google adsense क्या है : इस ऑनलाइन के युग में गूगल एक बहुत बड़ी भूमिका अदा करता है इससे हजारो लाखो लोगो को रोजगार के अवसर प्राप्त होते है और इस डिजिटल युग में google adsense एक महत्पूर्ण टॉपिक है जिसे आपको जानना चाहिए, दोस्तों आज इस लेख में हम आपको google adsense क्या है, google adsense काम कैसे करता है और google adsense से हम किन तरीको से पैसे कैसे कमा सकते है तो आईये सबसे पहले जानते है google adsense क्या है |
अनुक्रम [ देखे ]
google adsense क्या है
google adsense क्या है : गूगल एडसेंस गूगल एडसेंस एक ऐसा प्रोग्राम है जिसमें कि गूगल किसी वेब साइट पर विज्ञापन दिखाने के लिए पैसों का भुगतान करता है, यह वेब साइट संचालकों के लिए ऑन लाइन कमाई करने का सबसे पसंदीदा विकल्प है ,जो लोग ब्लॉगिंग करते हैं या यू टयूबर हैं अथवा अन्य कोई ऑन लाइन काम करते हैं उनमें से ज्यादातर गूगल एडसेंस से ही कमाई करते हैं यह एक विश्वास योग्य व अधिक पैसे कमाने का सबसे अच्छा प्लेटफॉर्म है,यह पब्लिशर के वेबसाईट या ब्लॉग पर औटोमेटिक टेक्स्ट, इमेज,या विडिओ इत्यादि दिखाता है, परंतु यह उन्हीं वेबसाईट के लिए है जो गूगल एडसेंस से अप्रूव्ड होती हैं,
google adsense काम कैसे करता है
अगर आपका ब्लॉग या वेबसाईट गूगल एडसेंस अप्रूव्ड है तो ही आप इस पर ऐड डाल सकते हैं,अगर कुछ विज्ञापन ऐसे हैं कि जिन्हें देखकर आपको लगता है कि यह आपकी साइट के लिए उपयुक्त नहीं हैं तो आप इन्हें हटा सकते हैं तथा दिखाए जाने योग्य विज्ञापन कहाँ पर दिखाए जा सकते हैं यह भी आप निश्चित कर सकते हैं, हमें अक्सर किसी ब्लॉग को पढ़ते हुए या यू ट्यूब में कोई विडिओ देखते समय कुछ एड दिखाई दे जाती हैं यह गूगल एडसेंस द्वारा ही लगाई होती हैं, जिससे कि उस ब्लॉग अथवा वेबसाईट की ऑन लाइन कमाई होती है, यह सबसे ज्यादा पैसे देता है, विश्वसनीय है और इसमें किसी भी प्रकार का रिस्क भी नहीं है,
अन्य आर्टिकल पड़े :
google adsense से पैसे कैसे कमाते है
गूगल अपने एडसेंस एड्स उन्हीं ब्लॉग या वेबसाईट पर दिखाता है जहां पर लोग सबसे ज्यादा विज़िट करते हैं ताकि वह अपने विज्ञापनदाता के उत्पाद को बढ़ावा दे सके,
विज्ञापन दिखाने के लिए गूगल अपने विज्ञापन दाता से जो पैसे लेता है उसका 32% अपने पास रखता है और 64% उस ब्लॉग या वेबसाईट को देता है जिस पर कि विज्ञापन दिखाया जाता है, इस प्रकार से उस ब्लॉग या वेबसाईट की कमाई होती है
आज का युग डिजिटल मार्केटिंग का युग है,और गूगल डिजिटल मार्केटिंग का सबसे बड़ा विज्ञापन नेटवर्क है, इसलिए कोई भी कंपनी अपने प्रोडक्ट का विज्ञापन गूगल को देती है, जिससे कि उनके प्रोडक्ट का अच्छी तरह से प्रचार – प्रसार हो सके, और इसके लिए वह गूगल को अच्छी कीमत अदा करती है,
अब गूगल एडसेंस इस विज्ञापन को उन वेबसाईट अथवा ब्लॉग पर ऑन लाइन दिखाता है जिन्होंने अपने वेबसाईट अथवा ब्लॉग को गूगल एडसेंस से जोड़ा हुआ है, जब लोग उनको देखते हैं तो गूगल उन्हें कमीशन के रूप में भुगतान करता है, इस प्रकार ब्लॉगर और यू टूबर गूगल एडसेंस से पैसे कमाते हैं,
गूगल एडसेंस से पैसा कमाने की कोई लिमिट नहीं है यह आपकी वेबसाईट के ट्रेफिक पर निर्भर करता है, आपका कंटेन्ट जितना लोकप्रिय होगा अथवा काम का होगा तो उतने ही अधिक लोग आपकी साइट पर विज़िट करेंगे और आपको उतना ही अधिक फायदा होगा
इसमें एक खास ध्यान देने वाली बात यह है कि अगर आप अपनी वेबसाईट पर खुद ही एडसेंस की एड को क्लिक करते हैं अथवा आपके पारिवारिक सदस्य या मित्र किसी एड को बार-बार क्लिक करते हैं तो आपका एडसेंस अकाउंट बंद हो सकता है, इसके लिए समय-समय पर गूगल एडसेंस की नीतियों को पढ़ते रहना चाहिए तथा उनका पालन करते रहना चाहिए ,
google adsense का Minimum payout कितना है
जब आप गूगल एडसेंस से कमाई करने लगते है तो 100 डालर होने पर ही गूगल आपके अकाउंट में पैसे ट्रांसफर करता है,चाहे वो YouTube हो या फिर वेबसाइट हो सभी में 100 डॉलर का मिनिमम payout होता है ये criteria आप पर निर्भर करता है की अपना 100 डॉलर कितने दिन या समय में पूरा करते है
गूगल एडसेंस का अकाउंट बनाना अन्य सोशल मीडिया के अकाउंट बनाने जैसा ही सरल है तथा यह पूर्णरूप से निशुल्क है ,
इस प्रकार से हम यह कह सकते हैं कि कोई भी साइट ,ब्लॉग अथवा यू ट्यूब चैनल बिना गूगल एडसेंस के अधूरा है, जब भी कोई ब्लॉगर या यू टूबर एडसेंस के लिए अप्लाई करता है तो गूगल की टीम पहले यह जांच करती है कि आपका कंटेन्ट ऑरिजनल है अथवा नहीं है यानी कि वेबसाईट पर डाले गए विडिओ इमेज और किसी प्रकार की जानकारी कहीं से कॉपी नहीं होनी चाहिए, जब टीम इसे अप्रूवड कर देती है उसके बाद ही इस पर विज्ञापन दिखाए जा सकते हैं,
google adsense का अप्रूवल कैसे ले
गूगल एडसेंस पर जल्दी अप्रूवल पाने के लिए गूगल एडसेंसे की कुछ गाइडलाइन फॉलो करने की आवश्यकता है –
- आपका डोमेन हाई अथारिटी होना चाहिए, उदाहरण के लिए – .com, .net, .org, .in इत्यादि ,अगर आपके पास ये डोमेन है तो आपके अप्रूवल के चांस बढ़ जाते हैं, अन्य डोमेन पर अप्रूवल मिलने में बहुत समय लगता है ,तथा फ्री डोमेन पर गूगल एडसेंस अप्रूवल नहीं देता है,
- आपके ब्लॉग में contact us, about us, disclaimer, terms and conditions, और privacy policy जैसे पेज होना आवश्यक है, और ऐसे विषय पर लिखें जो ट्रेफिक बढ़ा सके,
- आपका ब्लॉग कम से कम दो -तीन महीने पुराना हो और उसमें लगभग तीस से चालीस पोस्ट अवश्य हों, तथा आपके ब्लॉग पर हमेशा 500 – 1000 विजिटर्स आते हों,
- आपके ब्लॉग का डिजाइन बहुत सरल होना चाहिए, जिससे किसी भी विजिटर को देखने में खराब या अजीब न लगे, और यही गूगल या गूगल एडसेंस भी चाहता है, हमेशा रेसपोनसीव टेम्पलेट का प्रयोग करें जिससे कि यूजर मोबाइल या कंप्यूटर दोनों पर अच्छी तरह से आपकी ब्लॉग पोस्ट को पढ़ सके,
- गूगल हमेशा अलग और हट के आर्टिकल को पसंद करता है, और उसे ही रैंक करता है मतलब गूगल चाहता है कि आपका आर्टिकल युनीक हो किसी की कॉपी या उसके जैसा न हो,
- आजकल ज्यादा विजिटर्स मोबाइल से आते हैं इसलिए आपका ब्लॉग मोबाइल फ़्रेंडली होना चाहिए जब गूगल आपकी साइट को स्कैन करता है तो यह देखता है कि आपकी साइट मोबाइल में सही तरीके से ओपन हो रही है अथवा नहीं, इससे रेंक में बहुत फर्क पड़ता है,
- एडसेंस में अप्लाइ से पहले अपनी वेबसाईट को गूगल कनसोल से वेरीफाइड करवाना भी आवश्यक है तथा इसके अलावा एक महत्वपूर्ण बात यह भी है कि एडसेंस में अप्लाई के लिए आपकी उम्र 18 साल से कम नहीं होनी चाहिए,
- एक महत्वपूर्ण बात जो गूगल एडसेंस को अन्य एडवर्टाइजिंग प्लेटफॉर्म से बेहतर बनाती है वह ये है कि आप एक एडसेंस अकाउंट पर दो वेबसाईट चला सकते हैं
निष्कर्ष
आशा है कि इस लेख के माध्यम से आपको यह पता चल चुका होगा कि गूगल एडसेंस क्या है और यह कैसे काम करता है ? और गूगल एडसेंस से लोग पैसे कैसे कमाते | धन्यवाद् |
FAQ : गूगल एडसेंस से जुड़े कुछ सवालो के जवाब
Q : गूगल एडसेंस से हम कितना पैसा कमा सकते है?
Ans : आप जितना चाहे उतना पैसा कमा सकते है इसमें कोई लिमिट नहीं है लेकिन पैसे कमाने के लिए आपको उस तरीके से काम करना होगा जिस तरीके से आप पैसा ज्यादा कमा सकते है इसके लिए आपको मेहनत निरंतर करना होगा और नयी नयी चीजो को सीखना होगा |
Q : गूगल एडसेंस कब लांच हुआ?
Ans : गूगल एडसेंस 18 June 2003 को लांच हुआ |
Q : गूगल एडसेंस से पैसे कमाने के बेस्ट तरीके क्या है?
Ans : गूगल एडसेंस से पैसे कमाने के बेस्ट तरीके 1 -website ,2- YouTube ,3 -application
Q : क्या google adsense account कोई भी बना सकता है?
Ans : जी हा जो लोग ऑनलाइन पैसे कमाना चाहते है जैसे YouTube और website पर काम करके वो लोग google adsense account बना सकते है
Q : क्या google adsense account बनाने के पैसे लगते है?
Ans : जी नहीं, यह बिलकुल फ्री है यहाँ कोई भी अपना अकाउंट फ्री में बना सकता है गूगल इसके लिए कोई पैसा चार्ज नहीं करता है
अन्य आर्टिकल भी पड़े :
- 50 youtube चैनल टॉपिक देखिये
- best सर्वे वेबसाइट से पैसे कैसे कमाए
- chegg india वेबसाइट से पैसे कैसे कमाए
नमस्कार दोस्तों मेरा नाम भूमेन्द्र बिसेन है और मै एक ब्लॉगर हु berojgarhindi.com का फाउंडर हु और मै आपको ऑनलाइन, ऑफलाइन कमाई करने के टिप्स देता रहता हु साथ ही साथ कुछ रोचक जानकारी और इन्वेस्टमेंट से रिलेटेड जानकारी आपको इस ब्लॉग में मिलते रहेगी |