दोस्तों अगरबत्ती बिजनेस की बात करे तो यह एक उत्तम व्यवसाय है जिसे आप घर बैठे भी सुरु कर सकते है जैसे की आप जानते है कोरोना वायरस आने के बाद काफी लोगो की नौकरी जा चुकी है इस बिच में काफी लोग एक अच्छे बिजनेस आईडिया की तलास में रहते है इसलिए हम लेके आये है आप लोगो के लिए एक बढ़िया बिजनेस आईडिया जो आसानी से घर बैठे कर सकते है वैसे तो आप कंही से भी स्टार्ट कर सकते है |
दोस्तों चलिए आपको बताते है की अगरबत्ती का बिजनेस कैसे सुरु करे (How To Start Agarbatti Making Business in Hindi) और इस बिजनेस को करने में कितनी लागत आएगी और इस बिजनेस को करने से आपको कितना मुनाफा होगा ये सारी बाते हम इस आर्टिकल में देखंगे |
अगरबत्ती का बिजनेस कैसे सुरु करे-How To Start Agarbatti Making Business in Hindi
अगरबत्ती का बिजनेस आप घर बैठे कर सकते है और इसे छोटे स्तर से सुरु करे इसमें आपको थोड़ी जगह की जरुरत पड़ेगी 1000 square फिट के एरिया में चालू कर सकते है अगर आप एक मशीन लेकर स्टार्ट करना चाहते है इसके अलावा रॉ मटेरियल और तैयार मटेरियल को भी उसी जगह में रख सकते है आप चार तरह की जगह का चुनाव कर सकते है जैसे अगरबत्ती मशीन के लिए एक रूम , रॉ मटेरियल के लिए रूम , अगरबत्ती सुखाने वाली मशीन के लिए एक रूम (अगरबत्ती मशीन खरीदने की जब बात आती है तो लोग बहुत कंफ्यूज हो जाते है लेकिन हम आपको बतायेंगे कोनसी अगरबत्ती मशीन खरीदना है)
अगरबत्ती बिजनेस में होने वाला खर्च-how many investment in agarbatti business
- अगरबत्ती बिजनेस में होने वाले सबसे बड़ा निवेश मशीन, रॉ मटेरियल और ड्रायर मतलब अगरबत्ती सुखाने वाला सिस्टम जिसे हम एग्जॉस्ट कहते है
- हम आपको एक मशीन के according एक एस्टीमेट बता रहे है बेहतर होगा आप एक मशीन से ही स्टार्ट करे |
- नयी अगरबत्ती मशीन आपको 80 से 90 हज़ार तक मिल जाती है अगर second hand मशीन खरीदते है तो आधे रेट में मिल सकती है आप second hand मशीन के लिए मार्केट में research कर सकते है
- अगबत्ती के रॉ मटेरियल में आपको निवेश 20 से 25 हज़ार तक आ सकता है इसमें 5 क्विंटल मटेरियल लगेगा
- अगरबत्ती सुखाने वाली मशीन की आवश्यकता होगी जिसे आप ड्रायर कह सकते है और इसमें निवेश 15000 तक हो सकता है इसे आप खरीद या फिर बनवा भी सकते है ये exhaust की तरह काम करता है और इससे अगरबत्ती जल्दी सूखती है अगर आपको ड्रायर नही खरीदना है तो आप निचे जमीन पर भी सुखा सकते है
- अगरबत्ती रॉ मटेरियल को मिक्स करने के लिए आप ग्राइंडर मशीन ले सकते है ये मशीन आपको 2 से 3 हज़ार तक मार्केट में मिल जाएगी | अगर इसमें खर्च नहीं करना है तो आप हाथ से भी मिक्स कर सकते है
- अगरबत्ती को पैक करने के लिए पैकिंग मटेरियल में होने वाला खर्च 500 से 1000 रूपए तक हो सकता है
- पैकिंग हुए अगरबत्ती को मार्केट में सेल करना होगा जिसके लिए आपको खर्च आ सकता है जैसे bike expenses मानके चलिए 1000 रूपए खर्च.
- दोस्तों अगर आपके पास एक मशीन से ज्यादा मशीन है तो आपको एक इलेक्ट्रिसिटी कमर्शियल कनेक्शन लेना होगा जिसमे आपको
दोस्तों बिजनेस आईडिया और ऑनलाइन कमाई कैसे करे से संबंधित जानकारी के लिए आप हमारे telegram channel से जुड़ सकते है इस चैनल पर आपको बिजनेस आईडिया और ऑनलाइन कमाई करने के तरीके शेयर किये जाते है निचे दिए हुए telegram channel से जुड़ सकते है-
एक मशीन पर टोटल खर्च :-
- मशीन = 80,000 rs
- रॉ मटेरियल = 25,000 rs
- ड्रायर = 15,000 rs
- मिक्स मशीन = 3000 rs
- पैकिंग मटेरियल = 500 rs
- bike expenses = 1000 rs
- total खर्च आपको = 1,024,500 rs रूपए का आएगा
अगरबत्ती रॉ मटेरियल कहा से ख़रीदे (purchasing agarbatti raw material)
अगरबत्ती रॉ मटेरियल के लिए हमे मार्केट में पता करने के बाद ही किसी अच्छे किस्म का मटेरियल सप्लायर से ही ख़रीदे आप indiamart या Justdial वेबसाइट के जरिये बड़े छोटे डीलर से आसानी से संपर्क कर सकते है आप जितना ज्यादा मटेरियल बुलाएँगे उतना ही कम ट्रांसपोर्ट चार्ज लगेगा हो सके तो पास के डीलर से संपर्क करे |
अगरबत्ती मशीन कहा से और कौनसी मशीन ख़रीदे(best agarbatti machine purchasing)
अगरबत्ती मशीन खरीदने से पहले अच्छे से मार्केट में research करले मशीन कोनसी कंपनी की है कैसी है पहले सारी जानकारी होनी चाहिए अन्यथा हमे लोकल मशीन भी अधिक दाम में बेच दिया जाता है इसलिए मार्केट में मशीन एक अच्छे डीलर से ही ख़रीदे फिर भी हम आपको बतायेंगे कौन सी मशीन खरीदना है,
machine tips :> दोस्तों आपको मशीन लेना है तो वियतनाम (Vietnam) नाम से आती है इस मशीन को ही ख़रीदे आप दूसरी मशीन बिलकुल न खरीदे मार्केट में बहुत वैरायटी वाली मशीन आती है लेकिन वो प्रॉपर काम नहीं करती है जिससे की वो प्रोडक्शन कम निकलती है और हम लोग loss में चले जाते है
Agarbatti machine maintenance part :> दोस्तों अगरबत्ती मशीन चालते है तो आपको maintenance के पार्ट की जरुरत पड़ेगी , अगरबत्ती मशीन maintenance पार्ट आप HT ( Hong Tung ) के ही ले | ये ब्रांड के पार्ट original होते है
agarbatti spare part name :- piston, 12 volt dc moter, machine die ,ball bearing, diaset of agarbatti machine eccentric disc , 2 contact on\off switch, rocket nozzle , piston set , sweeping vane, cast iron frame,
मशीन तीन प्रकार की होती है :-
1. manual machine (मैन्युअल मशीन) :- manual मशीन में बहुत से काम आपको हाथ से करने पड़ते है और इसमें कोई प्रशिक्षण की जरुरत नहीं पड़ती आप इसे सरलता से चला सकते है ये मशीन 200 अगरबत्ती 1 मिनट में निकलती है 1 घंटे में 5 से 8 kg और 8 घंटे में 50 से 60 kg तक प्रोडक्शन करके दे सकती है जितना ज्यादा मशीन चलाएंगे उतना ज्यादा प्रोडक्शन निकलेगा आप अपने हिसाब से प्रोडक्शन कर सकते है इस मशीन की किम्मत 30 से 35 हज़ार तक हो सकती है |
2. semi automatic machine (सेमी आटोमेटिक मशीन) :- यह मशीन की स्पीड manual machine से ज्यादा होती है और इसकी प्रोडक्शन छमता भी ज्यादा होती है 1 मिनट में 200 से ज्यादा अगरबत्ती निकाल कर देती है और 1 घंटे में 8 से 10 kg और 8 घंटे में 70 से 90 kg तक प्रोडक्शन करके देती है ये मशीन आपको 80 से 85 हज़ार में India trade या फिर India mart पर भी उपलब्ध है और इस मशीन का वजन 120 kg है इस मशीन की किम्मत 80 से 95 हज़ार तक हो सकती है |
3. 7G speed agarbatti making machine (7 पीडी स्पीड अगरबत्ती मशीन) fully automatic :- यह हाई स्पीड अगरबत्ती मेकिंग मशीन है इसकी प्रोडक्शन छमता बहुत ज्यादा होती है इसमें कुलिंग system लगा होता है जो मशीन को ठंडा रखता है इस मशीन की प्रोडक्शन छमता 1 मिनट में 300 अगरबत्ती के ऊपर बनाकर निकाल देती है ,1 घंटे में 13 से 15 kg और 8 घंटे में 110 से 120 kg से ऊपर भी निकल के देती है अगरबत्ती बिजनेस में जितना ज्यादा प्रोडक्शन करेंगे उतना ज्यादा profit है इस मशीन की किम्मत एक लाख पचास हज़ार तक हो सकती है इस मशीन की किम्मत देड लाख से तीन लाख तक हो सकती है |
अगरबत्ती में यूज़ होने वाले रॉ मटेरियल (Agarbatti used raw material)
अगरबत्ती में होने वाले रॉ मटेरियल अच्छी कौलिटी में मंगवाए :-
- चारकोल पाउडर (charcoal powder )
- जिंगत पाउडर (jingat powder )
- वुड पाउडर (wood powder )
- चीन बम्बू स्टिक (काडी) (chine bamboo stick )
- केमिकल पाउडर (chemical powder )
- अगबत्ती सेंट आयल DP oil
- अगरबत्ती सेंट परफ्यूम
- पेपर बॉक्स , पोलीथिन पैकिंग ,other type पैकिंग मटेरियल
अगरबत्ती सुखाने वाली मशीन (agarbatti drying machine)
दोस्तों अगर आप अगरबत्ती का प्रोडक्शन ज्यादा करते है तो अगरबत्ती सुखाने वाली मशीन की आवश्यकता होगी जिसे हम ड्रायर कहते है जैसे आप फोटो में देख रहे है
अगरबत्ती पाउडर मिक्सर मशीन (agarbatti powder mixer machine)
ये मशीन अगरबत्ती रॉ मटेरियल को मिक्स करने में काम आती है जिससे आपका काम सरल हो जाता है ये मशीन की उपयोगिता तब काम में आती है जब आपके पास ज्यादा अगरबत्ती मशीन है और आपका बिजनेस बड़े रूप में है तो इस मशीन का उपयोग जरुर से कीजिये या फिर इससे बड़ी मिक्सर ग्राइंडर मशीन आती है उसका उपयोग कर सकते है|
अगरबत्ती की पैकिंग कैसे करे (how to do agarbatti packing)
दोस्तों आप मार्किट से विभिन प्रकार के पैकिंग मटेरियल खरीद सकते है अगर आपके पास बजट है तो साथ में पैकिंग मशीन भी खरीद सकते है जिससे आपका काम आसान हो जाये या फिर आयरन प्रेस से भी पोलीथिन को चिपका सकते है या फिर खड्डे वाले बॉक्स यूज़ कर सकते है
अगरबत्ती को कहा बेंचे (how to sell in agarbatti)
प्रत्येक प्रदेश में थोक विक्रेता होते है हमे उनका पता करना चाहिए यवम सभी डीलर से बात करके हम अच्छे दाम में अगरबत्ती बेच सकते है
अगरबत्ती को दो तरीके से सेल कर सकते है एक तो रॉ मटेरियल और दूसरा सेंट करके बेच सकते है अगर आप सेंट करके बेच रहे है तो कुछ बातो का ध्यान रखना चाहिए
- अगरबत्ती पैकिंग मटेरियल की कौलिटी अच्छी होनी चाहिए
- आपकी पैकिंग से कस्टमर आपके प्रोडक्ट को खरीदने के लिए आकर्षक हो जाये एसी पैकिंग करनी होगी
- आपकी पैकिंग आपके ब्रांड या कंपनी को प्रदर्शित करे तो यह आपके उत्पादन की बिक्री के लिया अच्छा है
सेंट अगरबत्ती > सेंट अगरबत्ती को आप मार्केट की दुकानों में लोकल मार्केट में बेच सकते है या छोटे व्यापारी से कांटेक्ट कर सकते है या फी ऑनलाइन जैसे amazon और flipkart सेलर बनके और India मार्ट के जरिये बेच सकते है
without सेंट रॉ अगरबत्ती > दोस्तों आपका प्रोडक्शन ज्यादा है तो आप रॉ अगरबत्ती ही बेचे, बेचने के लिए आपको बड़े शहर में बड़े डीलर या फिर इंडिया मार्ट में भी डीलर मिल जायेंगे उनसे कांटेक्ट करे और परमानेंट रिलेशन बनाये ताकि आपका बिजनेस हमेशा चलता रहे
अगरबत्ती बिजनेस में होने वाला मुनाफा (profit in agarbatti business)
अगरबत्ती बिजनेस में मुनाफा की बात करे तो सारा खेल आपका प्रोडक्शन और सेल्लिंग पर निभर है जितना ज्यादा प्रोडक्शन निकलेगा उतना ही ज्यादा profit होगा और selling करने के बहुत से तरीके है जैसे की मैंने आपको बताया है अगरबत्ती हर कोई यूज़ करता है अगरबत्ती की मार्केट में हमेशा demand रहती है आपका माल आसानी से सेल हो जायेगा आप चिंता न करे आप डीलर से कांटेक्ट करे या फिर सेंट वाली अगरबती आप बड़ी दुकानों में जाके सेल कर सकते है |
अगरबत्ती बिजनेस में लगने वाला लाइसेंस और कुछ जरुरी दस्तावेज (License for agarbatti business and some necessary documents)
सर्वप्रथम आप अपनी कम्पनी को ROC ( रजिस्ट्रेशन ऑफ़ कम्पनीज ) में रजिस्टर करवा ले जिससे आपको डोकुमेट्स प्रोसेस में हेल्प मिलेगी |
दोस्तों अगर दुसरे स्टेट में माल सप्लाई करते है तो आपको GST लेना होगा आप छोटे स्तर पर कर रहे है तो आपको लाइसेंस लेने की कोई आवश्यकता नहीं है लेकिन आप बड़े स्तर पर कर रहे है तो GST लेना होगा GST लेने के लिए आप ऑनलाइन या ऑफलाइन तरीके से अप्लाई कर सकते है
निष्कर्ष :-
दोस्तों इस आर्टिकल में हमने आपको सारी जानकारी देने की कोशिस की है अगरबत्ती का बिजनेस कैसे सुरु करे (how to start Agarbatti making business in Hindi) और सारे निवेश जो हमने आपको बताये है वो बिलकुल सटीक बताये है उम्मीद करता हु आपको ये जानकारी पसंद आई होगी येसी ही जानकारी पाने के लिए हमारी वेबसाइट berojgarhindi.com पर आ सकते है|
FAQ :-
Q. अगरबत्ती में क्या क्या लगता है
Ans – अगरबत्ती में रॉ मटेरियल ,अगरबत्ती मशीन ,पैकिंग मटेरियल और ज्यादा जानने के लिए इस आर्टिकल को पड़े –
Q. अगरबत्ती मशीन की किम्मत कितनी है
Ans – हर मशीन की किम्मत अलग अलग है पूरी जानकारी के लिए इसे पड़े –
Q. अगरबत्ती बनाने की मशीन कहा मिलती है
Ans – मशीन डीलर , indiamart और justdial से संपर्क कर सकते है
Q. सबसे बढ़िया अगरबत्ती कौन सी है
Ans – सुद्ध लोभा खुशबू अगरबत्ती
Q. अगरबत्ती कौन सी लकड़ी से बनती है
Ans – चाइना बम्बू स्टिक
इसे भी पड़े –