Nexmoney क्या है, Nexmoney se paise kaise kamaye : आज के समय में पैसे कमाने के तरीके बदल रहे है। जहा पहले सिर्फ ऑफलाइन पैसे कमाए जा सकते थे, तो अब आप ऑनलाइन भी पैसे कमा सकते है। कई सारे ऐप और वेबसाइट इंटरनेट पर उपलब्ध है, जो आपको ऑनलाइन अर्निग में मदद कर सकती है। आज हम ऐसे ही एक प्लेटफार्म के बारे में जानेंगे जिससे आप आसानी से पैसे कमा पाएंगे। इस प्लेटफार्म का नाम है Nexmoney. हम आपको इसके बारे में विस्तार से बताएं। हम आपको Nexmoney क्या है, Nexmoney se paise kaise kamaye इसका भी उपाय बताएंगे। तो आइए सबसे पहले nexmoney के बारे में जान लेते है।
अनुक्रम [ देखे ]
Nexmoney क्या है
Nexmoney एक ऑनलाइन b2b और b2c प्लेटफॉर्म है, जिसके मदद से आप अच्छा खासा पैसा कमा सकते है। इसके मदद से आप रिचार्ज, बिल पेमेंट, शॉपिंग जैसी चीज आसानी से कर पाएंगे। यह एक एमएलएम प्लेटफार्म भी है, इसके मदद से आप किसी को ऐप रेफर करके भी पैसे कमा सकते हैं। जैसे ही सामने वाला ऐप को रेफर करेगा तो उसके बदले भी आपको पैसे मिलेंगे।
अगर आप ऑनलाइन शॉपिंग के शौकीन है तो यह ऐप आपके लिए फायदेमंद हो सकता है। इसके अंदर आपको 20 से भी अधिक पॉपुलर शॉपिंग ऐप जैसे अमेजन, फ्लिपकार्ट, मिनत्रा पर भी शॉपिंग किया जा सकता है। इसके अतरिक्त आप होटल बुकिंग, इंश्योरेंस जैसी रोजमर्रा की चीजों का भी बुकिंग और पेमेंट कर सकते है।
इन्हें भी पड़े :
Nexmoney के साथ मिलने वाली सुविधाओं
Nexmoney के साथ आपको बहुत सारी सुविधाएं मिल जाती हैं। इसके मदद से आप रिचार्ज, बिल पेमेंट, अलग-अलग प्लेटफार्म पर शॉपिंग के साथ-साथ रेफरल अर्निंग भी कर सकते हैं। हालांकि इन सुविधाओं को पाने के लिए आपको इसका प्राइम मेंबरशिप लेना होता है। इसका प्राइम मेंबरशिप लेने के लिए आपको कुल 1770 रुपए का भुगतान करना होता है। जिसमें से 1500 रुपए मेंबरशिप की प्राइस है और ₹270 जीएसटी लगती है। इसमें आपको लगभग हर तरह की बुकिंग की सुविधा भी मिल जाती है, आप बस, फ्लाइट, होटल इत्यादि आसानी से बुक कर पाएंगे।
Nexmoney में अकाउंट कैसे बनाएं
Nexmoney मे अकाउंट बनाना काफी आसान है, बस कुछ ही स्टेप्स को फॉलो करते ही आप Nexmoney में अकाउंट बना पाएंगे। Nexmoney में अकाउंट बनाने के लिए निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करें:-
- सबसे पहले अपने मोबाइल के ऐप स्टोर में जाकर Nexmoney ऐप को डाउनलोड करें।
- इसके बाद ऐप को ओपन करके साइन अप बटन पर क्लिक करें।
- इसके बाद आपसे Refer code पूछा जाएगा इसमें रेफर कोड देने के बाद आगे बढ़े। अगले स्स्टेप्स में आप से पैन कार्ड वेरीफाई करने को कहा जाएगा। इसे वेरिफाई करने के बाद आगे बढ़े।
- अगले स्टेप्स में आप अपना मोबाइल और ईमेल नंबर भर कर ओटीपी से वेरिफाई करे और फिर आगे बढ़े।
- इसके अगले स्टेप में आपको एक यूजरनेम चुनने के लिए कहा जाएगा, उपलब्ध यूजरनेम में से एक यूजरनेम को चुने और फिर आगे बढ़े।
- अब आखिर में आपको पासवर्ड सेट करने के लिए कहा जाएगा, पासवर्ड सेट करने के साथ ही आपका अकाउंट तैयार हो जाएगा। इसी यूजरनेम और पासवर्ड के मदद से आप अपना अकाउंट लॉगिन कर पाएंगे।
Nexmoney se paise kaise kamaye
Nexmoney में अकाउंट बनाने के साथ ही आप इसमें पैसे कमाना शुरू कर सकते है। इसमें पैसे कमाने के कई तरीके है। आप साइनअप से कमा सकते है, शॉपिंग, रिचार्ज और इसके अलावा रेफर करके भी पैसे कमा सकते है। इस ऐप से पैसे कमाने का हर एक तरीका हम आपको विस्तार मे बताएंगे। तो, आईए सभी तरीकों को एक एक करके जानते है।
साइनअप से पैसे कमाए
Nexmoney में जैसे ही आप किसी के रेफरल लिंक से अकाउंट बनाते है, वैसे ही आपके ऐप वॉलेट में रिवार्ड प्वाइंट क्रेडिट कर दिए जाते है। यह रिवार्ड प्वाइंट आपको प्राइम मेमरशिप लेने के बाद मिलता है। प्राइम मेंबरशिप लेने के लिए आपको 1500+GST खर्च करने होंगे और इसी के साथ ही आपको 1500 का रिवार्ड प्वाइंट मिल भी जाता है। इस रिवार्ड प्वाइंट का प्रयोग आप रिचार्ज, बिल पेमेंट और शॉपिंग में कर पाएंगे। इसकी कोई एक्सपायरी नही होती इसलिए इसका उपयोग कभी भी किया जा सकता है।
शॉपिंग और बिल पेमेंट से पैसे कमाए
सीधे तौर पर जब आप ऑनलाइन शॉपिंग करने के लिए अमेजॉन और फ्लिपकार्ट जैसी कंपनियों का प्रयोग करते हैं, तो शॉपिंग करने पर आपको कुछ नहीं मिलता है। लेकिन जब आप Nexmoney से ऑनलाइन शॉपिंग करते हैं या फिर रिचार्ज करते हैं तो आपको इसके बदले कैशबैक मिल जाता हैं। इसके मदद से भी आप अच्छा पैसे कमा सकते है। इसके अलावा आप गैस बुकिंग, डीटीएच, बस और फ्लाइट बुकिंग जैसे कई अन्य सेवाओं का प्रयोग करके भी पैसे कमा सकते है।
रेफर करके पैसे कमाए
Nexmoney में आप रेफर करके सबसे ज्यादा पैसा कमा सकते हैं। यह आपको रेफर करने पर काफी अच्छा पैसा देता है। इतना ही नहीं अगर आपने जिस को रेफर किया और वह फिर किसी को रेफर करता है, तो उसके बदले भी आपको कमीशन मिलता है। इसमें आपको लेवल रेफरल इनकम भी मिलता है यानी जैसे जैसे आपकी रेफर की संख्या बढ़ती है, वैसे ही आपकी इनकम और भी बढ़ती जाती है।
इसमें आपको 10 लेवल तक रेफरल अर्निग होती है। हर लेवल पर अलग अलग पैसे मिलते है। इसे एक उदाहरण से समझिए। मान लीजिए आपने शुरू में पांच लोगो तक को ज्वाइन कराया तो इसके लिए आपको ₹300×5 यानी 1500 रुपए तक मिलेंगे। इसे लेवल 1 कहा जाएगा। इसके बाद जब आपके द्वारा ज्वाइन कराए गए लोग आगे रेफर करते है तो आपको 30 रुपए प्रति 25 लोग तक मिलता है, इसे लेवल 2 कहा जाता है। ऐसे ही यह लेवल रेफर के साथ बढ़ता जाता है। इस चार्ट की मदद से इसे समझिए। ध्यान रहे की रेफर किया हुआ व्यक्ति के मेंबरशिप लेने के बाद ही आपको रेफर का पैसा मिलता है।
1st level 5×300 = ₹1500
2nd level 25×30 = ₹750
3rd level 125×45 = ₹5,625
4th level 625×60 = ₹37,500
5th level 3125×75 = ₹2,34,375
6th level 15625×90 = ₹14,06,250
7th level 78125×105 = ₹82,03,125
8th level 390625×120 = ₹4,68,75,000
9th level 1953125×135 = ₹26,36,71,875
10th level 9765625×150 =₹146,48,43,750
यह रकम देख के किसी के भी होश उड़ सकतें है। लेकिन यह कंपनी की और से जारी रेफर के लिए प्रपोज्ड अर्निंग मॉडल है। यह कितना सही है है या गलत यह पता करना मुश्किल है। इसके अलावा आप इसमें रॉयल्टी लेवल के अनुसार भी पैसे कमा सकते है। अलग अलग रॉयल्टी लेवल के लिए अलग अलग अर्निग स्कीम है। इसमें आपको तीन रॉयल्टी लेवल मिलते है। सिल्वर, गोल्ड और डायमंड।
Nexmoney कस्टमर केयर
Nexmoney के साथ किसी भी तरह की कोई समस्या होने पर, आप इन्हे इनके कॉन्टैक्ट नंबर पर आसानी से संपर्क कर सकते है। आप इन्हे 8800300123 डायल करके संपर्क कर सकते है। इसके अलावा आप Nexmoney के ऐप और वेबसाइट https://nexmoney.in/index.php/login के माध्यम से भी कस्टमर केयर टीम को कॉन्टैक्ट कर सकते है। आपकी समस्या डेडीकेटेड टीम जल्द ही सॉल्व कर देगी।
Conclusion
ऊपर दिए गए आर्टिकल के माध्यम से हमने Nexmoney se paise kaise kamaye के बारे में पूरी जानकारी देने की कोशिश की है और हम उम्मीद करते हैं कि आपको आर्टिकल “नेक्समनी से पैसे कैसे कमाए” काफी पसंद आया होगा। और आप Nexmoney से पैसे कमाने के तरीके के बारे में अच्छी तरीके से जान चुके होंगे लेकिन अभी भी आपके दिमाग में इससे संबंधित कोई भी प्रश्न है तो आप नीचे कमेंट में बता सकते हैं हम आपका जवाब देने की पूरी कोशिश करेंगे।
इन्हें भी पड़े :