दोस्तों इस आर्टिकल में हम आपको ई श्रम कार्ड के फायदे क्या क्या है (e shram Card Benefits in Hindi) के बारे में बताने वाले है और अगर आप ई श्रम कार्ड बना रहे है तो आपको ई श्रम कार्ड के फायदे के बारे में जानना चाहिए.
इसके अलावा ई श्रम कार्ड किसको बनवाना चाहिए और किसको नहीं बनवाना चाहिए इस पर भी आपको बताने वाले क्योकि दोस्तों कुछ लोग येसे है जिनको ई श्रम कार्ड नहीं बनवाना चाहिए तब भी वो लोग ई श्रम कार्ड बनवा लेते है और उन्हें ई श्रम कार्ड बनवाने का कोई फायदा नहीं मिलता है
ई श्रम कार्ड के फायदे क्या क्या है (e shram Card Benefits in Hindi) :
- ई श्रम कार्ड बनवाने का सबसे पहला फायदा श्रमिको को प्रधान मंत्री बीमा योजना के तहत 2 लाख रूपए तक का बीमा का लाभ उठा सकते है जिसके लिए आपको किसी प्रकार की बीमा प्रीमियम देने की आवश्यकता नहीं है.
- अगर श्रमिक की दुर्घटना में म्रत्यु हो जाती है तो नॉमिनी को 2 लाख रूपए की बीमा राशी मिलती है
- और अगर श्रमिक पूर्ण रूप से विकलांग हो जाते है तो विकलांग होने पर 1 लाख रूपए की बीमा राशी मिलती है
- दोस्तों श्रमिको के लिए भविष्य में सरकार कोई योजना लाती है तो उसका सीधा लाभ श्रमिको को मिलेगा
- इसके तहत नए रोजगार के अवसर मिलेगे
- सरकार आने वाले समय में किसी आपदा के चलते असंगठित छेत्र में काम करने वाले मजदुर या श्रमिको को कोई आर्थिक लाभ देना चाहेगी तो इस ई श्रम कार्ड के डाटा से सभी मजदूरो की मदत हो पायेगी
- कोई व्यक्ति असंगठित छेत्र में काम करता है और उसने अपना ई श्रम कार्ड बनवा रखा है तो सरकार आने वाले समय में उन मजदूरो के बच्चो को छात्रवती दे सकती है
इन्हें भी पड़े :
ई श्रम कार्ड किसको नहीं बनवाना चाहिए :
- यदि आपकी उम्र 16 साल से कम और 59 साल से ज्यादा है तो ई श्रम कार्ड नहीं बनवा सकते
- येसे व्यक्ति जो EPFO का लाभ लेते है वो व्यक्ति भी ई श्रम कार्ड नहीं बनवा सकते
FAQ :
Q : क्या छात्र (student) ई श्रम कार्ड के लिए आवेदन कर सकते है?
Ans : student e shram card के लिए आवेदन नहीं कर सकते क्योकि यह असंगठित छेत्र में काम करने वाले मजदुर वर्ग के लिए है जो इस केटेगरी में आते है.
Q : क्या अपने मोबाइल से ई श्रम कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते है?
Ans : जी हा ई श्रम कार्ड के लिए आप मोबाइल से आसानी से बना सकते है
Q : e shram website कौनसी है?
Ans : ई श्रम कार्ड के लिए आप eshram.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते है.
Q : ई श्रम कार्ड के लिए आवेदन कहा से करे?
Ans : ई श्रम कार्ड के लिए आवेदन आप गवर्नमेंट वेबसाइट eshram.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते है.
Q : क्या ऑटो या रिक्शा ड्राइवर ई श्रम कार्ड के लिए आवेदन कर सकते है?
Ans : जी हा ऑटो या रिक्शा ड्राइवर ई श्रम कार्ड के लिए आवेदन कर सकते है.
Q : ई श्रम कार्ड कौन बना सकता है?
Ans : ई श्रम कार्ड वही लोग बना सकते है जो असंगठित छेत्र में काम करने वाले मजदुर जो अपनी रोजी रोटी कमाते है
इन्हें भी पड़े :