7 Powerful Village Business Ideas in Hindi
हेल्लो दोस्तों : आज हम लेकर आये है गाँव के दमदार 7 मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस आईडिया जिसे आप कम इन्वेस्टमेंट में सुरु कर सकते है और खुद का बिजनेस सुरु कर सकते है अब आप सोच रहे होंगे की गाँव में मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस करने में हमको फायदा क्या होगा और इस बिजनेस को गाँव में क्यों किया जाये तो ये सभी सवालो के जवाब आज इस आर्टिकल में देने वाले है और आपको गाँव के दमदार 7 मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस आईडिया के बारे में बताने वाले है और ये नए कांसेप्ट वाले बिजनेस आइडियाज है जिसे बहुत ही कम लोग इस बिजनेस को कर रहे है और अच्छा प्रॉफिट बना रहे है.
गाँव में मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस के फायदे :
- आपको कम इलेक्ट्रिसिटी बिल पे करना पड़ेगा
- कम सैलरी के साथ workers मिल जायेंगे
- कम रेंट के साथ बिजनेस सुरु कर सकते है
- रॉ मटेरियल आसानी से मिल सकता है
- अगर आप गाँव में है तो अपने घर या खेत से बिजनेस की सुरुआत कर सकते है
इन्हें भी पड़े : इन बिजनेस को करके स्टूडेंट करे लाखो की कमाई
इन्हें भी पड़े : गेमिंग ट्रक बिजनेस कैसे सुरु करे
7 Powerful Village Business Ideas in Hindi
1. Acrylic Buttons Manufacturing
दोस्तों ये एक येसा बिजनेस है जिसकी डिमांड हर रोज रहती है और आज के फैशन के लोग नए कपडे पहनना पसंद करते है और येसे में अगर आप स्टाइल डिजाईन वाले Acrylic Buttons Manufacturing का बिजनेस सुरु करते है तो अच्छा मुनाफा कमा सकते है
मशीन की आवश्यकता :
- Acrylic sheet
- drilling machine
- hole maker
- grinding machine
इन्वेस्टमेंट कितना होगा :
अगर आप इस बिजनेस को छोटे पैमाने पर सुरु करना चाहते हो तो आपको 3 से 5 लाख तक का इन्वेस्टमेंट करना पड़ेगा और अगर आप fully automatic machine से सुरु करना चाहते है तो आपको 10 से 15 लाख तक इन्वेस्टमेंट करना पड़ सकता है
2. Gulkand Manufacturing
दोस्तों Gulkand को गुलाब की पंखडियो से बनाया जाता है और हमारे देश में हर एक पान की दुकान पर आपको Gulkand देखने को मिल जायेगा इसके अलावा आज आयुर्वेदिक और होमयूपथिक डॉक्टर भी आपको उर्जा बढाने और अच्छे स्वास्थ्य के लिए Gulkand खाने का सुझाव देंगे इसमें ग्लूकोज, विटामिन और दुसरे पोषक तत्व होते है जो पेट और आतो के सवास्थ्य को बेहतर करता है
इन्वेस्टमेंट कितना होगा :
खादी एवं ग्राम उद्योग आयोग के प्रोजेक्ट रिपोर्ट के मुताबित देखा जाये तो इस बिजनेस को सुरु करने के लिए 1.5 से 2 लाख तक का इन्वेस्टमेंट करना पड़ेगा और इसमें आपको स्टो, एल्मुनियम के बर्तन, बड़ा चम्मच और अन्य आइटम की आवश्यकता होगी
दोस्तों KVIC एक केंद्र सरकार द्वारा चलायी जाने वाली लोन स्कीम है जो ग्रामीण और सहरी इलाको में बिजनेस करने वाले लोगो को लोन प्रदान करती है KVIC के मुताबित अगर आप अपने बिजनेस को 100% देते है तो आप सालाना 7.5 लाख रूपए से अधिक का Gulkand बेच सकेंगे अगर इसमें सारे खर्चे निकाले तब भी आपको सालाना 4 लाख रूपए मुनाफा हो सकता है और इस बिजनेस को आप अपने घर से ही सुरु कर सकते है
3. Canned Rasgulla & Gulab Jamun
दोस्तों रसगुल्ला और गुलाब जामुन भारत के अलावा बांग्लादेश ,नेपाल ,ऑस्ट्रेलिया ,कनाडा ,अमेरिका ,होंकोंग ,न्यू ज़ीलैण्ड ,मलेसिया ,सिंगापुर जैसे देशो में सबसे ज्यादा लोकप्रिय है और इस वजह से डिब्बा बंद रसगुल्ला और गुलाब जामुन की अधिक मांग है जो अधिक साफ सुतरे तरीके से तैयार किया गया होने के कारण लम्बे समय तक सुरक्षित भी रहता है दोस्तों अगर इस बिजनेस को सुरु करते है तो आपको बहुत अच्छा मुनाफा हो सकता है
दोस्तों इस बिजनेस को सुरु करने के लिए आपको नगर प्राधिकरण और बिजनेस रजिस्ट्रेशन ,ROC और FSSAI लाइसेंस के लिए आवेदन करे क्योकि यह फ़ूड बिजनेस के अंतर्गत आता है
मशीन की आवश्यकता :
- stainless steel steam
- stainless steel tank
- plate heat exchanger boiler
- milling machine
- pressure gauge
- safety valve
- boxes
- packing machine
- other equipment
इन्वेस्टमेंट कितना होगा :
अगर आप घर से छोटे पैमाने पर सुरु करना चाहते है तो आपको कम इन्वेस्टमेंट की आवश्यकता होगी और अगर बड़े लेवल पर सुरु करना चाहते है तो आपको कम से कम 5 लाख तक का इन्वेस्टमेंट करना पड़ सकता है
4. paper shopping bags manufacturing
CNBC न्यूज़ के मुताबित हमारे देश की केंद्र सरकार ने प्लास्टिक प्रदुषण को रोकने के लिए 2019 के प्रस्ताव के बाद इस साल अगस्त में प्लास्टिक प्रतिबन्ध की घोषणा की है जिस हिसाब से देखा जाये तो आपके लिए एक अच्छा मौका है यह बिजनेस सुरु करने का दोस्तों आज पेपर बैग का इस्तेमाल शौपिंग मॉल गिफ्ट स्टोर और कपडे की दुकान में काफी अधिक करने लगे है पेपर बैग बिजनेस सुरु करने के लिए आपको मशीन की आवश्यकता होगी जिसकी प्राइस लगभग 3 लाख से सुरु होती है और रॉ मटेरियल के लिए आपको सफ़ेद और रंगीन पेपर ,फ्लेक्स कलर ,पेपर रोल पॉलीमर स्टील की आवश्यकता होगी
इन्वेस्टमेंट कितना होगा :
बात करे इस बिजनेस में कुल इन्वेस्टमेंट की तो इसमें आपको 3 लाख रूपए मशीन और 2 लाख रूपए रॉ मटेरियल और दुसरे खर्च जैसे की वर्कर की सैलरी ,इलेक्ट्रिक बिल ट्रांसपोर्ट के लिए इन्वेस्टमेंट करना होगा
प्रॉफिट कितना होगा :
दोस्तों मशीन आटोमेटिक आती है जो 1 मिनट में लगभग 60 बैग बना सकती है और देखा जाये तो प्रति बैग आपको 10 पैसे का प्रॉफिट दे सकता है इस हिसाब से आपको 1 मिनट 6 रूपए का प्रॉफिट और हर दिन 2800 रूपए और हर महीने 70,000 रूपए का प्रॉफिट दे सकता है और ज्यादा प्रॉफिट के लिए अपने नजदीकी शौपिंग मॉल और कपडे बेचने वाले से डील कर सकते है और profit कमा सकते है
5. Surgical Bandage Manufacturing
सर्जिकल बैंडेज की डिमांड हॉस्पिटल और मेडिकल स्टोर पर सबसे ज्यादा रहती है और आज के समय में लोग अपने में इसका इस्तेमाल करने लगे है तो इस बिजनेस आप गाँव में ही सुरु कर सकते है इस बिजनेस को सुरु करने के लिए आपको 2 मशीन की आवश्यकता होगी
मशीन की आवश्यकता :
- Cotton Roll Machine : सर्जिकल कॉटन रोल बनाने के लिए इस्तेमाल होता है कॉटन को एक रोल में लपेटा जाता है यह मशीन की प्राइस 40 हज़ार से सुरु होती है
- Roll Cutting machine :यह मशीन का इस्तेमाल करके रोल को टुकडो में काटा जाता है और यह मशीन की प्राइस आपको 1 लाख से 5 लाख रूपए तक मिलती है
- Raw Material : रॉ मटेरियल के लिए आपको सफ़ेद कॉटन का कपडा, गम और खाकी कलर का कागज की आवश्यकता होगी रॉ मटेरियल की किम्मत हर जगह अलग अलग होती है
प्रॉफिट कितना होगा :
अगर आप 1 पिस पर 50 पैसे का मार्जिन रखते है और हर दिन 5 हज़ार से ज्यादा पिस बनाते है तो आपको हर दिन 2500 रूपए प्रॉफिट मार्जिन मिल सकता है इस तरह से महीने में 75 हज़ार का प्रॉफिट कमा सकते है
6. Leather Belt Making
लेदर बेल्ट का इस्तेमाल बच्चो से लेकर बड़े तक करते है या फिर महिलाये हो या पुरुष हो हर कोई इस्तेमाल करते है दोस्तों अगर आप इस बिजनेस को अपने क्रिएटिविटी का इस्तेमाल करके स्टाइलिश डिजाईन में बना सकते है जिससे आपको बहुत ज्यादा मुनाफा हो सकता है
इन्वेस्टमेंट कितना होगा :
इस बिजनेस को सुरु करने के लिए आपको 3 से 5 लाख रूपए की इन्वेस्टमेंट करनी पड़ सकती है इसमें सभी मशीनरी ,रॉ मटेरियल और दूसरी सभी आवश्यक चीजे की जरुरत होती है
मशीन की आवश्यकता :
- strap cutting machine
- Leather scaring machine
- signal niddah slide belt machine
- side crossing machine
- tool for hole
रॉ मटेरियल क्या लगेगा :
- chrome tend upper leather & split leather
- thread & buccal
7. Iodized Salt Production
दोस्तों नमक रोजाना जीवन में इस्तेमाल किया जाने वाला फ़ूड प्रोडक्ट है और ये स्वाद और स्वास्थ्य की द्रष्टि से भी आयोडीन युक्त तत्व है आयोडीन नमक हमारे शरीर में आयोडीन की कमी को पूरा करता है इसके फलस्वरूप राईट थाइरोइड ग्लैंड जैसी तकलीफों से मुक्ति मिलती है तो अब जानते है इस बिजनेस को सुरु करने में कितना इन्वेस्टमेंट की आवश्यकता हो और प्रॉफिट कितना होगा
लाइसेंस की आवश्यकता :
इस बिजनेस को करने के लिए आपको लाइसेंस की आवश्यकता होगी जैसे बिजनेस रजिस्ट्रेशन (ROC), ट्रेड लाइसेंस ,मुंसीपाल अथॉरिटी ,MSME रजिस्ट्रेशन और फ़ूड बिजनेस ऑपरेटर लाइसेंस
मशीन की आवश्यकता :
- Silo pressure machine
- conveyer belt
- spray chambers
- packaging machine
इन्वेस्टमेंट कितना होगा :
इस बिजनेस में आपको मशीन की आवश्यकता होगी जिसकी प्राइस लगभग 5 से 7 लाख रूपए हो सकती है फिर आप पर निर्भर करता है की आप इस बिजनेस को किस लेवल पर सुरु करना चाहते है उस हिसाब से आपका इन्वेस्टमेंट निर्धारित होगा और रॉ मटेरियल में 8 से 10 लाख रूपए का इन्वेस्टमेंट हो सकता है
प्रॉफिट कितना होगा :
यह बिजनेस सदाबहार बिजनेस है अगर आप अच्छी क्वालिटी में नमक प्रोवाइड करते है तो आपको प्रॉफिट ज्यादा हो सकता है
निष्कर्ष :
दोस्तों ये नए तरीके के बिजनेस आइडियाज कैसे लगे कमेंट में जरुर बताये और अगर आपके दिमाग में कोई बिजनेस आइडियाज आया है तो कमेंट में जरुर बताये हम उस बिजनेस की पूरी रिसर्च करके आप लोगो तक जानकारी मुहया करवाएंगे -धन्यवाद-
अन्य पड़े :
इन्हें भी पड़े : वाहन पार्किंग बिजनेस कैसे सुरु करे
इन्हें भी पड़े : नए कांसेप्ट के साथ इस बिजनेस की सुरुआत करे (न्यू रेंटल बिजनेस आईडिया)
इन्हें भी पड़े : Cloud Kitchen ka business कैसे सुरु करे
नमस्कार दोस्तों मेरा नाम भूमेन्द्र बिसेन है और मै एक ब्लॉगर हु berojgarhindi.com का फाउंडर हु और मै आपको ऑनलाइन, ऑफलाइन कमाई करने के टिप्स देता रहता हु साथ ही साथ कुछ रोचक जानकारी और इन्वेस्टमेंट से रिलेटेड जानकारी आपको इस ब्लॉग में मिलते रहेगी |