नमस्कार दोस्तों : आज हम बात करंगे Paytm se paise kaise kamaye तो आईये इस आर्टिकल में हम आपको ( 11 आसान तरीके ) Paytm से पैसे कैसे कमाए के बारे में पूरी जानकारी देंगे ताकि आप paytm एप्प का इस्तेमाल करके अच्छी खासी कमाई कर सकते है-
दोस्तों अगर आपके पास एक स्मार्ट फ़ोन और इन्टरनेट कनेक्शन है तो आसानी से paytm से पैसे कमा सकते है वैसे बहुत से लोग paytm एप्प का सही इस्तेमाल नही करते है इन लोगो को सिर्फ रिचार्ज और थोडा बहुत cashback मिल जाता है लेकिन इसके अलावा बहुत सारे तरीके है जिससे paytm का सही इस्तेमाल करके पैसे बना सकते है इसलिए हमने आपके लिए paytm से पैसे कमाने के 11 तरीके लेकर आये है
paytm क्या है
paytm एक डिजिटल पेमेंट प्लेटफोर्म है जिससे आप online mobile recharge, DTH recharge, bill payment , movie ticket booking, bus, train, flight ticket booking और hotel booking आदि कई तरह के काम कर सकते है इसका इस्तेमाल money transfer , money receive के लिए करते है
paytm 2010 में launch किया गया था तब इसका इस्तेमाल केवल ऑनलाइन पेमेंट करने में किया जाता था लेकिन अब बहुत से feature उपलब्ध हो गए है जैसे की paytm payment bank बन चूका है इसलिए ये लोगो में काफी लोकप्रिय भी हुआ है.
इसे भी पड़े : instagram से पैसे कैसे कमाए
इसे भी पड़े : telegram से पैसे कैसे कमाए
paytm इतेमाल करने के क्या फायदे है
आप paytm से आसानी से कंही भी कभी भी ऑनलाइन पेमेंट कर सकते है अगर आपकी कोई दुकान है या बिजनेस है तो आप paytm के माध्यम से अपने कस्टमर से पैसा ले सकते है और उन्हें तुरंत पैसा भी लौटा सकते है बस इसके लिए paytm अकाउंट होना चाहिए
paytm का सबसे बड़ा फ़ायदा ये है की इससे आप पैसे भी कमा सकते है जैसे हम आपको बताने वाले है की paytm से पैसे कैसे कमाए
( 11 आसान तरीके ) Paytm se paise kaise kamaye
दोस्तों paytm से पैसे कमाने के 11 आसान तरीके बताने जा रहे है इन तरीके को ध्यान से पड़े और paytm को कमाई का जरिया बनाये क्योकि paytm से पैसे कैसे कमाए ये समझने के लिए ये 11 पॉइंट समझने होंगे.
1) paytm में कैशबैक से कमाई करे :
paytm जब मार्केट में आया था तब यह विभिन्न रिचार्ज पर ही कैशबैक देता था जिससे यूजर के थोड़े बहुत पैसे बच जाते थे और paytm बाकि एप्प के अपेक्षा ज्यादा कैशबैक देता था इसलिए लोगो में ज्यादा पापुलर हुआ और आज लगभग हर कोई paytm यूज़ कर रहा है लेकिन अब paytm कैशबैक के अलावा बहुत सारे इनकम के सोर्स बन गए है जिनके बारे में हम आगे बात करेंगे
paytm में कैशबैक मोबाइल रिचार्ज , टीवी रिचार्ज , इलेक्ट्रिक बिल , LPG गैस रिचार्ज , movie रिचार्ज , और भी रिचार्ज है जिसमे आपको 30 to 50 % तक का कैशबैक मिल जाता है
paytm से कोई भी प्रोडक्ट खरीदते हो तब भी कैशबैक मिलता है अगर आप दुसरो के विभिन्न प्रकार के रिचार्ज करते है तो आपको कैशबैक मिलते रहता है जिससे आपकी कमाई भी सुरु हो जाती है
अगर आप जानना चाहते है किस रिचार्ज या प्रोडक्ट पर कितना कैशबैक मिल रहा है तो paytm एप्प में जाकर cashback & offer वाले आप्शन में click करके देख सकते है
2) paytm में promo code से पैसे कमाए :
दोस्तों coupon code हो या फिर promo code कंपनी festival और event को ध्यान में रखते हुए ये offer निकलती रहती है और इसी समय का आपको ज्यादा फैयदा मिलता है दोस्तों promo code आपको single और multi product पर भी मिलता है
promo code एक offer है जिससे कम्पनी का प्रचार और यूजर का फ़ायदा हो जाता है
जब भी कोई रिचार्ज या प्रोडक्ट खरीदते है तो आप उस promo code को यूज़ करके अपने पैसे बचा सकते हो और ध्यान रहे की कंपनी festival और event में ज्यादा promo code launch करती है और सभी promo code का एक expiry date होता है अगर आप समय से पहले उस code को अप्लाई करते है तो आपको profit मिल जाता है जिसको आप एक्स्ट्रा इनकम कह सकते है
3) paytm first point redeem करके पैसे कमाए :
दोस्तों जब भी रिचार्ज करते है तो paytm के तरफ से cashback या paytm point मिलते रहते है जब आपको paytm point मिलता है तब आप सोचते है की इस पॉइंट को कैसे यूज़ करे और क्या फैयदा है
जैसे ही 500 पॉइंट हो जाते है आप इसे यूज़ कर सकते है यूज़ करने के लिए जब भी आप शॉपिंग या किसी भी एप्प की 1 इयर मेम्बरशिप लेना चाहते है आप paytm point से ले सकते है और किसी भी प्रोडक्ट को purchase करते है तो उसमे %ऑफ मिल जाता है या फिर paytm first point को अपने बैंक मे कन्वर्ट करके अकाउंट में रेडीम भी कर सकते है |
4) खुद का product बेचकर- paytm seller बनकर पैसे कमाए
दोस्तों paytm से जो भी प्रोडक्ट आप खरीदते है वो किसी न किसी दुकान या wholesaler के होते है जो अपने प्रोडक्ट को paytm mall में लिस्ट करते है जैसी ही उस प्रोडक्ट को कोई खरीदता है तो उस wholesaler या दुकान वाले की कमाई होती है अगर आप paytm पर अपना प्रोडक्ट सेल करवाना चाहते हो तो सबसे पहले आपको paytm seller partner program ज्वाइन करना होगा ज्वाइन होने के बाद अपना प्रोडक्ट add कर सकते है आपके पास किसी भी टाइप का न्यू प्रोडक्ट है जिसे आप ऑनलाइन सेल करना चाहते है तो ये अच्छा जरिया है
दोस्तों ये तरीका उन लोगो के लिए ज्यादा अच्छा है जिसका कोई बिजनेस या दुकान है जिसे ऑनलाइन ले जाना चाहता है और अच्छी खासी कमाई करना चाहता है जिसमे न ही आप अपने प्रोडक्ट को डिलीवर करेंगे ना ही मार्केटिंग करेंगे, paytm खुद वो सारा काम करेगा, आपको उस प्रोडक्ट को paytm mall में लिस्ट कर देना है आपको सेल आते रहेगी जिससे आपकी मोटी कमाई होगी
5) affiliate marketing करके paytm से पैसे कमाए :
दोस्तों आपने amazon का एफिलिएट प्रोग्राम से बारे में सुना होगा ऐसे बहुत सारे ऑनलाइन शौपिंग प्लेटफोर्म है जिनके एफिलिएट प्रोग्राम होते है उन्ही में से एक है paytm जिसका भी एफिलिएट प्रोग्राम है
दोस्तों एफिलिएट का जमाना आ रहा है और ये industry काफी तेजी से बड रही है इसलिए बहुत सी कंपनी अपना एफिलिएट प्रोग्राम launch कर रही है इसलिए paytm ने भी अपना एफिलिएट प्रोग्राम launch किया है
दोस्तों paytm से पैसे कैसे कमाए ये अच्छा जरिया है एफिलिएट मार्केटिंग करके paytm से पैसे कमाने का
एफिलिएट मार्केटिंग का मतलब ये होता है किसी भी प्रोडक्ट को आप अपने माध्यम से उस प्रोडक्ट को सेल करवाते हो तो आपको उस कंपनी द्वारा कुछ कमिसन मिलता है
सबसे पहले paytm का एफिलिएट प्रोग्राम ज्वाइन करना होगा उसके बाद किसी भी सामान (product) के link को WhatsApp ,Facebook ,telegram ,Instagram पर शेयर करते है और उस प्रोडक्ट को सेल करवाते है तो paytm के तरफ से आपको कमिसन मिलता है जिससे आपकी कमाई होती है |
6) paytm game खेलकर पैसे कमाए :
दोस्तों आपको गेम खेलने का सौक है तो गेम खेलके भी paytm से पैसे कमा सकते है paytm ने अपना Paytm First Game एप्प भी launch कर दिया है जिससे paytm गेम खेलने वालो के लिए अलग से एप्प है इसमें कोई भी यूजर गेम खेलकर उसे win करता है तो पैसे जित जाता है
जैसे जैसे गेम खेलते रहेगे आपको अनुभव होते रहेगा और फिर एप्प गेम जीतते रहेंगे जिससे आपकी कमाई ज्यादा होगी
Paytm First Game से आप जितनी भी राशी जीतते है उस पैसे को paytm wallet में withdraw कर सकते है
7) digital gold से paytm से पैसे कमाए :-
paytm से डिजिटल गोल्ड कम दामो में खरीद सकते है और जब उसका दाम बड जाये तो उस डिजिटल गोल्ड को बेचकर अच्छे पैसे कमा सकते है
जब आप paytm gold खरीदते और बेचते है तो paytm आपको कुछ कैशबैक और कुछ extra gold देता है जिससे आप पैसे कम सकते है paytm gold से पैसे कमाने का यही तरीका है |
8) paytm के referral प्रोग्राम से पैसे कमाए :
दोस्तों लगभग हर कोई एप्प रेफरल से कमाई करने का मौका देता है उसी प्रकार paytm भी referral & earn प्रोग्राम चलाता है जैसे ही paytm link को शेयर करते हो अगर कोई आपके link से paytm डाउनलोड करता है और अपने बैंक अकाउंट से first transaction करता है तो आपको 100 rs मिलेंगे और जिसको refer किया है उसे 25 rs मिलेंगे
मानलो आप 10 लोगो को अपने refer link से ज्वाइन करवाते हो तो 1000 रूपए तक कमाई कर सकते है जितना ज्यादा refer करोगे उतनी ज्यादा कमाई होगी |
9) अनेको recharge करके paytm से पैसे कमाए :
दोस्तों paytm की नजर हर यूजर पर होती है अगर आप रेगुलर paytm से जुड़े है मतलब रिचार्ज या other एक्टिविटी करते हो तो specially paytm अपने यूजर को offer या cashback देते रहता है आप जब भी कोई bus , train या flight बुक करते है तो आपको 50% तक ऑफ देखने को मिल जाता है
10) paytm payment bank से पैसे कमाए :
- paytm payment bank भी अन्य bank की तरह काम करता है जब आपके पैसे paytm में लम्बे समय तक रहते है तो paytm 4% तक का इंटरेस्ट देता है
- paytm में fixed deposit करने पर 7% तक का इंटरेस्ट मिलता है
- paytm किसी तरह का बैंक अकाउंट खोलने या minimum balance रखने पर कोई चार्ज नही लेता है
- paytm एक डिजिटल भुगतान बैंक है जो जमा स्वीकार करता है और जमा राशी पर ब्याज देता है लेकिन यह अपने ग्राहकों को ऋण नही देता है
- paytm डेबिट कार्ड भी जारी करता है जिससे आप transaction कर सकते है |
11) paytm fastag का यूज़ करके पैसे कमाए :
दोस्तों जब से fastag आया है तब से paytm ने fastag प्रोग्राम launch किया है जिससे आप अपने paytm अकाउंट से paytm fastag का रिचार्ज कर सकते है और अपने fastag के link को अपने फ्रेंड या रिलेटिव को शेयर करते हो तो per refer 25 रूपए मिलते है
काफी लोग fastag यूज़ नही कर रहे है तो उन्ही लोगो को refer करे जो fastag यूज़ नहीं कर रहे है तो fastag रेफरल का यूज़ करके अच्छी इनकम कर सकते है
FAQ: Paytm से जुड़े सवाल
Q: क्या पेटीएम मनी निवेश के लिए अच्छा है?
Ans: जी हा पेटीएम मनी भारत में ब्रोकिंग व्यवसाय करने के लिए अच्छा है
Q: पेटीएम कैश कमाने के लिए कौन सा ऐप है?
Ans: कू ऐप सबसे बेस्ट है या ऐप यह पहले दिन 1 रुपये, दूसरे दिन 2 रुपये, तीसरे दिन 3 रुपये आदि देता है
Q: पेटीएम 1 दिन में कितना पैसा कमाता है?
Ans: पेटीऍम एक दिन में करीब करीब 15 करोड़ रुपए की कमाई करता है.
Q: पेटीएम में कितना पैसा रख सकते हैं?
Ans: वैसे तो Paytm Payments मैं ग्राहक केवल 100000 रुपए तक जमा कर सकता है
निष्कर्ष :
दोस्तों हमने आपको paytm से पैसे कैसे कमाए और paytm से पैसे कमाने के 11 आसान तरीके के बारे में जानकारी देने की कोशिस की है उम्मीद करता हु आपको सारी जानकारी समझ में आई होगी |
paytm से पैसे कमाने के 11 tips हमने आपको बताये है ये 11 tips को फॉलो करे, और paytm को कमाई का जरिया बनाये | धन्यवाद् दोस्तों |
अन्य पड़े :-
नमस्कार दोस्तों मेरा नाम भूमेन्द्र बिसेन है और मै एक ब्लॉगर हु berojgarhindi.com का फाउंडर हु और मै आपको ऑनलाइन, ऑफलाइन कमाई करने के टिप्स देता रहता हु साथ ही साथ कुछ रोचक जानकारी और इन्वेस्टमेंट से रिलेटेड जानकारी आपको इस ब्लॉग में मिलते रहेगी |