अगर आप एक YouTube creator हो तो आपने YouTube Studio का नाम जरुर सुना होगा और बहुत लोगो इसे इस्तेमाल भी करते है तो आज हम आपको YouTube Studio क्या है और YouTube Studio के फायदे क्या है यह बताने वाले है-
अनुक्रम [ देखे ]
YouTube Studio क्या है
YouTube Studio एक एप्लीकेशन है जो google का ही प्रोडक्ट है google अपने YouTube creator को सुविधा देता है YouTube Studio से आप अपने YouTube channel को कण्ट्रोल करते है इससे आप अपने चैनल का फुल एनालिसिस कर सकते है निचे बताये गए सारे फीचर के जरिये अपने YouTube channel की सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते है हर YouTuber .YouTube Studio का स्तेमाल करते है और अगर आप एक YouTuber हो तो आपको भी YouTube Studio इस्तेमाल करना चाहिए, जानिए इसके क्या फायदे है-
YouTube Studio के फायदे क्या है
आप एक YouTube creator तो आपको जानना जरुरी है की YouTube Studio के फायदे क्या है और इसका हम कैसे फायदा उठा सकते है अगर आप अपने YouTube Studio को अच्छे से समझ लेते है तो अपने चैनल को जल्दी से ग्रो कर सकते है
YouTube Studio से thumbnail बदलना :
जब आप YouTube video बनाकर उपलोड करते है उसके बाद thumbnail लगाना होता वो काम YouTube Studio पर जाकर edit वाले आप्शन पर क्लिक करके विडियो में thumbnail add कर सकते है.
YouTube Studio से watch time देखना
अपने सभी YouTube video का watch time बड़ी ही आसानी से देख सकते है की आपका कौनसा विडियो यूजर द्वारा कितने समय तक देखा गया और किस विडियो को सबसे ज्यादा बार देखा जा रहा है और total 28 दिन में कितना watch time बड़ा है यह watch time hours में काउंट करता है.
YouTube Studio से comment का reply देना
YouTube Studio की मदत से विडियो पर आये हुए viewer के कमेंट का आसानी से पड़ सकते है और उसका रिप्लाई दे सकते है आपको YouTube के डैशबोर्ड या अपने YouTube चैनल में जाने की कोई आवश्यकता नहीं होती है.
YouTube Studio earning चेक करना
अगर आपका YouTube channel गूगल एडसेंस से अप्प्रोव है तो अपनी YouTube earning का पूरा स्टेटस देख सकते है जैसे- particular एक विडियो का भी कमाई देख सकते है और कितने समय तक कितना कमाई हुआ है इससे हर एक विडियो का earning देख सकते है और एनालिसिस कर सकते है.
YouTube Studio के जरिये impression देखना
YouTube Studio के जरिये इम्प्रैशन CTR चेक कर सकते है और इम्प्रैशन किस source से आ रहा है इसका भी पता लगा सकते है हर एक दिन का इम्प्रैशन चेक कर सकते है.
YouTube Studio से पुरे चैनल का analytic चेक करना
YouTube Studio के analytics में 5 आप्शन दिए हुए है –
overview : overview से आप Realtime view देख सकते है, top video देख सकते है, watch time देख सकते है और subscriber देख सकते है
reach : इससे impression, CTR, traffic source, Top external sources, top YouTube search term, top videos suggesting your content, और अगर आपने playlist बनाये हो तो top playlist playing your content देख सकते है
engagement : engagement से average view duration, top playlist और top card देख सकते है
audience : audience आप्शन से आप उस समय का audience time पता कर सकते है जिस समय में सबसे ज्यादा audience आपके विडियो को देखती है इसके बाद किस उम्र के लोग आपके विडियो को देखते है साथ ही ये भी पता चलता है की सबसे ज्यादा विडियो male या female देखती है उसके बाद किस countries के लोग आपके विडियो को देखते है
revenue : इससे आप estimated earning, RPM, CPM, monthly revenue, top earning video, revenue source और Ad type ये सभी जानकारी आपको revenue आप्शन में दिख जाती है.
YouTube Studio download कैसे करे :
YouTube Studio को google play store पर जाकर डाउनलोड कर सकते है हमने आपको निचे लिंक दिए है आप डायरेक्ट जाकर YouTube Studio को डाउनलोड करे.
निष्कर्ष :
आप एक YouTuber है तो YouTube Studio जरुर इस्तेमाल करना चाहिए हमने आपको YouTube Studio से रिलेटेड थोड़ी बहुत जानकारी देने की कोशिस की है की YouTube Studio क्या है और YouTube Studio के क्या फायदे है.
इन्हें भी पड़े :
Very good information keep it up.
thank you so much