new Business Ideas: चलता फिरता पेट्रोल पंप से प्रतिदिन 3 से 4 लाख रूपए कमाओ, जानिए कैसे

मोबाइल पेट्रोल पंप जो देश के 200 से ज्यादा शहरो में फ़ैल चूका है और जिन लोगो ने यह बिजनेस शुरु किया है आज वो लाखो रूपए कमा रहे है

दोस्तों जैसे की आप जानते है की कोई भी बिजनेस चलाने के लिए आपको उस बिजनेस की सप्लाई और डिमांड को समझना होता है अगर किसी भी चीज की डिमांड बहुत अधिक है तो आप बहुत ज्यादा competition होने के बावजूद अपना बिजनेस जमा सकते है

जिस पेट्रोल पंप के बारे में बताएँगे उसके लिए आपको ना तो रोड पर जमीं लेने की जरुरत है और ना ही permision लेने के लिए सरकारी दफ्तर के चक्कर काटने के जरुरत है

इस बिजनेस में आपको अलग अलग मशीनो की जरुरत नहीं पड़ती है बल्कि इसके लिए एक कम्पलीट ट्रक या गाड़ी मिलेगी जो अलग अलग फ्यूल एफिशिएंसी के साथ आती है

रॉ मटेरियल मतलब डीसल जो गवर्नमेंट के authorise जगह से मिलेगा जहा से पेट्रोल पंप वाले पेट्रोल लेते है और अगर एक बार इस चलते फिरते पेट्रोल पंप बजनेस में घुसते है तो आपको कंपनी स्वयं पेट्रोल और डीसल सरकार से लेने का लाइसेंस दिलवा देगी

इसमें आपको नार्मल पेट्रोल पंप की तरह बहुत से लोगो को हायर करने की जरुरत नहीं है बल्कि गाड़ी चलने के लिए एक ड्राईवर की आवश्यकता होगी और आप चाहे तो maintance के लिए एक वर्कर रख सकते है और ड्राईवर के लिए लाइसेंस खुद कंपनी ही प्रोवाइड करती है

आप जानी मानी कंपनी REPOS Energy के साथ जुड़ सकते है यह कंपनी हिंदुस्तान के 180 से ज्यादा शहरो में मौजूद है और पहले से इस कंपनी के साथ 650 से फ्यूल interprenure जुड़ चुके है इस बिजनेस में आप अपने बजट के हिसाब से इन्वेस्टमेंट कर सकते है