2024 में सबसे ज्यादा कमाई वाला बिजनेस | High Profitable Business Idea In Hindi

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

दोस्तों अगर आप भी कोई फायदेमंद बिजनेस की तलास में है जो कम लागत में सुरु हो और कम समय में ज्यादा मुनाफा करके दे, दोस्तों आज के समय में बेरोजगारी काफी ज्यादा बड गयी येसे में हम लोगो को नौकरी की तलास रहती है लेकिन इस भीड़ भाड वाले समय में नौकरी नहीं मिलती है येसे में आप सोचते है अपना खुद का कोई स्टार्टअप सुरु करना. इसी बात लेकर आज हम आपके लिए यूनिक बिजनेस आईडिया के बारे में बताने जा रहे है |

दोस्तों काफी लोग बिजनेस तो सुरु कर देते है लेकिन उनमे से कुछ लोग बिजनेस को करने में फ़ैल हो जाते है वो लोग इसलिए फ़ैल हो जाते है, उसका भी एक कारण होता है उन लोगो को उनके बिजनेस की सम्पूर्ण जानकारी नहीं होती है बस वो लोग किसी भी बिजनेस को सुरु कर देते है, लेकिन हमारा मानना ये है की जब तक किसी भी बिजनेस की जानकारी सुचारू रूप से न ली जाये उस बिजनेस के फ़ैल होने के विकल्प बहुत ज्यादा होते है |

दोस्तों हम इस आर्टिकल में जो सबसे ज्यादा कमाई वाला बिजनेस ( High Profitable Business Idea in hindi ) बताने जा रहे है वो सदाबहार बिजनेस है क्योकि इस बिजनेस में जनता की मांग ज्यादा होती है और हम एक ओवर व्यू  देने वाले है आप इस आर्टिकल को ध्यान से अध्ययन करे और अपना बिजनेस सुरु करे |

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

High Profitable Business Idea In Hindi

High Profitable Business Idea In Hindi : सबसे ज्यादा कमाई वाला बिजनेस की बात करे तो वैसे बहुत सारे बिजनेस है जिनसे आप लखोपति तो क्या करोडपति बन सकते है जरुरत है तो आपको मेहनत करने की और उसके पीछे हाथ धोकर पीछे लगे रहने की दोस्तों किसी भी काम को हम करते है तो उस काम में आपको पागल होना पड़ेगा मतलब जिद्दी होना पड़ता है फिर आप निश्चित ही एक बड़े बिजनेसमेन बनोगे |

कैटरिंग का बिजनेस कैसे सुरु करे

दोस्तों कैटरिंग के बिजनेस की डिमांड हमेशा रहती है जब भी कोई सादी , बर्थडे पार्टी , ignoration फंक्शन , न्यू हाउस पार्टी और अन्य फंक्शन होते रहते है और आप नहीं चाहते इतने बड़े फंक्शन में खाने से लेकर सारा मेनेजमेंट आप खुद संभाले इसलिए येसे प्रोग्रामो में जरुरत होती है कैटरर की जो किसी भी फंक्शन के खाने से लेकर सारा मेनेजमेंट संभाले |

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now
Ideal Steps to Start a Catering Business Tycoonstory

दोस्तों ज्यादातर इसकी डिमांड शहरी इलाको में ज्यादा होती है अगर आप सुरु करने का सोच रहे है तो शहरी एरिया में सुरु करे क्योकि ये बिजनेस का चलन अभी गाँव में नहीं है हो सकता फ्यूचर में लोग पसंद करे |

इस बिजनेस में आपको एक अच्छे फ़ूड मेकर यानि की एक अच्छा खाना बनाने वाला व्यक्ति की जरुरत होती है साथ में कुछ कर्मचारियों की जरुरत होती है जो ये सारा काम अपने कर्मचारियों पर छोड़ सकते है और आप इसकी देख रेख कर सकते है यानि इसका मेनेजमेंट कर सकते है |

दोस्तों बात करे इस बिजनेस में होने वाला खर्च 3 से 5 लाख तक आ सकता है निर्भर करता है आप किस लेवल पर स्टार्ट करना चाहते है, अब इस बिजनेस में होने वाला मुनाफा आपके एक फंक्शन में होने वाला खर्च का 30 से 40% आपका लाभ मार्जिन हो जाता है |

इन्हें भी पड़े :

कपड़ो का बिजनेस कैसे सुरु करे

दोस्तों कपड़ो का बिजनेस सदाबहार बिजनेस है जब तक इन्सान है तब तक ये बिजनेस चलता रहेगा ,इस बिजनेस को सुरु करने से पहले इसके बारे में जानकारी होनी चाहिए की कपडा कहा से लाना है कैसे और कहा बेचना है |

maxresdefault 14

दोस्तों कपडे आप वव्होल्सेलर से मंगवा सकते है जैसे दिल्ली ,मुंबई और गुजरात जैसी जगह से मंगवा सकते है आपको सबसे पहले थोक विक्रेता से संपर्क करना होगा या फिर आप डायरेक्ट जाकर भी उन थोक विक्रेता से मिल सकते है |

कपडे बेचने के लिए आपको एक किराय पर एक हॉल लेना होगा जो रोड से लगा हो और मार्किट जैसी जगह पर हो तो ज्यादा सही रहेगा दूसरी बात आप अपनी दुकान को डेकोरेट करे कपडे का रख रखाव के लिए रैक बनाये |

इस बिजनेस को आप सुरुआत में अकेले ही सुरु कर सकते है जैसे ही आपका बिजनेस चलने लगे तो 1 से 2 एम्प्लोई रख सकते है |

दोस्तों कपडे इस बिजनेस में कपडे की वैरायटी को अच्छे समझ लेना चाहिए और अपने लोकल मार्केट की demand पर कपडे मंगवाना चाहिए क्योकि दोस्तों अलग अलग जगहों पर अलग अलग ट्रेंड चलता है तो इस बात का जरुर ध्यान रखे |

बात करे इस बिजनेस में होने वाला मुनाफा की तो बहुत ज्यादा मुनाफा देखने को मिलेगा मानलो कोई शर्ट का व्होल्सलेर प्राइस 300 रूपए है आप उसे आसानी से मार्केट में 500 रूपए में बेच सकते है क्योकि इसकी MRP 800 से 1000 तक हो सकती है अगर आप दिन में 5 प्रोडक्ट भी सेल कर देते हो आपके 1000 रूपए कंही नही गए , जब आप इस फील्ड में उतरोगे तक आपको सारा फंडा समझ आते जायेगा |

restaurant का बिजनेस कैसे सुरु करे

दोस्तों अच्छा खाना किसको नही पसंद है सबको पसंद है और आज के समय में लोग नए नए स्टाइलिश खाने की ओर जा रहे है और अधिकांस लोग बहार खाना पसंद करते है और कुछ पैसे वालो एक अच्छे खाने की तलास में रहते है फिर चाहे पैसे कितने भी खर्च हो जाये उनको एक अच्छा खाना चाहिए होता है |

1632848286444

इस बिजनेस को आप शहरी इलाके में सुरु करे और फिर सही लोकेशन का चुनाव करे जहा लोगो का आना जाना लगा रहे ताकि लोग आपके रेस्तौरेंट को देखे और आये |

दोस्तों इस बिजनेस में आपको साफ सफाई का खास ध्यान रखे क्योकि जब भी कोई कस्टमर आपके रेस्तौरेंट में आएगा तो उसे सफाई दिखाई देनी चाहिए ताकि वो दुबारा आपके रेस्तौरेंट में आये |

आज समय डिजिटल का है और अपने इस रेस्तौरेंट बिजनेस को डिजिटल प्लेटफार्म पर ले जाये , डिजिटल का मतलब ये है की आप अपने कस्टमर को उनके order के अकार्डिंग उनकी मन पसंद चीज उनके घर पर डिलीवर करवा सकते है इसके लिए आपको सुरुआत में 1 से 2 एम्प्लोई रख सकते है और अपने कस्टमर का order प्लेस करवा सकते है

इस बिजनेस में सुरुआत में थोडा समय जरुर लग सकता है लेकिन जब आपके कस्टमर आपके खाने को पसंद करने लगता है फिर वह कस्टमर आपसे जुड़ जाता है और फिर re-order करने लगता है इसी तरीके से आपका बिजनेस बढता चला जायेगा |

जब भी कोई कस्टमर आपके रेस्तौरेंट में आते है तो उनसे अच्छा व्यवहार रखे , और अपने कस्टमर के समय का ध्यान रखे जब कोई कस्टमर जल्दी order करवाने के लिए कहे तो उन्हें विनम्रता से जल्दी order place करवाए

दोस्तों इन सारी बातो को ध्यान में रखते हुए अपने बिजनेस को आगे बडाये जिससे आपके बिजनेस में जल्दी ग्रोथ मिलेगी और एक जबरदस्त मुनाफा आप कमा सकते है |

रेडीमेड नमकीन का बिजनेस कैसे सुरु करे

रेडीमेट नमकीन का बिजनेस ऐसा बिजनेस है इसे आप कंही से भी सुरु कर सकते है चाहे आप गाँव से हो या फिर शहर से हो कंही से भी सुरु कर सकते है ये बिजनेस महिलाओ के unemployment को भी कम करता है, इस बिजनेस को आप कम निवेश में सुरु कर सकते है कोशिस करे आप इसे शहरी इलाके में सुरु करे,

namkeen making business

इस बिजनेस आप रेडीमेट नमकीन बड़े व्होल्सलेर से मंगवाकर पैकिंग करके भी बेच सकते है अगर आपके पास कोई नमकीन बनाने वाला नहीं है, अगर आप अच्छी क्वालिटी का नमकीन बना सकते है और कई तरह के नमकीन बना सकते तो बहुत अच्छा होगा जिससे आपका प्रॉफिट मार्जिन भी ज्यादा बढेगा |

इस बिजनेस में होने वाला प्रॉफिट आपको 25 % से 35 % तक हो सकता है अगर आपका नमकीन अच्छी क्वालिटी में बनाते है  जिससे आपकी सेल ज्यादा होगी और अच्छा खासा प्रॉफिट आप इस बिजनेस से निकाल सकते है |

रियल स्टेट का बिजनेस कैसे सुरु करे

दोस्तों एक डायलाग आपने हमेशा से सुना होगा रोटी ,कपडा और मकान अगर ये तीनो चीज़े मनुष्य के पास है तो उसकी जीविका आसानी से चल जाती है आप समझ सकते है इस बिजनेस की मांग बहुत ज्यादा है इस समय में रियल स्टेट बिजनेस डाउन में है लेकिन आने वाले स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट और इन्फ्रास्ट्रक्चर में इस सेक्टर को बढ़ावा मिल रहा है

real estate

इस बिजनेस में जाने की सोच रहे है इससे पहले रियल स्टेट क्या होता है और कैसे काम किया जाता है इसकी नालेज आपको पहले से होनी चाहिए और आपका आत्म विश्वास अच्छा होना चाहिए क्योकि इस फील्ड में आपको अलग अलग व्यक्ति से रूबरू होना पड़ता है अगर आपको थोडा आत्म विश्वास है इस रियल स्टेट बिजनेस में जरुर आ सकते है |

यह बिजनेस परसेंटेज यानि की कमिसन बेस पर चलता है अगर आप ज्यादा मूल्य वाले प्रोजेक्ट में डील करते है तो आपका लाभ मार्जिन काफी ज्यादा होगा , मानलो कोई प्लाट आपने 10 लाख में सेल करवाया है उसका 1 % लाभ 10 हज़ार रूपए होगा, अगर आप महीने के 10 प्लाट भी सेल करवाते है तो आपका लाभ प्रॉफिट 1 लाख मार्जिन होगा |

निष्कर्स :

ये सभी बिजनेस आपके हाई मार्जिन प्रॉफिट पर है आप इसे अपने नालेज और रूचि के हिसाब से सुरु कर सकते है जो सबसे ज्यादा कमाई वाला बिजनेस साबित हो सकता है हमने आपको सम्पूर्ण जानकारी दी है High Profitable Business Idea In Hindi, सबसे ज्यादा कमाई वाला बिजनेस इत्यादि |

उम्मीद है दोस्तों आपको ये आर्टिकल पसंद आया होगा अगर कोई भी सवाल  है आप निचे कमेंट में पूछ सकते है हम आपकी सारी समस्या को हल करने की कोशिस करेंगे|

FAQ :- सबसे ज्यादा कमाई वाला बिजनेस से जुड़े सवाल :

Q : सबसे अच्छा कौन सा बिजनेस है?

Ans : सबसे अच्छा बिजनेस कपडे का है और कैटरिंग का है |

Q : सबसे ज्यादा फायदा कौन से बिजनेस में है ?

Ans : सबसे ज्यादा फ़ायदा रियल स्टेट ,कपडे का बिजनेस ,कैटरिंग का बिजनेस , रेस्तौरेंट का बिजनेस ये सब फैयदेमंद है |

Q : कम पैसे में ज्यादा कमाई करने वाला बिजनेस ?

Ans : कम पैसे में ज्यादा कमाई करने वाला बिजनेस रियल स्टेट बिजनेस हो सकता है

Q : गांव में सबसे ज्यादा चलने वाला बिजनेस कौन सा है?

Ans : गाँव में सबसे ज्यादा चलने वाला बिजनेस अगरबत्ती का बिजनेस ,बिज खाद का बिजनेस ,बकरी पालन बिजनेस ,मुर्गी पालन बिजनेस ये बिजनेस गाँव के लिए बहुत अच्छे है |

Q : खुद का बिजनेस कैसे शुरू करें?

Ans : सबसे पहले आपको ये पता करना चाहिए की आप किस प्रकार के बिजनेस में रूचि रखते है और अपने लोकल एरिया को समझते हुए किसी भी बिजनेस को सुरु कर सकते है जैसे कपडे का बिजनेस ,गाँव में बकरी पालन का बिजनेस ,कैटरिंग का बिजनेस ,दोना पत्तल का बिजनेस , अगरबत्ती का बिजनेस येसे बहुत सारे बिजनेस है जिसे आप खुद कर सकते है जिसके आप खुद मालिक होगे आप इस बिजनेस को कम निवेस में भी सुरु कर सकते है |

Q : सबसे ज्यादा कमाई वाला व्यवसाय कौन सा है ?

Ans : सबसे ज्यादा कमाई वाला व्यवसाय कपडे का बिजनेस और गाँव में बकरी पालन का बिजनेस |

Q : शुरुआत के लिए कौन से बिज़नेस आइडियाज सबसे अच्छे है ?

Ans : दोस्तों सभी बिजनेस अच्छे होते है आप किस बिजनेस को करने में रूचि रखते है और आपका इन्वेस्टमेंट कितना है ये सभी बातो पर निर्भर करता है |

इन्हें भी पड़े :-

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

4 thoughts on “2024 में सबसे ज्यादा कमाई वाला बिजनेस | High Profitable Business Idea In Hindi”

Leave a Comment