Ola Electric Scooter Dealership/Franchise कैसे ले | Ola Electric Scooter Dealership in hindi

अनुक्रम [ देखे ]

OLA Electric Scooter Dealership In India-भारत में ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर डीलरशिप :

हम सभी ने मशहूर कैब कंपनी OLA के बारे में सुना है। यह कंपनी Cab Booking की अपनी शानदार सुविधा के लिए जानी जाती है लेकिन अब ओला कंपनी ने अपनी खुद की मैन्युफैक्चरिंग यूनिट तमिलनाडू राज्य में सुरु कर दी है जो की OLA इलेक्ट्रिक स्कूटरों का निर्माण करेगी अभी OLA इलेक्ट्रिक स्कूटरों का निर्माण भारत और नीदरलैंड में सुरु किया गया है इस कंपनी का मुख्यालय बैंगलोर में है.

OLA कंपनी ने अपनी इलेक्ट्रिक स्कूटर 15 अगस्त 2021 को लांच कर दिया है और इसके लांच होने के बाद मात्र 24 घंटे में ही 1 लाख इलेक्ट्रिक स्कूटरों की बुकिंग हो चुकी थी और इसकी बुकिंग 499 रूपए में की जा रही थी,अब सवाल आता है की Ola Electric Scooter Dealership/Franchisee कैसे ले इस बात पर हमने आपको जानकारी दी है.

इन्हें भी पड़े :  केप्री होम लोन कैसे मिलेगा

दोस्तों हाल ही में OLA ने 15 दिसम्बर 2021 को अपने कस्टमर के लिए 100 OLA स्कूटर की डिलीवरी इवेंट रखा था ओला ने एक नया revolution किया है जहा पर कस्टमर टेस्ट ड्राइव के लिए ओला स्कूटर की बुकिंग करेगा येसा इसलिए किया जा रहा है ताकि कस्टमर अपने फीडबैक बता सके है और स्कूटर में क्या कमिया और खामिया है जिससे कंपनी कस्टमर से डायरेक्ट फीडबैक ले सके. जहा पर काफी लोगो को टेस्ट ड्राइव नहीं मिल पाई थी क्योकि इसमें ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन बुकिंग प्रोसेस नहीं था.

बताया जा रहा था की ओला अक्टूबर महीने या दीपावली के सुभ अवसर पर वे पूरे भारत में अपनी डीलरशिप/ फ्रैंचाइज़ी लॉन्च करेगा लेकिन ये समय निकल चूका है अब लगता है 2022 में ही डीलरशिप के लिए आपली कर सकते है, और जो डीलरशिप योग्य आवेदक है उनके लिए एक खुसखबरी है ओला इलेक्ट्रिक के साथ बिजनेस करने का अवसर भी है.

दोस्तों आखिर ओला इलेक्ट्रिक वेहिकल मैन्युफैक्चरिंग में कैसे आ रही है जबकि इनकी कोई expertise नहीं है, इस बात को समझते है दोस्तों Dutch की कंपनी etergo जो इलेक्ट्रिक व्हीकल में मैन्युफैक्चरिंग करती है और इसकी expertise है तो ओला की बहुत लम्बे समय तक उनकी बातचीत चल रही थी और आखिरकार ओला ने etergo को खरीद लिया है.

etergo का ही जो स्कूटर है जो वहा बेचते है उसको ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर के नाम से  यहाँ पर बेचा जायेगा और मैन्युफैक्चरिंग किया जायेगा तो technically  made in india एक प्रोडक्ट होने वाला है जो की ओला बेचने वाली है और इसकी मैन्युफैक्चरिंग तमिलनाडु में की जानी है जो ऑटोमेटेड मतलब रोबोटिक की मदत से इसकी मैन्युफैक्चरिंग होने वाली है ओला कंपनी का ये कहना है की वो एक साल में 10 मिलियन Two wheelers मैन्युफैक्चरिंग करने वाली है.

  • दोस्तों बिजनेस आईडिया और ऑनलाइन इनकम कैसे करे से संबंधित जानकारी के लिए आप हमारे telegram channel से जुड़ सकते है इस चैनल पर आपको बिजनेस आईडिया शेयर किये जाते है निचे दिए हुए telegram channel से जुड़े

telegram

इन्हें भी पड़े :

ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर डीलरशिप/ फ्रैंचाइज़ी  कैसे लें-Ola Electric Scooter Dealership in hindi :

दोस्तों कंपनी के शुरू होने के बाद Ola Electric Scooter Dealership/Franchisee कैसे ले ये सवाल जरुर आया होगा, अगर आप भी ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर के साथ बिजनेस करना चाहते है तो यह आपके लिए एक सुनहरा मौका हो सकता है लेकिन कंपनी के तरफ से डीलरशिप को लेकर कोई ऑफिसियल अपडेट सामने नहीं आया है.

कंपनी के शुरू होने के कुछ समय बाद ही इसकी डीलरशिप विभिन्न बड़े शहरों एवं छोटे शहरों में वितरित की जाएगी, जिसके लिए आप कंपनी की वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं, लेकिन अभी कंपनी द्वारा डीलरशिप के लिए अपनी वेबसाइट पर कोई भी आधिकारिक जानकारी जारी नहीं की गई है लेकिन जल्द ही ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर की डीलरशिप उपलब्ध होने वाली है |

बताया जा रहा है की कंपनी 2022 तक अपनी डीलरशिप लाँच कर देगी हो सकता है की कंपनी अपनी डीलरशिप  2022 के मिड में सुरु करेगी |इसलिए जो इक्छुक और योग्य उमीदवार को उस समय तक का इंतज़ार करना होगा, OLA इलेक्ट्रिक स्कूटर डीलरशिप के बारे में अधिक जानकारी और ताजा अपडेट के लिए OLA इलेक्ट्रिक स्कूटर की ऑफिसियल वेबसाइट पर जा सकते है निचे दिए हुए link पर क्लिक करके OLA इलेक्ट्रिक स्कूटर की ऑफिसियल वेबसाइट पर जा सकते है

  • OLA इलेक्ट्रिक स्कूटर ऑफिसियल वेबसाइट- click here 

ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर डीलरशिप के लिए जरुरी डाक्यूमेंट्स-ola electric scooter dealership for require documents :

  1.  आवेदक के पास अपना आधार कार्ड होना अनिवार्य है |
  2.  साथ ही पैन कार्ड की कॉपी भी अनिवार्य है |
  3.  दो-चार पासपोर्ट-साइज फोटो होना अनिवार्य है |
  4.  आवेदक कहा से निवास करता है ये प्रमाणित करने के लिए उसके पास वोटर कार्ड या आधार कार्ड साझा करना होगा।
  5.  जिस जगह पर डीलरशिप ओपन करना चाहता है उस जगह का कोई डॉक्यूमेंट (lease agreement) होना अनिवार्य है |
  6.  आपका एक बैंक खाता होना जरुरी है |
  7.  सबसे जरुरी आपके पास GST no. होना अनिवार्य है |
  8.  और लास्ट में NOC का भी होना जरुरी है |

ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर डीलरशिप के लिए निवेश (ola electric scooter dealership investment) :

  • दोस्तों ओला कंपनी के तरफ से डीलरशिप को लेकर अभी कोई भी तथ्य सामने नहीं आया है लेकिन जल्द ही ओला अपनी डीलरशिप को लेकर एक एलान कर सकता है जहा तक डीलरशिप की बात है तो हर कंपनी का अपना अपना सिक्यूरिटी फीस होती है लेकिन फिर हम आपको बताएँगे की ola electric की डीलरशिप लेते है तो कितना इन्वेस्टमेंट करना पड़ेगा |
  • दोस्तों इन्वेस्टमेंट की बात करे तो आपके बिजनेस और जमीन के ऊपर निर्भर करेगी, अगर आप खुद की जमीन के अंदर एजेंसी ओपन करेंगे तो आपको कम इन्वेस्टमेंट की जरुरत पड़ेगी और अगर आप किराये की जमीन पर एजेंसी ओपन करते है तो ज्यादा इन्वेस्टमेंट की जरुरत पड़ेगी |
  • अगर आप मेन डीलरशिप से sub-dealership लेकर एजेंसी ओपन करेंगे तो कम इन्वेस्टमेंट की जरुरत होगी और अगर मेन डीलरशिप लेकर बड़ी एजेंसी ओपन करते है तो ज्यादा इन्वेस्टमेंट की जरुरत पड़ेगी | ये दोनों चीजो के ऊपर निर्भर करता है की आपको कितनी इन्वेस्टमेंट करनी है |
  • इसके बाद दोस्तों कंपनी की बिल्डिंग स्टेब्लिश करनी है उसके बाद interior set करना होता है और एक अच्छा सा godown बनाना है और एक सर्विस center बनाना है और 1 या 2 worker hire करना है तो सभी चीजो के लिए अलग अलग इन्वेस्टमेंट की जरुरत पड़ेगी |
  • दोस्तों किसी भी कंपनी से dealership लेते है तो सिक्यूरिटी amount देना होता है ओला electric की क्या सिक्यूरिटी पालिसी अभी कोई आईडिया नहीं फिर भी आपको बताते चले की आपको लगभग 10 से 15 लाख सिक्यूरिटी फीस देनी पड़ेगी | ये सभी चीजो को मिलकर अगर आपके पास 40 से 45 लाख रूपए है तो आसानी से ओला इलेक्ट्रिक की डीलरशिप ले सकते है और बिजनेस खड़ा कर सकते है और अच्छा खासा पैसा कमा सकते है |

इन्हें भी पड़े : hafed की फ्रैंचाइज़ी कैसे ले

ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर डीलरशिप के लिए जगह (ola electric scooter dealership for land) :

दोस्तों किसी भी electric स्कूटर की डीलरशिप के लिए जगह की जरुरत होती है अगर आप sub-dealership की एजेंसी लेते है तो आपको कम जगह लगेगी और अगर आप मेन डीलरशिप की एजेंसी लेते है तो आपको ज्यादा जगह की जरुरत पड़ेगी | आपको एजेंसी के अंदर एक शोरूम बनाना है एक सर्विस सेंटर बनाना है और एक गोडाउन बनाना है ये तीनो चीजो के लिए आपको अलग अलग जगह की जरुरत पड़ेगी, निचे दिए गए जगह की requirement को पूरा कर लेते है तो आसानी से ओला इलेक्ट्रिक की डीलरशिप ले सकते है |

  • agency/showroom = 1000 से 1500 sq. fit
  • service center = 500  से 1000 sq. fit
  • godown = 1000 से 1500 sq. fit
  • Total space = 3500 sq. ft से 4000 sq. ft.

ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर डीलरशिप के लिए आवश्यक चीजे-ola electric scooter dealership requirements:

ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर की डीलरशिप लेने के लिए पात्रता एवं सर्ते देखनी जरुरी है –

  1.  सबसे पहले डीलरशिप के लिए आवेदक की आयु 21 वर्ष और उससे अधिक होनी चाहिए।
  2. डीलरशिप के साथ शुरू करने के लिए आवेदक के पास उसके नाम पर एक भूमि स्थान होना चाहिए।
  3. आवेदक के पास बिजनेस स्टडीज डिग्री या डिप्लोमा होना चाहिए।लेकिन ये जरुरी नहीं है अगर आपके पास किसी भी पढाई का डिप्लोमा या सर्टिफिकेट है जब भी अप्लाई कर सकते है |
  4. डीलरशिप लेने के लिए आपके पास एक अच्छी इन्वेस्टमेंट होनी चाहिए |

Ola e-Scooter delivery system (क्या है ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर का डिलीवरी सिस्टम) :

दोस्तों ओला ने स्कूटर होम डिलीवरी सिस्टम निकाला है जैसे आप amazon या flipkart से कोई सामान मंगवाते है बस उसी प्रकार आप घर बैठे ola electric scooter मागवा सकते है लेकिन अभी ये सुविधा चालू नहीं है लेकिन भविष्य में ये डोर स्टेम डिलीवरी सिस्टम चालू किया जायेगा|

डीलर एसोसिएशन के अध्यक्ष का कहना है कि यह चिंता का विषय है, इसलिए ओला अपने स्कूटर को सीधे ग्राहकों तक पहुंचा सकती है, इस पूरी प्रक्रिया में डीलरों की कोई आवश्यकता नहीं है, आप अपना स्कूटर बुक कर सकते हैं और यह सीधे आपके घर पहुंचा दिया जाएगा |

ola electric scooter की कुछ खास बाते-importance of ola electric scooter :

a) ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर स्पेसिफिकेशन-ola electric scooter specification :

  1.  Ola e-Scooter को लेकर दावा किया गया है कि सिंगल चार्ज में 150 किलोमीटर तक दौड़ सकता है |
  2. Ola e-Scooter की सबसे बड़ी खासियत ये है कि इसे होम चार्जर के साथ लॉन्च किया जा रहा है. मतलब स्कूटर को घर में लगे आम सॉकेट से चार्ज किया जा सकेगा
  3. Ola e-Scooter top speed 90 किलोमीटर प्रति घंटे होगी जो की इतनी स्पीड इनउप है |
  4. Ola e-Scooter  18 मिनट में 50% तक चार्ज हो सकेगा, यह फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगा |
  5. Ola e-Scooter में स्मार्टफोन कनेक्टिविटी की सुविधा भी मिलेगी जैसे -Bluetooth, WiFi -mobile connectivity
  6. इस स्कूटर में बूट स्पेस एक खास specification feature है वीडियो टीजर में बूट स्पेस में दो हेलमेट रखते हुए दिखाया गया है, आमतौर पर स्कूटर के बूट स्पेस में एक ही हेलमेट आ पाता है |

b) ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर फीचर (ola electric scooter feature) :

OLA इलेक्ट्रिक स्कूटर के खास फीचर की बात करे तो बहुत एडवांस feature दिए हुए है जैसे आप निचे पॉइंट वाइज देख सकते है

  1.  इस स्कूटर में ट्विन पॉड एलईडी हेडलाइट
  2. एलईडी डीआरएल लाइट (LED DRL Light)
  3. mobile connectivity – Bluetooth, WiFi
  4. Digital Speedometer
  5. Digital Tripmeter
  6. Fast Charging
  7. Combine Braking System
  8. revers & tracking system
  9. battery not removable

c) ओला स्कूटर लॉन्च डेट (ola electric scooter launch date) :

ओला कंपनी के सीईओ bhavish Aggarwal और ankit bhati ने ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर को स्वतंत्रता दिवस मतलब की 15 अगस्त को लांच किया गया है जो ओला कंपनी की एक यादगार के रूप में साबित हुआ है और जैसे ही ओला कंपनी ने बुकिंग रजिस्ट्रेशन निकाला मात्र 24 घंटे में 1 लाख लोगो ने प्रे बुक कर दिया था, चुकी इस ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर के feature और mileage लोगो को काफी प्रभावित किये है |

d) ओला इ-सकूटर प्राइस (ola electric scooter price) :

ओला इ-सकूटर तिन सेगमेंट में निकाला है और तीनो का प्राइस अलग अलग है

  1. S मॉडल = 90,000 rs  के आसपास
  2. S1 माडल = 1,00000 rs के आसपास
  3. S1 pro माडल = 1,10,000 rs के आसपास

e) ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर माइलेज / रेंज (ola electric scooter mileage):

ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर का माइलेज 150 km/H. के आसपास होने वाला है और कंपनी इसकी रेंग को बढाने वाली है इस स्कूटर की खास बात ये भी है की ये 3 सेकंड में 40 km/h की स्पीड ले लेती है अगर आप लोकल सिटी या लोकल एरिया के लिहाज से इसका माइलेज मतलब की रेंग काफी शानदार है और इतना काफी है धीरे धीरे कंपनी इसकी रेंग को बढाने के ऊपर काम कर रही है ताकि इसकी रेंग 200 से 250 km/Hours रहे |

जब इसके चार्जिंग स्टेशन उपलब्ध हो जायेंगे तो कोई समस्या नही रहेगी और OLA कंपनी इस इस चार्जिंग स्टेशन वाले project पर काम कर रही है जल्द ही ये भारत के बड़े से लेकर छोटे शहर में देखने को मिलेगा |

f) ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर के प्रकार (ola electric scooter variant/segment) :

OLA कंपनी ने अभी 3 variant निकाला है –

  1.  S मॉडल
  2. S1 मॉडल
  3. S1 pro मॉडल

g) ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर के कलर (ola electric scooter color option) :

Ola ने इलेक्ट्रिक स्कूटर को 10 कलर में मार्केट में उतारा है –

how-to-get-ola-electric-scooter-dealership-hindi

1 – Pearl White

2 – Black

3 – Red

4 – Yellow

5 – Navy Blue

6 – Dark Blue

7 – Pink

8 – Silver Grey

9 – Matt Black

10 – Neo Mint

h) ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर के चार्जिंग स्टेशन-ola electric scooter charging station :

ओला कंपनी भारत में इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए कंपनी 400 शहरों में 1,00,000 से ज्यादा लोकेशन या टचपॉइंट्स पर हाईपरचार्जर (Hypercharger) लगाएगी, जिससे ओला ग्राहकों को चार्जिंग करने में असुविधा नहीं होगी पहले किस सिटी में चार्जिंग पॉइंट्स लगाएगी और कब तक लगाएगी,  इसकी जानकारी कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर मिलेगी, और ये चार्जिंग system फ़ास्ट चार्जिंग सिस्टम होने वाला जो कम समय में ज्यादा चार्जिंग करके देगा |

i) ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर के प्लांट भारत में कहा कहा है-ola electric scooter plant in india :

OLA इलेक्ट्रिक स्कूटरों का निर्माण भारत और नीदरलैंड में किया जाना है, लेकिन भारत में बात करे तो ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर के प्लांट अभी तमिलनाडु के पोचमपल्ली , कृष्णागिरी बनाया गया है और ओला ने तमिलनाडु में अपनी पहली इलेक्ट्रिक स्कूटर फैक्ट्री स्थापित करने के लिए 2,400 करोड़ रुपये के निवेश की घोषणा की थी,ओला फ्यूचरफैक्ट्री चरण 1 पूरा होने वाला है, धीरे धीरे इसे बड़े शहर में manufacturing यूनिट ओपन किये जायेंगे, दोस्तों खबर ये भी निकल के आ रही है की ola अपनी खुद की electric car भी बनाने वाला है |

ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर फ्यूचर (ola electric scooter future) :

दोस्तों अगर आप ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर की डीलरशिप सोचते है तो आपके मन में ये सवाल जरुर आता होगा की electric bike का फ्यूचर है या नहीं दोस्तों बतादू आने वाले समय में केवल इलेक्ट्रिक स्कूटर ही रोड पर चलते दिखेगी क्योकि आप जानते है पेट्रोल का दाम काफी बड चूका है येसे में लोग इलेक्ट्रिक बाइक चलाना ज्यादा पसंद करेंगे |

और आने वाले समय में हर कंपनी के इलेक्ट्रिक स्कूटर मार्किट में आने वाले है वो भी फुल कैपेसिटी के साथ और एक रिज़नेबल प्राइस में भी उपलब्ध होगी चुकी ये electric वेहिकल का सुरुअती दौर है थोड़े समय बाद electric वेहिकल का प्राइस से लेकर माइलेज और चार्जिंग सिस्टम भी डेव्लोप होगे |

अगर आप इसका trailer video देखना कहते है तो दिए गए विडियो पर क्लिक करे जो की bikedekho youtube channel पर उपलोड किया गया है |

ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर की डीलरशिप के लिए संपर्क-Ola e-Scooter Dealership/ Franchise Helpline :

ओला इलेक्ट्रिक ने अभी कोई अधिकारिक हेल्प लाइन नंबर नहीं निकाला है लेकिन जल्द ही ओला इलेक्ट्रिक अपना केयर नंबर उपलब्ध कराएगी | फ़िलहाल आप उनके ईमेल पर अपने सवाल लिख सकते है और पूछ सकते है उनका मेल ([email protected]) है |

ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर डीलरशिप में मुनाफा-profit in ola electric scooter dealership :

दोस्तों बता दे की ओला कंपनी के तरफ से डीलरशिप के profit margined को लेकर कोई बात नहीं की गयी लेकिन जैसे ही इसकी डीलरशिप ओपन होगी तो ओला electric की ऑफिसियल साईट पर जाकर पता कर सकते है लेकिन फिर हम आपको लगभग प्रॉफिट मार्जिन के आधार पर बताते है की अगर आप ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर की डीलरशिप लेते ही तो कितना प्रॉफिट मार्जिन होगा |

सबसे पहले बता दे की कंपनी के सभी अलग अलग मॉडल पर अलग अलग profit margin दिया जाता है और दोस्तों कंपनी आपको स्पेयर पार्ट भी देती है जिसमे भी प्रॉफिट मार्जिन होता है |

अभी तक जितनी भी कंपनी अपने electric व्हीकल में profit margin 5 % से लेकर 8 % का अपने डीलर को देती है हो सकते है ओला कंपनी भी अपने डीलर को यही profit margin दे या हो सकता है इससे ज्यादा profit margin दे लेकिन कम से कम 5 % कमिसन आपको जरुर मिलेगा |

निष्कर्स :

दोस्तों अगर आप ओला electric की डीलरशिप लेना चाहते है तो थोड़े समय का इंतज़ार करे और जैसे ही ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर की डीलरशिप लांच करेगी आप ओला के ऑफिसियल साईट पर जाकर डीलरशिप के लिए आवेदन कर सकते है |

उम्मीद है दोस्तों हमारे द्वारा बताई गयी जानकारी काफी बहुमूल्य लगी हो क्योकि काफी समय से आप सोच रहे है की Ola Electric Scooter Dealership/Franchisee कैसे ले  तो कुछ ही समय में आपका इंतज़ार ख़त्म होने वाला है और एक नयी डीलरशिप की सुरुआत कर सकते है |

FAQ :

Q : ओला इलेक्ट्रिक डीलरशिप की निवेश लागत अभी क्या है ?

Ans : अभी कंपनी अपनी वेबसाइट पर किसी भी डीलरशिप पर निवेश की कोई जानकारी नहीं दी है, इसलिए हमें कुछ समय इंतजार करना होगा।

Q : ओला इलेक्ट्रिक डीलरशिप के लिए अवश्यक जगह ?

Ans : ओला इलेक्ट्रिक डीलरशिप के लिए अभी कंपनी ने कोई विवरण नहीं दिया है |

Q : ओला इलेक्ट्रिक डीलरशिप के लिए कैसे पंजीकरण कर सकते है ?

Ans : हाल ही में कंपनी ने इसकी बुकिंग 499 रुपये से शुरू की है। स्कूटर की आधिकारिक रिलीज की तारीख पर कंपनी पूरे भारत में सभी इच्छुक डीलरों के लिए डीलरशिप प्रोग्राम जारी करेगी।

Q : क्या ओला इलेक्ट्रिक के लिए एक शहर में एक डीलर होना चाहिए ?

Ans : नहीं एक शहर में मल्टीपल डीलरशिप भी ले सकते हैं बतौर अलग अलग नाम से डीलर होने चाहिए |

Q : OLA इलेक्ट्रिक डीलरशिप का हेल्पलाइन नंबर क्या है?

Ans : अभी कंपनी ने कोई आधिकारिक हेल्पलाइन नंबर जारी नहीं किया है। किसी भी सवाल का जवाब के लिए उनके ([email protected])

ईमेल कर सकते है |

Q : ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर की प्राइस कितनी है ?

Ans : ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर के 3 मॉडल है और तीनो के प्राइस अलग अलग है S मॉडल का प्राइस 90 हज़ार S1 का 1 लाख S1 pro का 1 लाख 10 हज़ार तक हो सकता है |

Q : ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर का माइलेज कितना है ?

Ans : ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर का माइलेज 150 का हो सकता है क्योकि कंपनी क्लेम करती है फिर भी आप मान सकते है 100 से 120 का माइलेज आसानी से मिल जायेगा |

इन्हें भी पड़े :

9 thoughts on “Ola Electric Scooter Dealership/Franchise कैसे ले | Ola Electric Scooter Dealership in hindi”

Leave a Comment

स्टूडेंट के लिए बेस्ट बिजनेस आइडियाज ( students Business ideas) 2023 भविष्य में चलने वाले बिजनेस आइडियाज 2023 गाँव में चलने वाले बिजनेस आईडिया 2023 YouTube Short se paise kaise kamaye 2022 Women t-20 World Cup फ्री कैसे देखे 2023
स्टूडेंट के लिए बेस्ट बिजनेस आइडियाज ( students Business ideas) 2023 भविष्य में चलने वाले बिजनेस आइडियाज 2023 गाँव में चलने वाले बिजनेस आईडिया 2023 YouTube Short se paise kaise kamaye 2022 Women t-20 World Cup फ्री कैसे देखे 2023