Google Adsense से पैसे कैसे कमाए – 1000$+ Daily | Google Adsense से पैसे कमाने के बेस्ट तरीके | Google Adsense क्या है | Google Adsense कैसे काम करता है | Google Adsense से हम कितना पैसा कमा सकते है | Google Adsense हमें पेमेंट कब देता है इन सभी सवालो के जवाब इस लेख में मिलने वाले तो कृपया इस लेख को पूरा जरुर पड़े |
अनुक्रम [ देखे ]
गूगल एडसेंस क्या है
Google Ad sense इंटरनेट से पैसा कमाने का सबसे लोकप्रिय माध्यम है, यह ब्लॉग,यू ट्यूब चैनल अथवा फेस बुक पर विज्ञापन दिखाता है और उससे मिलने वाली राशि में से कुछ हिस्सा ब्लॉगर अथवा यू ट्यूबर को देता है । इंटरनेट से पैसे कमाने के लिए केवल ब्लॉग लिखना अथवा यू ट्यूब चैनल बनाना ही पर्याप्त नहीं है, जिस प्रकार किसी वस्तु के सिर्फ उत्पादन से पैसा नहीं आता इसी प्रकार हमें अपने ब्लॉग अथवा चैनल में विज्ञापन डालना पड़ेगा हम जिसका भी विज्ञापन अपने ब्लॉग में डालेंगे वह उसके बदले में पैसे देगा ।
Google Adsense से काम कैसे करता है
जिस वेबसाईट से आप गूगल एड सेन्स द्वारा कमाई करना चाहते है वह वेबसाईट साफ-सुथरी व दुरुस्त होनी चाहिए,तथा इसमें दो बातें मुख्य रूप से शामिल हैं,एक तो यह कि आपकी साइट पर अच्छी सामग्री हो,तथा साइट पर ज्यादा से ज्यादा ट्रेफिक हो और इसमें सामग्री इस तरह की होनी चाहिए कि यह हमेशा नए-नए लोगों को आपकी साइट पर ले आए , ऐसी न हो कि एक बार साइट पर या जाने के बाद दुबारा काभी न आयें, वैसे तो किसी भी विषय पर अच्छी साइट बनाई जा सकती है लेकिन इसे अच्छी सामग्री के साथ प्रकाशित करना अत्यंत आवश्यक है,
विज्ञापन देने वाले अलग-अलग फार्मेट के विज्ञापन बनाते हैं इसलिए आपको साइट पर अलग-अलग विज्ञापन यूनिट का इस्तेमाल करके दर्शकों को इन विज्ञापन दाताओं से जुडने का मौका देना चाहिए ताकि विज्ञापनों पर ज्यादा से ज्यादा क्लिक हो सके, अगर आप google analytics का इस्तेमाल करते हैं तो इसमें आपको पता चल जाएगा कि आपकी साइट और उस पर आने वालों के लिए क्या बेहतर है इसकी मदद से आप अपनी साइट पर विज्ञापनों की सही जगह का निर्धारण कर सकते हैं,
इन्हें भी पड़े :
Google Adsense से पैसे कैसे कमाए – 1000$+ Daily
अगर आप Google Adsense से 1000 डॉलर हर रोज कमाना चाहते है तो आपको निरंतर मेहनत करना होगा सही planning के साथ काम करना होगा गूगल के सभी पैरामीटर को समझना होगा गूगल कैसे काम करता है सिस्टम को समझना होगा और आपको अपना mindset तैयार करना होगा आप निश्चित ही 1000 डॉलर रोज कमा सकते है हलाकि इसमें समय थोडा लग सकता है लेकिन आपको इसका रिजल्ट बहुत शानदार मिलने वाला है,
अगर आप एक ब्लॉगर और आप अपनी साइट पर बहुत ज्यादा सामग्री है तो आप साइट पर AD SENSE कस्टम खोज का इस्तेमाल कर सकते हैं
यह उपयोगकर्ता को कोई खास सामग्री ढूँड़ने में उसकी मदद करेगा और खोज के नतीजों के साथ विज्ञापन दिखाकर google ad sense से होने वाली कमाई को भी बढ़ाएगा,
यहाँ पर यह ध्यान रखना अति आवश्यक है कि ad sense custom search तथा google custom
search अलग-अलग हैं ad sense custom search पाने के लिए आवेदन करना पड़ता है,इसके बाद ही साइट पर खोज करने वालों से कमाई हो पाती है ad sense का इस्तेमाल सिर्फ ब्लॉग में ही नहीं बल्कि you tube पर खुद का चैनल बनाकर तथा उस पर अच्छे- अच्छे विडिओ बनाकर प्रसारित करने से तथा ad sense का इस्तेमाल कर के अच्छी कमाई की जा सकती है,
Google Adsense से पैसे कमाने के बेस्ट तरीके
मुख्य रूप से एड सेंस से पैसे कमाने के तीन तरीके बहुत पापुलर हैं –
1- Blog Website
2- You Tube Channel
3- Application
इन तीन तरीकों से लोग आजकल हजारों लाखों रु कमा रहे हैं , यू ट्यूब से पैसे कमाने के तरीके ब्लॉग से पैसे कैसे कमाए और एप्लीकेशन से पैसे कैसे कमाए जा सकते हैं –
YouTube से पैसे कैसे कमाए
you tube चैनल बनाने के बाद तथा उसमें कई विडिओ हो जाने के बाद और दर्शकों की अच्छी खासी संख्या हो जाने पर यू ट्यूब चैनल के “सुविधाएं” सैक्शन में जाकर कमाई वाले विकल्प को चालू करना है यहाँ आपको निर्देश दिखाई देंगे कि किस प्रकार अपने यू ट्यूब चैनल को ad sense खाते से लिंक करना है, यह प्रक्रिया अपनाने के
बाद आप वह विडिओ चुनें जिससे कि आप कमाई करना चाहते हैं साथ ही आप यह भी तय कर सकते हैं कि आप अपने विडिओ देखने वालों को किस तरह के विज्ञापन दिखलाना पसंद करेंगे इसके लिए आपको अपने विडिओ मैनेजर में जाना होगा और फिर उस विडिओ की विज्ञापन सेटिंग को चुनना होगा
Google ad sense से होने वाली कमाई कुछ खास चीजों पर अत्यंत निर्भर है, जैसे कि आप किस प्रकार का विडिओ बना रहे हैं क्योंकि विडिओ देखने वाले लोग भी उसी प्रकार के होंगे और आपके विडिओ पर दिखाई देने वाले ऐड की कीमत भी उस हिसाब से ही तय होती है,
इसे इस उदाहरण के साथ इस प्रकार अच्छी तरह से समझा जा सकता है कि अगर आप
किसी बैंक या लोन लेने से संबंधित जानकारी देने वाला विडिओ बना रहे हैं तो उसमें आपको
पैसे से संबंधित या फिर लोन लेने से संबधित एड दिखायी जाएगी जो कि काफी महंगी एड
होती है, जिसका कि व्यू के हिसाब से फाइदा भी काफी ज्यादा होगा गूगल हर महीने की 21
तारीख को पेमेंट रिलीज करता है जो कि आपके खाते में आने में लगभग एक हफ्ते का
समय ले लेता है लेकिन इसके लिए हमें सबसे पहले इन शर्तों को पूरा करना पड़ता है, —
- आपके चैनल पर कम सेकम 1000 सब्सक्राइबर पूरे हों ।
- पूरे 4000 घंटों का वाच टाइम एक साल अथवा 12 महीनों में पूरा हो ।
- आपने सभी पालिसियों को ठीक प्रकार से फालों किया हो ।
- और आपका एड सेन्स अकाउंट हो ।
- इन निर्देशों के पूरा होते ही आपका मोनिटाइजेशन पूरा हो जाएगा
- इसके बाद गूगल की तरफ से एड सेन्स एक्टिवेसन के लिए जो पिन आएगा उसे अपने एड सेन्स खाते में वेरीफाई करना है,
- अब अपना बैंक खाता अपने एड सेन्स खाते से जोड़ें और अब आपका पेमेंट शुरू हो जाएगा
- इसमें ध्यान देने वाली बात यह है कि आपको अपने यू ट्यूब चैनल से ही एड सेन्स अकाउंट बनाना होगा या फिर लिंक करना होगा कई लोग अलग से अपना एड सेंस अकाउंट बनाते हैं जो कि लिंक नहीं हो पाता और फिर मोनिटाइजेशन के लिए अप्लाई भी नहीं हो पाता है
- अगर आप एड सेंस की वेबसाईट पर जाकर अपना अकाउंट बनाएंगे तो यह आपके ब्लॉग को सपोर्ट करेगा परंतु आपके यू ट्यूब चैनल को नहीं क्योंकि अब नियमों में काफी फेर-बदल हो चुका है और समय-समय पर इस प्रकार के परिवर्तन होते रहते हैं इन सबके लिए अपडेट रहना बहुत जरूरी है,
- अगर आपके चैनल पर 50 सब्सक्राइबर हो जाते हैं तो यू ट्यूब से आपको एक ऑफर मिलता है कि आप यू ट्यूब पर लाइव आ सकते हैं, लाइव आने पर सब्सक्राइबर तथा लाइक में बढ़ौत्तरी होना अवश्यंभावी है, इसके साथ ही अगर आपके 100 सब्सक्राइबर हो जाते हैं तो आप अपने चैनएल पर कस्टम इनेबल कर सकते है, इससे अगर कोई आपका चैनल सर्च करता है तो आप रैंकिंग में आना शुरू हो जाते हो, इसी पर कार अगर 500 सब्सक्राइबर पूरे होते हैं तो आप अपने विडिओ में चैनल का लिंक भी दे सकते हैं
- और यदि आपके चैनल पर 1000 सब्सक्राइबर हो जाते हैं तो यू ट्यूब आपको दो ऑफर देता है पहला यह है कि आप अपने चैनल को मोनिटाइजेशन के लिए भेज सकते हैं
- और दूसरा यह कि आप अपने चैनल पर जॉइन बटन लगा सकते है, और अगर आपके चैनल पर एक लाख सब्सक्राइबर पूरे होते हैं तो यू ट्यूब आपको एक रेवार्ड देता है जिसे लोग सिल्वर प्ले बटन भी कहते हैं,इस प्रकार
- बढ़ते रहने पर गोल्डन प्ले बटन तथा डाइमंड प्ले बटन का रिवार्ड मिलता है,
- यहाँ पर इन सबके बारे में लिखने का यही मतलब है कि सिल्वर प्ले बटन के बाद आपकी निश्चित कमाई होनी शुरू हो जाती है ,और गोल्डन तथा डाइमंड बटन में आप लाखों में कमाना शुरू कर देते हो
website/blog से पैसे कैसे कमाए
इसके लिए सबसे पहले आपकी एक ब्लॉग वेबसाईट होनी आवश्यक है इसके लिए फ्री में ब्लॉग वेबसाईट बनाकर एड सेंस से पैसे कमाए जा सकते हैं। फ्री के लिए ब्लॉगर तथा यदि थोड़ा सा इनवेस्टमेंट कर सकते हों तो वर्ड प्रेस पर प्रोफेशनल वेबसाईट बनाई जा सकती है, जब आपका ब्लॉग सर्च इंजन पर रैंक करने लगे तभी इस पर ज्यादा ट्रेफिक आता है और इसके लिए अच्छी क्वालिटी का ब्लॉग होना आवश्यक है,
यहाँ इस बात का ध्यान रखना आवश्यक है कि सर्च इंजन कॉपी कंटेन्ट को रैंक नहीं करता है इसलिए कभी भी कॉपी कंटेन्ट को ब्लॉग पर पब्लिश नहीं करना चाहिए ब्लॉगपोस्ट को सोशियल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर करके भी ब्लॉग पर ट्रेफिक लाया जा सकता है,
Application से पैसे कैसे कमाए
ब्लॉग और यू ट्यूब के अलावा ऐप बनाकर भी गूगल एड सेंस से पैसे कमाए जा सकते हैं,ऐप बनाने
के बाद गूगल एड सेंस के Admob Account से मोनिटाइज करना होगा जिसके जरिए आपके ऐप
को इस्तेमाल करने वाले एड देखेंगे और आपकी कमाई होगी अपने ऐप को apps store पर जाकर
पब्लिश करने से यह ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुँच पाता है
अगर आपके ब्लॉग,यू ट्यूब चैनल या ऐप पर हर महीने एक लाख ट्रेफिक है तो हर महीने 50,000
की कमाई हो सकती है, आपको यकीन नहीं होगा लेकिन यह सत्य है कि ऐसी भी वेबसाईट हैं जो हर
महीने पाँच से दस करोड़ ट्रेफिक लेकर आते हैं और महीने में चार – पाँच लाख रुपये आसानी से
कमाते हैं, कुछ सुपर ब्लॉगर एक दिन में एक लाख कमा रहे हैं यानी कि महीने के तीन लाख जो कि
बहुत बड़ी बात है,
इस प्रकार इन तीनों तरीकों से गूगल एड सेन्स द्वारा लाखों करोड़ों की कमाई की जा सकती है, जो
भी तरीका आपको पसंद हो और जिसे आप अच्छी तरह से कर सकते हों उसे चुनकर आप भी बहुत
सारे लोगों की तरह लाखों करोड़ों कमाकर अपनी जिंदगी बदल सकते हैं तो आइए देर किस बात की एक कदम आगे बढ़ाकर कमाई शुरू कीजिए
FAQ : Google Adsense से पैसे कैसे कमाए से जुड़े सवाल
Google Adsense का इस्तेमाल कैसे करें?
अगर आप ब्लॉगर या youtuber हो तो आपने जरुर Google Adsense इस्तेमाल किया होगा अगर आपका ब्लॉग या चैनल है तो आपको Google Adsense इस्तेमाल करना चाहिए इसके लिए आप Google Adsense सर्च करके पहली वेबसाइट पर क्लिक करके sign up कर सकते है और आसानी से इस्तेमाल कर सकते है |
Google Adsense एक क्लिक का कितना पैसा देता है?
निर्भर करता है आप किस निच यानी की टॉपिक पर काम कर रहे है जैसे लोन या फाइनेंस टॉपिक पर विडियो या ब्लॉग राइटिंग कर रहे है तो उस पर महंगे ads दिखाई देंगे जैसे की हमने पहले ही आपको बताया है और आप योजना या कोई अन्य जानकारी दे रहे है तो उस पर आपको per click कम पैसा दिया जाता है |
Google Adsense को कब लांच किया गया था?
Google Adsense को 18 जून 2003 को Online Advertisement Platform के रूप में Launch किया गया था |
Google Adsense से पेमेंट लेने में कितना समय लगता है?
Google Adsense से पेमेंट लेने के लिए आपके Google Adsense अकाउंट में 100 डॉलर पुरे होने चाहिए तभी आप उस पैसे को अपने बैंक अकाउंट में withdraw कर पाओगे अब आप पर निर्भर करता है की वो 100 डॉलर कितने दिन में बना पाते हो उसके लिए आपको निरंतर मेहनत करना होगा आपका 100 डॉलर बहुत जल्दी बन जायेगा |
Google Adsense से कौन पैसा कमा सकता है?
Google Adsense से कोई भी पैसा कमा सकता है अगर आप youtuber है या फिर ब्लॉगर है तो आप Google Adsense से पैसा आसानी से कमा सकते है |
Google Adsense कौन इस्तेमाल कर सकता है?
Google Adsense कोई भी इस्तेमाल कर सकता है इसके लिए आपके पास कोई वेबसाइट या youtube चैनल होना चाहिए |
निष्कर्ष :
दोस्तों इस लेख के माध्यम से आपने ये जानने की कोशिश की की Google Adsense क्या है Google Adsense कैसे काम करता है और Google Adsense से पैसे कैसे कमाए जाते है साथ ही Google Adsense से पैसे कमाने के बेस्ट तरीके कौनसे है उम्मीद करते है आपने इस लेख को पूरा पड़कर आज ही ऑनलाइन पैसे कमाने के बारे में सोचे
और जो तरीके हमने बताये है हम यक्किन के साथ कह सकते है की आज लाखो लोग लाखो और करोड़ो रूपए कमा रहे है तो आप भी आज से ही अपना ब्लॉग/वेबसाइट और youtube चैनल जरुरु बनाये और इस डिजिटल समय में अच्छा पैसा कमाए -धन्यवाद् –
इन्हें भी पड़े :
नमस्कार दोस्तों मेरा नाम भूमेन्द्र बिसेन है और मै एक ब्लॉगर हु berojgarhindi.com का फाउंडर हु और मै आपको ऑनलाइन, ऑफलाइन कमाई करने के टिप्स देता रहता हु साथ ही साथ कुछ रोचक जानकारी और इन्वेस्टमेंट से रिलेटेड जानकारी आपको इस ब्लॉग में मिलते रहेगी |
sir, me website kaise banau.
aap youtube par video dekh sakte hai or wordpress par apna blog suru kar sakte hai….ya fir free blogger per bhi suru kar sakte hai
starting me free blogger se suru karo …or youtube videos dekh lo
youtube video dekho or bana lo website