PM Kisan samman nidhi Yojana क्या है :
PM Kisan samman nidhi एक सरकारी योजना है जिसमे किसानो को हर साल 6 हज़ार रूपए मिलते है लेकिन अब इस योजना का लाभ लेने के लिए किसानो को eKYC करनी होगी, बिना eKYC के अगली क़िस्त नहीं मिलेगी eKYC को 2 तरीको से कर सकते है यदि आधार कार्ड के साथ मोबाइल नंबर लिंक है तो खुद से eKYC कर सकते है और अगर आधार कार्ड के साथ मोबाइल नंबर लिंक नहीं है तो अपने आसपास के किसी भी CSC सेण्टर से बायोमेट्रिक के जरिये eKYC करा सकते है
दोस्तों अब जानते है PM Kisan Yojana eKYC कैसे करे क्योकि बिना eKYC के आपको PM Kisan samman nidhi का लाभ नहीं उठा सकते है आपको eKYC करना या कराना अनिवार्य है तभी आप इस योजना का लाभ उठा सकते है इसमें हम आपको 2 तरीको से eKYC करने का प्रोसेस बताने वाले है तो चलिए अब जानते है PM Kisan Yojana eKYC कैसे करे.
- PM Wani Wi-Fi फ्रैंचाइज़ी बिजनेस कैसे सुरु करे
- ई श्रम कार्ड के फायदे क्या क्या है
- ई-श्रम कार्ड डाउनलोड कैसे करे (step by step)
PM Kisan Yojana eKYC कैसे करे (step by step) :
तरीका 1 : अगर आपके आधार कार्ड से मोबाइल नंबर लिंक है तो तो आप खुद से eKYC आर सकते है जिसके लिए आपको pmkisan.gov.in वेबसाइट पर जाना होगा.
- website = pmkisan.gov.in
इन्हें भी पड़े :
- निचे आप देख रहे है राईट साईट में eKYC का आप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करे –
- फिर आपको अपना आधार कार्ड नंबर मांगेगा, आधार कार्ड inter कर सर्च कर देना है
- उसके बाद आपको अपना रजिस्टर मोबाइल नंबर डालना है उसके बाद Get mobile OTP पर क्लिक कर देना है
- फिर submit OTP पर क्लिक करना है उसके बाद आपको Get Aadhar OTP पर क्लिक करना है तो आपके आधार कार्ड के साथ जो भी मोबाइल नंबर लिंक होगा उस पर एक OTP send कर दिया जायेगा फिर आधार OTP डालकर submit for auth पर क्लिक कर देना है
- उसके बाद आपकी eKYC सफलतापूर्वक submit हो जाएगी जैसे की आप निचे फोटो में देख रहे है
इन्हें भी पड़े :
- आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP (one time password) send कर दिया जायेगा उस OTP pin को inter कर देना है
इन्हें भी पड़े :
- तरीका 2 : अगर आपके आधार से मोबाइल नंबर लिंक नहीं तो तो अपने अस्पन के किसी भी CSC सेण्टर में जाकर eKYC करवा सकते है
- CSC वक्ता के लिए : सबसे पहले CSC वक्ता अपने लैपटॉप या डेक्सटॉप ID और पासवर्ड डालकर लॉग इन करना होगा इसके बाद (biometric Aadhar authentication) वाले आप्शन पर क्लिक करना होगा जिसमे वो किसान का आधार कार्ड नंबर डालकर सर्च पर क्लीक करेगा जैसे की हमने आपको निचे बताया है-
- इसके बाद किसान का कोई भी एक मोबाइल नंबर डालेगा जिसकाआधार कार्ड के साथ मोबाइल नंबर लिंक होना जरुरी नहीं है
- उसके बाद Get OTP पर क्लिक करना है फिर उस मोबाइल नंबर पर एक OTP जायेगा उस OTP pin को OTP बॉक्स में डालकर submit OTP पर क्लिक करना है
- उसके बाद CSC वक्ता अपने कंप्यूटर से biometric device जोड़ेगा और captcha for e-KYC पर क्लिक करना है device activate हो जाएगी उस पर किसान का फिंगर रखना होगा उसके बाद फिंगर प्रिंट को कैप्चर करेगा जैसे की आप निचे देख रहे है
- CSC वक्ता कंप्यूटर से बायोमेट्रिक डिवाइस को जोड़ेगा capture for eKYC पर क्लिक करते ही device activate हो जाएगी इस पर किसान को अपना फिंगर रखना होगा और इसके बाद eKYC complete हो जाएगी तो इस तरह से PM Kisan samman nidhi की eKYC कर सकते है.
दोस्तों बिजनेस आईडिया और ऑनलाइन कमाई कैसे करे से संबंधित जानकारी के लिए आप हमारे telegram channel से जुड़ सकते है इस चैनल पर आपको बिजनेस आईडिया और ऑनलाइन कमाई करने के तरीके शेयर किये जाते है निचे दिए हुए telegram channel से जुड़ सकते है-
अगर आपको ऑनलाइन e-kyc करने में कोई परेशानी आ रही है तो निचे दिए हुए विडियो को देखकर E-KYC आसानी से कर सकते है –
निष्कर्ष :
दोस्तों हमारे द्वारा बात्यी गयी जानकारी आप कैसी लगी हमने आपको आसान भाषा में समझाने की कोशिस किये है की PM Kisan Yojana eKYC कैसे करे (step by step), उम्मीद करते है आपको बहुमूल्य जानकारी प्राप्त हुयी होगी.
इन्हें भी पड़े :