new Business Ideas: चलता फिरता पेट्रोल पंप से प्रतिदिन 3 से 4 लाख रूपए कमाओ, जानिए कैसे
दोस्तों आज हम लेकर आये है एक येसा बिजनेस आईडिया जिससे आप 3 से 4 लाख रूपए हर रोज कमा सकते है और यह बिजनेस अपने खुद के पेट्रोल पंप का है लेकिन अब आप सोच रहे होंगे की पेट्रोल पंप खोलना तो बड़ा मुश्किल काम है तो दोस्तों आपको बता देते है की हम किसी नार्मल पेट्रोल पंप की बात नहीं कर रहे है बल्कि हम बात कर रहे है चलते फिरते पेट्रोल पंप की जिसे कहा जाता है मोबाइल पेट्रोल पंप
अनुक्रम [ देखे ]
new Business Ideas: चलता फिरता पेट्रोल पंप से प्रतिदिन 3 से 4 लाख रूपए कमाओ, जानिए कैसे
मोबाइल पेट्रोल पंप जो देश के 200 से ज्यादा शहरो में फ़ैल चूका है और जिन लोगो ने यह बिजनेस शुरु किया है आज वो लाखो रूपए कमा रहे है तो आईये जानते है सबसे पहले इसके डिमांड और सप्लाई के बारे में उसके बाद बात करेंगे machinery & Raw Materials और Manpower And space required, Electricity , Investment, Eligibility , Profit, Marketing & Scope इत्यादि
demand and supply
दोस्तों जैसे की आप जानते है की कोई भी बिजनेस चलाने के लिए आपको उस बिजनेस की सप्लाई और डिमांड को समझना होता है अगर किसी भी चीज की डिमांड बहुत अधिक है तो आप बहुत ज्यादा competition होने के बावजूद अपना बिजनेस जमा सकते है जैसे आप जानते पेट्रोल और डीसल की डिमांड हमेशा बनी ही रहती है
आज जिस पेट्रोल पंप के बारे में बताएँगे उसके लिए आपको ना तो रोड पर जमीं लेने की जरुरत है और ना ही permision लेने के लिए सरकारी दफ्तर के चक्कर काटने के जरुरत है आईये जानते इस बिजनेस में कौनसे मटेरियल और मशीन की आवश्यकता होती है
machinery & Raw Materials
इस बिजनेस में आपको अलग अलग मशीनो की जरुरत नहीं पड़ती है बल्कि इसके लिए एक कम्पलीट ट्रक या गाड़ी मिलेगी जो अलग अलग फ्यूल एफिशिएंसी के साथ आती है और इनका price भी अलग अलग होता है आप अपने मनपसंद से अपनी गाड़ी का चुनाव कर सकते है यह गाड़ी पूरी तरह से आटोमेटिक होती है जो कंपनी आपको गाड़ी देगी वह आपको सारे डॉक्यूमेंट और लाइसेंस प्रोवाइड कर देगी
रॉ मटेरियल मतलब डीसल जो गवर्नमेंट के authorise जगह से मिलेगा जहा से पेट्रोल पंप वाले पेट्रोल लेते है और अगर एक बार इस चलते फिरते पेट्रोल पंप बजनेस में घुसते है तो आपको कंपनी स्वयं पेट्रोल और डीसल सरकार से लेने का लाइसेंस दिलवा देगी
Manpower And space required
इसमें आपको नार्मल पेट्रोल पंप की तरह बहुत से लोगो को हायर करने की जरुरत नहीं है बल्कि गाड़ी चलने के लिए एक ड्राईवर की आवश्यकता होगी और आप चाहे तो maintance के लिए एक वर्कर रख सकते है और ड्राईवर के लिए लाइसेंस खुद कंपनी ही प्रोवाइड करती है
Electricity
जैसे की आप जानते है यह बिजनेस पूरी तरह से फ्यूल इंधन पर बेस्ड है येसे में आपको किसी तरह की electricity का चार्ज नहीं दें होता है
Investment
आज कल बहुत सी कंपनी मोबाइल पेट्रोल पंप के सेटअप तैयार करके दे रही है लेकिन अगर आप बहुत ज्यादा मेहनत नहीं करना चाहते है और चाहते है की सारे काम कंपनी खुद ही करले तो आप जानी मानी कंपनी REPOS Energy के साथ जुड़ सकते है यह कंपनी हिंदुस्तान के 180 से ज्यादा शहरो में मौजूद है और पहले से इस कंपनी के साथ 650 से फ्यूल interprenure जुड़ चुके है इस बिजनेस में आप अपने बजट के हिसाब से इन्वेस्टमेंट कर सकते है
अगर आप बजट अच्छा नहीं तो आप Bita कंपनी का मोबाइल पेट्रोल पंप ले सकते है इसकी कैपेसिटी 3000 लीटर की होती है bita मॉडल के पेट्रोल के rate की सुरुआत 17 लाख रूपए से होती है इसके साथ ही साथ कंपनी एक Alfa नामक पेट्रोल पंप भी देती है जिसकी किम्मत 35 लाख रूपए होती है
Eligibility
अगर आपके पास पहले से एक इस्थायी पेट्रोल पंप है तो आप इस बिजनेस को बहुत अच्छे से शुरु कर सकते है और अगर आपको इससे पहले पेट्रोल पंप चलाने का अनुभव नहीं है तो भी आप इस बिजनेस को शुरु कर सकते है बस आपको एक स्टार्टअप कंपनी का फार्मेशन करना होगा यानी की रजिस्ट्रेशन करवाना होगा जहा से आपको DPIIT नंबर मिलता है फिर इस बिजनेस के लिए अप्लाई कर सकते है
Profit
येसे में अगर आप पेट्रोल और डीसल डायरेक्ट डिपो से लेते है तो आपको डीसल पर 2 रूपए और 40 पैसे का कमिसन बचेगा लेकिन अगर आप किसी डीलर से डीजल खरीदोगे तो हो सकता है की आपको कमिसन थोडा कम मिले क्योकि डीलर भी उसमे अपना कमिसन काट लेगा वही पेट्रोल में भी प्रॉफिट होगा अगर आपका पहले से ही एक स्थायी पेट्रोल पंप है तो फिर आपको Individual इन्सान से ज्यादा प्रॉफिट होगा क्योकि आपको डीलर का कमिसन नहीं देना होगा
Marketing & Scope
इस बिजनेस का प्रॉफिट सीधा सीधा आपकी सेल पर निर्भर करता है और अगर येसे में आपकी सेल कम होती है तो आपको इसमें loss भी उठाना पड़ सकता है क्योकि आपको ड्राईवर से लेकर गाड़ी का maintance सारा खर्चा आपको स्वयं देखना होता है येसे में आपको REPOS या FUEL BUDDY जैसी कंपनी से जुड़ते है तो वो आपको अपने एप्लीकेशन के जरिये consumer से डील करवा देते है और अपना कमिसन भी ले लेंगे
लेकिन अगर अपना सारा सेटअप खुद करते है तो येसे में मार्केटिंग पर अपना अच्छा खासा पैसा खर्च करना पड़ेगा जिससे की आसपास के सभी माल अपार्टमेंट बैंक industry वाले आपको जान जाये और जब भी उन्हें जरुरत हो वो आपसे ही contact करे
स्कोप की बात की जाए तो आने वाले समय में हमें हर जगह दिखाई देगा क्योकि लोग इतना आराम कहते है की वो पेट्रोल पंप की भीड़ में खड़ा होना नहीं चाहते
निष्कर्ष
दोस्तों आपको ये मजेदार बिजनेस आईडिया कैसा लगा कमेंट में जरुर बताये दोस्तों यह आर्टिकल अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करना क्या पता उनको यह स्टार्टअप आईडिया पसंद आ जाये
और पड़े :
नमस्कार दोस्तों मेरा नाम भूमेन्द्र बिसेन है और मै एक ब्लॉगर हु berojgarhindi.com का फाउंडर हु और मै आपको ऑनलाइन, ऑफलाइन कमाई करने के टिप्स देता रहता हु साथ ही साथ कुछ रोचक जानकारी और इन्वेस्टमेंट से रिलेटेड जानकारी आपको इस ब्लॉग में मिलते रहेगी |