दोस्तों अगर आप भी ऑनलाइन काम देख रहे है जिसमे समय भी कम लगे और कुछ पैसे भी कमाया जा सके, और इसमें 1 से 2 घंटा भी काम करते है तब भी आप पैसे कमा सकते है हम बात कर रहे है ऑनलाइन सर्वे की क्योकि काफी लोगो को पता नही होता है की ऑनलाइन सर्वे भी होता है जिसके हमे पैसे भी मिलते है तो चलो जानते है की online survey क्या है और online survey करके पैसे कैसे कमाए –
ऑनलाइन की एक बात अच्छी है की आपको यहाँ पर किसी प्रकार की इन्वेस्मेंट नही करनी पड़ती आप बिना पैसे लगाये भी इनकम कर सकते है इसी बिच तलास रहती है कोई ऑनलाइन फ्री प्लेटफार्म हो जहा से हम इनकम कर सके |
online survey क्या है-what is online survey in hindi :
दोस्तों जैसे की आप जानते है ऑफलाइन सर्वे कैसे होता है आपके घर पर कभी न कभी कोई सर्वेयर आया होगा और आपसे जानकरी लिया होगा जैसे की आपके फॅमिली मेम्बर कितने है और कौन क्या करता है इस टाइप की जानकारी लेते है ठीक उसी प्रकार से ऑनलाइन सर्वे भी होता है |
online survey एक ऑनलाइन प्लेटफार्म है जहा कई तरह की कंपनी आप से किसी प्रोडक्ट या सर्विस को लेकर आपसे जानकारी जुटाती है मतलब नार्मल जानकारी के बारे में राय लेती है साथ ही साथ आपके लाइफ स्टाइल से रिलेटेड कुछ जानकारी इकठा करती है जिससे उन कंपनियों को भी फ़ायदा होता है और हमे उसके बदले में पैसे मिलते है तो यही है online survey |
online survey में ज्यादातर daily life से रिलेटेड सवाल पूछे जाते है या फिर किसी प्रोडक्ट या सर्विस के बारे में राय ली जाती है जैसे की आपकी मन पसंद चीजो के बारे में पूछती है आप क्या काम करते है आपके फॅमिली में कितने मेम्बर है आप निचे example के लिए देख सकते है –
इन्हें भी पड़े :
- Age
- Date of Birth.
- Gender
- Marital Status
- Family Size.
- Income ( Yearly/Monthly)
- Job या Business Field / Sector
- Geographical Location of Address
- Online Engagement Duration
- Online Usage Digital Devices
- Social Media Usage
- Purchase History
- Purchasing Decision Authority.
- Using Automobile & Electrical Appliances Experience.
- your favorite place
- your favorite shopping site
या फिर कोनसा मोबाइल यूज़ करते हो आपकी ऑनलाइन शौपिंग वेबसाइट कोनसी है ये सारी जानकारी पूछी जाती है |
दोस्तों कुछ बहार की कंपनी है जो अपने यहाँ के कल्चर जानना चाहती है मतलब की यहाँ का रहन सहन और लोग क्या पसंद करते है वैसे ही हमारे यहाँ की भी कुछ कंपनी हो सकती है जो बहार मतलब विदेशो में सर्वे करती है |
सर्वे कंपनी कैसे काम करती है (how to work in survey company)
दोस्तों इस दुनिया में बहुत सारी कंपनी है कोई छोटी कंपनी है तो कोई बड़ी कंपनी है कुछ कंपनिया जिसे ऑनलाइन सर्वे करना होता है वो कंपनी इन ऑनलाइन साईट को आपना सर्वे करवाने के लिए काम देती है और ये कंपनी हम लोगो से ऑनलाइन सर्वे करवाती है जिससे वो कंपनी का भी फ़ायदा होता है और इन ऑनलाइन वेबसाइट के साथ साथ हम लोगो का भी फ़ायदा होता है मतलब की हम सर्वे करके देते है और ये वेबसाइट हमे payout करती है |
online survey के लिए बेस्ट वेबसाइट (best website for online survey )
दोस्तों India में बहुत सारी वेबसाइट है जो ऑनलाइन सर्वे करती है लेकिन कुछ fake वेबसाइट है जो आपसे सर्वे तो करवाती है लेकिन payout नही देती है और आपका समय भी बर्बाद होता है, लेकिन हम जो वेबसाइट बताने जा रहे है वो बिलकुल सही वेबसाइट है जिसमे आपको payout confirm मिलता है जिससे आपका समय बर्बाद नहीं होगा और आप इनकम भी आराम से कर सकते है –
- time bucks
- swag bucks
- India Speaks
- ysense
- prize rebel
- opinion world
- survey junk
- neobux
- toluna survey
Online Survey करके पैसे कैसे कमाए ? ( how to earn money in online survey )
ऊपर बताये हुए येसा ही कुछ सवाल आपसे पूछती है जिनका जवाब देना होता है इन्ही सवालो को मार्केटिंग कंपनी अपनी वेबसाइट के जरिये आपसे सवाल पूछती है जिन्हें हम ऑनलाइन सर्वे कहते है जैसे ही हम सर्वे सबमिट करते है तुरंत ही हमे पैसे मिल जाते है |
दोस्तों ये सर्वे कंपनी अलग अलग सर्वे पर अलग अलग पैसे देती है जैसे कोई सर्वे बड़ा है तो उस पर 5 dollar से 10 dollar तक भी देती है और छोटे सर्वे होते है जिसपर 0.5 से 1 dollar तक pay करती है |
जब किसी भी सर्वे को कम्पलीट कर लेते है तब उसका पेमेंट या पॉइंट आपके अकाउंट में add हो जाते है और आप उसे अपने बैंक अकाउंट में transfer कर सकए है ज्यादातर वेबसाइट में मिनिमम payout 10 डॉलर का होता है |
दोस्तों हमने time bucks के बारे एक आर्टिकल लिखा है जिसे आप पड़ सकते है और सम्पूर्ण जानकारी ले सकते है क्योकि आपको एक वेबसाइट से आईडिया मिल जायेगा की काम कैसे करना है और क्या क्या काम होता है किस टाइप के काम मिलते है |
part time survey करके पैसे कैसे कमाए ( how to make money by part time survey )
दोस्तों आपके पास समय है मतलब पार्ट टाइम कर सकते है और एक डिसेंट कमाई कर सकते है इसमें आपको छोटे बड़े सर्वे दिए जाते है किसी सर्वे में ज्यादा समय लग सकता है तो किसी में कम समय लगता है जितना ज्यादा लम्बा सर्वे होगा उतना ज्यादा पैसे मिलता है और अगर छोटा सर्वे होगा तो उस हिसाब से पैसे मिलते है आप किसी भी वेबसाइट रजिस्टर होते है उसके बाद आपको सर्वे चेक करना होता की सर्वे अभी उपलब्ध है या नही कभी कभी सर्वे उपलब्ध नहीं होते है तो आपको चेक करते रहना होगा |
online survey करके कितना कमा सकते है (how much earn money doing online survey )
दोस्तों बात आती है ऑनलाइन सर्वे से कितना कमा सकते है तो आपको बता दे की आप यहाँ से ज्यादा इनकम तो नही कर सकते लेकिन आप अपनी पॉकेट मनी निकाल सकते हो और फिर निर्भर करता है आप कितना काम करते हो इन वेबसाइट पर और कितना सर्वे कर सकते हो |
अगर आप ज्यादा कमाना चाहते हो तो एक से ज्यादा वेबसाइट पर रजिस्टर कर करके काम सुरु कर सकते है हो सकता है कोई वेबसाइट ज्यादा payout देती हो उस पर ज्यादा फोकस कर सकते है |
दोस्तों 3 से 4 वेबसाइट भी ज्वाइन करते हो तो आप दिन के 800 से 1200 तक कमा सकते हो याद रहे सर्वे आपको अच्छे से देना है |
निष्कर्ष :-
दोस्तों अगर आप इसे एक बार try करके देख सकते है अगर आपको लगे की इससे इनकम हो रही है तो काम करते रहे मेन प्रॉब्लम ये है की सर्वे उपलब्ध रहना चाहिए जिससे आपको ज्यादा से ज्यादा काम मिल सके , उम्मीद करता हु आप समझ गए होगे की online survey क्या है और online survey करके पैसे कैसे कमाए तो मुझे उम्मीद है आप इसे जरुर try करंगे |
FAQ :
Q : free online survey क्या है ?
Ans : free online survey का मतलब ये है की कुछ वेबसाइट किसी प्रोडक्ट या सर्विस या फिर आपके लाइफ स्टाइल के बारे में सवाल पूछती है जिनके आपको जवाब देना होता है और उसे submit क्र देना होता है जिसके लिए वो कंपनी आपको पैसे भी देती है |
Q : कंपनी ऑनलाइन सर्वे क्यों करती है ?
Ans : दोस्तों कोई भी कंपनी ऑनलाइन सर्वे इसलिए करती है क्योकि कंपनी को अपने प्रोडक्ट या सर्विस को मार्केट उतारना होता है ताकि उनका बिजनेस चल सके |
Q : सर्वे कितने प्रकार का होता है ?
Ans : दोस्तों अलग विभागों के अलग अलग सर्वे होते है जैसे कण्ट्रोल सर्वे ,लैंड सर्वे,सिटी सर्वे,रूट सर्वे,खनन सर्वे,इंजीनियरिंग सर्वे इत्यादि अनेको सर्वे किये जाते है |
Q : सर्वे क्यों किया जाता है ?
Ans : बहुत सारी कंपनी सर्वे करवाती है सर्वे इसलिए किया जाता है जिससे किसी भी कंपनी को मार्किट की वैल्यू पता चले और कुछ कंपनिया येसी भी होती है जो आपके लाइफ स्टाइल को जानने के लिए ऑनलाइन सर्वे करती है जिससे उनको सारी चीजो की जाकारी रहती है और उस हिसाब से कंपनी अपने प्रोडक्ट या सर्विस को मार्केट में launch करती है ताकि लोग यूज़ ज्यादा से ज्यादा पसंद करे |
इन्हें भी पड़े :-