दोस्तों आम तौर पर लोग Facebook रोजाना उपयोग करते है लेकिन इसका सही उपयोग नही करते है और पूरी तरह इस Facebook को समझ भी नही पाते है और काफी लोग Facebook चलाते चलाते इस Facebook marketplace को भूल जाते है और इसे देखते भी नहीं है तो इसकी कमी को दूर करने के लिए हमने आपको इस आर्टिकल में सम्पूर्ण जानकारी दी है जैसे Facebook marketplace क्या है और Facebook marketplace का इस्तेमाल करके पैसे कैसे कमाए उससे पहले हम ये समझते है की Facebook marketplace क्या है तो चलिए सुरु करते है –
अनुक्रम [ देखे ]
Facebook marketplace क्या है
Facebook marketplace एक Facebook एप्लीकेशन के अंदर ई- कॉमर्स टूल है जिसे हम digital marketplace भी कहते है जहा हम मार्केट को टारगेट करते हुए अपने बिजनेस को बड़ा सकते है यहाँ से आप किसी भी प्रोडक्ट को खरीद सकते है और बेच भी सकते है जैसे bike ,car ,electronic ,mobile ,garment(कपडा), laptop इसके अलावा बहुत सारी चीजो को खरीद और बेच सकते है साथ ही साथ नए और पुराने चीजे भी आसानी से बेच सकते है |
यहाँ पर सारा काम आप अपने मोबाइल फ़ोन से ही कर सकते है Facebook marketplace एकदम OLX की तरह काम करता है तो यह कहना बिलकुल भी गलत नहीं होगा क्योकि OLX में भी नयी और पुरानी दोनों प्रकार की चीजे को खरीद और बेचता है और ये सारा system Facebook marketplace पर भी काम करता है | इसलिए facebook ने अपने ऐप में marketplace बनाया है |
Facebook marketplace में प्रोडक्ट को कैसे बेचे
Facebook marketplace में प्रोडक्ट आप listing करके बेच सकते है जैसे ही आपका प्रोडक्ट लोगो को दिखाई देगा और उस प्रोडक्ट को खरीदने के लिए लोग आपसे कांटेक्ट करेंगे और आप उस प्रोडक्ट को बेच सकते है
इसमें आप मीशो के प्रोडक्ट को सेल कर सकते है और भी अन्य कंपनी से जुड़कर यहाँ पर सामान बेच सकते है इसमें आपको प्रोडक्ट की डिलीवरी करवाना आसान हो जायेगा क्योकि प्रोडक्ट की डिलीवरी मीशो खुद करके देगा बस आपको facebook marketplace में प्रोडक्ट लिस्ट करना है |
Facebook marketplace में किसी भी प्रोडक्ट को आप आसानी से बेच सकते है उससे पहले आप एक दिन में ही Facebook marketplace को अच्छे से यूज़ करना सिख जाओगे अगर आप मोबाइल यूज़ करते है तो निचे दिए गए नंबर को step by step फॉलो करे जिससे आप आपने प्रोडक्ट को आसानी से ऐड कर सकते है –
Facebook marketplace में प्रोडक्ट कैसे Add करे
- सबसे पहले Facebook एप्प को ओपन करना है ओपन करने के बाद राईट साईट में Facebook marketplace आप्शन पर क्लिक करना है |
- क्लिक करने के बाद आपको दो आप्शन दिखाई देंगे पहला है sell और दूसरा categories |
- आपको sell पर क्लिक करना है |
- फिर items पर क्लिक करना है |
- फिर जिस भी प्रोडक्ट की फोटो लेना चाहते है add photos पर क्लिक करना है फिर फोटो ऐड कर देना है |
- फिर प्रोडक्ट का टाइटल(title) रख देना है |
- प्रोडक्ट का आप अपने मार्जिन के अकार्डिंग प्राइस सेट कर देना है |
- केटेगरी पर क्लिक करके प्रोडक्ट की केटेगरी सेट कर देना है |
- प्रोडक्ट नया है या सेकंड हैण्ड है कंडीशन सेलेक्ट कर देना है |
- आप जिस भी लोकेशन को टारगेट कर रहे है उस लोकेशन को सेट कर देना है |
- प्रोडक्ट का डिस्क्रिप्शन(detail) ऐड कर देना है |
- प्रोडक्ट से रिलेटेड keyword मतलब 3 -4 tag डाल देना है |
- उसके बाद टॉप कार्नर पर next पर क्लिक कर देना है |
- लास्ट में public पर क्लिक कर देना है आपका प्रोडक्ट Facebook marketplace पर पब्लिक हो जायेगा और कुछ देर बाद अप्रोव भी हो जायेगा |
इन्हें भी पड़े :
Facebook marketplace से क्या क्या खरीद सकते है
Facebook marketplace से आप सारी चीजे खरीद सकते है जैसे home & garden, clothing & accessories, electronics, health & beauty, hobbies, entertainment, property ये सारा कुछ खरीद सकते है यहाँ पर कम दामो में कोई भी चीज मिल जाती है अगर आपको कपडे खरीदना है तो कम दामो में अच्छी क्वालिटी वाले प्रोडक्ट भी मिल जाते है अगर आपको प्राइस ज्यादा लगे तो आप उनसे negotiate कर सकते है
Facebook marketplace से क्या क्या बेच सकते है
Facebook marketplace में जो भी प्रोडक्ट खरीदते है वो प्रोडक्ट बेच भी सकते है चाहे वो नयी हो या पुरानी जैसे home & garden, clothing & accessories, electronics, health & beauty, hobbies, entertainment, property for sale ये सारा प्रोडक्ट सेल कर सकते है बेचने वाला अपना मार्जिन ऐड करके बेचता है जिससे उसको profit हो और कमाई कर सके |
इन्हें भी पड़े :
- telegram से पैसे कैसे कमाए
- Facebook Page से पैसे कैसे कमाए
- 3 वेबसाइट से 10-15 मिनट के सर्वे करके 1000-2000 कमाओ हर दिन
Facebook marketplace पर खुद की शॉप कैसे बनाये
Facebook marketplace पर खुद की शॉप का मतलब ये है आप केटेगरी बना सकते है आप जिस भी प्रोडक्ट को सेल करना चाहते है हर एक प्रोडक्ट की केटेगरी बना सकते है जब कोई यूजर आपकी प्रोफाइल पर आये तो उसे क्लियर हो जाये और उस केटेगरी में जाके उस प्रोडक्ट को आसानी से खरीद सके |
अगर आपकी किसी भी प्रकार की दुकान है और आप ऑनलाइन बेचना चाहते है तो Facebook marketplace पर अपना प्रोडक्ट को लिस्ट करवा सकते है और अपना सामान बेच सकते है |
इन्हें भी पड़े :
Facebook Marketplace का इस्तेमाल करके पैसे कैसे कमाए
Facebook marketplace का इस्तेमाल करके पैसे कमाना बहुत आसान है अगर आपकी किसी भी प्रकार की दुकान या शॉप है तो आप आसानी से अपना प्रोडक्ट बेच सकते है अगर आपके पास आपकी दुकान या शॉप नही है तो उसके लिए नया आईडिया हमारे पास है अगर आप इसका इस्तेमाल करते है तो महीने के लाखो रूपए भी कमा सकते है तो चलिए जानते है वो कौन सा तरीका है |
Facebook marketplace में आप लोकेशन सेट कर सकते है इसका मतलब आप आपने सामान को अपने लोकल एरिया में भी सेल कर सकते है जैसे आप मुंबई से हो तो दिल्ली लोकेशन भी सेट कर सकते हो आपकी इक्छा आप कहा सेल करना चाहते हैं कोशिस करे जहा ज्यादा पापुलेशन है उस लोकेशन को टारगेट करे ज्यादा सेल आने का चांस रहेगा |
आपने meesho का नाम सुना होगा अगर नहीं सुना है तो meesho के बारे में पहले समझ लो की meesho कैसे काम करता है meesho से जुड़कर पैसे कैसे कमाए जाते है वहा से आपको आईडिया मिल जायेगा और आप meesho एप्प से कोई भी प्रोडक्ट को Facebook marketplace में लिस्ट करवा के प्रोडक्ट को सेल कर सकते है पूरा सिस्टम समझने के लिए आप हमारे आर्टिकल meesho से पैसे कैसे कमाए पर आ सकते है |
निष्कर्ष :
दोस्तो उम्मीद करता हु Facebook marketplace के बारे में आप समझ गए होंगे हमने आपको Facebook marketplace क्या है और Facebook marketplace का इस्तेमाल करके पैसे कैसे कमाए ये जानकारी देनें की कोशिस की है अगर आप इसका सही इस्तेमाल करते है तो निश्चित ही आप पैसा कमा सकते है अगर आप बोलो की Facebook से पैसे कैसे कमाए जाते है तो उस पर एक आर्टिकल आप लोगो के लिए ला सकते है |
FAQ :Facebook Marketplace से जुड़े सवाल :
Q – Facebook marketplace के लाभ?
Ans :- Facebook marketplace में आप अपनी दुकान को ऑनलाइन ले जा सकते है, और किसी भी कम्पनी के प्रोडक्ट को सेल भी करवा सकते है,और आप किसी सिमित जगह को सेट करके प्रोडक्ट को सेल कर सकते है |
Q – Facebook marketplace कैसे बनाये?
Ans :- Facebook marketplace में जाके किसी भी प्रोडक्ट को ऐड करके अपना catalogue तैयार कर सकते और जब भो आर्डर आये तो उन्हें आप सेल कर सकते है
Q : मार्केटप्लेस का मतलब क्या होता है?
Ans :-facebook marketplace एक facebook का डिजिटल प्लेटफार्म है जो facebook एप्लीकेशन में ही मौजूद है इस प्लेटफार्म के जरिये लोग Product खरीदने, बेचने और व्यापार करते है ऑनलाइन प्रोडक्ट बेचने के यह एक अच्छा माध्यम है.
Q : Facebook marketplace में कौन प्रोडक्ट बेच सकता है?
Ans :- Facebook marketplace पर कोई भी व्यक्ति अपना प्रोडक्ट आसानी से बेच सकता है आप चाहे तो केवल अपने ही लोकल एरिया में अपने प्रोडक्ट को बेच सकते है
इन्हें भी पड़े :-
- Instagram से पैसे कैसे कमाए
- ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए
- cash Karo से पैसे कैसे कमाए
- digital showroom app से पैसे कैसे कमाए
नमस्कार दोस्तों मेरा नाम भूमेन्द्र बिसेन है और मै एक ब्लॉगर हु berojgarhindi.com का फाउंडर हु और मै आपको ऑनलाइन, ऑफलाइन कमाई करने के टिप्स देता रहता हु साथ ही साथ कुछ रोचक जानकारी और इन्वेस्टमेंट से रिलेटेड जानकारी आपको इस ब्लॉग में मिलते रहेगी |
Thanks For Sharing The Very Nice Article. I Will also share with my All friends. Great Article thanks a lot.
love status in english
Sarkari Result
Bad boy status in hindi
thank you
Awesome article, it was exceptionally helpful!
thank you sir