NFT क्या है | NFT से पैसे कैसे कमाए जाते है | NFT Meaning In Hindi

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

दोस्तों आप लोग NFT का नाम काफी सुना होगा आखिर क्या है NFT और NFT से पैसे कैसे कमाए जाते है और NFT का फुल फॉर्म क्या है और NFT कब आया और NFT कैसे काम करता है तो आईये जानते है NFT क्या है पूरी जानकारी-

NFT क्या है (what is NFT in hindi) :

दोस्तों NFT एक टोकन है जिसका फुल फॉर्म (Non Fungible token) है जो एक अलग तरह की पहचान (identity) का काम करता है NFT एक डिजिटल टोकन है जो ब्लाकचैन के सिधांत पर काम करता है इसमें 2 term है पहला Non Fungible और दूसरा token है पहले हम Non Fungible को समझते है

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Non Fungible : Fungible का मतलब है replaceable और  Non Fungible का मतलब Non-replaceable यानी की जिसे रिप्लेस नहीं किया जा सकता जैसे कोहिनूर का हिरा ताजमहल और Leonardo da Vinci द्वारा बनाती गयी मोनालिषा की पेंटिंग इत्यादि ये सब चीजे दुनिया में यूनिक है जिसे replaceable नही किया जा सकता,

ये सब Non Fungible चीजे है  NFT को एक उधाहरण से समझते है एक है मोनू और एक सोनू दोनों के पास 100 रूपए का नोट रहता है अगर वो एक दुसरे से अदला बदली कर लेते है तब भी कोई फर्क नहीं पड़ेगा क्योकि दोनों नोट की वैल्यू बराबर है लेकिन अगर सोनू उस 100 रूपए के नोट पर अपना सिग्नेचर करदे या कोई आर्ट बना दे मतलब कुछ भी येसा करदे जिससे दुनिया में यूनिक बन जाए वैसा 100 रूपए का नोट और कंही ना हो तो वो Non Fungible नोट बन जायेगा

दोस्तों आपके पास भी बहुत सारी Non Fungible चीजे है जैसे कोई आप आर्ट बनाते हो कोई फोटो क्लिक करते हो कोई गाना गाके रिकॉर्ड करते हो कोई मूर्ति बनाता हो कोई डिजाईन करता हो ये सब चीजे Non Fungible में ही आती है तो आपने समझ लिया Non Fungible क्या है लेकिन अब ये token क्या है इसको समझते है

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

token : दोस्तों टोकन एक समझ सकते है ownership मतलब certificate of ownership मानलो आपने कोई डिजिटल ड्राइंग बनायीं और अपने क्लाइंट को बेच रहे हो लेकिन क्लाइंट ये कह रहा है की भाई मई नही मानता की ये ड्राइंग तुमने बनाई है तो उस क्लाइंट को साबित करने में एक इसके असली ओनर आप हो तो इससे काफी टाइम वेस्ट होगा

लेकिन अगर येसा हो की आपको येसा सर्टिफिकेट दे दिया जाये जिसको देखने के बाद क्लाइंट को तो छोड़ो दुनिया का हर कोई व्यक्ति यह कहे की हा 100% साबित होता है की इस particular ड्राइंग का ओनर आप हो तो उसी certificate को कहते है टोकन अब आपको समझ आया होगा की NFT में टोकन का क्या मतलब होता है

जब भी कोई आप आर्ट वर्क गेम, म्यूजिक एलबम, मीम, कार्ड्स, पेंटिंग बनाकर NFT मार्केट प्लेस पर खरीदते और बेचते हो तो आपको वो डिजिटल रूप से नहीं मिलती है आपको सिर्फ टोकन मिलता है और वो टोकन जिसके पास रहेगा वह रहेगा उसका असली ओनर और इसी टोकन NFT यानी की Non Fungible token कहते है

दोस्तों Non Fungible token को ब्लाकचैन पद्धति पर store किया जाता है NFT के लिए इसे Ethereum blockchain technology का इस्तेमाल किया जाता है blockchain 100% सुरक्षित और बहुत ही पॉवर फुल टेक्नोलॉजी है blockchain के अन्दर जो भी एंट्री की जाती है वो Non erasable होती है मतलब कोई भी उसको बदल नहीं सकता है

क्योकि blockchain के अन्दर जो भी डाटा डाला जाता है वो सिर्फ आपके सिस्टम में नही रहता है वो एक pair to pair network पर डाटा स्टोर रहता है मतलब जो भी कंप्यूटर इस नेटवर्क से जुडी हुई है उन सब में उस डाटा का कॉपी स्टोर रहता है और किसी उस डाटा को बदलना है उस कंप्यूटर को हेक करने के अलावा जितने भी कंप्यूटर जुड़े हुए है उस blockchain नेटवर्क से सबको हेक करना पड़ेगा और ये उतना संभव नहीं है

NFT से पैसे कैसे कमाए जाते है (how to earn money in NFT) :

दोस्तों NFT कमा सकते है इसमें आप फ्री में NFT create और सेल कर सकते है और पैसे कमा सकते है तो चलिए जानते है NFT से पैसे कैसे कमाए जाते है-

blockchain टेक्नोलॉजी की मदत से मिंट (minting) करते है मिंट करने के लिए आपको कुछ gas fee pay करना होता है उसके लिए आपको एक क्रिप्टो एक्सचेंज अकाउंट बनाते है ऑनलाइन बहुत सारे प्लेटफार्म उपलब्ध है जिससे KYC और अन्य जानकारी देकर आपका अकाउंट वेरीफाई होने के लिए जाता है वेरिफिकेशन के बाद आपको Ethereum buy करके उस अमाउंट को अपने पसंद के क्रिप्टो वालेट में ट्रान्सफर करना होता है जिसमे पापुलर क्रिप्टो वॉलेट है METAMASK यह अमाउंट आगे की transaction में काम आता है अभी बहुत सारे प्लेटफार्म NFT के लिए लांच किये जा रहे है जैसे-

popular NFT marketplace : foundation, nifty gateway, rarible, इसके अलावा wazirx NFT भी है

NFT से पैसे कमाने के लिए काफी पापुलर वेबसाइट है जहा पर आपने टैलेंट यानी की अपने काम को स्टोर करते है और फिर उसे सेल करते है मानलो आपने कोई पेंटिंग बनायीं है उस पेंटिंग को किसी NFT साईट पर अपलोड करते है और अगर उस पेंटिंग को खरीदता है तो आपको रॉयल्टी मिलती है और यह पेंटिंग जैसे जैसे आगे सेल होती रहेगी आपको हमेशा रायल्टी मिलती रहेगी यह रॉयल्टी आप अपने हिसाब से फिक्स कर सकते है जैसे की 5% ,10%, 15% ,20% इत्यादि.

NFT से पैसे कमाना है तो आपको अपडेटेड रहना होगा आपको ये पता करते रहना होगा की इस समय कौनसी चीज ट्रेंड में चल रही है और एसी कौनसी चीजे है जो आप बना सकते है जो आपकी एबिलिटी में आती है और उसमे आप क्या यूनिक कर सकते है जो आपके काम की वैल्यू को बदयेगा और लोग उसे खरीदने के लिए तैयार होंगे.

NFT कैसे काम करता है (how to work NFT in hindi) :

जब किसी का बनाया हुआ NFT एक buyer खरीदता है तो उसे एक यूनिक टोकन मिलता है यहाँ 10% रॉयल्टी का कांसेप्ट भी होता है मतलब जब भी वो NFT सेल होगा original ओनर को 10% की रॉयल्टी मिलेगी original ओनर रॉयल्टी % अपने हिसाब से रख सकता है यूनिक और हाई वैल्यू के ओनर रॉयल्टी की वजह से कमाई कर पाते है क्योकि उन्हें हर नयी डील पर 5 10 15 20% का फिक्स रॉयल्टी ओनर को मिलती है

मानलीजिये आपने कोई आर्ट यानी की फोटोग्राफ बनाया है जो की बहुत यूनिक है उस फोटो को NFT के ब्लाक चैन पर उस फोटो को अपलोड करके टोकन लेते है ब्लाक चैन में में तरह तरह की चीजे अपलोड कर सकते है जैसे गेमिंग, आर्ट, म्यूजिक, डॉक्यूमेंट, म्यूजिक एलबम, मीम, कार्ड्स वगैरह चीजों से असाइन किया जाता है

NFT FAQ :

Q : NFT Full Form क्या है?

Ans : NFT का फुल फॉर्म Non Fungible token होता है

Q : क्या NFT सुरक्षित है?

Ans : जी है NFT बिलकुल सुरक्षित है क्योकि यह ब्लाकचैन पर आधारित काम करता है

Q : NFT Meaning In Hindi

Ans : NFT का मतलब होता है (Non Fungible token) यानी एक तरह का डिजिटल टोकन या डिजिटल डाटा होता है

Q : क्या NFT पर अकाउंट बनाना फ्री है 

Ans : जी हा NFT पर अकाउंट बनाना बिलकुल फ्री है

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Leave a Comment

स्टूडेंट के लिए बेस्ट बिजनेस आइडियाज ( students Business ideas) 2023 वाहन पार्किंग बिजनेस कैसे सुरु करे 2023 भविष्य में चलने वाले 5 जबरदस्त बिजनेस सेक्टर 2023 गाँव में चलने वाले 7 जबरदस्त बिजनेस आईडिया 2023 Vision11 App से पैसा कैसे कमाए 2023 Thop TV App कैसे डाउनलोड करें 2023 photo Editing करके पैसे कैसे कमाए 2023 NFT से पैसे कैसे कमाए 2023 new Business Ideas: चलता फिरता पेट्रोल पंप से प्रतिदिन 3 से 4 लाख रूपए कमाओ, जानिए कैसे Hostinger वेब होस्टिंग Review 2023 ( फ्री Domain और फ्री SSL ) के साथ Google Adsense से पैसे कमाने के तरीके जानिए 2023 में Future Blogging Niche/Ideas 2022 Facebook से पैसे कैसे कमाए 2023 Cloud Kitchen ka business कैसे सुरु करे 2023 2023 में गाँव में रहकर ये टॉप 10 बिजनेस आपको लाखो की कमाई देगा अभी शुरु करें 2023 में Telegram से पैसे कमाने के बेस्ट तरीके जानिए 2023 में Printing Press का Business शुरु करने के बेस्ट तरीके जानिए 2023 में Paytm से पैसे कमाने के बेस्ट तरीके जानिए
स्टूडेंट के लिए बेस्ट बिजनेस आइडियाज ( students Business ideas) 2023 वाहन पार्किंग बिजनेस कैसे सुरु करे 2023 भविष्य में चलने वाले 5 जबरदस्त बिजनेस सेक्टर 2023 गाँव में चलने वाले 7 जबरदस्त बिजनेस आईडिया 2023 Vision11 App से पैसा कैसे कमाए 2023 Thop TV App कैसे डाउनलोड करें 2023 photo Editing करके पैसे कैसे कमाए 2023 NFT से पैसे कैसे कमाए 2023 new Business Ideas: चलता फिरता पेट्रोल पंप से प्रतिदिन 3 से 4 लाख रूपए कमाओ, जानिए कैसे Hostinger वेब होस्टिंग Review 2023 ( फ्री Domain और फ्री SSL ) के साथ Google Adsense से पैसे कमाने के तरीके जानिए 2023 में Future Blogging Niche/Ideas 2022 Facebook से पैसे कैसे कमाए 2023 Cloud Kitchen ka business कैसे सुरु करे 2023 2023 में गाँव में रहकर ये टॉप 10 बिजनेस आपको लाखो की कमाई देगा अभी शुरु करें 2023 में Telegram से पैसे कमाने के बेस्ट तरीके जानिए 2023 में Printing Press का Business शुरु करने के बेस्ट तरीके जानिए 2023 में Paytm से पैसे कमाने के बेस्ट तरीके जानिए