2024 में YouTube Channel Grow करने के 12 जबरदस्त तरीके | YouTube channel Grow kaise karen

हेल्लो दोस्तों: काफी लोग youtube पर विडियो डालते डालते परेशान हो चुके है क्योकि उनके विडियो पर view नहीं आते है वो लोग youtube के अल्गोरिथम को अच्छे से समझ नहीं पाते है जबकि अच्छी क्वालिटी की विडियो डालने के बावजूद भी आपका चैनल ग्रो नहीं होता है इसके बहुत सारे कारण हो सकते है तो आज इन्ही कारणों को हमने बारी बारी से बताया है हम जो तरीके बता रहे है अगर आप उन्हें फॉलो करते है तो निश्चित ही आपका youtube चैनल ग्रो करेगा

How To Grow YouTube channel in Hindi

यू ट्यूब की नीतियों में बार-बार होने वाले बदलावों के कारण अब यू ट्यूब चलाना पहले की तरह आसान नहीं है, इसकी नीतियों में समय-समय पर बदलाव होता रहता है, इस कारण इसमें कुछ कठिनाइयां भी हैं जिस कारण चैनल को ग्रो करने में कई बाधाएं सामने आती हैं, इनके निदान के लिए आज हम बात कर रहे हैं 12 उन जबरदस्त तरीकों के बारे में जो आपके यू ट्यूब चैनल को ग्रो करने के लिए बहुत आवश्यक हैं,

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

YouTube Channel Grow करने के 12 जबरदस्त तरीके

2023 में YouTube Channel Grow करने के 12 जबरदस्त तरीके | YouTube channel Grow kaise karen

YouTube channel Grow kaise karen: दोस्त अगर आप इन तरीको को रेगुलर फॉलो करते है तो थोड़े समय बाद आपको रिजल्ट मिलते शुरु हो जायेंगे बीएस आपको प्रैक्टिस में रखना होगा, इन तरीकों का इस्तेमाल करके यू ट्यूब चैनल को नई ऊँचाइयों तक ले जाया जा सकता है वे 12 जबरदस्त तरीके निम्न प्रकार से हैं

1. सही topic/subject का चुनाव करे

यू ट्यूब चैनल के विडियो के लिए टोपिक ऐसा होना चाहिए कि जिसके बारे में लोग हर समय और हमेशा जान्ने के लिए आतुर व उत्सुक रहते हों, जिसकी वर्तमान में बहुत चर्चा हो और भविष्य में भी बने रहने की संभावना हो, ऑडियंस को ध्यान में रखते हुए कि विडियो से उनकी कुछ सहायता हो , कुछ ज्ञान मिले या कुछ सीखने को मिले, इस प्रकार से कम समय में ही विडियो पर बहुत अधिक व्यूज आते हैं और विडियो तेजी से वायरल हो जाता है, इसलिए सही टॉपिक का चुनाव बहुत महत्वपूर्ण है,

इन्हें भी पड़े :

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

2. उस topic पर रिसर्च करे

रिसर्च के अभाव में हमारे विडियो में बहुत कमियाँ रह जाती हैं, जिस विषय पर विडियो बनाना है उस बारे में नेट से विभिन्न अलग-अलग वेबसाइटों से जानकारी हासिल करके पहले नोट्स बना लेने चाहिए और फिर उसके अनुसार ही विडियो बनानी चाहिए, इससे विषय के तथ्यों में कमी नहीं होगी, सटीक तथ्य दे पायेंगे तथा इसमें दी गयी जानकारियाँ बहुत प्रभावी होंगी, जिन पर कोई सवाल नहीं उठा सकता तथा कोई विवाद उत्पन्न नहीं होगा,

इस कारण कमेन्ट बॉक्स में भद्दी टिप्पणियों से बचा जा सकता है, कुल मिलाकर यह कि यदि हम सही प्रकार से रिसर्च करके सही जानकारी जुटाते हैं तो कोई कमी नहीं रहेगी और ना ही कोई गलती होने की संभावना रहेगी,और बहुत अच्छा विडियो बना पाने में सक्षम हो पायेंगे |

इन्हें भी पड़े :

3. YouTube Channel को Optimize करें

चैनल को ऑप्टिमाइज़ करने के लिए चैनल के अबाउट टेबल में डिटेल जरुर ऐड करें, यू ट्यूब चैनल के बारे में बताने के लिए एक अबाउट टैब प्रदान करता है,इसलिए इसमें अपने चैनल के बारे में लिखकर अपने user को बताना चाहिए, इसके अलावा चैनल का एक अच्छा सा बैनर भी होना चाहिए ताकि लोग attract हो सकें इसके अलावा आप सबसे अच्छे विडियो को फीचर्स विडियो बना सकते हैं,

जिसमें आप उपयोगकर्ता को अपने चैनल का उद्द्येश्य बताते हैं जो कि उपयोगकर्ता को सबस्क्राइब करने के लिए प्रोत्साहित करता है,और इस प्रकार आपका चैनल केवल यू ट्यूब ही नहीं बल्कि गूगल सर्च इंजन पर भी रैंक करने लगेगा इस प्रकार से चैनल को ऑप्टिमाइज़ करना चैनल को ग्रो करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है,

2023 में YouTube Channel Grow करने के 12 जबरदस्त तरीके | YouTube channel Grow kaise karen

4. video की editing सही से करे

करने से video अच्छा तो बनता ही है साथ ही यह प्रोफेशनल भी लगता है,तथा देखने वालों को अच्छा अनुभव होता है,इसलिए विडियो एडिटिंग करना आना अत्यंत आवश्यक है, विडियो कितनी भी अच्छी क्यों न हो बिना Editing के इस पर views नहीं आ सकते हैं,

Video Editing के द्वारा विडियो को रोटेट करना बेकग्राउंड में कोई मधुर संगीत अथवा सॉंग डालना जो कि विडियो को सूट करता हो या विडियो चलते समय उसमें कुछ main points का लिखा हुआ आना इत्यादि इन सभी का इस्तेमाल करना ही विडियो एडिटिंग कहलाता है, इसके अंतर्गत volume को कम या ज्यादा करना या कलर फ़िल्टर का इस्तेमाल करना या किसी भी प्रकार की काट-छांट

5. video public करते समय proper SEO करे

यह वह तकनीक है जो आपके video’s पर Traffic लाने का काम करती है,क्योंकि SEO की मदद से ही Search Engine किसी video को आसानी से ढूंड सकते हैं और उसकी रैकिंग तय करते हैं, यानी कि यह विडियो को खोजने में आसान बनाता है और रैक करने योग्य बनाता है, इसलिए विडियो का Proper SEO करना अत्यंत ही आवश्यक है ताकि सर्च रिजल्ट में वह सबसे ऊपर दिखाई दे जाय और विडियो पर अधिक से अधिक views आने लगें,

अगर आप कोई बहुत ही अच्छी क्वालिटी का विडियो बनाते हैं और उम्मीद करते हैं कि यह बहुत ही वायरल होगा और इस पर बहुत अधिक views आयेंगे लेकिन अगर ऐसा नहीं होता है तो इसका मतलब साफ़ है कि विडियो का प्रॉपर SEO नहीं किया गया है,

इन्हें भी पड़े :

6. Regular Video Upload करें

आपको अपने यू ट्यूब चैनल पर नियमित रूप से विडियो बनाकर डालते रहना अत्यंत ही आवश्यक है, नियमित रूप से विडियो अपलोड करने पर चैनल की ग्रोथ तो अच्छी रहती ही है, इसके साथ ही यू ट्यूब भी आपके विडियो को ज्यादा से ज्यादा लोगों को रिकमंड करेगा, यह ज्यादा से ज्यादा सब्स्क्राइबर को पाने का एक जरुरी तरीका है,

क्योंकि आपके पास जितने ज्यादा विडियो होंगे आपका चैनल भी उतना ही पॉपुलर बनेगा, ज्यादा विडियो अपलोड करने के कारण लोगों में इसे देखने की चाहत बढ़ेगी और सर्च रिजल्ट भी अधिक होगा,

7. Trending Topic पर Video बनाये

ट्रेंडिंग से आशय दर्शकों के रुझान की तरफ से है, अर्थात इस समय दर्शकों का रुझान किस विषय की तरफ अधिक है,Trending Keywords पर video upload करने पर लाखों करोड़ों व्यूज आते हैं, अगर हमें यह पता हो कि दर्शक आजकल सबसे ज्यादा क्या सर्च कर रहे हैं और किस तरह के विडियो देखना पसंद कर रहे हैं, फिर उसी टॉपिक पर अगर हम विडियो बनाते हैं तो इसका मतलब कि यह दर्शकों की दिलचस्पी के अनुसार ही होगा और निश्चित ही इसमें असंख्य व्यूज आयेंगे |

8. user Engagement बनायें रखें

User इंगेजमेंट से यह आशय है कि लोगों का आपके विडियो में कितना interest है? और वे उससे कितने संतुष्ट हैं? तथा उनको आपके चैनल से कितना लगाव है? जिनका user engagement high होता है लोग उनके video’s का ज्यादा से ज्यादा इंतजार करते हैं और विडियो upload करने के कुछ समय बाद ही मिलियन व्यूज आ जाते हैं और यह बिना विडियो प्रमोशन के ही हो जाता है दरअसल इसका कारण user engagement ही होता है,

9. Quality Video अपलोड करें

दर्शकों को अपने विडियो दिखाने का बेहतरीन अनुभव देने के लिए उसका अच्छी क्वालिटी में होना जरुरी है, विडियो में आपकी आवाज ऐसी होनी चाहिए कि बिना इयर फोन के स्पष्ट रूप से सुनी व समझी जा सके, साथ ही विडियो को फुल HD Form में रिकार्ड कर Full HD Form में ही upload होनी चाहिए इसके लिए अच्छा कैमरा या फिर अलग से कैमरे की व्यवस्था होनी चाहिए, अगर विडियो की क्वालिटी अच्छी होगी तो लोग बड़े चाव के साथ इसे देखेंगे तथा अन्य लोगों को भी इसे देखने के लिए प्रेरित करेंगे| 

  • thumbnail proper बनाये : यू ट्यूब विडियो के प्रचार के लिए थंबनेल अत्यंत आवश्यक है,इसके कारण आपकी विडियो searching में आ जाती है लेकिन अगर थंबनेल आकर्षक और प्रभावशाली नहीं है तो दर्शक उस पर click नहीं करते हैं इसे इस प्रकार से कहा जा सकता है कि थंबनेल आपके विडियो का दर्पण है दर्शक इसे देखकर ही विडियो देखने का निर्णय लेते हैं,जो भी बातें आपके विडियो में हैं वे सभी थंबनेल में प्रकट होनी चाहिए |
  • video का title सही से दे : आपके पूरे वीडिओ का प्रतिनिधित्व करता है टाइटल से ही वीडियो के बारे में पता चलता है कि वीडिओ में क्या है इसलिए टाइटल ऐसा होना चाहिए कि जो पूरे वीडिओ के बारे में हो न कि उसके सिर्फ किसी एक हिस्से के बारे में | और टाइटल में वीडिओ के सभी बिंदु आ जाने चाहिए

इन्हें भी पड़े :

  • description proper तरके से दे : वीडिओ description बहुत ही महत्वपूर्ण है,यह टाइटल के नीचे की वह जगह है जहां पर हम अपने वीडिओ के बारे में short रूप से लिखते हैं कि यह किस तरह का वीडिओ है, और दर्शकों के लिए क्या मायने रखता है ?कई लोग ऐसे होते हैं जो सिर्फ description देखकर ही वीडिओ देखते हैं इसलिए description proper तरीके से होना अत्यंत जरुरी है |
  • matching tag का सही इस्तेमाल करे : हम अपने वीडिओ के टाइटल से हू-ब-हू मिलते- जुलते कुछ और kye word बनाते हैं ताकि सर्च करने पर हमारा वीडिओ टाइटल या टैग जिससे भी मैच कर जाएगा तो search result में हमारा वीडिओ सबसे पहले आएगा तथा टैग का प्रयोग नहीं करने पर search result में हमारा वीडिओ केवल टाइटल पर ही निर्भर रहता है, जिससे कि रैक करने के चांसेज कम हो जाते हैं, इसलिए टैग का सही इस्तेमाल रैंक बढ़ाने में मदद करता है,
  • card option का इस्तेमाल करे : card option का फायदा यह है कि इससे वीडिओ प्रमोट होती हैऔर व्यूज बढ़ते हैं, अगर कोई लॉन्ग वीडिओ नहीं बनाना चाहता है तो short वीडिओ बनाकर card के माध्यम से उन्हें आपस में जोड़ा जा सकता है, तथा पुरानी किसी वीडिओ को भी card के माध्यम से प्रमोट किया जा सकता है, इसलिए यह option जरुर रखना चाहिए |
  • I बटन का स्तेमाल करे : इसके द्वारा वीडिओ पर व्यूज को बढ़ाया जा सकता है, जब किसी वीडिओ को सर्च करके ढूँढने परनहीं मिलता है तो I Button में दिए गए लिंक के माध्यम से वीडिओ को आसानी से देखा जा सकता है, अर्थात I Button का इस्तेमाल किसी वीडिओ के लिंक के लिए होता है अत: इसका इस्तेमाल अवश्य होना चाहिए |

10. video को social media पर promote करे

वर्तमान समय में लाखों लोग सोशल मीडिया पर अपना बिजनेस प्रमोट कर रहे हैं, यहाँ पर हर समय लाखों लोग Active रहते हैं इसलिए Face Book, Twitter, WhatsApp, तथा Instagram इत्यादि पर यू ट्यूब वीडिओ शेयर करके आसानी से प्रमोट किया जा सकता है,

इस प्रकार अपने यू ट्यूब चैनल को फ्री में प्रमोट करने का यह सबसे अच्छा तरीका है आजकल लोग अपना ज्यादातर समय सोशल मीडिया पर ही बिताते हैं तथा इमेज और वीडिओ इत्यादि शेयर करते रहते हैं इसलिए ज्यादा से ज्यादा सोशल मीडिया पर वीडिओ शेयर करें,

11. YouTube short का इस्तेमाल करे

आजकल मार्केट में बहुत प्रकार के short video sharing applications हैं जो कि काफी लोकप्रिय हो रहे हैं इसी को ध्यान में रखते हुए You Tube ने भी short विडियो शेयरिंग platform को तैयार किया है इसका इस्तेमाल करते हुए आप मात्र कुछ ही सेकण्ड का अपनी बेहतरीन कलाकारी का विडियो बना सकते हैं इसे फ़िल्टर के साथ edit करके आकर्षक बनाया जा सकता है,

इस फीचर के इस्तेमाल से वीडिओ की speed को कम या अधिक किया जा सकता है,तथा इसमें किसी गाने को अथवा किसी अन्य music को भी ऐड किया जा सकता है,इस फीचर के इस्तेमाल से वीडिओ को टाइमर पर लगाकर भी आसानी से रिकार्ड किया जा सकता है, You Tube Short अन्य वीडिओ शेयरिंग एप्लीकेशन की तुलना में तेजी से लोकप्रिय होता चला जा रहा है और भारतीय बाजार में इसकी मांग तेजी से बढ़ती जा रही है|

12. playlist बनाये

अगर आपका चैनल थोडा ग्रो होने लगता है और काफी विडियो अपलोड कर देते है तब आपको प्लेलिस्ट बनाना चाहिए इससे आपके यूजर या व्यूअर को आपके चैनल के अलग अलग टॉपिक को सर्च करने में आसानी होगी अगर आप अलग अलग टॉपिक पर विडियो अपलोड करते है तो भिन्न भिन्न टॉपिक पर आपको प्लेलिस्ट जरुर बनाना चाहिए जिससे आपके चैनल की growth और ज्यादा बढेगी |

धैर्य रखें

किसी ने सच ही कहा है काम करते रहे फल की चिंता ना करे फल तो एक न एक प्राप्त हो ही जायेगा इसलिए हम कहते है जब भी YouTube चैनल बनाये तो ये ना सोचे की आज हमें कुछ नहीं मिला फिर 1 महिना हो गया कुछ नहीं मिला यह एक ऐसा प्लेटफार्म है जहा आपको रिजल्ट मिलने में समय लग सकता है लेकिन कुछ लोग जल्दी सफल भी हो जाते है क्योकि वो लोग कुछ नया और लगातार काम करते है हमारे बताये हुए tips को फॉलो करे और लगातार काम करते है आपको एक दिन रिजल्ट जरुर मिलेगा और ये रिजल्ट आपको लम्बे समय तक काम आएगा

निष्कर्ष :

उम्मीद करते है हमारे द्वारा बताई गयी जानकारी आपके YouTube channel के लिए कारगर साबित होगी, इस प्रकार आज हमने विस्तृत रूप से यू ट्यूब चैनल को ग्रो करने के कारकों को समझाने का प्रयास किया है

इन्हें भी पड़े :

FAQ : YouTube channel Grow kaise karen से जुड़े सवाल

Q : यूट्यूब चैनल को ग्रो कैसे करते हैं?

Ans : यूट्यूब चैनल को ग्रो करने के बहुत सारे फेक्टर है जिन्हें आपको ध्यान में रखना होता है अगर आप इससे सम्बंधित कोई tips और trick जानना चाहते है तो इस लेख को आप पड़ सकते है |

Q : 1000 सब्सक्राइबर कैसे बढ़ाए?

Ans : लगातार मेहनत करते रहे रोज विडियो अपलोड करते रहे अपने व्यूअर को सही जानकारी दे आपके चैनल की growth अवस्य होगी और जल्द ही 1000 सब्सक्राइबर और 4000 घंटे का watch time पूरा कर सकते है |

Q : यूट्यूब पर फेमस होने के लिए क्या करें?

Ans : यूट्यूब पर फेमस होने के लिए कुछ नया करने का सोचे ,आप क्या नया कर सकते है यह सोचे , आप यूट्यूब पर जरुर कीर्तिमान हासिल करोगे |

Q : यूट्यूब चैनल कितने दिन में ग्रो होता है?

Ans : यूट्यूब चैनल को ग्रो करने का कोई perfect formula नहीं है वह आप पर निर्भर करता है की किस तरीके से और लगातार काम कर रहे है अगर आप अच्छे विडियो और लगातार काम करते है तो निश्चित ही 1 से 2 महीने में आपका चैनल ग्रो होने लग जायेगा |

Q : वीडियो वायरल कैसे किया जाता है?

Ans : वीडियो वायरल करने का सिंपल formula है की आप नयी चीजो पर काम करे क्योकि लोग मार्केट में नयी चीजे देखना पसंद करते , अगर आप निरंतर विडियो अपलोड करते है तो आपकी कोई एक विडियो वायरल हो जाएगी फिर आपकी चैनल की growth भी बड़ने लगेगी |

Q : यूट्यूब पर वीडियो कब अपलोड करना चाहिए?

Ans : इसका कोई निश्चित समय नहीं इसके लिए आपको अपने व्यूअर को देखना होगा की वो कब आपकी विडियो देखना पसंद करते है इसको चेक करने के लिए YouTube analytics में जाकर चेक कर सकते है आपके व्यूअर आपकी विडियो किस समय ज्यादा देखते है फिर आप निर्धारित कर सकते है की आपको इस समय विडियो अपलोड करना है

इसे भी पड़े :

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

11 thoughts on “2024 में YouTube Channel Grow करने के 12 जबरदस्त तरीके | YouTube channel Grow kaise karen”

  1. Mene 2 mahine pehle is post ko dekha hai lekin comment Nehi kiye, kuki mene dekhna chahta hu ki aapki information Kam karega ya nahi,

    to aaj me comment kar Raha Hu, kuki hamara Naya channel is 2 mahino Me badiya grow kiye.

    To thanks apne post ke liye. Isi tarah Naya post Dale.

    Reply
  2. thank you so much sir ki aapne etni valuable jankari etni detail se dii hai. aapka bahut bahut dhanywad, ab mujhe pata lag gaya hai es artical ko padne ke baad ki mujhe apne channel me kis prakaar kaam karna hai.

    Reply

Leave a Comment