नमस्कार दोस्तों :- अक्सर पूछा जाता है की घर बैठे मोबाइल से पैसे कैसे कमाए क्या हम सच में मोबाइल से पैसे कमा सकते है और कितना कमा सकते है इसी बात को मध्यनजर रखते हुए हम आपको इस आर्टिकल में सभी जानकारी देने वाले है (2024 में घर बैठे मोबाइल से पैसे कमाने के solid तरीके) अगर आप इस आर्टिकल को ध्यान से पड़ते है और मन लगाकर पड़ते है तो निश्चित आप कुछ न कुछ सीखेंगे और कमाई करेंगे.
दोस्तों काफी लोग गलत तरीका सेलेक्ट कर लेते है और फिर उन्हें लगता है ये सब बेकार है और उस काम को करने में धर्य नही रखते है और उस काम को छोड़ देते है हम जो तरीके बताने जा रहे है अगर आप लगातार मेहनत करते है तो आपको जल्दी रिजल्ट निश्चित मिलने लगेगा बस आपको मेहनत करते रहना है निश्चित ही आप अपने काम में सफल होंगे और एक बढ़िया इनकम कर पाओगे.
वैसे तो बहुत सारे तरीके है लेकिन mobile se paise kaise kamaye ये जानने के लिए हम कुछ बड़े प्लेटफोर्म के बारे में बात करेंगे तो आज हम इसी विषय में बात करेंगे की वो कौन कौन से तरीके है जिनकी मदत से आप ऑनलाइन मोबाइल से कमाई कर सकते है|
अनुक्रम [ देखे ]
घर बैठे मोबाइल से पैसे कैसे कमाए
दोस्तों मोबाइल से पैसे कमाने के कुछ तरीके लेके आये है ये तरीके जेन्युइन है और एक बात क्या ध्यान रखे जहा shortcut होता है वहा अक्शर इन्सान फ़ैल हो जाता है लेकिन जहा आप लम्बे समय के लिए काम करते है वहा किसी भी प्रकार की ठगी नही होती है बस आपको धर्य रखना होता है आपको रिजल्ट जरुर मिलता है तो चलिए जानते है वो कौन से तरीके है (mobile se paise kaise kamaye) जिससे आप घर बैठे मोबाइल से पैसे कमा सकते है तो चलिए जानते है.
mobile se paise kaise kamaye ( overview )
meesho se paise kaise kamaye :-
Youtube se paise kaise kamaye :-
blogging se paise kaise kamaye :-
instagram se paise kaise kamaye :-
affiliate marketing se paise kaise kamaye:
1. meesho se paise kaise kamaye :-
दोस्तों भारत में E-कॉमर्स बहुत तेज़ी से बड रहा है जिसमे बड़ी बड़ी कंपनी amazon ,flipkart जैसी कंपनी बहुत तेज़ी से अपना बिजनेस कर रही है और जब से कोरोना आया है तब से ऑनलाइन शौपिंग की डिमांड तेज़ी से बड़ी है इसी बिच ऑनलाइन कमाई करने का अवसर भी निकल के आ रहे है वो भी घर बैठे इसलिए हमने आपके लिए ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफ़ॉर्म meesho लेके आये है तो चलिए जानते है की meesho के साथ कैसे बिजनेस करे और meesho से कितना पैसा कमा सकते है |
दोस्तों meesho एक reselling ऑनलाइन प्लेटफोर्म है meesho में बिना कोई इन्वेस्टमेंट के घर बैठे कुछ काम करके 20 से 50 हज़ार तक कमा सकते है या उससे ज्यादा भी कमा सकते है meesho एक इंडियन एप्लीकेशन है और काफी trusted है meesho एप्लीकेशन में 10 लाख से ज्यादा प्रोडक्ट मिल जाते है जो की आपको wholesaler रेट पर मिलते है
उन प्रोडक्ट को आगे सेल करके उसपर अपना मार्जिन सेट करके आप प्रॉफिट को earn कर सकते है meesho एप्लीकेशन की खास बात ये है की इसमें आपको प्रोडक्ट को सेल करना है बाकि जो backend का काम होता है प्रोडक्ट कस्टमर को डिलीवर करना कस्टमर से पैसे को कलेक्ट करना और प्रोडक्ट पसंद ना आने के केस में उस प्रोडक्ट को कस्टमर से वापिस लेना ये सारे काम खुद meesho ही सभालता है
दोस्तों meesho में प्रोडक्ट की क्वालिटी का ख़ास ध्यान रखा गया है इसमें किसी भी प्रकार का लोकल प्रोडक्ट सेल नहीं किया जाता और दूसरी बात ये की wholesaler प्राइस में प्रोडक्ट बहुत सस्ते मिलते है जिससे सेल करने में कोई समस्या नही होती |
इन्हें भी पड़े :
meesho के प्रोडक्ट को सेल कैसे करे :-
दोस्तों meesho के प्रोडक्ट को आप सोशल मीडिया के जरिये सेल कर सकते है जैसे WhatsApp business में प्रोडक्ट का कैटलॉग बनाकर फिर WhatsApp पर group बनाकर वहा से लोगो को सेल कर सकते है और Instagram ,telegram ,Facebook इन सोशल प्लेटफोर्म के जरिये प्रोडक्ट को सेल कर सकते है
Facebook से सेल करे :- दोस्तों meesho के प्रोडक्ट को सेल करने का सबसे अच्छा तरीका हम आपको बताते है इसमें हम Facebook का सहारा लेंगे आज कल हर कोई Facebook यूज़ करते है सबसे पहले Facebook को ओपन करना है फिर marketplace में जाके meesho का कोई भी प्रोडक्ट लिस्ट कर सकते है meesho app से उस प्रोडक्ट की फोटो को डाउनलोड कर लेना है फिर प्रोडक्ट की डिटेल को कॉपी कर लेना और उस डिटेल को Facebook marketplace में पेस्ट कर देना है
और ये फ्री है इसमें किसी प्रकार का चार्ज नहीं लगता है यहाँ से आपका प्रोडक्ट लोगो को दिखाई देगा जिससे लोग आपसे कांटेक्ट करेंगे और आपसे बात करेंगे फिर उनसे बात करके आप उनका address लेंगे और फिर meesho एप्प में जाके आपना मार्जिन जोड़कर उनका प्रोडक्ट order place करेंगे जब प्रोडक्ट डिलीवर हो जाये उसके बाद आपका मार्जिन आपके meesho अकाउंट में आ जायेगा जिसको अपने बैंक अकाउंट में ले सकते है |
मीशो के बारे में अधिक जानकारी के लिए इस आर्टिकल को पड़े – click here
2. YouTube se paise kaise kamaye :-
दोस्तों जब बात आती है ऑनलाइन पैसे कमाने की तो आप YouTube पर सर्च करते है लेकिन आपको पता है जहा पर आप विडियो देख रहे है वह से लाखो लोग पैसे कमा रहे है और वो है YouTube प्लेटफ़ॉर्म
YouTube गूगल का ही प्रोडक्ट है और आपको पता ही है गूगल एक बड़ी और trusted कम्पनी है आप भरोसा नहीं करोगे लोग YouTube से करोड़ो रूपए कमा रहे है तो आप सोच सकते है इसमें कितना potential है अगर आपने अभी तक YouTube channel नहीं बनाया है तो अभी बनाये और पैसे कमाए हम आपको बताएँगे की करना क्या होगा और हम YouTube से पैसे कैसे कमा सकते है तो चलिए जानते है –
दोस्तों आपके पास एक smartphone और इन्टरनेट कनेक्शन होना चाहिए तो आप आसानी से पैसे कमा सकते है सबसे पहले आपको अपने इंटरेस्ट (सौक) के हिसाब से टॉपिक सेलेक्ट करना होगा इसमें 1000 सब्सक्राइब और 4000 घंटे का watch time पूरा होना चाहिए तभी आप पैसा कमा सकते है आप जिस भी टॉपिक में विडियो बनायेगे उसे आप YouTube पर अपलोड करोगे, आपको रेगुलर विडियो डालते रहना है
आपके विडियो वायरल होते जायेगे जिससे आपके subscribe बढेंगे और watch time भी बड़ेगा जिससे आपका channel monetize हो जायेगा और फिर आप पैसे कमाना सुरु कर देंगे उससे पहले एक बात का जरुर ध्यान रखे की आपका खुद का विडियो होना चाहिए इधर उधर से कॉपी किया हुवा नहीं होना चाहिए क्योकि गूगल की पालिसी के खिलाफ होता है तो आप अपना खुद का कंटेंट मतलब विडियो बनाईये जिससे आपको monetization में कोई प्रॉब्लम नहीं हो |
दोस्तों गूगल आपको advertisement का 54 % हिस्सा कमाई का देता है और बाकि 45 % हिस्सा वो खुद रखता है तो ऐसे कमाई होती है YouTube से इसमें कुछ advertisement महगे और सस्ते भी होते है इसलिए इसमें कोई निश्चित नही है किसी महीने में कम कमाई तो किसी महीने में ज्यादा कमाई होती रहती है लेकिन जैसे जैसे आपका channel बड़ा होते जायेगा आपकी कमाई डबल होते जाएगी |
3. blogging se paise kaise kamaye :-
दोस्तों ब्लॉग्गिंग बहुत ही शानदार तरीका है ऑनलाइन पैसे कमाने का हालाकि इसमें मेहनत थोड़ी ज्यादा है लेकिन रिजल्ट लाइफटाइम के लिए मिलने वाले है इसमें आपको थोडा धर्य रखना होता है और ये passive income की तरह काम करता है ये YouTube से थोडा अलग है और अलग अलग फैक्टर पर काम करता है इसमें आपको टॉपिक रिसर्च करना होता है की आप किस टॉपिक पर अपना आर्टिकल लिख रहे है और उसका सर्च वालूम कितना है
ब्लॉग्गिंग के लिए दो प्लेटफार्म है एक blogger और दूसरा WordPress जिसमे आपनी ब्लॉग्गिंग की सुरुआत कर सकते है blogger एक फ्री प्लेटफार्म है इसमें किसी भी प्रकार का कोई खर्च नही लगता लेकिन WordPress में आपको होस्टिंग और डोमेन का खर्च आता है ये खर्च 2000 से 3000 रूपए तक का हो सकता है
WordPress में खर्च इसलिए लोग करते है क्योकि इसमें कुछ एडवांस plugin और वेबसाइट customization अच्छे से हो जाता है जो सर्च रैंकिंग के लिए अच्छा होता है और plugin की मदत से आप अपनी साईट के कंटेंट को गूगल सर्च में ला सकते है ये plugin काफी हेल्पफुल होते है
दोस्तों कोशिस कीजियेगा की WordPress पर ही ब्लॉग्गिंग करे ताकि आपको जल्दी सक्सेस मिले हलाकि इसमें आपको थोडा खर्च जरुर आएगा आप कंही से जुगाड़ करके WordPress पर ही सिफ्ट होना चाहिए
अगर आप WordPress पर अपना ब्लॉग बनाना चाहते है तो सबसे पहले एक होस्टिंग और डोमेन लेना होगा फिर एक अच्छी सी थीम सेलेक्ट करना होगा फिर उसे कस्टमाइज करना होगा और फिर daily आर्टिकल डालना होगा और वो आर्टिकल यूनिक होना चाहिए कंही से कॉपी पेस्ट वाला नही होना चाहिए आप खुद कंटेंट लिखेंगे तो कॉपीराइट प्रॉब्लम नही आएगी और आपका आर्टिकल भी गूगल में रैंक होगा
blogging से कमाई कैसे होगी :-
blogging से कमाई advertising से होती है जो आपके आर्टिकल में ऐड दिखाई देंगे है अगर उस ऐड पर कोई क्लिक करता है तो आपको cost per click के according पैसे मिलते है , दोस्तों ब्लॉग्गिंग से कमाई करने का सारा खेल आपके ब्लॉग का ट्रैफिक मतलब आपकी साईट पर महीने में कितने लोग विजिट करते है और कितने लोग क्लिक करते है उस तरीके से कमाई होती है
गूगल absence का approval कैसे मिलेगा :-
आपकी साईट under construction नही होना चाहिए मतलब आपकी साईट कम्पलीट कस्टमाइज होनी चाहिए, आपके साईट पर कांटेक्ट पेज ,about पेज , प्राइवेसी पालिसी , disclaimer होना चाहिए , फिर आपको आसानी से गूगल adsence का approval मिल जायेगा |
दोस्तों जब आपके 20 से 25 आर्टिकल कम्पलीट हो जाते है तब आप गूगल AdSense के लिए अप्लाई कर सकते है फिर गूगल AdSense का अप्प्रोव मिल जाता है फिर आपके पैसे बनने लगते है हलाकि सुरु में कम कमाई होगी लेकिन जब आपके ब्लॉग पर आर्टिकल ज्यादा पब्लिक होंगे तो आपकी साईट की रैंकिंग बढेगी जिससे लोग आपकी साईट पर आयेंगे जिससे आपकी अच्छी कमाई होगी |
4. Instagram se paise kaise kamaye :-
इंस्टाग्राम एक बहुत ही पापुलर प्लेटफार्म है इंस्टाग्राम भारत में सबसे ज्यादा उपयोग किये जाने वाले प्लेटफार्म में से एक है तो क्या आप जानते है इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए जाते है
इंस्टाग्राम एक सोशल मीडिया प्लेटफार्म है जिसके जरिये हम फोटो और विडियो को शेयर करते है इसका इंटरफ़ेस बहुत बेहतरीन है जिससे की लोग ज्यादा पसंद करते है लेकिन अब काफी लोग Instagram से लाखो रूपए भी कमा रहे है और ये बढ़िया अवसर है आप लोगो के लिए पैसे कमाने का साथ में अपनी ब्रांड वैल्यू भी बना सकते है
Instagram से पैसे कमाने के तरीके –
1 paid promotion करके
2 affiliate marketing करके
3 brand promotion करके
4 Instagram पेज सेल करके
5 किसी के channel को प्रोमोट करके
Instagram से पैसे कैसे कमाए फुल जानकारी के लिए इस आर्टिकल को पड़े – instagram से income
5. affiliate marketing se paise kaise kamaye :-
दोस्तों अगर आप ब्लॉग्गिंग के बारे में जानते हो तो एफिलिएट के बारे में भी थोडा बहुत जानते होगे, लेकिन इसे बहुत कम लोग ही जानते है और अभी के समय में काफी पापुलर फील्ड है जैसे लोग ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए ये सर्च करते रहते है तो उन लोगो को पता चला जाता है की एफिलिएट marketing क्या होती है अब जानते है की affiliate marketing करके पैसे कैसे कमाए –
affiliate marketing क्या है
दोस्तों एफिलिएट ब्लॉग्गिंग में आप किसी भी कंपनी के एफिलिएट प्रोग्राम को ज्वाइन करते है और उस कम्पनी के प्रोडक्ट को प्रोमोट करके सेल करवाते है फिर वह कम्पनी कामिसन प्रोवाइड करती है मतलब आपको कामिसन मिलता है वो आपकी कमाई होती है जैसे amazon , flipkart जैसी बहुत सारी कम्पनी है जिनके एफिलिएट प्रोग्राम होते है
उदहारण से समझते है :- amazon सभी categories वाइज कमिसन फिक्स करके रखता है मानलो आपने amazon का एफिलिएट प्रोग्राम ज्वाइन किया है और आपने 10,000 का कोई प्रोडक्ट सेल करवाया है और उस प्रोडक्ट पर 10 % का कमिसन है तो आपको 1000 की कमाई हो जाती है
affiliate marketing se paise kaise kamaye
एफिलिएट से कमाई करने का सबसे अच्छा तरीका आप अपना खुद का एफिलिएट ब्लॉग बनाये और प्रोडक्ट का रिव्यु in detail में आर्टिकल पोस्ट करे और उस पोस्ट में अपना एफिलिएट link add करे और एक अच्छा सा seo आर्टिकल लिखे और जब भी आपकी साईट गूगल में रैंक होगी आपके साईट पर लोग आयेंगे अगर उनको प्रोडक्ट पसंद आता है तो उस link से उस प्रोडक्ट को purchase करेंगे जिससे आपको कमिसन के रूप में कमाई होगी |
कम समय में ज्यादा पैसा कमाने का तरीका
दोस्तों पैसे कमाने का कोई शोर्ट कट नहीं है आप जहा भी काम करते है थोडा समय जरुर लगता है लेकिन बाद में रिजल्ट बहुत अच्छा मिलता है अगर आप ऑनलाइन काम देख रहे है तो इसमें समय लगता है या फिर ऑफलाइन बिजनेस सुरु कर सकते है जिसमे 4 से 6 महीने का समय लगता हो जैसे अगरबत्ती का बिजनेस |
निष्कर्स :
दोस्तों mobile se paise kaise kamaye और साथ में हमने 5 तरीके बताये है जिसमे meesho se paise kaise kamaye , Youtube se paise kaise kamaye , blogging se paise kaise kamaye , instagram se paise kaise kamaye , affiliate marketing se paise kaise kamaye तो उम्मीद करता हु आपको सारी जानकारी समझ में आई होगी एसी ही जानकारी के लिए आप हमारी साईट पर विजिट कर सकते है | नमस्कार दोस्तों |
FAQ :- mobile se paise kaise kamaye
Q – फ्री में पैसे कैसे कमाए ?
Ans :- दोस्तों फ्री का मतलब आप घर बैठे बिना कोई पैसे लगाये आसानी से पैसे कमा सकते है जैसे YouTube ,blogging ,online teaching ,freelancing जैसे और भी जरिये है जहा से आप बिना कोई इन्वेस्टमेंट के सुरु कर सकते है |
Q – महिलाये घर बैठे पैसे कैसे कमाए ?
Ans :- महिलाये भी घर बैठे आसानी से पैसे कमा सकती है अगर वो थोडा बहुत इन्टरनेट के बारे में जानती है तो YouTube ,freelancing जैसे प्लेटफार्म पर काम कर सकती है
Q – मोबाइल से पैसे कमाने के कितने तरीके है
Ans :- मोबाइल से पैसे कमाने के सैकड़ो तरीके है लेकिन जो हमने आपको तरीके बताये है वो तरीके सबसे solid तरीके है.
Q – मोबाइल से पैसे कैसे कमाए जाते हैं?
Ans :- मोबाइल से रिसेलिंग, इन्स्टाग्राम पर Reels बनाकर, टेलीग्राम Channel द्वारा, स्मार्टफोन पर सर्वे भरकर, कंटेट लिखकर, फेसबुक ग्रुप के ज़रिये मोबाइल से पैसे कमा सकते है |
इसे भी पड़े –
नमस्कार दोस्तों मेरा नाम भूमेन्द्र बिसेन है और मै एक ब्लॉगर हु berojgarhindi.com का फाउंडर हु और मै आपको ऑनलाइन, ऑफलाइन कमाई करने के टिप्स देता रहता हु साथ ही साथ कुछ रोचक जानकारी और इन्वेस्टमेंट से रिलेटेड जानकारी आपको इस ब्लॉग में मिलते रहेगी |
Thank you bhai. Bohat accha laga apke article padke. Bohat kuch janneko mila…
thank you bhai