My11circle se Paise Kaise Kamaye: भारत में क्रिकेट प्रेमियों की कोई कमी नही है। और इन क्रिकेट प्रेमियों में बहुत सारे लोग खुद को क्रिकेट का एक्सपर्ट भी मानते है। टीम में किस खिलाड़ी को होना चाहिए किसको नही, इन्हे सब पता होता है। क्या आप भी इनमे से ही एक है? आज हम आपके लिए एक ऐसा ऐप लेकर आए है जिसपर आप अपनी खुद की टीम बना पाएंगे और अगर यह टीम रियल मैच में अच्छा परफॉर्म करती है तो इसके बदले आप पैसे भी मिलेंगे। तो आज इस आर्टिकल में मुख्य तौर पर हम आपको My11circle से पैसे कैसे कमाए बताने वाले है
आज हम जिस प्लेटफार्म की बात कर रहे है इसका नाम My11circle है। यह एक ऑनलाइन फैंटेसी ऐप है जहा आप ड्रीम 11 की ही तरह टीम बनाके पैसे कमा सकते है।
आज के इस आर्टिकल में हम My11circle se Paise Kaise Kamaye यह जानने वाले है। तो आईए सबसे पहले My11circle के बाड़े में थोड़ा जान लेते है। इसके बाद हम इससे पैसे कमाने के तरीको को भी देखेंगे।
My11circle क्या है
आज मार्केट में कई तरह के फैंटेसी ऐप आ गए है। इन सबमें आज कल My11circle काफी ज्यादा चल रहा है। इससे आप बड़े आसानी से टीम बनाके पैसे कमा सकते है। इतना ही नही इस प्लेटफार्म से कई अन्य तरीको से भी पैसे कमाया जा सकता है। My11circle एक ऑनलाइन गेमिंग प्लेटफार्म है, जहा आप क्रिकेट फुटबाल और कबड्डी जैसे खेलो की फैंटेसी टीम को बनाकर पैसे कमा सकते है।
इसके पैरेंट कंपनी का नाम Game24x7 है, यह कंपनी फेमस rummy प्लेटफार्म rummycircle की भी पैरेंट कंपनी भी है। My11circle अन्य फैंटेसी ऐप से काफी अलग और अच्छा हैं। यहां आपको कई सारी सुविधाएं मिलती है। आपको फ्री गेमप्ले, एक्स्ट्रा बोनस और ढेर सारे रिवार्ड्स जीतने का भी मौका मिलता है। आईए अब हम इससे पैसे कमाने के तरीको को जान लेते है।
My11circle se Paise Kaise Kamaye
My11circle से पैसे कैसे कमाए : My11circle प्लेटफार्म पैसे कमाने के लिए ही बना है। इसलिए आप इससे अच्छा पैसा बना सकते है। इससे पैसे कमाने के लिए आपको कुछ आसान तरीके हम आपको बताने जा रहे है। इनके मदद से आप भी पैसे कमा पाएंगे
अन्य पड़े :
1. रेफर करके पैसे कमाएं
My11circle से पैसे कमाने का यह सबसे आसान तरीका हो सकता है। क्युकी इसमें आपको बस अपने दोस्तो या किसी को भी इस ऐप को रेफर करना होता है। जैसे ही कोई आपके लिंक या रेफर कोड को यूज करके इससे जुड़ेगा तो आपको इसके लिए पैसे मिलेंगे। इतना ही नही जैसे जैसे सामने वाला गेम प्ले करेगा तो उसके अनुसार आपको कमीशन भी मिलता रहेगा। रेफर करने के लिए आप इन स्टेप्स को फॉलो करे:
सबसे पहले ऐप को ओपन करले और नीचे में रेफर एंड अर्न ऑप्शन पर क्लिक करे।
इसके बाद आपके सामने रेफर पेज खुल जाएगा। आप यहां से रेफर लिंक शेयर कर पाएंगे।
जैसे ही कोई आपके रेफर लिंक या कोड के मदद से इससे जुड़ेगा तो आपको इसके लिए 551 रुपए तक मिल सकते है।
2. टीम बनाए और कमाए पैसे
My11circle से पैसे कमाने का यह सबसे पॉपुलर तरीका है। आप इस पर फैंटेसी टीम बनाकर पैसे कमा सकते है। इसके लिए बस आपको एक सही टीम बनानी होगी, बस इतना करते ही आप ढेर सारे पैसे कमा पाएंगे। अगर आप top पर रहे तो लाखो रुपए तक कमाया जा सकता है। इसके लिए आपको paid टूर्नामेंट में हिस्सा लेना होगा। My11circle पर कई तरह के टूर्नामेंट चलते रहते है जिसमे से आप अपने अनुसार किसी में हिस्सा ले सकते है। आप क्रिकेट, फुटबाल जैसे कई सारे गेम के लिए टीम बना सकते है और पैसे कमा सकते है।
3. फ्री टूर्नामेंट और इवेंट बोनस से पैसे कमाएं
My11circle पर आप फ्री टूर्नामेंट में भी टीम बनाके पैसे कमा सकते है। ज्यादातर आप paid टूर्नामेंट में हिस्सा लेते होंगे क्युकी उसमे अच्छे पैसे मिलते है। लेकिन यहां आपको समय समय बोनस के तौर पर फ्री टूर्नामेंट में भी हिस्सा लेने का मौका मिलता है। इसके अलावा बोनस और कई तरह के प्रमोशन भी मिलते है। डिपोजिट बोनस और भी कई तरह के रिवार्ड्स इसमें समय समय पर मिलते रहते है जिससे अच्छा पैसा कमाया जा सकता है।
पैसे withdraw कैसे करे?
My11circle से पैसे निकालने के लिए आपको दो बातो का ध्यान रखना होगा। पहला की आप मिनिमम 100 रुपए निकाल सकते है और दूसरा की आपको अपना बेसिक केवाईसी ऐप पर किया हुआ होना चाहिए। इसके बाद आपको इस आसान से स्टेप्स को फॉलो करना है और आपके पैसे निकाल जाएंगे।
- सबसे पहले ऐप को ओपन करे और नीचे में more ऑप्शन पर क्लिक करे।
- इसके बाद आपके सामने withdraw का ऑप्शन आ जाएगा। इसपर क्लिक करे।
- अब जितने पैसे निकालने को उसे भरे।
- आप बैंक withdraw और यूपीआई किसी एक को चुन सकते है।
- यूपीआइ डिटेल्स और बैंक डिटेल्स किसी एक को देने के बाद, आप अपना पैसा निकाल पाएंगे।
कस्टमर सपोर्ट से कैसे मदद ले
अगर आपको इस प्लेटफार्म को यूज करने में किसी तरह की कोई समस्या आती है, तो आप इनके डेडीकेटेड कस्टमर केयर को कांटेक्ट कर सकते है। कस्टमर सपोर्ट से जुड़ी सारी जानकारी आपको इनके ऐप या वेबसाइट पर मिल जाएगी। आपके सुविधा के लिए हम इनके कस्टमर केयर का डिटेल नीचे में दे रहे है।
आप यहां क्लिक करके सपोर्ट पेज पर जा सकते है। या फिर आप हेल्प सेक्शन को विजिट कर सकते है।
FAQ : My11circle से पैसे कैसे कमाए
क्या My11circle पर टीम बनाना लीगल है?
हां, My11circle के वेबसाइट पर मौजूद जानकारी के अनुसार यह बिलकुल लीगल है।
My11circle से वेलकम बोनस कैसे प्राप्त करे?
बोनस पाने के लिए आपको इसे किसी के लिंक से डाउनलोड करना होगा तभी आपको वेलकम बोनस मिलेगा।
My11circle से पैसे निकालने में कितना समय लगता है?
इसमें आपके पैसे इंस्टेंट नही आते चुकी यह बैंक ट्रांसफर होते हैं। आपके पैसे 24 से 48 घंटे में आपको मिलते है।
My11circle पर मिनिमम कितने पैसे निकालने जा सकते है?
आप इसमें कम से कम 100 रुपए निकाल सकते है।
My11circle के पैरेंट कंपनी का क्या नाम है?
इसके पैरेंट कंपनी का नाम Game24x7 है और rummycircle भी इसी का हिस्सा है।
निष्कर्ष
तो दोस्तो, ये तो था My11circle ऐप की पूरी जानकारी। इस आर्टिकल में हमने न सिर्फ My11circle ऐप के बारे में जाना बल्कि इससे पैसे कमाने के तरीके भी जाने। उम्मीद है आपको दी गई जानकारी अच्छी लगी होगी और आपने बहुत कुछ जाना होगा। आप अपने विचार हमे कॉमेंट के मदद से बता सकते है। मिलते है फिर एक नए आर्टिकल के साथ, तब तक बने रहे हमारे वेबसाइट के साथ।।
अन्य पड़े :
नमस्कार दोस्तों मेरा नाम भूमेन्द्र बिसेन है और मै एक ब्लॉगर हु berojgarhindi.com का फाउंडर हु और मै आपको ऑनलाइन, ऑफलाइन कमाई करने के टिप्स देता रहता हु साथ ही साथ कुछ रोचक जानकारी और इन्वेस्टमेंट से रिलेटेड जानकारी आपको इस ब्लॉग में मिलते रहेगी |