वाहन पार्किंग बिजनेस कैसे सुरु करे 2023

दोस्तों मेट्रो सिटी में रहने वाले ज्यादातर लोग बिल्डिंग में रहते है या काम्प्लेक्स में रहते है और इन बिल्डिंग के निचे पार्किंग की सुविधा दी जाती है लेकिन ये पार्किंग सुविधा पब्लिक नहीं होती है ये प्राइवेट होती है

तो उसी प्राइवेट जगह को हम लोग भी उपयोग करके किसी कार वाले या बाइक वाले को वह जगह रेंट पर देकर उनसे उस गाड़ी का पार्किंग चार्ज ले सकते है

स्मार्ट पार्किंग बिजनेस के लिए जगह

स्मार्ट पार्किंग के लिए जगह आप मेट्रो सिटी में विभिन्न प्रकार की पार्किंग या प्राइवेट बिल्डिंग वालो से बात करके कुछ समय के लिए ले सकते है या दूसरा तरीका ये भी है की आप अपनी खुद की जगह या पार्किंग बनवा सकते है

जहा पब्लिक का आना जाना लगा रहता हो या रुकने का स्थान हो वहा पार्किंग की सुविधा दे सकते है लेकिन जगह के लिए एक लम्बी इन्वेस्टमेंट की आवश्यकता होगी तभी आप अपना खुद का पार्किंग स्पेस बना सकते है

मानलीजिये किसी के पास बड़ा एरिया उपलब्ध है वो व्यक्ति आपको रेंट पर दे सकता है और उसके बाद में आप उन जगह पर आप अपने कंपनी के नाम पर पैड पार्किंग दे सकते है

स्मार्ट पार्किंग बिजनेस के लिए इन्वेस्टमेंट

1 . one time investment : सबसे पहले आपको प्लेटफार्म बिल्ड करना पड़ेगा जिसके लिए आपके पास कम से कम 1.5 से 2 लाख रूपए का खर्चा आने वाला है मतलब आपकी वेबसाइट और एप्लीकेशन बनवाने के लिए

स्मार्ट पार्किंग बिजनेस में लाभ जानने के लिए निचे click करें 

Arrow