(8 आसान तरीके) Pinterest से पैसे कैसे कमाए : क्या आप Pinterest प्लेटफॉर्म के बारे में जानते है? अगर हां तो आपको तो मालूम ही होगा कि Pinterest भी एक सोशल नेटवर्किंग प्लेटफार्म है जहां पर लोग अपने कंटेंट को दुनिया के साथ शेयर करते हैं। क्या आपने कभी सोचा है कि आप Pinterest से पैसे भी कमा सकते है?
अगर आप यह जानना चाहते है कि आप कैसे Pinterest प्लेटफॉर्म के द्वारा पैसे कमा सकते है तो आपको यह आर्टिकल अंत तक पढ़ना चाहिए क्योंकि इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको यह बताने का प्रयास करेंगे कि आप Pinterest के द्वारा किस प्रकार से अलग अलग तरीके का इस्तेमाल करके अच्छा खासा पैसा भी कमा सकते हैं। तो चलिए अब बिना किसी देरी के शुरू करते हैं।
अनुक्रम [ देखे ]
Pinterest क्या है
Pinterest भी फेसबुक, इंस्टाग्राम जैसे ही एक सोशल नेटवर्किंग प्लेटफार्म ही है। Pinterest के द्वारा आप अपने अपने फोटोज, वीडियो या Gif को अन्य लोगो के साथ इस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के द्वारा शेयर कर सकते हैं।
Pinterest सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर आपको कोई भी फोटो शेयर करने के लिए Board और Pin की जरूरत होती है। Board और pin की बात करे तो आपको अपने फोटोज के नीचे फोटोज से जुड़ी थोड़ी जानकारी दर्ज करनी होती है और साथ में अपनी फोटो पिन करनी होती हैं जिसको आप अपने Pinterest के अकाउंट के द्वारा इस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर कर देते है। जिससे देख कर लोग आपको इस Pinterest सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फॉलो करते है और आपके फॉलोअर्स भी इसी प्रकार से बढ़ते है।
Pinterest पर Business Account बनाने की प्रक्रिया
अगर आप भी Pinterest के प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करना चाहते है तो आपको सबसे पहले इस Pinterest के प्लेटफॉर्म पर अपना अकाउंट बनना होगा जिसके बाद ही आप इस Pinterest प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल कर सकते हैं। अगर आप भी जानना चाहते है कि आप किस प्रकार से Pinterest पर Business Account बना सकते है तो आपको नीचे दिए गए तरीके को फॉलो करना होगा
- सबसे पहले आपको Pinterest ऐप को अपने मोबाइल में डाउनलोड करना होगा। या फिर Pinterest की वेबसाइट पर जाकर अकाउंट बना सकते है |
- जिसके बाद जब आप Pinterest ऐप को खोलते है तो आपको दो विकल्प दिखाई देते है एक है sign in का और एक विकल्प है Login का।
- जिसके बाद आपको Sign in के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- उसके बाद आपके सामने दो विकल्प दिखाई देंगे जिसमे से एक विकल्प फेसबुक का और एक विकल्प गूगल का होता है।
- जिसमे से आप कोई भी एक विकल्प को चुन सकते है।
- उसके बाद आपसे आपका gender पूछा जाएगा और आपसे आपकी प्रिफर्ड भाषा और आपकी कंट्री को सिलेक्ट करने के लिए कहा जाएगा।
- जिसके बाद आपको Pinterest कई सारे कैटेगरी की लिस्ट प्रदान करेगा जिसमे से आप कोई 5 कैटेगरी को चुन सकते है।
- जिसके बाद आपके रजिस्टर्ड ईमेल आईडी पर एक मेल आएगा जिसमे एक लिंक दिया गया होगा।
- जब आप उस लिंक को दर्ज करते है तो आपका Pinterest का अकाउंट वेरिफाई हो जाता है।
- जिसके बाद जब आप Pinterest पर वापिस जाते है तो आपको अकाउंट का विकल्प दिखाई देगा।
- आपको उस विकल्प पर क्लिक करना होगा जिसके बाद आपको अपने अकाउंट को बिजनेस अकाउंट में बदलने का विकल्प दिखाई देगा।
- जब आप उस विकल्प पर क्लिक करते है तो आपका Pinterest का अकाउंट बिजनेस अकाउंट में तब्दील हो जाता है और आपको अपनी बिजनेस प्रोफाइल को पूरा करने के लिए अपना brand नाम और आपको अपनी वेबसाइट की लिंक को भी जोड़ सकते है।
- इस तरह आप अपना Pinterest पर अपना बिजनेस अकाउंट बना सकते हैं।
इन्हें भी पड़े :
Pinterest का इस्तेमाल कैसे करे
अगर आपको अब यह तो मालूम चल गया है कि आप Pinterest पर अकाउंट कैसे बना सकते है लेकिन अगर आपकों यह मालूम नही चला है कि आप Pinterest का इस्तेमाल कैसे कर सकते हैं। जैसे कि हमने आर्टिकल के ऊपरी सेक्शन में आपको बताया था कि आप Pinterest पर फोटोज को शेयर करना चाहते है तो आपको pin और board दोनो की ही जरूरत होती है। तो आर्टिकल के इस सेक्शन में हम आपको यही बताएंगे कि आप Pin और board को कैसे क्रिएट कर सकते हैं।
- सबसे पहले आपको Pinterest प्लेटफॉर्म को अपने मोबाइल में खोलना होगा।
- जिसके बाद आपको Pinterest के डैशबोर्ड पर काफी सारे विकल्प दिखाई देंगे जिसमे से आपको saved के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- Saved के विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपको Board और Pin Create का विकल्प दिखाई देगा।
- जिसके बाद आपको Board के विकल्प पर क्लिक करना होगा और उसके बाद + के आइकन पर क्लिक करना होगा।
- उसके बाद आपको board और pin में से किसी भी एक विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- जिसके बाद आपको board पर क्लिक करना होगा और board पर अपना नाम दर्ज करना होगा।
- जिसके बाद आपको next के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- जिसके बाद आपको Pin Create के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- जिसके बाद आप अपनी पसंद के Pin को Create कर सकते हैं।
- जिसके बाद आपका Pinterest पर Board और pin create हो जाएगा।
- जिसके बाद आप कितनी भी फोटोज और विडियोज को Pinterest प्लेटफार्म के द्वारा अपने अकाउंट से शेयर कर सकते हैं।
Pinterest इस्तेमाल करने के फायदे
अब आपको इस आर्टिकल के माध्यम से यह तो मालूम चल गया है कि आप Pinterest पर अकाउंट कैसे खोल सकते है साथ ही साथ आपको हमने यह भी बता दिया है कि Pinterest प्लेटफॉर्म का आप इस्तेमाल कैसे कर सकते है। अगर आप आप यह जानना चाहते है कि आप Pinterest से इस्तेमाल से किस प्रकार से फायदा प्राप्त कर सकते है तो आपको इस आर्टिकल का यह सेक्शन पढ़ना होगा।
- Pinterest पर आप अगर निरंतर रूप से फोटोज या विडियोज अपलोड करते है तो आपके अकाउंट के फॉलोअर्स काफी हद तक बढ़ जाते हैं और आपकी रिच भी इस Pinterest प्लेटफॉर्म पर काफी हद तक बढ़ जाती है।
- अगर आप Pinterest पर इमेजेस को pin करते है तो आपके इमेजेस पर इंगेजमेंट काफी हद तक बढ़ जाती है और आपके Pinterest के अकाउंट की अथॉरिटी काफी हद तक बढ़ जाती है।
- Pinterest के माध्यम से आप अपने अन्य वेबसाइट पर ट्रैफिक को माइग्रेट कर सकते है और फिर उस वेबसाइट के एडसेंस से काफी अच्छा पैसा कमा सकते है।
- Pinterest प्लेटफॉर्म के माध्यम से आप affiliate marketing करके पैसा कमा सकते हैं।
- Pinterest प्लेटफॉर्म के माध्यम से आप अपने बिजनेस के प्रोडक्ट को भी बेच सकते है।
(8 आसान तरीके) Pinterest से पैसे कैसे कमाए
(8 आसान तरीके) Pinterest से पैसे कैसे कमाए : अगर आप भी Pinterest प्लेटफॉर्म के माध्यम से पैसे कमाने के तरीके के बारे में जानना चाहते है तो आपको इस आर्टिकल का यह सेक्शन अंत तक पढ़ना चाहिए तो चलिए शुरू करते हैं।
1. अपने ब्लॉग पर ट्रैफिक ड्राइव करके Google Adsense से पैसे कमाए
अगर आप एक नए ब्लॉगर है और आप अपने ब्लॉग साइट पर ट्रैफिक को बढ़ाना चाहते है और उसके बाद गूगल एडसेंस के माध्यम से पैसा कमाना चाहते है तो आपको सबसे पहले निरंतर तौर पर Pinterest प्लेटफॉर्म पर फोटोज और विडियोज शेयर करनी चाहिए जिसके बाद आपके Pinterest अकाउंट की अथॉरिटी भी बढ़ने लगती है और Pinterest के प्लेटफॉर्म पर आपके फॉलोअर्स भी बाद जाते है।
जिसके बाद जब आप अपने इमेजेस और वीडियो के साथ ब्लॉग साइट के पोस्ट की लिंक को शेयर करते है तो आप आपके ब्लॉग साइट पर ट्रैफिक बढ़ जाता है और आपकी कमाई भी गूगल एडसेंस के माध्यम से काफी हद तक बढ़ जाती है।
2. Affiliate marketing से पैसे कमाए
अगर आपके Pinterest के अकाउंट पर अच्छे खासे फॉलोअर्स है तो आप उन फोलवर्स का इस्तेमाल affiliate marketing के लिए भी कर सकते है। आप
affiliate marketing के प्रॉडक्ट से जुड़ी लिंक को अपने इमेजेस या विडियोज के साथ शेयर कर सकते है तो जब कोई भी व्यक्ति उस प्रोडक्ट को अपने द्वारा प्रदान की गई लिंक के द्वारा खरीदता है तो आपको अपना कमीशन प्राप्त हो जाता है। आप इस Pinterest के माध्यम से affiliate marketing करके अच्छा पैसा कमा सकते हैं।
3. Reselling करके पैसे कमाए
Pinterest के माध्यम से आप Reselling करके भी अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं। Reselling प्लेटफॉर्म के द्वारा आप Meesho और shopsy जैसे प्लेटफॉर्म के लिए reselling का काम करके पैसा कमा सकते हैं। Pinterest के फोटो और वीडियो को शेयर करते वक्त आप अपने reselling product के लिंक को शेयर करके पैसा कमा सकते है।
4. Sponsorship से पैसे कमाए
अगर आप Pinterest पर निरंतर रूप से काम करते है तो आपके Pinterest अकाउंट की अथार्टी बढ़ने के साथ साथ Pinterest प्लेटफॉर्म पर आपके फॉलोअर्स भी बढ़ने लगते है। जिसके बाद काफी सारी कॉमेंट के ईमेल आपकों प्राप्त होते है जिस पर आपकों उनके प्रोडक्ट का प्रमोशन के लिए अच्छा खासा पैसा प्राप्त होता है। आप इस तरह से Pinterest के इनफ्लुएंसर भी बन सकते है और महीने में 1000 डॉलर से अधिक पैसे कमा सकते हैं।
5. खुद के प्रोडक्ट सेल करके पैसे कमाए
अगर अपना अपना खुद का कोई बिजनेस करते है तो आप Pinterest प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल अपने बिजनेस के लिए नए कस्टमर को प्राप्त करने के लिए भी कर सकते हैं। आप Pinterest प्लेटफॉर्म पर जब कोई फ़ोटो या विडियोज डालते है उसके साथ साथ बोर्ड पर अपने बिजनेस के बारे में कुछ लिख सकते है और अपने बिजनेस की वेबसाइट की लिंक को भी शेयर कर सकते है जिसके बाद अगर कोई व्यक्ति वो लिंक को देख कर क्लिक करता है तो वो आपके लिए कस्टमर के तौर पर काम करता है और आपके बिजनेस के रिच की बढ़ जाती है।
6. Ebook को बेचकर
अगर आप लिखने और पढ़ने के शौकीन है तो आप ऑनलाइन किताब लिख कर Pinterest के माध्यम से Ebook को बेच सकते हैं। Ebook को बेचने के लिए आपको केवल अपने Pinterest के फोटो और विडियोज के साथ बोर्ड पर अपने अपने Ebook की लिंक को शेयर करके अपने Ebook की रिच को बढ़ा सकते है और आप अपने Ebook की सेल को इस Pinterest के माध्यम से बढ़ा सकते हैं।
7. SEO Tool बेचकर
आप Pinterest के द्वारा गूगल पर मौजूद कई प्रकार के SEO टूल बेच कर भी पैसे कमा सकते है आप
Pinterest के माध्यम से SEO tool प्रदान करने वाले किसी भी वेबसाइट के रेफर एंड अर्न के प्रोग्राम से जुड़ सकते है। उस रेफर एंड अर्न प्रोग्राम की लिंक को अपने
Pinterest के अकाउंट से माध्यम से फोटो और वीडियो के साथ बोर्ड में अपने रेफर प्रोग्राम की लिंक को शेयर करके अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं। आपको केवल इस माध्यम से अच्छा पैसा कमाने के लिए अपने Pinterest के एकाउंट पर अच्छे खासे नंबर में फॉलोअर्स का होना जरूरी है अगर वो है तो आप इस माध्यम से भी अच्छा पैसा कमा सकते हैं।
8. Hosting platform का सब्सक्रिप्शन बेचकर
आप Pinterest के माध्यम से होस्टिंग प्लेटफार्म के सब्सक्रिप्शन को बेच कर भी अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं। आप Pinterest पर मौजूद अपने अकाउंट पर फोटोज या विडियोज डालते हुए बोर्ड में गूगल पर मौजूद कई होस्टिंग प्लेटफार्म के सब्सक्रिप्शन को बेचने के लिए किसी भी Hosting platform के रेफर एंड अर्न या फिर एफिलिएट प्रोग्राम से जुड़ी लिंक को बोर्ड पर शेयर करके फोटो को अपने फॉलोअर्स के साथ शेयर कर सकते हैं।
Pinterest के प्लेटफॉर्म के माध्यम से आप इस Hosting platform का सब्सक्रिप्शन बेचकर अच्छा पैसा तभी कमा सकते है अगर आपके Pinterest के अकाउंट पर अच्छे खासे फॉलोअर्स है। अगर ऐसा है तो ही आप इस तरीके से अच्छा पैसा कमा सकते है।
इसलिए हम आपको सबसे पहले यही सुझाव देंगे कि सबसे पहले आपको अपने Pinterest के अकाउंट की रिच को बढ़ाने के बारे में सोचना चाहिए और Pinterest के द्वारा कमाने के बारे में बाद में। सबसे पहले आपको अपने अकाउंट की ऑथर्टी और फॉलोअर्स को बढ़ाने के बारे मे सोचना चाहिए।
निष्कर्ष
आज हमने इस आर्टिकल के माध्यम से आपको यह बताने का प्रयास किया है कि यह Pinterest क्या है?, Pinterest पर आप Business Account किस प्रकार से बना सकते हैं?, Pinterest का इस्तेमाल आप किस प्रकार से कर सकते हैं? Pinterest के इस्तेमाल करने के फायदे क्या क्या है?,
और अंत में आपको (8 आसान तरीके) Pinterest से पैसे कैसे कमाए ) 8 ऐसे तरीके के बारे में बताने का प्रयास किया है जिसके द्वारा आप Pinterest के माध्यम से पैसे कमा सकते है? अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आता है तो आप इस आर्टिकल को अपने दोस्तो के साथ शेयर कर सकते हैं वही अगर आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपके मन में किसी भी प्रकार का कोई सवाल आता है तो आप हमसे नीचे दिए गए कॉमेंट सेक्शन में संपर्क कर सकते हैं।
इन्हें भी पड़े :
भाई आपको सबसे पहले धन्यवाद कि आपने इतनी अच्छी जानकारी दी। मेने आपके Article को पूरा ध्यान से पढ़ा है ।इस जानकारी से मेरे को काफी मदद मिली है और भी इसी प्रकार कि जानकारी देते रहे।
thank you very much
thank you bhai