30+Village Business Ideas in Hindi 2024 | गाँव में चलने वाला जबरदस्त बिजनेस आईडिया

By bhumendrabisen

Published On:

Follow Us
30+Village Business Ideas in Hindi 2023 | गाँव में चलने वाला जबरदस्त बिजनेस आईडिया

दोस्तों अगर आप गाँव में रहते है और गाँव में बिजनेस करना चाहते है तो आप बिलकुल सही जगह आये है यहाँ हम आपको 30+Village Business Ideas in Hindi गाँव में चलने वाले बिजनेस आइडियाज के बारे में बताने वाले है और ये सभी बिजनेस आप अपने गाँव में रहकर बहुत ही आसानी से कर सकते है चुकी ये बिजनेस गाँव में ही सबसे ज्यादा किये जाते है तो इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको अनेको बिजनेस आईडिया के बारे में जानकारी देने वाले है इसे ध्यान से पड़े

अनुक्रम [ देखे ]

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

30+Village Business Ideas in Hindi

दोस्तों हर कोई बिजनेस जबरदस्त ही होता है अगर उस बिजनेस को सही मायने में किया जाये मतलब पूरी तरह से किसी भी बिजनेस को किया जाए तो आप हर बिजनेस में सफल हो सकते है कोई भी बिजनेस बेकार नहीं होता है बस आप अपनी मेहनत और लगन से किसी भी बिजनेस को करते है तो निश्चित ही आपको सफल परिणाम मिलते है तो चलिए जानते है आखिर वो कौनसे बिजनेस आईडिया है जिनसे आप महीने के लाखो या उससे ज्यादा की कमाई अपने गाँव से कर सकते है

30+Village Business Ideas in Hindi

दोस्तों हमने आपके लिए 30 से भी ज्यादा बिजनेस आईडिया सर्च करके लाये है ताकि आप एक ही जगह से सभी आइडियाज को समझ सकते है हमने इस आर्टिकल में सभी टाइप के बिजनेस आईडिया को कवर किया है आपको जिस भी बिजनेस में रूचि या इंटरेस्ट है उस बिजनेस को कर सकते है जैसे जैसे आपका बिजनेस एक समय के साथ बड़ा होते जायेगा आपकी कमाई उतनी ही ज्यादा होते चले जाएगी बस आपको मेहनत करना है आप एक दिन सफल जरुर होगे |

1. किराना की दुकान

30+Village Business Ideas in Hindi 2024 | गाँव में चलने वाला जबरदस्त बिजनेस आईडिया

गाँव में चलने वाला बिजनेस में किराना की दुकान एक अच्छा विकल्प है इस बिजनेस को आप कम लागत में भी सुरु कर सकते है मतलब 20,000 रूपए से 50,000 रूपए तक निवेश कर सकते है और अपने गाँव या घर पर ही इस बिजनेस की सुरुआत कर सकते है अगर आपके पास बजट थोडा ज्यादा है तब इसे बड़े लेवल पर सुरु करना चाहिए इसके लिए आप सामान थोक में मंगवा सकते है जिससे आपको कम दामो में सामान मिल जायेगा जिससे एक अच्छा मार्गित या प्रॉफिट कमा सकते है

2. पोल्ट्री फॉर्म का बिजनेस

गाँव में चलने वाला बिजनेस में पोल्ट्री फॉर्म का बिजनेस एक उत्तम व्यवसाय है जो हर कोई करना चाहेगा क्योकि ये बिजनेस ऐसा है जिसमे देख रेख आसानी से कर सकते है इस बिजनेस में लागत का मुख्य खर्चा मुर्गी का सेट बनाना होता है मतलब मुर्गी के रख रखाव के लिए एक मकान होना चाहिए जिसके लिए आप अपने बजट के अनुसार बना सकते है अगर आपको पक्का setup बनाना है तो कम से कम 2 से 3 लाख तक खर्चा आ सकता है

30+Village Business Ideas in Hindi 2024 | गाँव में चलने वाला जबरदस्त बिजनेस आईडिया

सुरुआत में छोटे लेवल पर ही सुरु करना चाहिए फिर जैसे जैसे अनुभव होते जायेगा फिर इस बिजनेस को बड़े लेवल पर बढाना चाहिए| पोल्ट्री फॉर्म का बिजनेस से आप सुरुआती समय में 20 से 30 हज़ार रूपए प्रति माह कमा सकते है फिर आपका बिजनेस बड़ते जायेगा आप इस बिजनेस से महीने के लाखो रूपए आसानी से कमा सकते है|

पोल्ट्री फॉर्म के बिजनेस में आपको मुर्गियों पर ध्यान रखना होता है क्योकि बिमारिय कभी भी दस्तक दे सकती है आपको उनकी दवाईयों का नालेज होना चाहिए और बिमारिय की थोड़ी पहचान होनी चाहिए चाहे तो आप किसी दुसरे पोल्ट्री फॉर्म से ट्रेनिंग ले सकते है|

3. बकरी फॉर्म का बिजनेस

बकरी फॉर्म का बिजनेस  एक उत्तम बिजनेस माना जाता है हर बिजनेसमेन की चाह होती है की वो एक बकरी फॉर्म का बिजनेस सुरु करे| इस बिजनेस को आप छोटे लेवल पर सुरु कर सकते है जिसके लिए आप सुरुआत में 5 बकरी से अपने बिजनेस की सुरुआत कर सकते है अगर आपको नुकसान हुआ तो आप कम नुकसान से बच सकते है

30+Village Business Ideas in Hindi 2024 | गाँव में चलने वाला जबरदस्त बिजनेस आईडिया

फिर बड़ते समय के साथ आपको अनुभव हो जायेगा फिर आप अपने बिजनेस को एक बड़े लेवल पर सुरु कर सकते है जहा आप बिजनेस की सुरुआत 50 से 100 बकरी  से कर सकते है| इस बिजनेस आप महीने के लाखो रूपए भी कमा सकते है फिर आप पर निर्भर करता है आप बिजनेस को किस लेवल तक ले जाना चाहते है|

बकरी फॉर्म में आपको बीमारियों का ध्यान रखना होता है क्योकि अक्सर देखा गया है की जहा एक बकरी बीमार हुयी तो सारी बकरिया धीरे धीरे बीमार होने लगती है इसके लिए आप किसी बकरी फॉर्म पर जाकर 8 से 15 दिन की ट्रेनिंग ले सकते है

4. सूअर पालन

अगर आप सूअर पालन का बिजनेस करना चाहते है तो आपको सूअर के रहने की जगह पर हवा और रौशनी की व्यवस्था करना जरुरी है सूअर को रखने की जगह को बाड़े कहते है आपको नर और मादा के लिए अलग अलग बाड़े की आवश्यकता होगी इसके साथ बाड़े में पानी की सुविधा होना जरुरी है

30+Village Business Ideas in Hindi 2024 | गाँव में चलने वाला जबरदस्त बिजनेस आईडिया

अगर आप 1 एकड़ में सूअर पालन का व्यवसाय सुरु करते है तो कम से कम 50 सूअर रख सकते है और अगर एक साल में 500 सूअर का उत्पादन करते है तो सलाना कमाई आपको 15 से 18 लाख हो सकती है इसमें आपको सूअर और बाड़े बनवाने का खर्चा आएगा साथ आपकी खुद की जमीन है तो ये पैसा बच जायेगा|

5. मछली पालन

दोस्तों हमारी नजर में मछली पालन सबसे उत्तम व्यवसाय है जिसे देख कम लगती अगर आप मछली पालन की ट्रेनिंग किसी मछली पालन सेंटर से ले लेते है और आपको अच्छी नालेज हो जाती है तो आप आसानी से एक बड़े लेवल पर मछली पालन का व्यवसाय सुरु कर सकते है और अगर आपको मछली पालन से सम्बंधित कोई जानकारी नहीं है

30+Village Business Ideas in Hindi 2024 | गाँव में चलने वाला जबरदस्त बिजनेस आईडिया

और आप कंही नही जा सकते तो आप खुद से और इन्टरनेट की सहायता से सिख सकते है येसे में आपको सुरुआती दौर में एक छोटे लेवल पर सुरु करना चाहिए जैसे आप सुरु में मछली के 500 से 1000 बिज का उत्पादन देख सकते है और जैसा उत्पादन मिले वैसे अपने मछली पालन व्यवसाय को आगे बड़ा सकते है|

मछली पालन से आप महीने के लाखो रूपए कम सकते है इसमें आपको ज्यादा ध्यान देने की आवश्यकता नहीं होती है बस आपको पानी और मछली के चारे का ध्यान रखना होता है और ऑक्सीजन लेवल का ध्यान रखना होता है|

6. बिल्डिंग मटेरियल शॉप

30+Village Business Ideas in Hindi 2024 | गाँव में चलने वाला जबरदस्त बिजनेस आईडिया

जब से प्रधानमंत्री आवास योजना आई है तब से बिल्डिंग मटेरियल की आवश्यकता में तेज़ी आई है आप भी घर बैठे अपने गाँव से ही बिल्डिंग मटेरियल का बिजनेस कर सकते है इसके लिए आपको बिल्डिंग मटेरियल मंगवाना होता है और अपने घर या गोडाउन में स्टोर करके रखना होता है इसके लिए आप लोहा ,सीमेंट से सुरु कर सकते है इस बिजनेस में काफी अच्छा profit margin होता है |

इन्हें भी पड़े :

7. दुध डेहरी का बिजनेस

गाँव में रहने वाले लोगो के लिए दुध डेहरी का व्यवसाय एक उत्तम व्यवसाय साबित होता है अभी भी गाँव में लगभग हर घर में गाय ,भैस ,बकरी पालते है और उनका दुध निकलकर बेचना चाहते है लेकिन गाँव में दुध डेहरी ना होने के कारण उन्हें अन्य गाँव जाना पड़ता है यही परेशानी को देखते हुए और गाँव वालो की मदत करते हुए आप भी डेहरी फार्म खोल सकते है डेहरी आय का उत्तम साधन है |

30+Village Business Ideas in Hindi 2024 | गाँव में चलने वाला जबरदस्त बिजनेस आईडिया

इसके लिए आपको एक मिल्क फैट टेस्टिंग (milk fat testing) मशीन की आवश्यकता होगी इसके साथ दुध एकत्र करने के लिए कुछ बर्तन की आवश्यकता होगी उसके बाद आपको दुध व्यापारी से संपर्क कर सकते है ताकि व्यापारी आपकी डेहरी से उस दुध एकत्र करके ले जा सके या फिर आप मार्केट में जाकर डायरेक्ट सेलिंग कर सकते है |

8. हेयर सलून और ब्यूटी पार्लर का बिजनेस

गाँव हो या शहर आज कल हर जगह हेयर सलून और ब्यूटी पार्लर का बिजनेस चल रहा है चुकी जमाना अब बदल चूका है हर कोई स्मार्ट दिखना चाहता है हर कोई फेसिअल करवाना चाहता है जब आप नार्मल बाल कटवाने जाते है तब सेलून वाला आपसे नार्मल चार्ज लेता है लगभग 50 रूपए ले ही लेते है

लेडीज भी ब्यूटी पार्लर का बिजनेस गाँव में आसानी से कर सकती है वो चाहे अपने घर से भी कर सकती है इसके लिए कुछ जरुरी मेकप का सामान खरीदने होगे |

9. इन्टरनेट कैफ़े और CSC सेण्टर खोले

हमारी ग्रामीण भाई बंदु लोगो को जब भी कोई सरकारी कार्ड जैसे आयुष्मान कार्ड ,संबल कार्ड ,पैन कार्ड ,आधार कार्ड ,राशन कार्ड ,वोटर id कार्ड, या कोई ऑनलाइन फॉर्म भरना जैसे अनेको काम इन्टरनेट से होते है लेकिन ज्ञान के आभाव के कारण और उन्हें इन्टरनेट की प्रॉपर जानकारी न होने के कारण उन्हें शहर जाना पड़ता है जिससे उनका खर्चा और भी बड जाता है

लेकिन अगर आप अपने ही गाँव में इन्टरनेट कैफ़े और CSC सेण्टर खोलते है तो इसमें गाँव वालो की भी मदत होगी और आप अच्छी कमाई भी कर पाएंगे CSC लेने का सबसे बड़ा फ़ायदा ये है की इसमें गवर्नमेंट आपको कमिसन देती है

10. मोबाइल रिपेयरिंग और रिचार्ज

मोबाइल का इस्तेमाल इतना ज्यादा बड गया है की आज के समय में हर घर में कम से कम एक एंड्राइड मोबाइल अवश्य मिलेगा और आप इसको बखूबी जानते है की आज के समय में मोबाइल की demand बहुत ज्यादा बाद गयी और हर दिन एक से एक नए फ़ोन मार्केट में लांच होते रहते है लेकिन जब मोबाइल में कोई समस्या आती है तब हमें शहर जाना पड़ता है जो की गाँव के काफी दूर होता है

इसलिए अगर आप मोबाइल रिपेयरिंग और रिचार्ज की शॉप ओपन करते है जिससे गाँव वाले की मदत भी हो जाएगी और आप अच्छी कमाई भी कर सकते है लेकिन आपको मोबाइल रिपेयर करते आना चाहिए मतलब मोबाइल के हर एक पार्ट को समझते आना चाहिए या फिर आप कोई मोबाइल रिपेयरिंग और रिचार्ज शॉप में कुछ दिन काम करके ट्रेनिंग ले सकते है और फिर बाद में अपना खुद का मोबाइल रिपेयरिंग और रिचार्ज वाला बिजनेस सुरु कर सकते है

11. आटा चक्की

गाँव में चलने वाला बिजनेस में एक जबरदस्त आटा चक्की का है इस बिजनेस आप किल्लो पीछे एक प्राइस सेट कर सकते है और सभी अनाज के लिए अलग अलग रेट रखना चाहिए जैसे गेहू के लिए 3 रूपए किलो ,चावल के लिए 3 रूपए किलो ,मिर्ची और हल्दी के लिए 4 रूपए किल्लो ,उड़द के लिए 5 रूपए किल्लो ,चन्ना के लिए 6 रूपए किल्लो जैसे अन्य अनाज पर अपना रेट फिक्स करके इस बिजनेस को सुरु कर सकते है और इस की भी डिमांड हमेशा रहती है इस बिजनेस से भी आप महीने के लाखो रूपए कमा सकते है

12. कपडे का बिजनेस

दोस्तों कपडे का बिजनेस एक येसा बिजनेस है जिसकी पूर्ति हम इंसानों के लिए कभी पूरी नहीं होती आप हमेशा देखते होंगे कपडे की दुकान में हमेशा लोगो की भीड़ दिखाई देती है क्योकि लोग कपडे के सबसे ज्यादा सौकीन होते है और कपडे की डिमांड कभी कम नही होने वाली है इसलिए आप कपडे का बिजनेस अपने लोकल एरिया में भी कर सकते है इस बिजनेस में 50 से 60 % का मार्जिन होता है जिससे आप अंदाजा लगा सकते है की इस बिजनेस में कितनी कमाई है इस बिजनेस को अँधा बिजनेस भी कहा जाता है क्योकि इसका प्रॉफिट मार्जिन आपके हाथ में होता है

13. इलेक्ट्रिकल सामान रिपेयरिंग

electric सामान की कोई ग्यारंटी नहीं होती है जब भी कोई इलेक्ट्रॉनिक सामान ख़राब या बिगड़ जाता है तब हम इसे शहर ले जाते है लेकिन अगर यही सुविधा लोगो को गाँव में मिल जाए तो उनकी आने जाने की परेशानी दूर हो जाएगी और आप पैसा भी कमा पाओगे आज भी गाँव में इलेक्ट्रिकल सामान रिपेयरिंग की शॉप बहुत कम दिखाई देती है इलेक्ट्रिकल सामान रिपेयरिंग में बहुत से वस्तु आती है जैसे टीवी ,कूलर ,पंखा ,मिक्षी ,रेडियो ,मोटर ,वाशिंग मशीन ,सेलिंग फेन इत्यादि वस्तुए आती है |

14. जिम सेण्टर खोले

दोस्तों फिट रहना किसको पसंद नहीं है सबको पसंद है और आज के समय में जिम जाना हर कोई पसंद करता है चाहे वो लेडिस हो या कोई जेन्स हो हर कोई फिट रहना चाहता है आज के समय में कोई भी अपने घर में वायाम तक नहीं करना चाहते है क्योकि उन्हें वो माहोल नही मिल पाता है इसलिए इन सभी बातो को मध्यनजर रखते हुए आपको भी जिम का बिजनेस करना चाहिए क्योकि इसकी डिमांड दिनों दिन बड़ते ही जा रही है इस बिजनेस को करके आप लाखो रूपए कमा सकते है

15. खाद बिज की बिक्री करे

अगर आप किसान आदमी है और कृषि में कुछ ज्यादा दिलचस्पी रखते है तो यह बिजनेस आप आसानी से कर सकते है अन्यथा कोई भी कर सकता है इस बिजनेस के लिए आपको लाइसेंस बनवाना होगा , विक्रेता के लिए लाइसेंस सबसे पहले कृषि विभाग के डीबीटी पोर्टल पर जाकर अपना आधार कार्ड रजिस्टर्ड करना होगा, मतलब आप गाँव में रहकर अपने किसान भाई लोगो को खाद बिज की बिक्री करके अच्छा प्रॉफिट मार्जिन बना सकते है |

16. DJ साउंड सर्विस

दोस्तों जब भी कोई सादी होती है या फिर किसी भी टाइप की पार्टी या फंक्शन होता है तो उस फंक्शन या सादी के लिए DJ का होना बहुत जरुरी होता है क्योकि जब तक चारो तरफ वो आवाज़ नहीं आएगी तब तक पार्टी या फंक्शन का मजा नहीं आता है जैसे की जानते है

साल के पुरे 12 महीने कुछ न कुछ फंक्शन होते ही रहते है तो DJ की डिमांड हमेशा होती है और इसका future बिलकुल ब्राइट है इस बिजनेस आपको एक बार पैसे लगाने की आवश्यकता होती है फिर आपको ये बिजनेस सालो साल कमा के देने वाला है तो आप इस बिजनेस को करके महीने के आसानी से लाखो से भी ज्यादा पैसे कमा सकते है

17. डेकोरेशन और टेंट

दोस्तों पुरे साल के 12 महीने डेकोरेशन और टेंट का बिजनेस चलता है सादी हो ,बर्थडे हो ,पार्टी हो या कोई इवेंट हो हर समय इस बिजनेस की डिमांड रहती है दोस्तों सादी के समय आप इस बिजनेस से लाखो की कमाई आसानी से कर सकते है एक फंक्शन का लोग 1 लाख से भी ज्यादा देते है मानलो आपने सीजन में 30 प्रोग्राम भी डेकोरेशन लगाये तो आपकी कमाई 30 लाख रूपए हो जाती है

और इस बिजनेस की डिमांड हर समय रहने वाली है हलाकि इस बिजनेस में निवेश थोडा ज्यादा हो सकता है अगर आप सक्षम है तो इस बिजनेस की सुरुआत कर देना चाहिए या फिर पैसे नहीं है तो लोन लेकर भी इस बिजनेस को सुरु कर सकते है क्योकि इसका सामान थोडा महंगा आता है क्योकि order के हिसाब से आपको डेकोरेशन लगाना होता है |

18. पानीपूरी का बिजनेस

आज के समय में पानीपूरी बेचने वाला लाखो रूपए कमा रहा है आपको लगता होगा की ये पानीपूरी वाला कैसे लाखो रूपए कमा लेता होगा लेकिन ये सच बात है की एक पानीपूरी वाला भी महीने के लाखो रूपए कमा रहे है आप पानीपूरी बिजनेस को एक स्टैण्डर्ड के रूप में सुरु करते है

अच्छी क्वालिटी के साथ पानीपूरी की सर्विस देते है तो लोग आपके पास ही हमेशा आते रहते है और फिर आपकी पब्लिसिटी भी होती है जिससे की आपका बिजनेस और ग्रो करता है तो कम लागत में इस बिजनेस की सुरुआत करके महीने के लाखो रूपए आसानी से कमा सकते है

19. स्टेशनरी का बिजनेस

स्टेशनरी का बिजनेस एक सदाबाहर बिजनेस है जो हर कोई कर सकता है इस बिजनेस के लिए आपको एक लोकेशन ढूँढना होगा जहा पर कोई स्कूल या कॉलेज उपलब्ध हो ताकि बच्चे आपकी स्टेशनरी पर आये और कुछ ख़रीदे स्टेशनरी हर एक सामान रखे ताकि कोई भी वापिस ना जा पाए इस बिजनेस की सुरुआत आप कम लगत से भी सुरु कर सकते है ध्यान रहे इस बिजनेस को एक अच्छी लोकेशन पर सुरु करे|

20. गाँव में होटल का बिजनेस

दोस्तों समोसा ,आलुबोंदा ,भजिया ,कचोरी ,पोहा ,जलेबी किसको खाना पसंद नहीं है सबको पसंद है इस बिजनेस की सुरुआत आप अपने गाँव से भी कर सकते है लेकिन आपको ध्यान देना है की वो जगह एसी होनी चाहिए जहा लोगो का आना जाना लगा रहे और लोगो की नजरो में रहे मतलब आप किसी चौक या चुराहे पर अपना होटल डाल सकते है

इस बिजनेस के लिए आपको एक रूम की आवश्यकता होगी अगर आपकी खुद की जगह है तो आपको कम खर्चा आएगा लेकिन अगर नहीं है तो आप किराये पर भी ले सकते है जिसके लिए आपको महीने का किराया देना होगा| जगह को छोड़कर इस बिजनेस में लागत 10 हज़ार से 50 हज़ार तक हो सकती है और इस बिजनेस से आप महीने के 30 से 50 हज़ार से भी ज्यादा कमा सकते है|

21. कोचिंग क्लासेस का बिजनेस

दोस्तों ऑनलाइन के इस दौर में काफी लोगो ने कोचिंग क्लासेस लेकर महीने के लाखो रूपए कमा रहे है और खासकर इस कोरोना महामारी के करना लोग ऑनलाइन क्लासेस लगाना सुरु कर दिए है अगर आप गाँव से है तो आप गाँव के बच्चो को बढाकर महीने के 15 से 20 हज़ार प्रति माह कमा सकते है इसके अलावा कुछ ऑनलाइन प्लेटफार्म है जहा पर आप ऑनलाइन क्लासेस ले सकते है और ऑनलाइन पैसे कमा सकते है

इसके लिए आप एक सब्जेक्ट में अच्छे होने चाहिए मतलब किसी एक सब्जेक्ट की अच्छी पकड़ होनी चाहिए तब फिर आप ऑनलाइन या ऑफलाइन टीचिंग से महीने के लाखो रूपए कमा सकते है इसके लिए कुछ खास इन्वेस्टमेंट की आवश्यकता नहीं है बस आपके पास एक स्मार्ट फ़ोन और इन्टरनेट कनेक्शन होना चाहिए जहा आप विडियो के माध्यम से भी ऑनलाइन क्लास ले सकते है|

22. अगरबत्ती का बिजनेस

सदाबहार बिजनेस की सूचि में एक और बिजनेस है और वो है अगरबत्ती का बिजनेस जिसकी डिमांड हमेशा बनी रहती है किसके घर में अगरबत्ती नहीं लगती सबके घर में अगरबत्ती लगती है और तरह तरह की अगरबत्ती लगती है अगरबत्ती के बिजनेस को सुरु करने के लिए आपको 1 लाख रूपए की इन्वेस्टमेंट की आवश्यकता है

क्योकि अगरबत्ती मशीन से बनने वाली है जिसकी कास्ट लगभग 70 से 75 हज़ार के बिच हो सकती है और बाकि रॉ मटेरियल होता है अगर इस बिजनेस के बारे में सम्पूर्ण जानकारी चाहिए तो हमने अगरबत्ती बिजनेस के बारे में पूरी जानकारी दी है उस आर्टिकल को ध्यान से पड़ सकते है निचे दिए हुए लिंक पर क्लिक कर सकते है |

23. चाय का बिजनेस

चाय की बिजनेस एक उत्तम बिजनेस है जिसे आप कंही भी सुरु कर सकते है कंही भी मतलब जहा लोगो का आना जाना लगा रहे वहा पर चाय का ठेला या शॉप खोल सकते है यह बेहतरीन मुनाफे वाला बिजनेस है इस बिजनेस को करके कुछ लोग महीने के लाखो रूपए कमा रहे है

आपने कई बार देखा होगा या फिर आप जब भी किसी चाय की शॉप में चाय पिने गए होंगे तो वहा लोगो की भीड़ दिखाई दी होगी मतलब अगर आप दिन में 1000 लोगो को चाय पिलाते है जिसमे मटेरियल का खर्चा per चाय 3 रूपए होता है तब भी आप दिन का 2000 रूपए आसानी से कमा सकते है मतलब महीने का 60 हज़ार रूपए आसानी से कमा सकते है

24. आचार, पापड़ का बिजनेस

आचार हो या पापड़ आज के समय में घर में बनाना पसंद नहीं करते है हर कोई रेडीमेट खरीदना चाहते है तो इसी समस्या को देखते हुए आप आचार ,पापड़ का व्यापार सुरु कर सकते है आप इस बिजनेस को होलसेल रूप में सुरु कर सकते है या फिर खुर्दा मार्केट में जाकर भी बेच सकते है |

25. ऑटो स्पेयर का बिजनेस

दोस्तों गाँव में रहते हुए भी आप ऑटो पार्ट का बिजनेस कर सकते है इस बिजनेस में आपको आपको 30% से 50% से भी ज्यादा मार्जिन मिल जाता है। इसलिए इस बिजनेस में मोटी कमाई है ऑटो स्पेयर पार्ट्स की खरीदारी आप सीधा फैक्ट्री से भी कर सकते हैं जिससे आपको profit margine ज्यादा मिले या फिर आप बड़े होलसेल मार्केट से भी खरीद सकते हैं |

ऑटो स्पेयर के बिजनेस में उपयोग में होने वाले पार्ट के नाम कुछ इस प्रकार है – बैटरी, ब्रेक, एक्सल, फ्यूल इंजेक्टर, पिस्टन, रेडियेटर, इंजन फैन, क्लच, कार जैक, स्पेयर टायर, ट्रांसमिशन, शॉक आब्जर्बर, एयर फ़िल्टर, स्पार्क प्लग, कैटेलिटिक कनवर्टर, मफलर, टायर प्रेशर गेज, अल्टरनेटर, पावर स्टीयरिंग फ्लूइड

26. फोटो स्टूडियो का बिजनेस

दोस्तों सादी हो या बर्थडे पार्टी या कोई अन्य फंक्शन पार्टी हर जगह फोटोग्राफर की आवश्यकता होती है हर कोई स्पेशल मोमेंट में फोटो खिचवाना चाहता है इस वजह से इस बिजनेस की डिमांड समय के साथ साथ बड़ते ही जा रही है आप अपना फोटो स्टूडियो गाँव से ही सुरु कर सकते है आपको 10 हज़ार के order से लेकर 50 हज़ार तक या उससे ज्यादा के order मिल सकते है तो इस बिजनेस से आप मोटी कमाई कर सकते है |

27. फूलो की खेती करे

फूलो की खेती मैदानी एवं पहाड़ी ग्रामीण इलाको में सुरु की जा सकती है फूलो की खेती एक उत्तम व्यवसाय है जैसे की आप जानते है गम हो या फिर खुसी हो दोनों में फूलो के इस्तेमाल किया जाता है और फुल सदैव भगवान को चडाया जाता है जिससे फूलो की डिमांड में कभी भी कोई कमी नहीं आने वाली इसलिए फूलो की डिमांड हमेशा बनी रहेगी फूलो का इस्तेमाल सादी ,सालगिरह ,जन्मदिन ,भेट के सुभ अवसर पर फूलो की अतिआवश्यकता होती है इसलिए अगर आप फूलो की खेती करना चाहते है तो यह बिजनेस आपको अच्छा प्रॉफिट देगा और यह बिजनेस कम लागत में सुरु होने वाला  बिजनेस है

28. टेलरिंग ,सिलाई का बिजनेस करे

दोस्तों ये बिजनेस गाँव में काफी सालो से चले आ रहा है और आज भी इस बिजनेस की demand कम नहीं हुयी है कपडे सिलाने के अलावा कपडे फिटिंग करवाने देते है महिला हो या पुरुष इस बिजनेस को हर कोई कर सकता है बस आपको थोड़ी ट्रेनिंग लेनी होगी आप चाहे तो किसी सिलाई सेण्टर पर कुछ दिन काम कर सकते है और जब काम आने लग जाए तो खुद का बिजनेस सुरु कर सकते है टेलरिंग और सिलाई का बिजनेस भी काफी फायदेमन बिजनेस है |

29. मेडिकल स्टोर खोले

अगर आप मेडिकल फील्ड से या फिर आप मेडिकल का कोई कोर्स कर रहे है तो हर स्टूडेंट के मन में ये सवाल जरुर आता होगा की future में एक खुद का मेडिकल स्टोर होना चाहिए , जैसे की आप जानते है हर साल नयी नयी बीमारिया उत्पन्न होती रहती है और दावा एक एसी चीज है जो हमेशा चलती रहेगी और इस बिजनेस की मांग दिनों दिन बढती ही जा रही है, अगर आप मेडिकल स्टूडेंट है या फिर नहीं भी तो आप कही से ट्रेनिंग लेकर या नालेज लेकर अपना खुद का मेडिकल स्टोर खोल सकते है |

30. YouTube और Blogging करे

दोस्तों इस ऑनलाइन के दौर में हर कोई घर बैठे पैसे कमाना चाहता है ऑनलाइन पैसे कमाने के 2 बड़े प्लेटफोर्म youtube और blogging जिसके माध्यम से घर बैठे पैसे कमाए जा सकते है और अभी के समय में जो डिजिटल आना चाहता है वो व्यक्ति youtube और blogging के बारे में जरुर सोचता है अगर आपको भी जानना है की youtube क्या है और blogging क्या है कैसे करे और कैसे सीखे तो इस बारे में हमने आर्टिकल लिखा आप चाहे तो उस आर्टिकल को पूरा पड़ सकते है हम आपको इसका link निचे दे देते है |

निष्कर्स

दोस्तों आपने क्या सिखा उम्मीद करते है आपको गाँव में चलने वाले बिजनेस आईडिया के बारे बहुत कुछ जानकारी प्राप्त हुयी होगी या फिर आपको बिजनेस आइडियाज के बारे पता चला होगा, इस आर्टिकल में हमने आपको 70+Village Business Ideas In Hindi (सम्पूर्ण जानकारी) | गाँव में चलने वाला जबरदस्त बिजनेस आईडिया के बारे में बताया है |

दोस्तों हर इन्सान सभी बिजनेस को नही कर सकता लेकिन हर इन्सान कोई एक बिजनेस को अच्छे से कर सकता है मतलब साफ़ है की आपको जो बिजनेस में रूचि और अनुभव है आप उस बिजनेस को करे जल्दी सफल होंगे |

FAQ : Village Business Ideas in Hindi

Q : Village में सबसे ज्यादा चलने वाला बिजनेस कौन सा है?

Ans : गाँव में सबसे ज्यादा चलने वाला बिजनेस में बकरी पालन ,मुर्गी पालन ,मछली पालन ,किराना दुकान ,आता चक्की ,इन्टरनेट सर्विस ,ईटा भट्टा इत्यादि बिजनेस गाँव में सबसे ज्यादा चलते हैQ : Village में सबसे ज्यादा चलने वाला बिजनेस कौन सा है?

Q : 5000 में कौन सा बिजनेस शुरू करें?

Ans : चाय का बिजनेस ,बकरी पालन ,मुर्गी पालन ये बिजनेस को आप सुरुआत में छोटे स्तर से सुरु कर सकते है

Q : अपना खुद का बिजनेस कैसे शुरू करें?

Ans : मानलो अगर आप चाय का बिजनेस करना चाहते है तो 5 से 10 हज़ार रूपए इन्वेस्ट करके अपना खुद का बिजनेस सुरु कर सकते है और अगर आपका इन्वेस्ट बजट ज्यादा है तो बड़े लेवल पर कोई भी बिजनेस को सुरु कर सकते है

Q : गांव में रहकर कौन सा बिजनेस कर सकते हैं?

Ans : गाँव में रहकर सब्जियों की खेती करे ,बकरी पालन या मुर्गी पालन सुरु करे इस काम को करने में लज्जा और सरमाये नहीं क्योकि जिस काम को करने में सर्म आती है उसी काम में सबसे ज्यादा पैसा छुपा हुआ होता है उम्मीद करते है आप समझ गए होंगे

Q : आज के दौर में कौन सा बिजनेस करना चाहिए?

Ans : आज के दौर में दुध डेहरी का बिजनेस करना चाहिए अगर आप इस बिजनेस को एक अच्छे बड़े लेवल पर सुरु करते है तो आप महीने के आसानी से लाखो रूपए से ज्यादा की कमाई कर सकते है

Q : कौन से धंधे में ज्यादा फायदा है?

Ans : दुध डेहरी ,मुर्गी पालन ,बकरी पालन ,कैटरिंग का बिजनेस ,मछली पालन ,ईटा भट्टा ,अगरबत्ती मैन्युफैक्चरिंग जैसे बिजनेस में सबसे ज्यादा पैसा है

Q : 2022 में कौन सा बिजनेस करना चाहिए?

Ans : 2022 में दुध डेहरी और कैटरिंग और अगरबत्ती का बिजनेस करना चाहिए

Q : सबसे सस्ता और अच्छा बिजनेस कौन सा है?

Ans : मछली पालन को छोटे स्तर से सुरु करके एक बड़े लेवल पर पंहुचा सकते है हमें यही लगता है ये बिजनेस सबसे सस्ता और अच्छा बिजनेस है

Q : 10000 में कौन सा बिजनेस करें?

Ans : 10 हज़ार में पानीपूरी का बिजनेस सुरु कर सकते है और आज के समय में सबसे अच्छा बिजनेस है क्योकि गुपचुप हर किसी को खाना पसंद है

अन्य पड़े :

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

You Might Also Like

Leave a Comment