(10 आसान तरीके) Quora से पैसे कैसे कमाए | Quora se Paise kaise kamaye 2023

By bhumendrabisen

Published On:

Follow Us
(10 आसान तरीके) Quora से पैसे कैसे कमाए | Quora se Paise kaise kamaye 2023

जैसे की आप जानते है कि इंटरनेट पर एक Quora नाम की वेबसाइट भी है। जिनको नही मालूम है तो हम उन्हे बता दे कि Quora एक सवाल जवाब करने का प्लेटफॉर्म है जिसके द्वारा आप किसी भी विषय से जुड़ा हुआ सवाल इस प्लेटफॉर्म के द्वारा पूछ सकते हैं साथ ही साथ आप केवल सवाल पूछ ही नही सकते बल्कि आप कई सवालों का जवाब भी प्रदान कर सकते है।

लेकिन अगर आप Quora को केवल एक सवाल जवाब का प्लेटफॉर्म तक ही सीमित मानते है तो यह आपकी गलती है क्योंकि Quora ना सिर्फ आपको आपके सवालों का जवाब प्रदान कर सकता है बल्कि आपके पैसे कमाने के भी कई मौके प्रदान कर सकता है तो चलिए आज इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको यह बताने का प्रयास करेंगे कि आप किस प्रकार से Quora के द्वारा 10 तरीके से पैसे कमा सकते है तो चलिए अब बिना समय गवाए सबसे पहले समझते है की Quora क्या है

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Quora क्या है

Quora मुख्य तौर पर सवाल जवाब करने का प्लेटफॉर्म है। इस Quora वेबसाइट के द्वारा आप टेक्नोलॉजी, फ़ूड , हेल्थ ,स्पोर्ट और अन्य किसी भी विषय से जुड़ा हुआ सवाल हमसे पूछ सकते है। Quora की सबसे अच्छी बात यह है कि अगर आपने कोई सवाल पूछा और उसका किसी ने कुछ जवाब दिया तो ऐसा नही हो सकता है कि जिसने आपके सवाल का जवाब दिया हो उसने ठीक से दिया होगा, लेकिन Quora पर आपके सवाल का जवाब कोई भी व्यक्ति दे सकता है जिससे आपको आपके सवाल का सही जवाब प्राप्त होने के चांसेस काफी हद तक बढ़ जाते हैं।

Quora की बात करे तो इस वेबसाइट की गिनती विश्व के सबसे बड़े वेबसाइट में की जाती हैं, जिसका एक मतलब यह भी होता है कि Quora के वेबसाइट का ऑर्गेनिक ट्रैफिक भी काफी ज्यादा होता है जिसका फायदा आप सवाल का जवाब प्राप्त करने के अलावा पैसे कमाने के लिए भी कर सकते है तो चलिए इस आर्टिकल के माध्यम से यह जानने की कोशिश करते है कि वो कौन कौन से तरीके है जिसके द्वारा आप Quora के द्वारा पैसे कमा सकते हैं।

इन्हें भी पड़े :

(10 आसान तरीके) Quora से पैसे कैसे कमाए

(10 आसान तरीके) Quora से पैसे कैसे कमाए : सबसे पहले आपको Quora स्पेस प्रोग्राम और Quora पार्टनर प्रोग्राम ज्वाइन करना चाहिए उसके बाद आप Quora से पैसे कमाने के कई तरीके है जिसमे से कुछ के बारे में हमने नीचे विस्तार से बताने का प्रयास किया है, तो चलिए अब शुरू करते हैं,

1. Quora से ट्रैफिक लाकर पैसे कमाए

आपकों जैसे हमने ऊपर बताया ही था कि Quora पर रोज का लाखो में ऑर्गेनिक ट्रैफिक आता है आप उस ट्रैफिक को अपने वेबसाइट पर डायवर्ट करके भी अच्छा खासा पैसा कमा सकते है उसके लिए आपको किसी भी सवाल का जवाब देना होगा और अपने जवाब के अंत में अपने वेबसाइट की लिंक को दर्द कर देना होगा जिसके बाद जो भी व्यक्ति वहा पर उस लिंक को क्लिक करेगा वो डायरेक्टली आपके वेबसाइट पर पहुंच जाएगा जिसके बाद आपके वेबसाइट का कंटेंट उनको इंटरेस्टेड लगा तो वो आपके वेबसाइट के सीपीसी को बढ़ाने में भी फायेदमंद साबित होता हैं।

2. Quora के जरिये Affiliate Marketing से पैसे कमाए

Quora के वेसबाइट पर आप affiliate marketing करके भी पैसा कमा सकते हैं इसके लिए आपको ज्यादा कुछ नहीं जिस भी प्रोडक्ट के लिए आप affiliate marketing करना चाहते है तो आपको उस प्रोडक्ट का एक रिव्यू लिखना चाहिए जिसके बाद आपको उस प्रोडक्ट से जुड़ा हुआ अपना affiliate link साथ में अटैच कर देना चाहिए जिससे अगर किसी को वो प्रोडक्ट रिव्यू पसंद आता है तो वो नीचे दिए गए लिंक से वो प्रोडक्ट खरीदेगा और आपको आपका कमीशन प्राप्त हो जाएगा।

3. Ebook को बेचकर पैसे कमाए

अगर आप लिखने के शौकीन है तो आप ऑनलाइन किताब लिख कर बेच कर सकते है। जिससे हम E book के नाम से भी जानते है। Ebook में आप किसी भी प्रकार की किताब लिख सकते है प्यार मोहब्बत से लेकर टेक्निकल ज्ञान देने वाली कोई भी किताब, जब आप Quora पर अपने किताब का meta description डालते है तो उसके बाद आप अपने e book की लिंक को जोड़ सकते है जिसके बाद अगर किसी को आपकी बुक खरीदनी हो तो वो उस लिंक के माध्यम से आपकी किताब खरीद सके। आप इस तरीके से भी Quora के माध्यम से पैसे कमा सकते हैं।

4. Advertisement के द्वारा पैसे कमाए

अगर आप किसी भी प्रकार की कंपनी को चलाते है तो आप अपने कंपनी का विज्ञापन Quora के माध्यम से भी कर सकते है जो आपको आपके बिजनेस के कस्टमर से मिला सकता है और आपको पैसे कमाने में सहायक साबित हो सकता है। इस तरीके को पूरा करने के लिए आपको सबसे पहले अपने बिजनेस से जुड़ा हुआ Quora पर कोई सवाल ढूंढना होगा जिसके बाद आपको उन सवाल का जवाब देना होगा और फिर नीचे अपने कंपनी से जुड़ी थोड़ी जानकारी देना होगा और आपका काम पूरा हो जाएगा।

जिसके बाद Quora आपके लिए काम करेगा। जब भी कोई व्यक्ति उसी सवाल को वापिस कभी पूछेगा तो गूगल पर सबसे पहले Quora प्लेटफॉर्म का ही जवाब दिखाई देगा जिसके बाद वो उस लिंक पर क्लिक करेगा तो उसे उन सवाल के जवाब के साथ साथ आपके कंपनी के बारे में भी मालूम चलेगा जिसके बाद वो आपके कंपनी के वेबसाइट पर चला जाएगा और वो आपके लिए एक कस्टमर के तौर पर कार्य करेगा जिसके बाद वो आप पर निर्भर करता है कि आप आप उससे अपना प्रोडक्ट बेच पाते है या नही।

5. Quora Space से पैसे कमाए

आप लोग Quora Space के द्वारा भी पैसे कमा सकते है। Quora Space की बात करे तो वो Quora का ही भाग है, Quora Space में आप एक space बना कर सवालों का जवाब और सवालों को पूछ कर भी पैसे कमा सकते है। लेकिन बात करे तो Quora Space अभी सब लोगो के लिए एलिजिबल नही है Quora Space अभी केवल Quora Space Admins के लिए ही एलिजिबल है।

6. Quora Partner Program से पैसे कमाए

Quora Partner Program भी एक तरीका है जिसके द्वारा आप Quora से पैसे कमा सकते है। जब भी आप Quora पर कोई सवाल पूछते है तो Quora उस सवाल से जुड़े ads run का कुछ हिस्सा आपको भी प्रदान करता है। यह हिस्सा आपको आपके Paypal अकाउंट के द्वारा प्राप्त हो सकता हैं।

लेकिन ऐसा है कि आप इस प्रोग्राम के लिए तभी एलिजिबल हो पाएंगे जब आप Quora पर कोई सवाल पूछते है  और वो सवाल 1 लाख से अधिक लोगो ने देख लिया होता हैं जब भी आपके सवाल को 1 लाख लोगो से अधिक लोग देख लेते है तो आप इस Quora Partner Program से जुड़ा जाते है और आपको आपका हिस्सा आपके paypal account के द्वारा प्राप्त हो जाता है।

7. SEO Tool बेचकर पैसे कमाए

आप Quora के द्वारा SEO टूल बेच कर भी पैसे कमा सकते है आप SEO tool प्रदान करने वाले किसी भी वेबसाइट के रेफर एंड अर्न के प्रोग्राम से जुड़ सकते है और SEO से जुड़े हुए किसी भी सवाल का जवाब देकर आप उस कंपनी के SEO tool की लिंक को शेयर करके उनको इस SEO Tool के फायदे से अवगत करा सकते है जिसके बाद अगर कोई भी व्यक्ति उस SEO Tool को खरीदता है है तो यह आपके लिए फायदा का सौदा होता है।

8. Domain बेचकर पैसे कमाए

Quora के प्लेटफॉर्म पर आप डोमेन को बेच कर भी पैसे कमा सकते है। हम सब लोगो को पता है कि काफी सारे ऐसे वेबसाइट है जहा पर domain काफी सस्ते दामों में प्राप्त होते है लेकिन उसके बारे में काफी सारे लोगो को कोई जानकारी नहीं होती है इसलिए आप उन वेबसाइट के साथ कोलाबोरेट करके quora पर से इंटरेस्टेड लोगो को उन डोमेन को खरीदने के लिए राज़ी कर सकते है जिससे आपको आपका हिस्सा प्राप्त हो जाएगा और लोगो को सस्ते दामों पर डोमेन प्राप्त हो जाएगा।

9. Hosting बेचकर पैसे कमाए

आप Quora पर होस्टिंग साइट की लिंक को शेयर करके भी पैसे कमा सकते है। उसके लिए आपको उन होस्टिंग साइट के एफिलिएट या रेफर के किसी प्रोग्राम से जुड़ना होगा जिसके बाद होस्टिंग से जुड़े सवाल का जवाब देना होगा और उसके बाद आपको उस होस्टिंग प्लेटफार्म की थोड़ी तारीफ करने के बाद आप उस होस्टिंग प्लेटफार्म की एफिलिएट लिंक को डाल सकते है। जिसके बाद अगर कोई व्यक्ति उस होस्टिंग प्लेटफार्म को खरीदने के लिए उत्सुक होता है तो वो आपके लिंक के द्वारा Hosting प्लेटफॉर्म का सब्सक्रिप्शन खरीद सकता है, जिससे आपको आपका हिस्सा प्राप्त हो जाएगा।

10. ब्लॉग प्रमोशन करके पैसे कमाए

अगर आप एक ब्लॉगर है और आपकी ब्लॉग साइट अभी नई है तो आप Quora के माध्यम से अपनी ऑडियंस को सेट कर सकते है जिससे आपके ब्लॉग साइट पर शुरुवात से ही अच्छा ट्रैफिक आएगा जिसके जब आपके ब्लॉग साइट का गूगल एड सेंस अप्रूव हो जायगा तो आपकी कमाई भी अच्छी होगी क्योंकि आपके ब्लॉग साइट पर तो पहले से ही अच्छा खासा ट्रैफिक मौजूद था। इसलिए अगर आप ब्लॉगिंग के फील्ड में नए है तो आप Quora पर अपने ब्लॉग साइट से जुड़ी जानकारी डाल कर अपने ब्लॉग साइट के ऑडियंस को अपने ब्लॉग साइट की तरफ माइग्रेट कर सकते है जिससे आप अच्छा खासा पैसा आगे चल कर कमा सकते है।

निष्कर्ष

आज हमने इस आर्टिकल के माध्यम से आपको Quora क्या है और आप Quora के द्वारा किन किन तरीके से पैसे कमा सकते है उसके बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान करने का प्रयास किया है। उम्मीद है कि आपको यह आर्टिकल सहायक लगा होगा अगर ऐसा है तो आप इस आर्टिकल को आप अपने दोस्तो और सहपाठी के साथ शेयर कर सकते हैं। अगर आर्टिकल को पढ़ते समय आपके मन में किसी भी प्रकार का कोई सवाल या सुझाव आता है तो आप हमसे नीचे दिए गए कॉमेंट सेक्शन में संपर्क कर सकते हैं।

Quora से पैसे कैसे कमाए से जुड़े सवाल एवं उनके जवाब (FAQ) :

q : Quora से हम कितना पैसा कमा सकते हैं?

Ans : सबसे पहले आपको Quora स्पेस प्रोग्राम और Quora पार्टनर प्रोग्राम ज्वाइन करना होता है उसके बाद Quora से हम ज्ञान और अनुभव को साझा करके Quora पर पैसे कमाते है जितने ज्यादा सवालो के जवाब होंगे उतने ही लोग हमारे सवालो और जवाब को देख्नेगे और फिर विज्ञापन से कमाई होगी |

q : Quora पर पैसे कैसे कमाते हैं?

Ans : Quora के पार्टनर प्रोग्राम से पैसे कमाए, Quora पर मंच बनाकर पैसा कमाए, Quora से अपने वेबसाइट पर कोरा से ट्रैफिक भेज कर पैसा कमाए, Quora पर अपनी सर्विस या प्रोडक्ट को सेल करके पैसा कमाए, Quora पर एफिलिएट मार्केटिंग करके पैसा कमाए |

q : Quora कंपनी किस देश की है?

Ans : Quora एक अमेरिका की कंपनी है। जो 2009 में शुरू की गई थी।

q : Quora अपने partners को कैसे pay करती हैं?

Ans : Quora अपने partners को quora के site पर दिखाए गए ads यानी की विज्ञापन से मिलता हैं

इन्हें भी पड़े :

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

You Might Also Like

Leave a Comment