YouTube se paise kaise kamaye : Youtube का इस्तेमाल हम सभी लोग दिन में एक बार तो करते ही होंगे। चाहे फिर हम किसी सवाल का जवाब ढूंढने के लिए करे, या कोई सुझाव लेने के लिए करे या फिर अपना मनोरंजन करने के लिए करे, लेकिन हम लोग दिन में कम से कम एक बार तो यूट्यूब का इस्तेमाल जरूर करते हैं।
Youtube के द्वारा आप दुनिया के किसी भी कोने के वीडियो इसके द्वारा देख सकते हैं। Youtube को इस्तेमाल करने के लिए आपको कोई फीस देने की जरूरत नहीं होती है। अगर आपके पास इंटरनेट कनेक्शन है और मोबाइल या डेस्कटॉप है तो आप Youtube का अनलिमिटेड इस्तेमाल कर सकते है। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि आप Youtube में जो इतना टाइम इस्तेमाल करते है अगर आप उतना ही टाइम Youtube पर एक क्रिएटर के तौर पर लगाए तो आप अच्छा खासा पैसा यूट्यूब के द्वारा कमा सकते हैं।
अगर आप भी यह जानना चाहते है कि आप Youtube से कैसे पैसे कमा सकते है तो आपको इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ना चाहिए। इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको Youtube से पैसे कमाने और साथ ही साथ Youtube से जुड़ी अन्य प्रकार की जानकारी प्रदान करने की कोशिश करेंगे। तो चलिए अब बिना किसी देरी के शुरू करते हैं। हम आपको जल्दी से youtube क्या है समझा देते है
अनुक्रम [ देखे ]
YouTube क्या है
Youtube दुनिया का सबसे बड़ा वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म है। इस प्लेटफार्म का इस्तेमाल दुनिया के लगभग सभी देश के व्यक्ति करते है। यूट्यूब पर आप जो भी कोई वीडियो डालते है उसमे किसी भी प्रकार की कोई टाइम लिमिट नहीं होती है। आप कितनी भी छोटी या कितने भी घंटे लंबी वीडियो को शेयर कर सकते है।
Youtube का इस्तेमाल करना बिलकुल मुफ्त है तो आप यह सोचते होंगे कि Youtube पैसे कैसे कमाता है तो इसका जवाब यह है कि अगर आप यूट्यूब पर वीडियो देखते है तो आपको वीडियो के बीच में Ads देखने को मिलते है जो यूट्यूब का सबसे बड़ा अर्निंग सोर्स है। वही अगर आपने प्रीमियम पैकेज लिया है तो आपको Youtube की सब्सक्रिप्शन फीस प्रदान करनी होती है जिससे Youtube अपना रेवेन्यू कमाता है।
अगर आप इस आर्टिकल को इस लिए पढ़ रहे है कि आपको भी जानना है कि आप Youtube से पैसे कैसे कमा सकते है तो आपको सबसे पहले अपने आप यूट्यूब पर अपनी Gmail I’d से साइन इन करना होगा। जिसके बाद आपको एक Youtube Channel create करना होगा। जिसके बाद ही आप Youtube के द्वारा किसी भी तरीके से पैसा कमाने में सक्षम हो सकते है।
लेकिन हम आपको एक और बात बता दे कि Youtube पर पैसे कमाने के लिए आपको कई रूल्स और रेगुलेशंस को भी फॉलो करना होगा। अन्यथा आपका Youtube Channel ब्लॉक भी हो सकता है।
YouTube से पैसे कमाने के लिए जरुरी बाते
YouTube se paise kaise kamaye जानने से पहले Youtube से जुड़ी कुछ बातो के बारे में जरूर जानकारी होनी चाहिए अन्यथा आपके लिए आगे चल कर मुश्किल हो सकती है। अगर आप भी उन जरूरी बातो के बारे में विस्तार से जानना चाहते है तो आपको इस आर्टिकल का यह सेक्शन ध्यान से पढ़ना होगा।
YouTube की पालिसी को ध्यान में रखे
आपको अगर यूट्यूब से पैसा कमाना है तो आपको Youtube की पॉलिसी का ध्यान जरूर रखना होगा अन्यथा किसी न किसी समय आपके यूट्यूब चैनल पर स्ट्राइक आएगी और हो सकता है आपका चैनल भी बंद हो जाए। यूटयूब के द्वारा जारी किए गए कुछ पॉलिसी के बारे में हमने नीचे बताया हुआ है, आप देख सकते है।
अगर आप कोई भी Youtube वीडियो बनाते है तो उसमे किसी भी प्रकार का कोई कॉपीराइट नही लगना चाहिए। ऐसा अगर होता है और आपका चैनल नया है तो आपको Google Adsense प्राप्त नही होता है वही अगर आपका चैनल काफी पुराना है और आपको Google Adsense प्राप्त भी हो गया है तो वो Disable हो सकता है।
अगर आप कोई प्रमोशन वीडियो बना भी रहे है तो आपको इस बात का ध्यान रखना होगा कि वो पोस्ट पूरी तरह से उन प्रोडक्ट के इर्द गिर्द नही होनी चाहिए। आपको अपनी वीडियो को कुछ इस तरीके से बनना होगा जिससे वो वीडियो का कंटेंट आपके प्रमोशन प्रोडक्ट को बीच में कही अटैच कर सके। अन्यथा ऐसा अगर आप लंबे समय तक करते हुए पकड़े गए तो आपका Youtube Channel block भी हो सकता है।
YouTube channel monetization criteria पूरा करे
अगर आप ऐसा कुछ सोच रहे है कि आप Youtube पर किसी भी प्रकार की कोई भी वीडियो को डालेंगे और उस पर व्यूज आयेंगे तो आप यूट्यूब से पैसा कमाने लगेंगे। अगर आप ऐसा सोच रहे है तो आप बिल्कुल गलत है। आपको अगर अपने Youtube Channel को Monetize करना है तो आपको यूट्यूब द्वारा जारी किए गए कुछ Channel Monetization रूल्स को फॉलो करना होगा। जिसके बारे में हमने नीचे बताया हुआ है,
आपको अगर Youtube Channel पर वीडियो डाल कर पैसा कमाना है तो आपको अपनी वीडियो को किसी एक specific category में ही बनना होगा। अगर आप ऐसा नहीं करते है और कभी आप एक प्रकार की वीडियो बनाते है और दूसरे दिन दूसरे तरह की तो चाहे आपके वीडियो का कंटेंट कितना भी अच्छा क्यों न हो आपके चैनल को यूट्यूब किसी के Specific category में रख पाने में सक्षम नहीं हो पाता है। जिससे होता यह है कि आपका चैनल मोनेटाइजेशन की प्रक्रिया को पार ही नही कर पाता है।
आप अपने Youtube Channel पर किसी और व्यक्ति के कंटेंट को नही डाल सकते है। आप अगर कोई म्यूजिक या बैकग्राउंड म्यूजिक का इस्तेमाल कर भी रहे है तो आपको उस क्रिएटर की परमिशन लेनी होती हैं साथ ही साथ आपको
उस से जुड़ी सभी प्रकार की जानकारी भी साझा करनी होती है। अगर आप ऐसा नहीं करते है और उस कंटेंट के क्रिएटर ने आपके चैनल पर स्ट्राइक कर दी तो आपको अपना यूट्यूब चैनल को रिकवर करना मुश्किल हो जाएगा।
इन्हें भी पड़े :
अपने इंटरेस्ट के मुताबित सब्जेक्ट का चयन करे
अगर आपको यूट्यूब से अच्छे पैसे कमाने है तो आपको इस बात का ध्यान रखना होगा कि आप अपने चैनल पर किस प्रकार के कंटेंट को डाल रहे है। अगर आप अपने यूट्यूब चैनल पर किसी एडल्ट कंटेंट को डालते है तो हो सकता है आपके चैनल पर अच्छे व्यूज आ जाए। लेकिन कुछ समय के बाद यूट्यूब वो वीडियो आपके चैनल पर से ब्लॉक कर देगा क्योंकि यह यूट्यूब के पॉलिसी के खिलाफ है।
हम आपको यही सुझाव देंगे कि अगर आप यूट्यूब पर काफी कम समय के अंदर वायरल होना है तो आपको ट्रेडिंग टॉपिक चुनने चाहिए। ट्रेंडिंग टॉपिक जब आप चुनते है और उससे सम्बन्धित वीडियो डालते है तो यूट्यूब भी आपकी वीडियो को प्रमोट करता है जिससे आपकी वीडियो की व्यूज और रिच काफी हद तक बढ़ जाती हैं और जब यह होता है तो अगर आपका कंटेंट अच्छा होता है तो आपस में भी वीडियो को शेयर करते है जिससे आपके वीडियो के वायरल होने के चांसेस काफी हद तक बढ़ जाते है।
YouTube se paise kaise kamaye (10 आसान तरीके)
अगर आप आर्टिकल के इस सेक्शन का इस्तेमाल लंबे समय से कर रहे है तो हम आपको बता दे आर्टिकल के इस सेक्शन में हम आपको Youtube से पैसे कमाने के 10 तरीके के बारे में विस्तार से बताने का प्रयास करूंगा। तो चलिए शुरू करते हैं।
- Google Adsense
- Sponsorship
- Affiliate Marketing
- Membership
- Superchat और Super Sticker
- खुद के प्रोडक्ट बेचकर YouTube से पैसे कमाए
- YouTube पर अपनी सर्विस बेचकर पैसे कमाए
- YouTube से अपने वेबसाइट/ब्लॉग पर ट्रैफिक भेजकर
- दुसरे के चैनल का promotion करके
- YouTube channel सेल करके
1. Google Adsense
चाहे कोई भी यूट्यूब हो वो अपनी पहली कमाई यूट्यूब से Google Adsense के माध्यम से ही कमाता है। जब आप कोई भी Youtube Channel बनाते है तो आपको इस बात का इंतजार होता है कि आपका यूट्यूब चैनल कब मोनेटाइज होगा। क्योंकि अगर आपका चैनल Monetize होता है तो उसके बाद से ही आपके YouTube channel पर ads run होने लगते है जिससे Youtube भी पैसा कमाता है
और आपको भी उस कमाई का कुछ हिस्सा Google Adsense के माध्यम से आपको प्रदान करता हैं। Google Adsense से आप पहली पेमेंट 100 डॉलर निकाल सकते है। अगर आपके youtube चैनल का Google Adsense amount 100 डॉलर से कम है तो आप उस पैसे को अपने बैंक अकाउंट में प्राप्त नही कर सकते है।
2. Sponsorship
एक बार जब आपका यूट्यूब चैनल पर व्यूज और उसकी रिच अच्छी खासी बढ़ी हो जाती है तो उसके बाद काफी सारे कंपनीज और क्लाइंट आपको उनके प्रोडक्ट को अपने वीडियो में प्रमोट करने के लिए कहते हैं। जिससे कभी कभी वो आपके वीडियो क्रिएट में होने वाले सभी प्रकार के खर्च उठता है तो किसी किसी situation में वो आपको प्रमोशन वीडियो बनाने के लिए पे करते है। Sponsorship प्राप्त करना इतना आसान नहीं हैं सबसे पहले आपके Youtube Channel की रिच अच्छी होनी चाहिए जिसके बाद ही आप इस Sponsorship से पैसा कमा सकते है।
3. Affiliate Marketing
आप अगर अपने यूट्यूब चैनल पर वीडियो प्रोडक्ट के रिव्यू के ऊपर बनाते है तो आपके पास google adsense के अलावा एक और तरीका है जिससे आप Youtube से पैसा कमा सकते है वो है Affiliate marketing, इसको करना आपके लिए आसान और लाभकारी साबित हो सकता है। आप जिस ही प्रोडक्ट के लिए affiliate marketing कर रहे है आपको उस प्रोडक्ट की रिव्यू वीडियो बनानी होगी जिसके बाद आपको वीडियो डिस्क्रिप्शन में अपनी affiliate link दर्ज करनी होगी और लोगो को उस लिंक से प्रोडक्ट को खरीदने के लिए कहना होगा।
जिन भी व्यक्ति को वो प्रोडक्ट अच्छा लगता है वो व्यक्ति उसी एफीलिएट लिंक से वो प्रोडक्ट खरीदता है तो आपको आपका कमीशन प्राप्त हो जाता है। जब आप Affiliate marketing करते है तो काफी समय यह भी हो सकता है कि आपकी Youtube के गूगल एडसेंस से कम हो और Affiliate marketing से ज्यादा हो।
4. Membership
अगर आपको यूट्यूब पर गूगल एडसेंस से अधिक लाभ नहीं प्राप्त हो रहा है तो आप यूट्यूब चैनल की मेंबरशिप बेच करके भी पैसा कमा सकते हैं। इस तरीके में आप लोगो को अपने Youtube Channel से साथ जुड़ने के लिए कह सकते हैं।जिसके लिए उन लोगो को एक प्रकार की मेंबरशिप फीस प्रदान करनी होती है जिसके बाद वो व्यक्ति आपके चैनल के सदस्य बन जाते है। आप Youtube में इस तरीके से काफी अधिक पैसा कमा सकते है।
5. Super chat और Super Sticker
अगर आपका चैनल कोई गेमिंग चैनल है या फिर आप किसी भी प्रकार की लाइव स्ट्रीमिंग करते है तो आपके सब्सक्राइब आपको सुपर चैट बेझते है जिसका मतलब होता है कि वो आपके चैनल को पैसे देते है और फिर आपसे लाइव स्ट्रीमिंग के दौरान सवाल पूछते है या फिर बात करते है। साथ ही साथ जब आप यूट्यूब पर live streaming कर रहे होते है तो आपके सस्क्राइब न केवल सुपर चैट भेजते है बल्कि वो व्यक्ति Super Sticker भी भेजते हैं। जिससे द्वारा भी आप यूट्यूब से पैसा कमा सकते है।
6. खुद के प्रोडक्ट बेच कर Youtube से पैसे कमाए
अगर आप खुद एक एंटरप्रेनर है तो आप अपने द्वारा बनाए गए प्रोडक्ट से जुड़ा एक यूट्यूब चैनल खोल सकते है और उसके बाद लोगो को यूट्यूब वीडियो बना कर अपने प्रोडक्ट के बारे में बता सकते हैं जिसके साथ साथ आप यूट्यूब के वीडियो के नीचे अपने प्रोडक्ट की लिंक को भी डाल सकते है जिससे अगर किसी व्यक्ति को आपका प्रोडक्ट पसंद आता है तो वो उस प्रोडक्ट को खरीद सके और आप अपने प्रोडक्ट को यूट्यूब की सहायता से बेच पाने में सक्षम हो सके।
7. Youtube पर अपनी सर्विस बेच कर पैसा कमाए
अगर आप किसी भी प्रकार की सर्विस देते है जैसे आप किसी भी प्रकार की कोचिंग या ट्रेनिंग देते है तो आप आप यूट्यूब चैनल का इस्तेमाल लोगो को अपने प्रोडक्ट से इंट्रोड्यूस करने के लिए कर सकते है। जिसके साथ साथ आप अपने सर्विस से जुड़ी वेबसाइट और ebook की लिंक वीडियो के साथ अटैच कर सकते है। जिसके बाद अगर कोई व्यक्ति आपके द्वारा प्रदान की जाने वाली सर्विस को अपनाना चाहेगा तो वो उन लिंक के द्वारा आपसे वेबसाइट या ebook तक पहुंच सकते है जिसके बाद आप उनके अपने सर्विस को बेच कर पैसा कमा सकते हैं।
8. youtube से अपने वेबसाइट/ ब्लॉग पर ट्रैफिक भेजकर
अगर आप एक ब्लॉगर है या वेबसाइट के ऑनर है और आपके ब्लॉग साइट या वेबसाइट पर ट्रैफिक नही आ रहा है तो आप अपने ब्लॉग या वेबसाइट के कंटेंट से जुड़ा हुआ एक youtube चैनल क्रिएट कर सकते हैं जिसमें आप अपने ब्लॉग पोस्ट से जुड़ा हुआ वीडियो बनाएंगे और उस विडियो में केवल उस ब्लॉग पोस्ट की summary बताइए और जिसके बाद आप अपनी वीडियो के साथ अपने पोस्ट की लिंक को शेयर कर सकते है।
जिससे जिन भी लोगो को उस विडियो से जुड़े कंटेंट के बारे में विस्तार से जानना होगा वो आपके ब्लॉग पोस्ट की लिंक को open कर लेंगे जिसकी सहायता से ही आप यूट्यूब से अपने ब्लॉग साइट और वेबसाइट पर ट्रैफिक जेनरेट करने में सक्षम हो सकते है।
9. दूसरे का चैनल का प्रमोशन करके
अगर आपके Youtube Channel पर काफी अधिक सब्सक्राइब है तो आपके पास कमाई का एक और जरिया खुल जाता है जिसमे आप दूसरे के यूट्यूब चैनल को प्रमोट करते है। ऐसा जब होता है जब कोई नया व्यक्ति अपना खुद का YouTube channel खोलता है और उसकी रिच को बढ़ाना चाहता है तो कई व्यक्ति अच्छे अच्छे चैनल को अपने यूट्यूब चैनल को प्रमोट करने के लिए अच्छा खासा ऑफर देते है।
जिसमे आपको केवल यह कहना होता है कि अगर आपको इस विषय से जुड़ी और वीडियो देखनी है तो उनके चैनल को सब्सक्राइब करे। बस आप इतना कहते है और आप काफी अच्छा खासा पैसा इस तरीके से कमा सकते है।
10. YouTube Channel सेल करके
अगर आपके पर काफी सारे YouTube channel है और आप जब चैनल को ठीक से मैनेज नही कर पा रहे है तो आप अपने यूट्यूब चैनल को बेच करके भी पैसा कमा सकते है। आपको आपके चैनल को बेच करके कितना पैसा प्राप्त होगा यह तो इस बात पर निर्भर करता है कि आपके Youtube Channel पर सब्सक्राइबर कितने है और आपके Youtube Channel की रिच कितनी है। अगर आपके यह दोनो चीज बेहतर होती है तो आपको अपने Youtube Channel बेचने पर लाखो रुपए तक प्राप्त हो सकते है।
YouTube के फायदे और नुकसान क्या है
जैसे कि ऊपर हमने आपको यूट्यूब से पैसे कमाने के पहले जिन बातों का ध्यान आपको रखना चाहिए उनके बारे में विस्तार से बताया है। अगर आप यूट्यूब के फायदे और नुकसान के बारे में भी जानना चाहते है तो आपको आर्टिकल के इस सेक्शन को अंत तक पढ़ना चाहिए।
Youtube के फायदे
अगर आप Youtube के फायदे के बारे में जानना चाहते है तो वो नीचे लिखे हुए है, आप पढ़ सकते है,
● इनफॉर्मेशन का भंडार
अगर आप किसी भी विषय के बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो यूट्यूब आपके लिए वो जानकारी का केंद्र बन सकता हैं। चाहे फिर आप छोटे से बच्चे हो, या फिर कॉलेज के स्टूडेंट्स, या किसी ऑफिस में काम कर एम्प्लॉय या किसी स्टार्ट अप कंपनी के क्रिएटर्स। सभी व्यक्ति किसी न किसी तरह से यूट्यूब की सहायता लेते ही है अपनी जानकारी को बढ़ाने या फिर किसी विषय पर जानकारी प्राप्त करने के लिए।
● प्रोडक्ट को प्रमोट करने के लिए
अगर आप किसी बिजनेस के मालिक है और आप अपने प्रोडक्ट को प्रमोट करना चाहते है तो आपके लिए यूट्यूब से बेहतर और कोई भी जगह नहीं हो सकती है। आप यूट्यूब की सहायता से अपने प्रोडक्ट के ads रन करवा कर अपने प्रोडक्ट के बारे में कम ही समय के अंदर करोड़ों लोगो को बता सकते है। अगर आपका भी अपना कोई बिजनेस है तो आप अपने बिजनेस की रिच इस तरह से बढ़ा सकते है।
● देश और दुनिया के कोने कोने पर पहुंच
भारत में यूट्यूब साल 2010 के आस पास ही थोड़ा बहुत चर्चित हो गया था लेकिन एक बार जब जिओ की क्रांति आई जिसके बाद आपको कुछ समय तक मुफ्त में इंटरनेट प्राप्त हुआ उसने यूट्यूब की reach फर्श से अर्श तक ला खड़ी कर दी थीं। आज के समय की बात करे तो जिनको ठीक से पढ़ना भी नही आता है वो लोग भी यूट्यूब पर मौजूद वीडियो का आनंद लेते है।
देश के आप किसी भी कोने में चले जाइए आपको पता चल जाएगी कि यूट्यूब आज हर कोने कोने तक पहुंच चुका हैं। चाहे फिर वो समाज का उच्च वर्ग हो या फिर अति पिछड़ा वर्ग। इससे कोई फर्क नही पढ़ते है। यूट्यूब ने सभी लोगो को एक जगह लाकर ही खड़ा कर दिया है।
इन्हें भी पढिये :
Youtube के नुकसान
अगर आप यूट्यूब से जुड़े नुकसान के बारे में जानना चाहते है तो आपको नीचे दिए गए बिंदुओं को पढ़ना होगा,
● Adult Content
कभी कभी कोई चैनल काफी अधिक adult Content को अपने वीडियो में डालते है।जिससे अगर आपके घर में कोई छोटा बच्चा है और उन्होंने इस प्रकार की कोई वीडियो देख ली तो उनके लिए यह बिल्कुल भी अच्छी बात नहीं हैं। इन सब चीजों का असर बच्चो को मानसिक तौर पर काफी जल्दी पड़ता हैं। इसका एक सुझाव भी है जब आपका मोबाइल आपके बच्चे के हाथ में है तो उस समय आपको चाइल्ड लॉक लगा देना चाहिए जिससे इस प्रकार की वीडियो सामने नहीं आती है।
● Distraction का भंडार
अगर आप पढ़ाई से जुड़ी कोई वीडियो देख रह है तो जब आप अपनी वीडियो को थोड़ा नीचे देखनेंगे तो आपको रिकमेंड सेक्शन में वो वीडियो दिखाई देगी जैसे वीडियो आप आम तौर पर देखना पसंद करते है। इसलिए काफी बार लोगो के साथ यह होता है कि वो आते किसी और काम के लिए है यूट्यूब पर और फिर करने कुछ और ही लग जाते है
इसलिए ऐसा माना जाता है कि Youtube Distraction का भंडार है इसलिए अगर आप किसी जरूरी काम की जानकारी प्राप्त करने के लिए यूट्यूब पर आए है तो आपको केवल उसी वीडियो पर ध्यान देना चाहिए और इधर उधर नही भटकना चाहिए।
● पैसा कमाना इतना भी आसान नहीं है।
आपको अगर लगता है कि आप Youtube Channel आज शुरू करेंगे और कल से कमाने लग जायेंगे तो ऐसा बिल्कुल भी होने वाला नही है। आपको अगर Youtube से पैसा कमाना है तो आपको काफी लंबे समय तक मेहनत करनी होगी जिसके बाद कभी जाकर आपका कोई एक वीडियो वायरल होगा। जिसके बाद आप आप Youtube se अच्छा खासा पैसा निकाल सकते हैं।
1000 व्यूज पर कितने पैसे मिलते हैं
इसका कोई फिक्स नहीं होता है की youtube कितने view पर कितने पैसे देता है निर्भर करता है आप किस टॉपिक पर विडियो बना रहे है और उसका cpc रेट कितना है उधारहण के तौर पर -वैसे तो 1000 व्यूज पर ही आपको 1$ मिल जाता है। लेकिन अगर आपके video’s पर ads कम CTR वाले दिख रहे है तो आपकी कमाई भी कम ही होगी। अगर एवरेज देखा जाए तो YouTube 1 Million व्यूज पर 50$ से 500$ तक देता है।
यूट्यूब की 1 दिन की कमाई कितनी होती है
यूट्यूब की एक दिन की कमाई 4.25 करोड़ अमेरिकी डॉलर है 2019 में हुयी थी लेकिन अभी के समय में यानि 2021 के बाद यूट्यूब की टोटल कमाई $28.8 Billion Dollar थी जो की हर साल 46% से बढ़ रही है। और 2025 तक $50 Billion Dollar हो जाएगी |
YouTube channel से जुड़े कुछ अतभुत सवाल एवं उनके जवाब :
Q : यूट्यूब चैनल बनाने के लिए किस चीज की जरूरत होती हैं?
Ans : यूट्यूब चैनल बनाने के लिए आपको Gmail आईडी और एक्टिव इंटरनेट कनेक्शन की जरुरत होती है।
Q : क्या आप किसी भी प्रकार का कंटेंट यूट्यूब पर डाल सकते हो?
Ans : जी नहीं, बिल्कुल भी आप एडल्ट कंटेंट यूट्यूब पर बिल्कुल भी अपलोड नही कर सकते अन्यथा आगे चल कर आपका चैनल बंद भी हो सकता है।
Q : भारत का सबसे बड़ा यूट्यूब चैनल कौन सा हैं?
Ans : भारत का सबसे बड़ा यूट्यूब चैनल टी सीरीज म्यूजिक कंपनी का चैनल है।
Q : कितने सब्सक्राइब होने पर यूट्यूब पैसे देता है?
Ans : जिसके youtube चैनल पर कम से कम 1000 सबक्राइबर्स हों और 4000 घंटे से ज्यादा वॉच टाइम होगा उसके बाद आपका चैनल पैसे कमाने के लिए तैयार होता है
Q : यूट्यूब पेमेंट कब देता है?
Ans : जब $100 आपके ऐडसेंस अकाउंट में पूरा हो जाता है. उसके बाद गूगल ऐडसेंस के द्वारा आपके खाते में पैसे हर महीने के 20 से 25 तारीख के बीच में भेज दिया जाता है
Q : भारत में सबसे अमीर यूट्यूबर कौन है?
Ans : वैसे तो बहुत सारे आमिर youtuber है लेकिन उनमे से कंही न कंही कैरी मिनाटी का नाम आता है जहा उनकी कुल संपत्ति की बात करें तो 32 करोड़ रुपए बताई जाती है।
Q : 1k सब्सक्राइबर पर कितना पैसा मिलता है?
Ans : YouTube subscribe का पैसे नहीं देता है और न लाइक का YouTube सिर्फ हमे Views का पैसे देते हैं ।
निष्कर्ष
आज हमने इस आर्टिकल के माध्यम से आपको यह बताने का प्रयास किया है कि यह youtube क्या है,? Youtube के फायदे क्या है, Youtube के नुकसान क्या है? साथ ही साथ YouTube se paise kaise kamaye (10 आसान तरीके) के बारे में बताने का प्रयास किया है जिसके द्वारा आप यूट्यूब से पैसा कमा सकते हैं।
अगर आप भी इन सब के विषय के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े। उम्मीद है कि आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इस आर्टिकल को अपने दोस्तो और सहपाठी के साथ भी शेयर कर सकते हैं।वही अगर आपके मन में किसी भी प्रकार का कोई सवाल आता है तो आप हमसे नीचे दिए गए कॉमेंट सेक्शन में पूछ सकते हैं।
इन्हें भी पड़ सकते है :