Affiliate Marketing से पैसे कैसे कमाए (15 आसान तरीके) | Affiliate Marketing se paise kaise kamaye 2023

By bhumendrabisen

Published On:

Follow Us
Affiliate Marketing से पैसे कैसे कमाए (15 आसान तरीके) | Affiliate Marketing se paise kaise kamaye 2023

एफिलिएट मार्केटिंग का नाम सुन कर लोग अक्सर घबरा जाते है। उन्हें लगता है की यह एक मुश्किल काम है और इससे पैसे कमाना काफी कठिन है। लेकिन वास्तव में यह उतना कठिन नहीं है। सही से जानकारी प्राप्त करके आप अच्छा पैसा कमा सकते है। आपकी जानकारी के लिए हम बता दे की अकेले भारत मे लाखो लोग इससे जुड़ कर अच्छा पैसा कमा रहे है। और कई तरीको से पैसे कमाए जाते है इसलिए हमने आपको Affiliate Marketing से पैसे कैसे कमाए (15 आसान तरीके) के बारे में बताया है –

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

एफिलिएट मार्केटिंग आज-कल काफी तेजी से बढ़ रहा है। आज के इस आर्टिकल में हम इसी के बाड़े में जानेंगे। इस आर्टिकल में आप एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कमाने के 15 आसान तरीके जानेंगे। तो आईए इसकी शुरुवात एफिलिएट मार्केटिंग के बाड़े में जानने के साथ करते है। इसके बाद हम इसके तरीकों को जानेंगे। 

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

एफिलिएट मार्केटिंग क्या है? 

जब आप किसी कंपनी के किसी प्रोडक्ट या सर्विस को सेल करवाते है, तो कंपनी आपको इसके बदले कुछ प्रतिशत कमीशन देती हैं। इसे ही एफिलिएट मार्केटिंग कहते हैं। अलग अलग कंपनी इसके लिए अलग अलग कमीशन देती है। अगर आप अच्छा पैसा कमाना चाहते है तो सबसे पहले एक अच्छे एफिलिएट प्रोग्राम से जुड़े। अच्छे एफिलिएट प्रोग्राम से मतलब है की एक अच्छा प्लेटफार्म जो अच्छा कमीशन भी दे। आईए, अब एक अच्छे एफिलिएट प्रोग्राम को पहचानने के कुछ तरीके बताते है, ताकि आप एक अच्छा एफिलिएट प्रोग्राम से जुड़ पाए। 

एक अच्छे एफिलिएट प्रोग्राम को कैसे चुने

किसी भी एफिलिएट प्रोग्राम से जुड़ने से पहले यह देख ले की इसकी सर्विस कैसी है। जैसे पेमेंट, कस्टमर सर्विस, ऐप और वेबसाइट इंटरफेस इत्यादि। इसके अलावा आप कमीशन रेट को भी अच्छे से समझ ले। कई बार कंपनिया मिनिमम विड्रॉल का भी नियम रखती है, इसलिए आप जिस भी प्रोग्राम से जुड़े उसका विड्रॉल का नियम भी अच्छे से जान ले। 

इन्हें भी पड़े :

Affiliate Marketing से पैसे कैसे कमाए (15 आसान तरीके)

आईए, Affiliate Marketing से पैसे कैसे कमाए (15 आसान तरीके) जानते है। इनमे से आप अपने समझ से किसी का चुनाव कर सकते है। 

1. टेलीग्राम ग्रुप, व्हाट्सएप ग्रुप और ब्लॉग 

आप किसी भी एफिलिएट प्रोग्राम को ज्वाइन करे टेलीग्राम ग्रुप, व्हाट्सएप ग्रुप या ब्लॉग सबसे जरूरी है। टेलीग्राम ग्रुप या फिर ब्लॉग आपको आपके लिंक को शेयर करने के लिए प्लेटफार्म देता है। इसके साथ ही आपको ऑडियंस भी मिल जाते है। बिना ऑडियंस के एफिलिएट मार्केटिंग काफी मुश्किल है। इसलिए आप टेलीग्राम, व्हाट्सएप ग्रुप और ब्लॉग इनमे से कोई जरूर बना के रखे। 

2. Amazon affiliate

अमेजॉन एक जाना माना ऑनलाइन शॉपिंग ऐप है। यहा आपको हर तरह का शॉपिंग का सामान मिल जाता है। अमेजॉन अपना एफिलिएट प्रोग्राम भी चलाता है जिससे जुड़ कर अच्छा पैसा कमाया जा सकता है। बस आपको प्रोडक्ट के लिंक को अमेजॉन से एफिलिएट करके शेयर करना होता है। जैसे ही कोई इस लिंक से प्रोडक्ट को खरीदेगा, आपको इसके बदले अमेजॉन की ओर से कमीशन मिल जाएगा। इससे जुड़ने के लिए आप अमेज़न के वेबसाइट पर जाकर अमेजॉन एफिलिएट प्रोग्राम ज्वाइन कर सकते है। एफिलिएट की दुनिया में यह एक सबसे अच्छा मीडियम माना जाता है। 

ऑफिशियल वेबसाइट: https://affiliate-program.amazon.in 

3. Meesho affliate reselling

मेशो रिसेलिंग भी एक तरह का एफिलिएट ही है। इसमें आपको अलग से कोई एफिलिएट प्रोग्राम नही ज्वाइन करना होता है। बस आपको इस प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध प्रोडक्ट को रीसेल करना होता है। इस पर उपलब्ध प्रोडक्ट को आप अपने व्हाट्सएप ग्रुप और टेलीग्राम पर शेयर करे। अगर कोई उस प्रोडक्ट में दिलचस्पी दिखाता है तो उस प्रोडक्ट को अपने प्राइस पर उसके लिए ऑर्डर कर दे। इस तरह से मेशो के प्राइस और आपके प्राइस के बीच के मार्जिन से आप प्रॉफिट कमा पाएंगे। मेशो आज एक काफी तेजी से बढ़ने वाली कंपनियों में से एक है। 

ऑफिशियल वेबसाइट: https://www.meesho.com

4. Yatra affiliate 

अगर आप ट्रैवलिंग या उससे जुड़े हुए एफिलिएट से जुड़ना चाहते है तो yatra affiliate आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है। यहां से लिंक कॉपी करके शेयर करे, जैसे ही कोई आपके लिंक से होटल बुक करेगा या फिर अन्य ट्रैवल रिलेटेड सर्विसेज बुक करेगा तो आपको इसके बदले में कमीशन मिलता है। यात्रा का नाम ट्रैवलिंग और इससे जुड़े क्षेत्र में काफी प्रसिद्ध है। 

ऑफिशियल वेबसाइट: https://www.yatra.com/online/yatra-affiliate.html 

5. Bigrock affliate

बिगरॉक एक डोमेन रजिस्ट्रेशन और वेब होस्टिंग का प्लेटफार्म है। यहा भी आप एफिलिएट प्रोग्राम के तौर पर जुड़ सकते है। आपके द्वारा शेयर किए गए लिंक से अगर कोई डोमेन रजिस्टर करता है या वेब होस्टिंग लेता है, तो आपको इसके लिए अच्छा खासा कमीशन मिल जाता है। बिगरॉक, डोमेन के क्षेत्र में काफी अच्छा प्रदर्शन कर रहा है अत: इससे जुड़ कर अच्छा इनकम बनाया जा सकता है। 

ऑफिशियल वेबसाइट: https://www.bigrock.in/affiliate 

6. Earnkaro affiliate

EarnKaro एक काफी अच्छा एफिलिएट प्लेटफार्म है। आप इसको ऐप या वेबसाइट के मदद से भी यूज कर सकते है। यहा आपको अमेजॉन, फ्लिपकार्ट, स्नैपडील समेत कई अन्य शॉपिंग प्लेटफार्म के प्रोडक्ट का एफिलिएट मिल जाता है। इसके अलावा आपको यहा 100 से अधिक स्टोर मिल जाते है। आप किसी का भी लिंक शेयर करके पैसे कमा सकते है। इसमें आपको ₹10 का मिनिमम विड्रॉल का ऑप्शन भी मिल जाता है। 

ऑफिशियल वेबसाइट: https://earnkaro.com/

7. Vcommison

Vcommission भी एक तरह का मल्टीपल स्टोर एफिलिएट है। यहा आपको सभी बड़ी ecommerce कंपनियों का एफिलिएट मिल जाएगा। आप myntra, amazon, Flipkart आदि के लिंक को शेयर करके अच्छा पैसा बना सकते है। इसमें आपको नेशनल और कई इंटरनेशनल साइट्स का भी एफिलिएट एक साथ मिल जाता है। यहा आपको एक साथ कई सारे स्टोर्स मिल जाते है। 

ऑफिशियल वेबसाइट: https://www.vcommission.com 

8. Hostgator affiliate

Hostgator भी एक तरह का वेबसाइट होस्टिंग और वेब रजिस्टेशन पोर्टल है। यहा से लिंक एफिलिएट करके शेयर करने से आप पैसे कमा सकते है। जब कोई व्यक्ति आपके लिंक से वेब होस्टिंग लेगा या रजिस्ट्रेशन करेगा तो इसके बदले में आपको कमीशन मिलता है। इसका इंटरफेस काफी अच्छा है और इनकी कस्टमर केयर टीम भी काफी उपयोगी है। 

ऑफिशियल वेबसाइट:- https://www.hostgator.com/affiliates 

9. Flipkart affiliate

Flipkart एक जाना माना ऑनलाइन शॉपिंग साइट है। इसका उपयोग पूरे भारत में लोग करते है। इसके एफिलिएट प्रोग्राम से जुड़ कर आप आसानी से पैसे कमा सकते है। यहा आपको 1% से लेकर 20% तक का कमीशन मिलता है। हालाकि इसका एफिलिएट समय समय पर ही चालू होता है। तो अगर आप इसके एफिलिएट प्रोग्राम से जुड़ना चाहते है तो इसके वेबसाइट पर नजर बनाए रखे। 

ऑफिशियल वेबसाइट:- https://affiliate.flipkart.com/ 

10. Click bank 

Clickbank पर आपको ऑनलाइन कोर्स, ebook और भी कई तरह के डिजिटल प्रोडक्ट का एफिलिएट प्रोग्राम मिल जाता है। आप डिजिटल के अलावा फिजिकल प्रोडक्ट्स का भी एफिलिएट कर सकते है।  जैसे जैसे हमारा देश डिजिटल हो रहा है वैसे वैसे डिजिटल चीजों की भी मांग बढ़ी है। भविष्य में भी यह एफिलिएट फायदेमंद साबित हो सकता है। यहा आपको समय समय पर कई तरह का प्रमोशन और बोनस भी मिल जाता है। यह एक टॉप एफिलिएट मार्केटिंग साइट भी है। 

ऑफिशियल वेबसाइट:- https://www.clickbank.com/ 

11. Admitad

यह एक इंटरनेशनल एफिलिएट साइट है। यहा आपको कई इंटरनेशनल कंपनियों का भी एफिलिएट ऑप्शन मिल जाएगा। जैसे samsung, booking.com इत्यादि। आप अपने कमाएं हुए पैसे paypal, bank account, Paytm इत्यादि से बड़े आसानी से ले पाएंगे। Admitad से लाखो लोग जुड़े है, आप भी इससे जुड़ कर मुनाफा कमा सकते है। 

ऑफिशियल वेबसाइट:- https://www.admitad.com/en/ 

12. Cuelinks

यह एक अलग तरह का एफिलिएट है इसमें आपको कोई प्रोड्यूस का लिंक नही शेयर करना होगा है। अगर आपके पास कोई वेबसाइट है या कोई ग्रुप भी तो आपको इनके द्वारा दिए जाने वाले स्पेशल लिंक को पेस्ट या शेयर करना होता है। जैसे ही कोई इस लिंक पर क्लिक करके शॉपिंग करता है तो आपको इसके बदले कमीशन मिल जाता है। यह पूरी दुनिया में फैला हुआ है और इससे जुड़ना आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है। 

ऑफिशियल वेबसाइट:-  https://www.cuelinks.com/ 

13. Earnly

अर्नली पर आपको एक साथ बहुत से एप्स और वेबसाइट का एफिलिएट मिल जाता है। यहा अकाउंट बना कर आप जिस भी स्टोर का एफिलिएट लिंक बनाना चाहते है उसे बना कर आसानी से शेयर कर पाएंगे। जैसे ही लोग आपके लिंक से कोई प्रोडक्ट खरीदेंगे, वैसे ही आपके earnly में पैसे जमा हो जाएंगे। इसे आप बड़े आसानी से अपने अकाउंट में भी ट्रांसफर कर पाएंगे। यह एक काफी अच्छा एफिलिएट प्रोग्राम है। 

ऑफिशियल वेबसाइट:- https://www.earnly.in/ 

14. Reseller club

Reseller club भी बिगरॉक की तरह एक डोमेन और वेब होस्टिंग का एक प्लेटफार्म है। यहां आप डोमेन और वेब होस्टिंग खरीद भी सकते है और इसके डील को शेयर करके भी पैसे कमा सकते है। Reseller club पर कई तरह के ऑफर भी चलते रहते है। आप अपने कमाएं हुए पैसे बड़े आसानी से बैंक में ले पाएंगे। 

ऑफिशियल वेबसाइट:- https://www.resellerclub.com/ 

15. INR deals

INR deals एक तरह का मल्टी लेवल प्लेटफार्म है। यहा आपको शॉपिंग के साथ साथ रिचार्ज, बिल पेमेंट का भी एफिलिएट मिल जाता है। आप ऑनलाइन स्टोर जैसे myntra, jabong, Flipkart इत्यादि का एफिलिएट लिंक शेयर करके पैसे कमा पाएंगे। आप खुद के लिए भी इसका यूज करके अपने पैसे बचा सकते है। 

ऑफिशियल वेबसाइट:- https://inrdeals.com/ 

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Conclusion

पैसे कमाने के कई तरीके है। आज हमने इन्ही में से एक बेहतरीन तरीके के बारे में जाना। आज हमने इस आर्टिकल के माध्यम से एफिलिएट मार्केटिंग के बारे में विस्तार से जाना। इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय हमे कॉमेंट के माध्यम से जरूर बताए। आगे आप और किस तरह के आर्टिकल पढ़ना चाहते है, यह भी बताए। मिलते है फिर एक नए आर्टिकल के साथ तब तक आप हमारे अन्य आर्टिकल को पढ़े। 

इन्हें भी पड़े :

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

You Might Also Like

4 thoughts on “Affiliate Marketing से पैसे कैसे कमाए (15 आसान तरीके) | Affiliate Marketing se paise kaise kamaye 2023”

Leave a Comment