ऑनलाइन के दौर में हर कोई घर बैठे इन्टरनेट से ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए सर्च करते रहते है दोस्तों ऑनलाइन पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके है आज इस आर्टिकल में कुछ पॉवर फुल ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीको के बारे में जानेगे तो आप से निवेदन है की इस लेख को ध्यान से पड़े और फिर काम करना सुरु करे.
दोस्तों कहते पूरी दुनिया पैसो से चलती है जी हा हमारी दुनिया भी पैसे से ही चलती है और हमे पैसे कमाने के तरीके खोजने पड़ते है वो भी घर बैठे ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए (How To Make Money Online in Hindi), दोस्तों इस आर्टिकल में पैसे कमाने के 15 तरीके समझेंगे और जो 15 तरीके हम बताने जा रहे है वो जेन्युइन तरीके है बस आपको उन सभी तरीको पर काम करना है
और जो तरीका आपको अच्छा लगता है जिसमे आप सबसे ज्यादा रूचि रखते है मतलब आप कोई एक फील्ड में मास्टर बन जाते है तो महीने के लाखो तो क्या करोड़ो रूपए भी कमा सकते है आप उस पर काम करे क्योकि एक व्यक्ति सभी काम को नहीं कर सकता वो कोई एक काम को अच्छे से कर सकता है अगर आप पूरी मेहनत से काम करते है तो आपको रिजल्ट निश्चित ही मिलने लंगेगे.
अनुक्रम [ देखे ]
2024 में घर बैठे ( ₹1लाख महीना ) ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए
दोस्तों ऑनलाइन हो या फिर ऑफलाइन हो शॉर्टकट में पैसे कमाने का कोई फार्मूला नहीं है आपको हर जगह मेहनत करना होता है हम जो बिजनेस आईडिया लेकर आये है यहाँ आपको किसी के दबाव में आकर काम नहीं करना पड़ता आप अपनी मर्ज़ी से स्वतंत्र होकर काम कर सकते है लेकिन मेहनत करना है दोस्तों ये 15 तरीको जिसमे भी आपको इंटरेस्ट हो उस पर काम कीजिये आपको जल्दी रिजल्ट मिलेगा |
दोस्तों एक बात बतादू अगर कोई भी आपको ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए और आपको करोड़ो के सपने दिखा कर आपसे पैसे लेते है उन लोगो से दूर रहना चाहिए और कंही भी पैसा नहीं देना चाहिए, इससे पहले आपको अच्छे से रिसर्च करना चाहिए जिस भी तरीके से पैसे कमाने का सोच रहे है |
दोस्तों आप अपनी knowledge और interest को देखते हुए किसी भी टॉपिक को चुने क्योकि कुछ लोग गलत तरीका सेलेक्ट कर लेते है जिससे आगे जाकर उस काम को करने का मन नहीं करता और फिर demotivate हो जाते है और फिर उस काम को छोड़ देते है और इनकम भी नहीं कर पाते, इसलिए सही विषय का चुनाव करना अति आवश्यक है|
ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपके पास एंड्राइड मोबाइल , इन्टरनेट कनेक्शन , और एक बैंक अकाउंट होना चाहिए, अगर बैंक अकाउंट नहीं है तो बाद में भी खुलवा सकते हो.
[ 15 best तरीके ] घर बैठे मोबाइल से ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए
इस लिस्ट में हमने स्टेप by स्टेप हर एक टॉपिक को कवर किया है
1 YouTube channel बनाकर पैसे कैसे कमाए
2 एफिलिएट marketing करके पैसे कैसे कमाए
3 freelancing करके पैसे कैसे कमाए
4 वेबसाइट या blogging करके पैसे कैसे कमाए
5 Instagram पेज बनाकर पैसे कैसे कमाए
6 telegram से पैसे कैसे कमाए
7 content writing करके पैसे कैसे कमाए
8 drop shipping करके पैसे कैसे कमाए
9 ऑनलाइन टीचिंग करके पैसे कैसे कमाए
10 एप्लीकेशन डेवेलोप करके पैसे कैसे कमाए
11 amazon seller बनकर पैसे कैसे कमाए
12 link shortner करके पैसे कैसे कमाए
13 online survey करके पैसे कैसे कमाए
14 ट्रांसलेटर (कैप्शन) करके पैसे कैसे कमाए
15 reselling करके पैसे कैसे कमाए
1) YouTube channel से पैसे कैसे कमाए
दोस्तों अभी के समय YouTube काफी बड़ा प्लेटफार्म है इसलिए हमने इसे फर्स्ट पर रखा है आप भी YouTube पर जाके विडियो देखते होंगे लेकिन आपको पता नही होगा ये youtuber कितना पैसा कमाते है तो चलिए जानते है YouTube से पैसे कैसे कमाए , दोस्तों अगर आपके अंदर किसी भी प्रकार की स्किल या टैलेंट है या फिर स्किल सिख भी सकते हो कुछ समय देकर अपने इंटरेस्ट के हिसाब से YouTube चैनल ओपन कर सकते हो-
जैसे की टेक्नोलॉजी ,कॉमेडी ,एडिटिंग ,एजुकेशन चैनल ,व्लोग चैनल, motivation voice चैनल without फेस के , और भी टॉपिक पर विडियो बना सकते| उसके बाद अपने चैनल को monetize कर सकते हो , तो चलिए जानते है YouTube channel monetize कैसे होगा |
दोस्तों YouTube चैनल जब बनायेंगे तो उसका मोटिव मतलब एक ही विषय में होना चाहिए अगर आप टेक्नोलॉजी से रिलेटेड विडियो डालते है तो उसी टाइप के विडियो डाले ज्यादा इंगेजमेंट मिलेगी और आप सफल youtuber भी बनेंगे
- YouTube monetization कैसे करे :- दोस्तों YouTube का threshold complete कर लेते हो तो आपका चैनल monetize हो जायेगा जैसे 4000 hours का watch time और 1000 subscribe आप पुरे कर लेते हो तो monetization के लिए अप्लाई कर देते हो उसके बाद 24 hours से 7 days के अंदर आपका channel monetize हो जायेगा |
- YouTube पैसे कैसे देता है :- दोस्तों आपने YouTube पर जाके विडियो देखी होगी तो उस विडियो पर ऐड मतलब advertisement चलता है जैसे आपने TV में देखा होगा ऐड आते है बस उसी प्रकार से YouTube पर भी ऐड आते है और आप YouTube से अच्छे खासे पैसा बना सकते हो |
दोस्तों याद रहे जब आप विडियो बनाओगे तो कॉपी, पेस्ट किया हुआ नहीं होना चाहिए आप जेन्युइन विडियो बनाये आप YouTube की पालिसी को गूगल में जाके समझ सकते है की क्या है इसकी पालिसी ताकि monetization में कोई प्रॉब्लम ना आये |
दोस्तों YouTube से आप other इनकम भी कर सकते है जैसे brand promotion, YouTube channel promotion, sponsor, affiliate commission इन जरिये से भी एअर्निंग कर सकते है
इन्हें भी पड़े :
2) affiliate marketing से पैसे कैसे कमाए
दोस्तों YouTube को लोग जितना जानते है इतना लोग affiliate marketing को नहीं जानते लेकिन affiliate marketing से एक जबरदस्त इनकम कर सकते है अब affiliate से इनकम कैसे करे ये समझते है
दोस्तों ऑनलाइन का जमाना है और हर कोई ऑनलाइन प्रोडक्ट बुलाना चाहता है ,तो सबसे पहले आपको समझना है की affiliate marketing होता क्या है इसलिए इस आर्टिकल को ध्यान से पड़े ताकि आप समझ जाये की affiliate marketing क्या है
affiliate marketing क्या है :- दोस्तों एक सीधे भाषा में कहू तो affiliate marketing में हम किसी भी कंपनी का प्रोडक्ट को प्रोमोट करते है तो उस कंपनी द्वारा कुछ affiliate commission मिलता है इसी को कहते है affiliate marketing अब समझते है की affiliate marketing में काम कैसे करना है
affiliate marketing में काम कैसे करते है :- दोस्तों बहुत सारी कंपनियों के affiliate प्रोग्राम होते है लेकिन कुछ ही कंपनी के affiliate प्रोग्राम को लोग ज्यादा यूज़ करते है जैसे amazon ,flipkart ,eBay ,mantra ,click bank जैसी कंपनिया है दोस्तों सभी कंपनिया अपने अलग अलग प्रोडक्ट पर अलग अलग commission देती है
हम example से समझते है जैसे की आपने amazon का affiliate प्रोग्राम ज्वाइन क्या उसके बाद किसी भी प्रोडक्ट का link आप अपने YouTube channel या blogging के थ्रू प्रोमोट करते है और उस प्रोडक्ट को किसी unknow इंसान द्वारा ख़रीदा जाता है तो आपको commission के रूप में पैसे मिलते है
मानलो किसी प्रोडक्ट का प्राइस 10,000rs है और उसपर 10% का commission मिलता है तो आपको 1000rs affiliate commission की एअर्निंग हो जाएगी किसी प्रोडक्ट में ज्यादा तो किसी में कम commission होता है , इसी प्रकार से हजारो प्रोडक्ट सेल करवा सकते है और अच्छी खासी इनकम कर सकते है |
दोस्तों affiliate marketing का मार्केट काफी तेजी से बड रहा है और ये कभी ख़तम नहीं होने वाला जब तक लोग ऑनलाइन शौपिंग करंगे तब तक ये चलता रहेगा इसका future बहुत ब्राइट है आप जरुर इसपर काम करे |
3) freelancing से पैसे कैसे कमाए
दोस्तों freelancing भी बहुत सही जरिया है पैसे कमाने का आप चाहे कंही भी रहो आप वही से काम कर सकते है बस आपके पास एक लैपटॉप या एंड्राइड मोबाइल होना चाहिए और एक इन्टरनेट कनेक्शन आप आसानी से freelancing कर सकते है दोस्तों freelancing करना चाहते हो तो आपके पास किसी भी टाइप की स्किल होना चाहिए
जैसे logo बनाना ,ग्राफ़िक डिजाईन ,कंटेंट राइटिंग ,फोटो एडिटिंग ,विडियो एडिटिंग, वेब डिजाईन ,एजुकेशन ,कंप्यूटर स्किल , YouTube thumbnail बनाना , ट्रांसलेटर और भी टॉपिक पर आप अपने इंटरेस्ट के हिसाब से काम कर सकते है |
1) fiver
2) Upwork
3) freelancer
4) people per hour
दोस्तों आप किसी भी freelancing को ज्वाइन कर सकते है आपको अपनी प्रोफाइल बनाना होगा उसमे आपसे पूरी डिटेल ली जाएगी जैसे आपकी स्किल के बारे में फिर उसी से रिलेटेड आपको काम (job) मिलेगा और अपना एक मिनिमम रेट फिक्स कर सकते है जैसे की 5 dollar इसमें आपको dollar के रूप में पैसे मिलते है और एक अच्छी खासी इनकम कर सकते है |
4) website/blog से पैसे कैसे कमाए :
दोस्तों आप अगर YouTube और affiliate marketing के बारे में जानते हो तो जरुर blogging के बारे में भी जानते होंगे फिर भी हम आपको बतायेंगे blogging क्या होता है और blogging से पैसे कैसे कमाए |
blogging क्या है :- दोस्तों अपने कभी कुछ भी गूगल में सर्च किया होगा वो चाहे किसी भी भाषा में हो आपने आर्टिकल पड़ा होगा जैसे की इस आर्टिकल को आप पड़ रहे है मतलब की आर्टिकल के थ्रू लोगो को सही जानकारी देना होता है , यही है blogging |
blogging करने के लिए कोई स्पेशल स्किल या टेक्निकल प्रोग्रामिंग की जरुरत नहीं होती है आप थोडा भी जानते हो तो blogging आपके लिए है
दोस्तों आप सोच रहे होगे की कोडिंग के बिना ये काम संभव नही है लेकिन ऐसा नही है आप बिना कोडिंग के भी ब्लॉग्गिंग कर सकते है ब्लॉगर प्लेटफार्म पर आपको कुछ कोडिंग की जरुरत पड़ सकती है लेकिन वर्डप्रेस पर बिना कोडिंग के भी आप ब्लॉग्गिंग कर सकते है क्योकि इसमें बहुत सारे plugin मिल जाते है जो की आपका काम आसान कर देते है मेरी राय ये है की अगर आपके पास थोड़ी investment है तो आप वर्डप्रेस पर ही अपना ब्लॉग बनाये क्योकि इसके बहुत सारे फायदे है जो की आपको ब्लागस्पाट ब्लॉगर पर नही देखने को मिलेगा |
blogging कैसे करे :- दोस्तों blogging करने के लिए सबसे पहले आपके डोमेन और किसी होस्टिंग प्रोवाइडर कंपनी से वेब होस्टिंग खरीदकर आप अपना ब्लॉग चालू कर सकते है beginner के लिए hostinger कंपनी की होस्टिंग best आप्शन है साथ में आपको फ्री डोमेन और फ्री SSL सर्टिफिकेट मिल जाता है उसके बाद वर्डप्रेस इनस्टॉल करे और एक अच्छी थीम को इंस्टाल करे फिर उसका सेटअप करे उसके बाद आप कंटेंट लिख कर ब्लॉग्गिंग चालू कर सकते है
हलाकि इसमें थोडा टाइम जरुर लग सकता है लेकिन लॉन्ग टर्म के लिए best income of source है और इससे एक अच्छी एअर्निंग कर सकते है
blogging से पैसे कैसे कमाए :- दोस्तों blogging के थ्रू आप गूगल adsence, affiliate marketing , guest पोस्ट , brand promotion , सर्विसेज सेल करके , backlink promotion , ये मेजर सोर्स है जिनसे आप अच्छी इनकम कर सकते है , दोस्तों सबसे अच्छा और टिकाऊ तरीका google absence है जिससे आप रेगुलर इनकम करेंगे |
5) Instagram पेज बनाकर पैसे कैसे कमाए :
दोस्तों Instagram से भी कई तरह से इनकम कर सकते है जैसे paid promotion , brand promotion , affiliate marketing ,अपने प्रोडक्ट को बेचकर , Instagram अकाउंट बेचकर ,और भी अन्य तरीके है सबसे पहले आपको अपना टॉपिक चुनना होगा जिस भी सब्जेक्ट में आपका इंटरेस्ट है उस से रिलेटेड Instagram पेज पर पोस्ट करना होगा उससे पहले आपको Instagram पेज को बिजनेस अकाउंट में कन्वर्ट करना होगा-
फिर Instagram पेज को ग्रो करवाने के लिए daily यूनिक पोस्ट पब्लिक करना होगा ,जब आपके फोल्लोवेर्स 10 हज़ार या उससे ज्यादा हो जाये तो आपको स्वाइप अप का बटन मिल जायेंगा जिससे किसी भी प्रोडक्ट या सर्विसेज और paid promotion करके वहा से पैसे कमा सकते है
amazon का एफिलिएट प्रोग्राम ज्वाइन करके किसी प्रोडक्ट के लिंक को अपने Instagram पेज पर शेयर कर सकते है और उस लिंक से जो भी जिस भी प्रोडक्ट को खरीदता है तो आपको एफिलिएट कामिसन के रूप में कमाई होती है
जब आप Instagram पेज बनायेंगे और काम करना सुरु करेंगे तब आपको धीरे धीरे समझ में आयेंगा की Instagram से पैसे कैसे कमाए जाते है |
6) telegram से पैसे कैसे कमाए :
दोस्तों अक्सर लोग telegram को इग्नोर कर देते है लेकिन आज के समय में काफी लोग telegram से पैसे भी बना रहे है तो चलिए देखते है telegram से पैसे कैसे कमाए जाते है
सबसे पहले telegram पर आपको किसी भी particular टॉपिक पर चैनल बनाना होगा उसके बाद उस टॉपिक से रिलेटेड डेली पोस्ट करना होगा फिर जैसे जैसे यूजर आपके telegram channel से जुड़ते जायेंगे और एक अच्छी कमुनिटी बनते जाएगी उसके बाद आप अपने telegram channel से पैसे कमा सकते है अगर आपके 1000 subscriber होते है तब भी आप telegram से पैसे कमा सकते है
1 ) किसी के telegram channel को अपने channel में प्रोमोट करके पैसे कम सकते है
2 ) एफिलिएट मार्केटिंग करके अपने एफिलिएट प्रोडक्ट को सेल करवाके एअर्निंग कर सकते है
3 ) लिंक shortner करके पैसे कमा सकते है
4 ) रिचार्ज एप्प और रेफ्फेरिंग करके पैसे कमा सकते है
7) content writing से पैसे कैसे कमाए :
दोस्तों कंटेंट राइटिंग करके आप महीने की अच्छी खासी कमाई कर सकते है जैसे अगर आपका खुद का ब्लॉग या वेबसाइट है तो गूगल AdSense और एफिलिएट मार्केटिंग करके पैसे कमा सकते है अगर आपका खुद का ब्लॉग या वेबसाइट नही है तब भी पैसे कमा सकते हो , दोस्तों इस डिजिटल समय में बहुत सारी वेबसाइट है और कुछ freelancing वेबसाइट है जिनपे आप कंटेंट राइटिंग करके पैसे कमा सकते है
- fiverr
- Upwork
- guru
- people per hour
- flex jobs
8) drop shipping करके पैसे कैसे कमाए :
ड्राप शिपिंग बिजनेस में कोई भी व्यक्ति बिना किसी प्रोडक्ट को खरीदे किसी भी प्रोडक्ट को उच्चे दामो में बेच सकता है ड्राप शिपिंग को सही सब्दो में समझे तो जब आप कोई प्रोडक्ट बेचते है तो आपका सप्लायर आपके प्रोडक्ट को आपके ग्राहक के पास भेजता है सप्लायर का काम ये होता है सबसे पहले आपके द्वारा बनाये गए प्रोडक्ट को इन्वेंटरी में रखता है फिर उस प्रोडक्ट का जैसे ही आर्डर आता है उस प्रोडक्ट को पैकिंग और डिलीवरी वो खुद करता है
अगर आप ड्राप शिपिंग का बिजनेस करने जा रहे है तो आप किसी के प्रोडक्ट को अपने मार्जिन पर ऑनलाइन या ऑफलाइन तरीके से सेल कर सकते है ड्राप शिपिंग बहुत ही लाभदायक बिजनेस है इसमें अच्छी बात ये है की इसमें प्रोडक्ट का स्टॉक रखने की जरुरत नहीं होती है अगर आप अच्छे से काम करते है तो आप इसको ब्रांड के रूप में खड़ा कर सकते है कोशिस करे आप किसी एक प्रोडक्ट को लेकर चले |
ड्राप शिपिंग से पैसे कैसे कमाए :- ड्राप शिपिंग से पैसे कमाने का सिंपल फंडा है आप जिस भी प्रोडक्ट को सेल कर रहे है उस पर अपना एक्स्ट्रा मार्जिन add करके सेल करे यही आपका प्रॉफिट होगा |
9) online teaching करके पैसे कैसे कमाए :
दोस्तों ऑनलाइन टीचिंग एक जबरदस्त तरीका है पैसे कमाने का क्योकि जमाना बदल रहा है और टेक्नोलॉजी का समय है आपके अन्दर किसी भी सब्जेक्ट की अच्छी पक्कड़ है तो आप defiantly पैसे कमा सकते है या फिर आप किसी भी प्रकार की नालेज रखते हो तो उस बारे में बता सकते हो |
दोस्तों कोरोना ने जब से दस्तक दिया है तब से स्कूल और कॉलेज लगभग बंद है जिससे की बच्चो के एजुकेशन में काफी नुकसान हुआ है इसलिए टीचर्स ऑनलाइन टीचिंग करवा रहे है एजुकेशन दे रहे है तो क्यों ना इस समय का सही उपयोग करके बच्चो को ऑनलाइन शिक्षा दिया जाये|
दोस्तों ऑनलाइन टीचिंग के बहुत सारे प्लेटफार्म है लेकिन मै आपको एक वेबसाइट के बारे में बताता हु उस वेबसाइट का नाम है Chegg India वेबसाइट जिससे आप घर बैठे टीचिंग करके अच्छे खासे पैसे बना सकते हो इसे समझने के लिए हमने एक आर्टिकल लिखा है जिसमे हमने आपको बताया है रजिस्टर कैसे करे, टेस्ट क्लियर कैसे करे, और काम कैसे मिलेगा ये सारी जानकारी उस आर्टिकल में बताया है आप उसे जरुर पड़े |
10) application development करके पैसे कैसे कमाए :
application development करके पैसे कमाने के लिए आपको कोडिंग स्किल आना अनिवार्य है बिना कोडिंग के एप्प डेवेलोप नहीं कर सकते अगर आप एक अच्छी एप्प बनाना चाहते हो , नही तो बहुत सारे तरीके है जो बिना कोडिंग के भी एप्प डेवेलोप कर लेते है दोस्तों ज्यादातर लोग कोडिंग नहीं आती तो हम बात करेंगे की बिना कोडिंग के भी एप्प डेवेलोप किया जा सकता है
एंड्राइड एप्प बनाने के लिए आपको android studio सॉफ्टवेर से बिना कोडिंग के आसानी से एप्प डेवेलोप कर सकते है इसके अवाला कुछ वेबसाइट भी है जिनकी मदद से एप्प बना सकते है
1 ) theappbuilder.com
2 ) gamesalad.com
3 ) appypie.com
4 ) appsgeyser.com
एप्प से पैसे कैसे कमाए :- आपका एप्प बनके तैयार है अब बात आती है की एप्प से पैसे कैसे कमाए तो सबसे पहले plays tore में अपना पब्लिक अकाउंट बनाना होगा इसके लिए आपको 1500 रूपए देने होंगे उसके बाद अपना एप्प पब्लिक कर सकते है और फिर एप्प की पब्लिसिटी करना होगा सोशल मीडिया प्लेटफार्म के जरिये जिससे लोग ज्यादा से ज्यादा डाउनलोड कर सके और यूज़ कर सके , एप्प से पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके खुल जाते है जैसे – advertisement लगाकर , एफिलिएट मार्केटिंग करके ,sponsorship , referral marketing इन तरीको से अर्निंग कर सकते है
11) amazon seller बनके पैसे कैसे कमाए :
हम जब भी कोई सामान घर पर मंगवाते है तो वो सामान कहा से आता है ये सोच रहे होंगे तो दोस्तों यही वो लोग है जो amazon से जुड़कर अपना सामान सेल करते है और बिजनेस करते है उन्हें कंही जाने की जरुरत नहीं पड़ती ये सब काम amazon करता है |
दोस्तों बहुत लोग amazon seller बनकर काफी पैसा कमा रहे है amazon seller बनकर पैसे कमाने के लिए आपको किसी प्रोडक्ट की मैन्युफैक्चरिंग करके या फिर होल सेल में ख़रीदा हुआ कोई प्रोडक्ट हो आप उस प्रोडक्ट को amazon में लिस्ट करवा सकते है सबसे पहले आपको amazon में amazon seller अकाउंट बनाना होगा,
फिर जैसे ही amazon द्वारा आपका अकाउंट वेरीफाई हो जायेगा आप अपना कोई भी प्रोडक्ट amazon में लिस्ट करवा सकते है और फिर आपको order आना चालू हो जायेगा, जब भी order किया जाता है तब आप अपने सामान को डिलीवरी के लिए पैकिंग करेंगे और उस प्रोडक्ट को रिसीव करने के लिए amazon के डिलीवरी बॉय आपके घर या आपकी शॉप में आयेंगे जिस जगह पर आपका बिजनेस है और आप उन्हें सामान दे देंगे |
दोस्तों बात करे प्रॉफिट की तो किसी भी प्रोडक्ट का मार्केट में वैल्यू अच्छे से पता करना चाहिए उसके बाद ही उस प्रोडक्ट पर आप अपना कामिसन या मार्जिन जोड़ सकते है मानलो कोई प्रोडक्ट आपने 500 rs में खरीदा या मैन्युफैक्चरिंग किया, तो उस प्रोडक्ट को आप 700 से 1000 के बिच में selling प्राइस रख सकते हो ध्यान रहे की उस प्रोडक्ट का प्राइस उस प्रोडक्ट को मैच करे मतलब उस प्रोडक्ट के हिसाब से प्राइस सेट करे और आप ज्यादा प्रॉफिट के चक्कर में उसका प्राइस ज्यादा ना बडाये तो अच्छा है आप अपने मार्केट प्रॉफिट पर ही सेल करे |
12) (URL) link Shortner से पैसे कैसे कमाए :
link shortner करके आप ठीक ठाक कमाई कर सकते है इस method से एअर्निंग करने के लिए आपके पास थोडा ऑडियंस बेस होना चाहिए तभी आप अर्निंग कर पांएगे सबसे पहले आपको किसी भी link shortner वेबसाइट में रजिस्टर हो जाना है उसके बाद किसी भी प्रोडक्ट या विडियो का link कॉपी करके इस वेबसाइट पे पेस्ट करके link को शोर्ट कर देना है फिर इसे आपने सोशल मीडिया में शेयर कर देना है
जैसे ही उस link पर लोग क्लिक करेंगे तो उनको ऐड दिखाई देगी जिससे आपको अर्निंग होगी अगर आपके link पर हजारो क्लिक आते है तो आपको अच्छी कमाई होगी और आपका पैसा आपके link shortner अकाउंट में दिखाई देंगा | ये कुछ वेबसाइट है जिस पर आप काम कर सकते है |
1 ) Shortzon.com
2 ) Shorte.st
3 ) ShrinkMe.io
4 ) linkvertize
दोस्तों link को शेयर आप telegram , Instagram ,में शेयर कर सकते है याद रहे Facebook में शेयर नहीं कर सकते क्योकि Facebook एसी link को स्पैम कर देता है जिससे आपका अकाउंट ब्लाक हो सकता है सबसे अच्छा जरिया है telegram पर group बनाये और लोगो को उस group में जोड़े और वह पर अपना shortner link शेयर करे और कोई प्रॉब्लम भी नहीं होगी ,
13) online survey करके पैसे कैसे कमाए :
दोस्तों बहुत सारी वेबसाइट है जो आपको ऑनलाइन सर्वे का काम देती है उसमे छोटे छोटे टास्क और सर्वे कम्प्लीट करके पैसे कमा सकते है सर्वे में आपसे जुडी कुछ जानकारी ली जाती है जैसे आपका नाम क्या है , आप क्या करते है , फॅमिली मेम्बर कितने है , आप कोनसा मोबाइल चलाते है , आपकी कमाई क्या है और भी प्रश्न के जवाब देना होता है यही है ऑनलाइन सर्वे जिससे आप अपनी कुछ डिटेल देकर पैसे कमा सकते है और रेफ़रल से भी कमाई कर सकते है |
एक सर्वे में आप 0.001 से 5 डालर तक इनकम कर सकते है डिपेंड करता है सर्वे किस टाइप का है हमने कुछ वेबसाइट के नाम बताये है ये वेबसाइट जेन्युइन है आप इस पर काम कर सकते है सबसे पहले आपको इन वेबसाइट पर सिंपल रजिस्टर कर लेना है |
1 ) swagbuck
2 ) timesbuck
3 ) IpanelOnline
4 ) Telly Pulse
14) translator (caption) करके पैसे कैसे कमाए :
ट्रांसलेटर का मतलब ये होता है की किसी भी भाषा को किसी अन्य भाषा में परिवर्तन करना जैसे हिंदी भासा को इंग्लिश भाषा में परिवर्तन करना यही होता है ट्रांसलेटर अगर आप किसी भी भाषा को अच्छे से जानते हो समझते हो और बोलते हो तो आप ट्रांसलेटर का काम कर सकते है
ट्रांसलेटर का काम कैसे मिलेगा :- YouTube से ट्रांसलेटर का काम ले सकते है दोस्तों आपने YouTube पर कैप्शन वाला आप्शन देखा होगा उस कैप्शन वाले आप्शन में ट्रांसलेटर का काम होता है अगर कोई YouTube विडियो इंग्लिश में है तो उस विडियो को हिंदी भाषा में परिवर्तन कर सकते है आपको उस विडियो यूज़ होने वाले वर्ड के हिसाब से पैसे मिलते है जितनी लम्बी विडियो उतना ज्यादा पैसा मिलेगा
दोस्तों काम लेने के लिए आपको किसी youtuber से कांटेक्ट करना होगा अगर वो कैप्शन ट्रांसलेटर का काम देता है तो उनको काम कम्पलीट करके दे सकते हो और चार्ज ले सकते हो कोशिस करे जो बड़े youtuber है उनसे कांटेक्ट करे ताकि काम मिलने के चांस ज्यादा रहते है |
बहुत सारी वेबसाइट है जिन पर रजिस्टर होकर आपको ट्रांसलेटर का वर्क मिलने लग जायेगा , वेबसाइट के नाम आपको निचे दिए है इनमे कुछ freelancing वेबसाइट के नाम है
1 ) fiverr
2 ) Upwork
3 ) proz
4 ) translatorscafe
5 ) freelancer
15) reselling करके पैसे कैसे कमाए :
reselling क्या है :- दोस्तों रेसेल्लिंग में क्या होता आप किसी सामान को खरीदते हो और उसी सामान को बेच भी देते हो यही है reselling.
हमने आपको अभी बताया amazon seller बनके पैसे कैसे कमाए बस उसी के तर्ज पर ये भी काम करता है आपको किसी होलसेलर से प्रोडक्ट को खरीदकर उसे अपने सोशल मीडिया , telegram ,Instagram ,YouTube ,वेबसाइट बनाकर फिर उसमे अपना कामिसन जोड़कर उस सामान को सेल कर सकते है ज्यादा अच्छा रहेंगा की आप एफिलिएट marketing करे जिससे की आपको सामान भी खरीदना ना पड़े जैसे की हमने पहले ही उपर बताया है एफिलिएट मार्केटिंग कैसे करे अगर उस लेवल पर काम करेंगे तो ज्यादा अच्छा रहेगा |
निष्कर्ष :
दोस्तों हमारे द्वारा बताई गयी जानकारी कैसी लगी और उम्मीद करते है आपको ये आर्टिकल पसंद आया होगा हमने आपको सम्पूर्ण जानकारी देने की कोसिस की है हमारे द्वारा बताई गयी जानकारी को प्रक्टिकल करके देखे ताकि आपको जल्दी रिजल्ट मिले|
हमने आपको कुल घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमाने के 15 तरीके बताये है (How To Make Money Online in Hindi) ये 15 तरीके में से किसी एक पर फोकस करके काम सुरु करते है तो आप जल्दी सफल हो सकते है अगर आप घर बैठे पैसे कमाना चाहते है
अगर आपका कोई सवाल या सुझाव हो तो कमेंट बॉक्स में कमेंट करके दे सकते है ( धन्यवाद् दोस्तों )
FAQ : How To Make Money Online in Hindi :
Q. इन्टरनेट से कितना पैसा कमा सकते है ?
Ans :- इन्टरनेट से आप लाखो, करोड़ो रूपए कमा सकते है बस आपको मेहनत करना पड़ेगा |
Q. इन्टरनेट से पैसे कमाने के कितने तरीके हो सकते है ?
Ans :- इन्टरनेट से पैसे कमाने के सैकड़ो तरीके है लेकिन हमने आपको 15 जबरदस्त तरीके बताये है अगर इन पर काम करते है निश्चित ही लाखो रूपए कमाओगे |
Q. ऑनलाइन काम कैसे ढूंढे ?
Ans :- ऑनलाइन काम ढूढने के लिए गूगल या YouTube में सर्च कर सकते हो या फिर हमारी साईट berojgarhindi.com पर आ सकते हो जिसमे हम आपको इन्टरनेट से जुडी जानकारी और पैसे कमाने के तरीके बताते है |
Q. फ्री में पैसा कमाने वाला ऐप कौन सा है?
Ans :- फ्री में पैसा कमाने वाला ऐप में से CashBoss, Pocket Money, Task Mate और Skill Clash आदि बेस्ट ऐप्स है,
Q. भारत में नंबर 1 पैसा कमाने वाला ऐप कौन सा है?
Ans :- भारत में नंबर 1 पैसा कमाने वाला ऐप स्वागबक्स और विन्जो गोल्ड (WinZO Gold) हो सकते है
अन्य पड़े :-