Top 5 Insurance Companies in India | भारत की टॉप 5 बिमा कंपनिया कौनसी है

दोस्तों प्राइवेट जीवन बिमा कंपनी की सुरुआत मल्होत्रा समिति की सिपारिश के अनुसार साल 1999 में किया गया था और इसमें कुछ महत्वपूर्ण निजी छेत्र को बिमा कारोबार में प्रवेश करने की अनुमति दी गयी थी और दूसरी ओर भारतीय नियामक और विकास प्राधिकरण यानी की IRDA का गठन किया गया साल 2000 में IRDA पारित हुआ और उसके बाद बहुत सारी प्राइवेट सेक्टर की बिमा कंपनिया भारत के बिमा बाज़ार में कार्य करने लगी

आज इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको (Top 5 Insurance Companies in India) भारत की टॉप 5 बिमा कंपनिया कौनसी है जो भारत में कार्यरत है इस सूचि में कुछ गवर्नमेंट और प्राइवेट सेक्टर की कंपनिया है गवर्नमेंट सेक्टर की कंपनी आप सभी जानते है LIC (लाइफ इंश्‍योरेंस कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया) जो भारत की सबसे बड़ी और भरोसमंद और गवर्नमेंट कंपनी में सुमार है तो अब जानते है भारत की टॉप 5 बिमा कंपनिया कौनसी है (Top 5 Insurance Companies in India)

इन्हें भी पड़े :

बीमा क्या होता है बीमा कितने टाइप के होते है 

मरीन बीमा क्या होता है 

Top 5 Insurance Companies in India (भारत की टॉप 5 बिमा कंपनिया कौनसी है)

दोस्तों अब जानते है भारत में कार्यरत Top 5 Insurance Companies कौनसी है और कौन कौन से छेत्र में काम कर रही है क्या है इनका revenue growth और इस कंपनी की क्या वैल्यूएशन है कंपनी कब सुरु हुयी थी और कौनसे छेत्र में सबसे ज्यादा प्रसिधिक्रत है.

1. LIC (लाइफ इंश्‍योरेंस कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया)

लाइफ इंश्‍योरेंस कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया भारत की सबसे बड़ी कंपनी है जिसे हर कोई लाइफ इंश्‍योरेंस कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया LIC का नाम जरुर सुना होगा और यह कंपनी बिमा सेक्टर में सबसे पहले नंबर पर आती है LIC कंपनी भारत शासन के अधीन काम करती है मतलब ये कंपनी गवर्नमेंट अप्प्रोव है लाइफ इंश्‍योरेंस कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया के तहत लाइफ इंश्योरेंस, पेंशन प्लान, व्यक्तिगत और सामूहिक बिमा की सुविधा देती है LIC कंपनी की अनेको ब्रांच है जैसे –

  • लाइफ इंश्‍योरेंस कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया इंटरनेशनल
  • LIC हाउसिंग फाइनेंस
  • LIC लंका
  • LIC नेपाल
  • LIC HFL केयर होम्स

लाइफ इंश्‍योरेंस कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया यानी LIC कंपनी के साथ 9 लाख एजेंट कार्यरत है इसके अलावा 12 मिलियन से ज्यादा पालिसी होल्डर है और अभी तक कंपनी ने 120 मिलियन पालिसी अपने कस्टमर को दे चुकी है LIC कंपनी की स्थापना 1956 में की गई थी इस कंपनी का मुख्यालय मुंबई में स्थित है और यह कंपनी 1964 से कार्यरत है

2. Bajaj insurance (बजाज एलियांज जनरल इंश्योरेंस)

बजाज एलियांज जनरल इंश्योरेंस पालिसी बजाज कंपनी द्वारा चलायी जाती है जो की व्हीकल यानी की मोटरसाइकिल के छेत्र में बजाज कंपनी नाम सबसे पहले गिना जाता है इसके साथ प्रॉपर्टी बिमा में भी यह कंपनी कार्य करती है इस कंपनी का revenue of source मोटरसाइकिल छेत्र से आता है जो की ऑटोमोटिव इंश्योरेंस करती है इस कंपनी के बारात में 200 से भी ज्यादा कॉर्पोरेट ऑफिस है और यह कंपनी 2001 एक से कार्यरत है अब जानते है बजाज एलियांज जनरल इंश्योरेंस कंपनी किन किन छेत्र में काम करती है-

  • ऑटो सेक्टर
  • प्रॉपर्टी सेक्टर
  • हेल्थ सेक्टर
  • होम ओनर्स
  • ट्रेवल सेक्टर
  • कामर्सिअल सेक्टर

3. ICICI प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस

ICICI प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस कंपनी,  लाइफ इंश्योरेंस के छेत्र में काफी विश्वसनीय कंपनी है और यह कंपनी लगातार 3 साल तक प्राइवेट लाइफ इंश्योरेंस कंपनी का ख़िताब जित चुकी है इस कंपनी के पुरे भारत में 2000 के आसपास ब्रांच है और 2 लाख से ज्यादा इसके एडवाइसर है इस कंपनी ने नेशनल फाइनेंसियल स्ट्रेंथ रेटिंग AAA लाइफ इंश्‍योरेंस के छेत्र में हासिल किया है यह कंपनी लाइफ इंश्‍योरेंस में डील करती है यानी की लाइफ इंश्‍योरेंस पालिसी देती है

4. HDFC स्‍टैण्‍डर्ड लाइफ इंश्‍योरेंस

HDFC कंपनी का नाम आप सबने सुना ही है और यह कंपनी भी इंश्योरेंस के छेत्र में विश्वसनीय है इस कंपनी को HDFC लाइफ से जानी जाती है यह व्यक्तिगत बिमा और समूह बिमा के छेत्र में उत्पादक है HDFC लाइफ कंपनी 700 से अधिक शहरो और 600 ब्रांच के साथ काम करती है साथ ही इसके पास 2 लाख से ज्यादा फाइनेंसियल एडवाइजर  है

5. बिरला सन लाइफ इंश्‍योरेंस (Birla sun life)

बिरला सन लाइफ इंश्‍योरेंस एक जॉइंट वेंचर है जो इंडिया की कंपनी है और सन लाइफ जो की कनाडा की कंपनी कंपनी है एक बहुत ही अच्छी इंश्योरेंस कंपनी है और बहुत सी देशो में अपना बिजनेस करती है इस कंपनी की स्थापना सन 2001 में हुई थी क्लैम सेटलमेंट रेश्यो की बात करे तो 2019 से 20 में 97.54% इस कंपनी का रहा है यह कंपनी यूनिट लिंक्ड लाइफ इंश्योरेंस प्लान प्रोवाइड करती है यह इंश्योरेंस के छेत्र में बहुत योगदान करता है और वर्तमान में 5 निजी जीवन बिमा कंपनियों में शीर्ष स्थान पर है.

FAQ :

Q : भारत में कितनी इंश्योरेंस कंपनी है?

Ans : भारत में हेल्थ इंश्योरेंस, लाइफ इंश्योरेंस, टर्म इंश्योरेंस, व्हीकल इंश्योरेंस जैसे और भी इंश्योरेंस मिलकर सैकड़ो इंश्योरेंस कंपनिया भारत में काम कर रही है.

Q : भारत की सबसे बड़ी इंश्योरेंस कंपनी कौन सी है?

Ans : भारत की सबसे बड़ी इंश्योरेंस कंपनी LIC (लाइफ इंश्‍योरेंस कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया) है.

Q : पहली गैर जीवन बीमा कंपनी का क्या नाम है?

Ans : पहली गैर जीवन बीमा कंपनी में वर्ष 1706 में लंदन में शुरू हुई एमिकेंबल सोसाइटी फॉर परपीचुअल एश्योरेन्स कंपनी ही विश्व की सर्वप्रथम जीवन बीमा कंपनी मानी जाती है.

Q : भारत की पहली बीमा कंपनी कौन सी थी?

Ans : भारत की पहली बीमा कम्पनी की नीव 1870 में मुंबई म्‍युचुअल लाइफ इंश्‍योरेंस सोसायटी के नाम से रखी गई जिसका अभी नाम LIC (लाइफ इंश्‍योरेंस कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया) है.

Q : क्या LIC सरकारी है?

Ans : LIC कंपनी ठीक रिजर्व बैंक की तरह है क्योकि इसमें जनता द्वारा जमा धन की सुरक्षा और बोनस सहित भुगतान की गारंटी भारत सरकार देती है तो भारतीय जीवन बीमा निगम एक सरकारी और भरोसेमंद कंपनी है.

अन्य पड़े :

Leave a Comment

{10 तरीके } Facebook से पैसे कैसे कमाए 2023 10 Lines On Christmas In Hindi Agnipath Scheme kya hai 2022 Alia Bhatt Gorgeous Look Badhaai Do Movie Download Best Bitcoin Earning Apps in India Best Insurance Companies in India 2022 bhumi pednekar gorgeous looks car insurance best quotes Chegg Website se Paise Kaise Kamaye 2022 e shram Card Benefits in Hindi Electric Vehicle charging station Franchise kaise Le Future Blogging Niche/Ideas 2022 Gaming Truck Business In Hindi gangubai kathiawadi movie looks in Alia Bhatt Google Adsense से पैसे कैसे कमाए 2023 Google Web Stories ke Benefit kya hai Happy Mahashivratri 2022 Wishes Hero Electric Bike Agency कैसे खोले 2023 Hostinger Hosting Review hindi 2022
{10 तरीके } Facebook से पैसे कैसे कमाए 2023 10 Lines On Christmas In Hindi Agnipath Scheme kya hai 2022 Alia Bhatt Gorgeous Look Badhaai Do Movie Download Best Bitcoin Earning Apps in India Best Insurance Companies in India 2022 bhumi pednekar gorgeous looks car insurance best quotes Chegg Website se Paise Kaise Kamaye 2022 e shram Card Benefits in Hindi Electric Vehicle charging station Franchise kaise Le Future Blogging Niche/Ideas 2022 Gaming Truck Business In Hindi gangubai kathiawadi movie looks in Alia Bhatt Google Adsense से पैसे कैसे कमाए 2023 Google Web Stories ke Benefit kya hai Happy Mahashivratri 2022 Wishes Hero Electric Bike Agency कैसे खोले 2023 Hostinger Hosting Review hindi 2022