दोस्तों आज हम जानेगे की ट्रेडिंग क्या है, ट्रेडिंग कैसे करे और ट्रेडिंग करने के 5 best एप्प जिससे आप आसानी से ट्रेडिंग कर सकते है हम अक्सर शेयर मार्किट में ट्रेडिंग के बारे में सुनते है कितने लोग ट्रेडिंग करके लाखो में पैसा कमाते है वही कितने लोगो को हजारो का नुकशान भी होता है तो यही सवाल आपके मन में आता होगा की ट्रेडिंग होता क्या है और ये भी जानेगे की ट्रेडिंग कितने प्रकार की होती है और ट्रेडिंग से रेगुलर इनकम कमाया जा सकता है|
अनुक्रम [ देखे ]
trading क्या है
सिंपल भाषा में बताऊ तो दोस्तों ट्रेडिंग को हम हिंदी में व्यापार कहते है जिसका मतलब होता है किसी चीज को खरीदना और बड़े हुए दाम पर बेचना ताकि प्रॉफिट हो सके इसी को ट्रेडिंग कहते है ट्रेडिंग में हम शेयर्स को कम समय के लिए खरीदते है जैसे 1 मिनट 1 घंटा 1 महिना या कई महीने तक होल्ड कर सकते है ट्रेडिंग में किसी कम्पनी के प्राइस मोवमेंट को देखते है जैसे ही प्राइस बढता है हम शेयर्स को बेच देते है और ट्रेडिंग में पैसे बहुत जल्दी बनते है लेकिन रिस्क हाई होता है क्योकि प्राइस की मोवमेंट शोर्ट टर्म में अचानक बदलते रहता है|
इन्हें भी पड़े :
ट्रेडिंग कितने प्रकार की होती है :-
दोस्तों ट्रेडिंग 4 प्रकार की होती है
- scalping ट्रेडिंग – scalping ट्रेडिंग में हम शेयर्स को कुछ समय के लिए खरीदते है फिर जैसे ही उस शेयर की प्राइस थोड़ी सी भी बढती है हम उसे बेचकर प्रॉफिट कमा लेते है, उधाहरण के तौर पे समझे तो किसी कंपनी के 10 हज़ार शेयर 100 रूपए में खरीदते है और कुछ समय बाद शेयर की प्राइस 100 रूपए से 100.50 पैसे हो जाये तो उसे बेचकर 5000 का प्रॉफिट कमा सकते है तो इसे हम scalping कहते है
- intraday ट्रेडिंग – intraday ट्रेडिंग में हम शेयर्स को कुछ घंटे के लिए रखते है और उसी दिन मार्केट बंद होने के पहले शेयर्स को सेल करके प्रॉफिट कमाते है
- swing ट्रेडिंग – swing ट्रेडिंग में हम शेयर्स को कुछ दिनों तक होल्ड करते है और 1 से 2 हफ्ते के अन्दर शेयर्स को सेल करके प्रॉफिट कमा लेते है
- position ट्रेडिंग – position ट्रेडिंग के अन्दर हम शेयर्स को कुछ हफ्ते से लेकर कुछ महीने तक होल्ड करते है और फिर उन्हें सेल करके प्रॉफिट कमा लेते है
क्या ट्रेडिंग से Regular income कर सकते है :-
दोस्तों ट्रेडिंग से रेगुलर इनकम करने के लिए आपको शेयर मार्केट या ट्रेडिंग को थोडा समझना चाहिए फिर आप ट्रेडिंग करके ट्रेडिंग से रेगुलर इनकम आप आसानी से कर सकते है लेकिन उतना भी आसान नहीं है, ट्रेडिंग से रेगुलर इनकम करने के लिए हमे पैसो की जरुरत होगी क्योकि ट्रेडिंग में प्राइस की छोटी मोवमेंट से अच्छा पैसा कमाना चाहते है तो हमे ज्यादा शेयर्स लेने पड़ेंगे जिसके लिए हमे ज्यादा पैसो की जरुरत पड़ेगी पैसो के साथ साथ हमे टेक्निकल एनालिसिस की अच्छी नालेज होना चाहिए तभी हम प्राइस के पैटर्न को समझ सकेंगे
और सही समय में शेयर्स को बाय या सेल कर पाएंगे इसके साथ साथ हमे लोस को कम रखने के लिए stop loss को अच्छे से समझना होगा और ट्रेडिंग में हमेशा अपनी गलतियों से सीखना और हार ना मानना क्योकि हर सक्सेस फुल ट्रेडर्स सक्सेस फुल तभी होता है जब अपनी वो ट्रेडिंग को अच्छा करता जाता है अगर आप भी एक सक्सेस फुल ट्रेडर्स बनना चाहते है इन सारे पॉइंट को अच्छे से फोल्लो करे |
trading कैसे करे
ट्रेडिंग करने के लिए आपको मार्किट और ट्रेडिंग strategy को समझना होगा अगर आप ट्रेडिंग में सुरुआत कर रहे है तो थोडा समय निकाल कर शेयर मार्किट और ट्रेडिंग को समझना होगा उसके बाद ही ट्रेडिंग करे ताकि आपके द्वारा लगाये गए पैसे वेस्ट ना हो ,अगर आप ट्रेडिंग करना चाहते है तो हमने आपको 5 best एप्प के बारे में बताया है आप किसी भी एप्प को यूज़ करके ट्रेडिंग कर सकते है
top 5 best trading app in India- भारत की 5 बेस्ट ट्रेडिंग एप्प जहा आप इन्वेस्ट कर सकते है
दोस्तों हम जो एप्लीकेशन के बारे में बताने जा रहे है सारे एप्प एक trusted एप्प है आप किसी में भी इन्वेस्ट कर सकते है सभी एप्प की खुबिया और खामिया है आप अपने इन्वेस्टमेंट के हिसाब से इस एप्प का यूज़ कर सकते है |
1 ) Upstox mobile trading app
upstox काफी पापुलर एप्प है और इसका इंटरफ़ेस काफी अच्छा है जिससे ट्रेडिंग करने में आसानी हो जाती है आप किसी भी शेयर को अच्छे से समझ सकते है और ट्रेडिंग कर सकते है यहाँ पर आप एक वाच लिस्ट भी बना सकते है जिसमे आप अपने पसदीदा शेयर पर नजर रख सकते है upstox आपको सही समय में शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करने के निर्देश देते रहता है upstox में इन्वेस्ट करने से पहले आपको डीमैट खता खोलना पड़ता है | इसकी कुछ खास बाते-
सही :-
- upstox आपको सही समय में मार्केट फीड देता है
- upstox डिलीवरी पर कोई चार्ज नहीं लेता
- यहाँ पर पेपर लेस खता खोलकर ट्रेडिंग कर सकते है
- इस एप्प को 50 लाख से ज्यादा डाउनलोड हो चुके है
- upstox का सरल एवं साफ सूत्र इंटरफ़ेस है
- upstox में नाईट और डे मोड आप्शन दिया है
- मुफ्त शेयर बाज़ार की टिप्स
गलत :-
- कभी कभी सही समय में बाज़ार के साथ कुछ अन्तराल की त्रुटी का सामना करना पड़ता है
2 ) Zerodha kit trading app
दोस्तों zerodha kit भारत का पहला डिस्काउंट ब्रोकर एप्प है और काफी पापुलर एप्प है और इसे टॉप ट्रेडिंग एप्प में देखा जाता है इसका विज्ञापन अपने YouTube पर देखे होंगे zerodha ट्रेडिंग एप्प उन नए लीगो के लिए ट्रेडिंग में हेल्प करता है क्योकि इसका इंटरफ़ेस सरल है और फ़ास्ट स्पीड के साथ काम करता है इस एप्प में बायो मेट्रिक सिस्टम है जिससे आपको सिक्यूरिटी प्रदान होती है इस एप्प में किसी भी कंपनी के शेयर की डिटेल निकाल सकते है इस एप्प के भी 50 लाख से भी ज्यादा डाउनलोड है
सही :-
- सरल इंटरफ़ेस
- हाई सिक्यूरिटी के लिए फिंगर प्रिंट
- डार्क मोड़ सिस्टम
- मार्केट का सही वैल्यूएशन और मार्केट डिस कवर
- मार्केट फ़िल्टर कर सकते है
- चार्ट IQ के साथ ट्रेडिंग व्यू चार्ट
गलत :-
- गूगल play store रेटिंग कम है 4.1
- ज्यादातर आप्शन expiry डेट के उपर इनका एप्प काम करना बंद कर देता है कुछ देर के लिए लेकिन प्रॉब्लम आती है
3 ) Angel broking trading app
angel broking की सुरुआत 1987 में मुंबई में हुई थी और ये ट्रेडिंग एप्प 2021 में काफी पापुलर भी हुआ है और angel broking के play store पर डाउनलोड 50 लाख से भी ज्यादा है और रेटिंग 3.8 के लगभग है इंडस्ट्री AVG. 4.0 की रेटिंग है इस एप्प में अकाउंट ओपनिंग के लिए कोई फिश नहीं ली जाती है लेकिन बात करे अनुअल maintenance की तो यहाँ पे आपको 699 देने पड़ेंगे, अगर इसमें ट्रेडिंग करते है तो आपको brokerage चार्ज देने होंगे जो की सभी ट्रेडिंग एप्प में लगते है अगर ट्रेडिंग करते है जैसे intraday , करेंसी , कमोडिटी , affendo के अन्दर तो आपको total चार्ज 20 रूपए लगने वाले है
सही :-
- watch लिस्ट बनना
- स्टॉक चार्ज देखना
- फण्ड डालना और निकलना और शेयर खरीदना और बेचना
- IPO अप्लाई करना
- कीमतों की लाइव स्ट्रीमिंग
- adviser कॉल सपोर्ट
- 40 प्लस बैंक के माध्यम से ऑनलाइन भुगतान
- Equity डिलीवरी बिलकुल फ्री है
- इसमें स्टॉक recommendation की सुविधा है
- टाइम तो टाइम मार्जिन
गलत :-
- कभी कभी एप्लीकेशन क्रेस होता है
- हर 1 घंटे में कुछ न कुछ लॉगआउट समस्या देखा गया है
- watchlist & पोर्टफोलियो feature प्रॉपर काम नहीं करता
4 ) 5 Paisa mobile trading app
5 पैसा सर्वश्रेस्ट ट्रेडिंग एप्प है इसके भी गूगल play store पर 50 लाख से ज्यादा डाउनलोड है इस एप्प में एक-क्लिक ऑर्डर प्लेसमेंट सहित कई सुविधाएँ प्रदान करता है जिससे एक क्लिक में किसी भी शेयर में पैसा लगा सकते हैं इस एप्प में शेयर का टेक्निकल एनालिसिस और एडवांस चार्ट देखने को मिल जाता है जिससे आपको आसानी से पता चल जाता है की उस शेयर की क्या स्थिति है
सही :-
- BSE, NSE, MCX से स्टॉक की कीमतों का लाइव पता चल जाता है
- रोबो सलाहकार सुविधा
- तुरंत शेयर की वैल्यू का पता करना
- एक क्लिक में किसी भी शेयर में इवेस्ट करना
- 5 पैसा को प्रोस्कर किया गया है
- इस एप्प के जरिये म्यूच्यूअल फण्ड और इन्सुरेंस खरीद सकते है
- हाई सिक्यूरिटी सिस्टम के साथ बिट SSL एंटी एन्क्रिप्शन डेटा
गलत :-
- कस्टमर केयर सर्विस ज्यादा अच्छा न होना
5 ) Groww mobile trading app
दोस्तों Groww एक पापुलर एप्प है जिसे 2018 से 2019 के बिच mutual fund को Groww में हायर transaction होने की वजह से Groww को first place in BSE MF Fintech अवार्ड मिला है इसके अलवा और भी दो बड़े अवार्ड मिले है Groww के पास , फ़िलहाल इसके 70 लाख से भी ज्यादा customer है और 100 प्लस टीम मेंबर्स है |
सही :-
- Groww की exclusive कॉल सपोर्ट
- play store में 4.6 की रेटिंग
- Groww में mutual फण्ड ,NFO , गोल्ड इन्वेस्टमेंट , स्टॉक मार्केट इन्वेस्टमेंट है
- इसका भी इंटरफ़ेस बहुत सरल है
- किसी प्रकार का transaction चार्ज नहीं है
- एप्प में KYC सुविधा के साथ SIP कैलकुलेटर उपलब्ध है
गलत :-
- फ़िलहाल Groww में Equity डिलीवरी फ्री नहीं है
- फ़िलहाल Groww में कमोडिटी इन्वेस्ट नहीं है
- कॉल एंड ट्रैड सर्विस को place नहीं कर सकते
- NRI इन्वेस्टमेंट सुविधा का न होना
- करेंसी ट्रेडिंग की सुविधा उपलब्ध नहीं है
conclusion (निष्कर्ष)
दोस्तों अब आप समझ गए होंगे की ट्रेडिंग कब ,कैसे और किन लोगो को करना चाहिए हमने आपको trading क्या होती है , trading कैसे करे , trading के कितने प्रकार होते है , साथ ही trading के best आप जहा आप इन्वेस्ट कर सकते है
दोस्तों उम्मीद करता हु आपको सारी जानकारी समझ में आई होगी आप मार्केट research और अपनी नालेज के हिसाब से ट्रेडिंग करे तो ज्यादा अच्छा रहेगा ताकि आपको प्रॉफिट होता रहे
इन्हें भी पड़े :-
- bitcoin क्या होता है
- dogecoin क्या है
- Bitcoin क्या है (Full Information)
- Bitcoin Ka Malik Kaun Hai
- 5 Best Cryptocurrency Apps in India जानिए
नमस्कार दोस्तों मेरा नाम भूमेन्द्र बिसेन है और मै एक ब्लॉगर हु berojgarhindi.com का फाउंडर हु और मै आपको ऑनलाइन, ऑफलाइन कमाई करने के टिप्स देता रहता हु साथ ही साथ कुछ रोचक जानकारी और इन्वेस्टमेंट से रिलेटेड जानकारी आपको इस ब्लॉग में मिलते रहेगी |