TATA EV charging station कैसे खोले 2024 | Tata EV Charging Station Franchise in Hindi

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Tata EV charging station कैसे खोले : पेट्रोल व डीजल जैसे भूमिगत ईंधन के स्रोत हमेशा के लिए नहीं हैं, और वे एक दिन खत्म हो जाएंगे दुनियाँ में प्रत्येक दिन लाखों नए वाहन सड़क पर उतरते हैं,और इनकी संख्या में निरंतर  इजाफा होता जा रहा है, इस प्रकार वायु प्रदूषण के सबसे बड़े कारक आज के समय में पेट्रोल व डीजल से चलने वाले वाहन हैं, और इनके दाम भी बहुत बढ़ चुके हैं इसलिए पूरी दुनियाँ में इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग बढ़ी है

और एक अनुमान के अनुसार आने वाले कुछ वर्षों में केवल इलेक्ट्रिक वाहन ही सड़कों पर नजर आएंगे, भले आने वाला वक्त निश्चित रूप से इलेक्ट्रिक वाहनों का है परंतु अभी ये इतने लोकप्रिय नहीं हो पाए हैं और इसका कारण है कि इसके लिए उचित इंफ्रास्ट्रक्चर का न होना है,

इलेक्ट्रिक वाहनों में ईंधन की जगह बैटरी का इस्तेमाल किया जाता है, जो कि अपनी निर्दिष्ट क्षमता के बाद डिस्चार्ज हो जाती है,अतः हमें बैटरी चार्ज करने की आवश्यता होती है, जगह-जगह पर उपलब्ध पेट्रोल पंपों की तरह अगर चार्जिंग स्टेशन भी खुल जाएंगे तो निश्चित ही इलेक्ट्रिक वाहनों की लोकप्रियता बढ़ने लगेगी, इलेक्ट्रिक वाहनों की बैटरियों को जिस जगह पर चार्ज किया जाता है उसे EV ( Electric vehicle ) चार्जिंग स्टेशन कहा जाता है,

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Tata Power EV charging station franchise क्या है

वे सभी बड़ी-बड़ी कंपनियां जो कि अपने नेटवर्क को बढ़ाना चाहती हैं लेकिन सभी जगह उनका खुद काम करना संभव नहीं हो पाता है, तो वह अपने नाम से ब्रांच खुलवाती है, और अपने प्रोडक्ट को बेचने का अधिकार देती है, इसे ही डीलरशिप अथवा फ्रेंचाईजी कहा जाता है,

इसी तरह टाटा पावर भी अपने चार्जिंग स्टेशन ओपन करवाती है,और इसके लिए फ्रेंचाईजी देती है, इस प्रकार कोई भी व्यक्ति टाटा से फ्रेंचाईजी लेकर टाटा EV चार्जिंग स्टेशन ओपन कर सकता है,

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now
Tata EV charging station कैसे खोले 2023 | Tata EV Charging Station Franchise in Hindi

इन्हें भी पड़े :

Tata EV charging station कैसे खोले

आज हम बात कर रहे हैं टाटा के EV चार्जिंग स्टेशन के बारे में कि इसे कैसे खोला जा सकता है, और इसके लिए कितनी धनराशि और जगह की आवश्यकता होगी तथा इसके लिए क्या-क्या डॉक्युमेंट्स की आवश्यकता होती है, और इसे कैसे ऑन लाइन अप्लाई किया जा सकता है,

टाटा पावर टाटा कंपनी का एक हिस्सा है,यह पावर प्रोडक्शन और डिस्ट्रीब्यूशन करती है, आज के समय में टाटा पावर 10577 MW का पावर प्रोडक्शन करके शीर्ष कंपनियों में स्थापित है, भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों के चार्जिंग स्टेशनों की शुरुआत टाटा ग्रुप ने ही की थी, आज टाटा के लगभग 250 चार्जिंग स्टेशन मौजूद हैं और आने वाले समय में इन्हें व्यापक रूप से बढ़ाने की योजना है, अभी यह केवल बड़े-बड़े शहरों में ही उपलब्ध है,लेकिन जैसे-जैसे इलेक्ट्रिक वाहनों की संख्या बढ़ेगी वैसे-वैसे चार्जिंग स्टेशनों की भी आवश्यकता होगी,

टाटा पावर यह सुविधा दे रहा है कि कोई भी व्यक्ति टाटा के साथ मिलकर चार्जिंग स्टेशन खोल सकता है, इसमें दो प्रकार के ऑप्शन हैं, किसी हाई-वे के किनारे अपनी जमीन या जमीन खरीद कर चार्जिंग स्टेशन बनवाना या फिर किसी पेट्रोल पम्प के साथ अपना चार्जिंग स्टेशन शुरू कर सकता है,

Tata EV charging station कैसे खोले 2023 | Tata EV Charging Station Franchise in Hindi

Tata Power EV charging station के लिए इन्वेस्टमेंट (tata ev charging station franchise cost)

अगर खुद की जमीन है तो ज्यादा इनवेस्टमेंट नहीं होगा क्योंकि इसमें ज्यादा अमाउंट जमीन का ही है, इसके अलावा चार्जिंग मशीन खरीदनी होंगी, आपका इन्वेस्ट इस बात पर भी निर्भर करता है कि आप कितनी ज्यादा मशीनें खरीदते हैं ,इसकी फ्रेंचाईजी फीस लगभग दो लाख रु. है,  इस प्रकार अगर अपनी जमीन है तो 15 लाख के लगभग इन्वेस्ट करना पड़ेगा लेकिन यदि जमीन अपनी नहीं है तो लगभग 25 लाख के आसपास खर्चा पड़ेगा  वैसे यह एक्यूरेट अमाउंट नहीं है यह एस्टीमेटेड अमाउंट है,

इसे भी पड़े :

Tata EV charging station खोलने के लिए जगह

वैसे टाटा की तरफ से जगह के लिए कोई अलग से मापदंड नहीं है, यह मशीनों की संख्या पर निर्भर करता है,लेकिन कम से कम यह 1000 sq. fit होनी आवश्यक है ताकि वाहनों की एंट्री व इग्ज़िस्ट में कोई ब्यवधान न हो,

Tata EV charging station franchise के लिए दस्तावेज

इसके लिए निम्नलिखित दस्तावेजों की आवश्यकता होती है –

  • आधार कार्ड,
  • पेन कार्ड
  • फ़ोटो
  • बैंक अकाउंट डीटेल
  • अड्रेस प्रूफ, तथा proo for land ( property)  चाहिए,

अगर अपनी जमीन है तो उसके डॉक्युमेंट्स और किराये पर अथवा लीज पर है तो उसके डॉक्युमेंट्स ,

इसके अलावा लोकल अथारिटी से चार्जिंग स्टेशन खोलने की NOC का होना भी आवश्यक है,

Tata Power EV charging station के लिए eligibility criteria

EV चार्जिंग स्टेशन को खोलने के लिए भारत सरकार द्वारा भी कुछ मापदंड स्थापित किए गए हैं और नीति आयोग द्वारा एक हैंड बुक भी जारी की गई है इसका नाम EV चार्जिंग नेटवर्क है,इसकी प्रमुख बातें इस प्रकार से हैं –

  • इसके लिए आवेदक को भारतीय नागरिक होना चाहिए
  • शैक्षणिक योग्यता में कम से कम दसवीं पास होना आवश्यक है,
  • आवेदक की उम्र 21 से 60 वर्ष के बीच हो,
  • भूमि की स्थिति का सत्यापन,

इसके अलावा पार्किंग की जगह आवश्यकता के अनुरूप हो,और Electric supply के लिए पास में Transformer का होना भी  जरूरी है |

यदि आप इन मापदंडों पर खरे उतरते हैं तो आपको EV Charging Station को खोलने के लिए आसानी से अप्रूवल मिल जाएगी |

Tata Power EV charging station के लिए अप्लाई कैसे करे

इसके लिए सबसे पहले टाटा पावर की Official Website पर जाकर Apply For EV Charging franchise पर जाकर आवश्यक जानकारी देनी होगी तथा इसके बारे में सम्पूर्ण जानकारी के लिए इनके Toll free no. पर call करके भी प्राप्त की जा सकती है,

  • इनकी आधिकारिक Website खोलें
  • EV Charging station पर click करें,
  • यह सुनिश्चित करें कि आप किसी माल या होटल या किसी कार्य स्थल पर या किसी हाई वे के किनारे चार्जिंग स्टेशन खोलना चाहते हैं इसका चयन करें और click करें अब एक दूसरा ब्यावसायिक पूछताछ वाला पृष्ठ खुलेगा जिस पर आपने अपना नाम,कंपनी, मोबाईल नं. तथा ई-मेल पता आदि की जानकारी देनी है, इसके बाद कंपनी के बारे में एक टिप्पणी लिखकर दिए गए कैपचा कोड को भरना होगा, इसके बाद Submit Button पर क्लिक करें उसके बाद कंपनी आपसे संपर्क करेगी |

tata power future plan क्या है

भविष्य के लिए भारत में यह कारोबार सबसे अच्छी संभावनाओं में से एक है, इसमें बिजनेस अनुभव, पूंजी और समय की सबसे काम आवश्यकता होती है,और निवेश पर तुरंत ही प्रॉफ़िट मिलना शुरू हो जाता है, इससे पर्यावरण को सुरक्षा मिलती है इसलिए सरकार का भी यह लक्ष्य है कि भविष्य में केवल इलेक्ट्रिक वाहन ही सड़क पर मौजूद हों इसलिए निर्विवाद रूप से यह कहा जा सकता है कि EV Charging station का भविष्य बहुत ही उज्ज्वल है,Tata ने अभी आने वाले कुछ सालों में पूरे भारत में कम से कम 10,000 Charging Station का लक्ष्य रखा है,

Tata Power EV charging station में होने वाला मुनाफा

EV Charging स्टेशन लाखों रुपये का प्रॉफ़िट देने वाला बिजनेस साबित होता जा रहा है,

माना कि एक चार्जिंग स्टेशन पर 50 – 50 Kwh की दो फास्ट चार्जिंग यूनिट हैं तथा  लो चार्जिंग वाली तीन यूनिट 22 Kwh की लगी हों और यह कम से कम 20 घंटे एक दिन चलती हैं तो करीब – करीब 2900 unit बिजली एक दिन में खर्च होगी, और आज के समय में एक यूनिट पर चार्जिंग स्टेशन की कमाई 3 रु. मानी जाती है जो कि 9000 रु। दैनिक कमाई के रूप में सामने आती है, जो कि माहाना दो लाख सत्तर हजार ( 2,70,000 ) तथा सालाना बत्तीस लाख चालीस हजार ( 32,40,000 )  होगी इसमें सभी खर्चे काटकर लगभग 17 से 18 लाख तक की कमाई होगी जो कि आपका शुद्ध मुनाफा होगा

Tata Power EV charging station expansion location in india

1 – उत्तर भारत – दिल्ली, जम्मू एण्ड कश्मीर, उत्तरप्रदेश, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, पंजाब और उत्तराखंड,

2 – दक्षिण भारत – केरल, कर्नाटक, तमिलनाडु और आंध्रप्रदेश,

3 – पूर्वी भारत – आसाम, मेघालय, मिजोरम, त्रिपुरा, अरुणांचाल प्रदेश, तथा मणिपुर, नागालैंड, वेस्ट बंगाल, सिक्किम व उड़ीशा ,

4 – पश्चिमी भारत – गुजरात, राजस्थान, महाराष्ट्र , व गोवा,

5 – केंद्र – छतीसगढ़, मध्यप्रदेश, बिहार व झारखंड,

6- केंद्र शासित प्रदेश – पांडिचेरी, चंडीगढ़, लक्षदीप दमन और दीव,

इस प्रकार से कहा जा सकता है कि EV Charging Station का बिजनेस भविष्य का सुनहरा बिजनेस है, हमने इसके बारे में पूरी जानकारी देने की कोशिश की है जैसे कि इच्छुक व्यक्ति को किन बातों पर ध्यान देने की जरूरत है तथा क्या-क्या जरूरी चीजें हैं और इसमें कितनी लागत तथा कितना मुनाफा है,

कुछ अन्य सुझाव – अगर चयनित स्थान पर निम्नलिखित सुझावों पर भी ध्यान दिया जाए तो चार्जिंग स्टेशन अवश्य ही वाहन चालकों को आकर्षित करेगा –

  • चार्जिंग स्टेशन पर अगर शौचालय की सुविधा तथा पीने के पानी की समुचित व्यवस्था हो,
  • खाने पीने का छोटा-मोटा स्टॉल,
  • वाहनों की छोटी – मोटी टूट फूट के लिए मेन्टीनेंस समाधान ,

ये सभी व्यावसायिकता के हिसाब से तगड़े मुनाफे को इंगित करते हैं |

FAQ : Tata EV charging station कैसे खोले से जुड़े सवाल

Q : Tata Power EV charging station franchise कब ओपन हुई ?

Ans : वैसे तो काफी पहले ओपन हुआ है लेकिन भारत में 2021 से 2022 के बिच में Tata Power EV charging station franchise की बात चली है और आगे लोगो Tata Power EV charging station franchise मिलने वाली है |

Q : ev charging station cost in india?

Ans : 7 लाख के आसपास cost आ सकती है |

Q : India में कितने Tata Power EV charging station लगे है?

Ans : इसका आकड़ा अभी अपडेट नहीं किया गया है हम आपको समय पर अपडेट देते रहेगे |

Q : Tata Power भारत में कितने EV charging station लगाएगी?

Ans : 1000 से ज्यादा Tata Power EV charging station लगाएगी

इन्हें भी पड़े :

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Leave a Comment