Jiya Shankar Net Worth (Latest 2023), क्या है इनके Income Source और Car Collection जानिए

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

2023 में बिग बॉस ओटीटी 2 में कंटेंस्टेट के तौर पर एक्ट्रेस जिया शंकर ने महज 28 साल की उम्र में
जबरदस्त लाइफस्टाइल और नेटवर्थ के कारण अच्छी पहचान बना ली है। अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद
इन्होंने अभिनय में अपना करियर बनाने का फैसला किया।

इनके इनकम के बहुत सारे सोर्स हैं। इन्होंने टीवी शोज़ के जरिए ही अपनी अच्छी-खासी पहचान बनाई।
आज के इस आर्टिकल में हम बात करने वाले हैं Jiya Shankar Net Worth के बारे में, जिसके
अंतर्गत उनके सभी इनकम सोर्सेस की बात करेंगे।

Jiya Shankar Net Worth (Latest 2023), क्या है इनके Income Source और Car Collection जानिए

Jiya Shankar Highlight

Real NameJiya Shankar
ProfessionActress, Social Media Influencer and Model
Famous RoleDr. Ira Desai in TV show ‘Meri HanikarakBiwi’ (2017–2019)
Date of Birth10 October 1995
Age27 Years
Birth PlaceMumbai, Maharashtra
NationalityIndian
Home TownMumbai, Maharashtra
FamilyFather : Shankar Gavli Mother : Surekha Gavli Sister: Not Available Brother: Not Available
ReligionHinduism
AddressMumbai, Maharashtra

Jiya Shankar Car Collection

Jiya Shankar Net Worth (Latest 2023), क्या है इनके Income Source और Car Collection जानिए

बात करें जिया शंकर के कार कलेक्शन की, तो वह बेहद खास और लग्जरियस है। इनके पास BMW 3-
series है, जिसकी कीमत 71 लाख रु. है। यह एक यूनिक और मल्टी फीचर्स वाला कार है, जो हर खरीदार को अलग अनुभव करवाती है। एक्ट्रेस जिया शंकर के पास एक Honda City भी है, जिसकी कीमत 16 लाख रुपए हैं।

Jiya Shankar Income Source

जिया शंकर के इनकम सोर्स में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका है फिल्म इंडस्ट्री में, जिसके अंतर्गत इन्होंने
हिंदी टीवी शो के साथ तमिल, तेलूगू और मराठी फिल्मों में भी काम किया है। इसमें काम करके तो
इन्होंने काफी पैसे कमाए, इसके अलावा अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल के जरिए वह कई बड़े कंपनियों और
ब्रांड्स के प्रोडक्ट्स का ऑनलाइन एडवर्टाइजमेंट और उन्हें प्रमोट करके भी इनकम जनरेट करती हैं।
टेलिविजन सीरीज और सोशल मीडिया पार्टनरशिप से इन्हें हर साल लाखों का मुनाफा होता है। इसके
अलावा यह Modeling और Brand Endorsement के जरिए भी कमाई करतीं हैं।

म्यूजिक वीडियोस से करती हैं कमाई :

जिया शंकर को सिर्फ गाड़ियों का ही शौक नहीं है बल्कि यह एक लग्जरियस लाइफस्टाइल भी जीती हैं।
मुंबई में इनका लाखों का एक आलीशान अपार्टमेंट भी है, जहां जिया शर्मा शानदार लाइफस्टाइल जी रही
हैं।

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now
Jiya Shankar Net Worth (Latest 2023), क्या है इनके Income Source और Car Collection जानिए

एक्ट्रेस के तौर पर काम करने के साथ-साथ यह बहुत सारे म्यूजिक वीडियोस भी बनाती हैं, जो इनके फैंस को काफी पसंद आती है। इससे भी इनकी अच्छी-खासी कमाई हो जाती है। एक टीवी सीरियल के हर एपिसोड के लिए जिया शंकर 25,000 रुपए से ज्यादा तक चार्ज करतीं हैं। 2019-22 तक यह थी जिया शंकर की कुल कमाई :

एक्टिंग और मॉडलिंग करियर के साथ-साथ जिया शंकर entrepreneurship से भी खूब कमाई करती हैं।
Big Boss OTT 2 में आने के बाद जिया शंकर प्रत्येक सप्ताह 10 लाख से अधिक की कमाई कर रही हैं। इनकी कुल कमाई साल 2019 में $0.1 Million, 2020 में $0.25 Million, 2021 में $0.3 Million और 2022 में $0.4 Million थी।

Jiya Shankar Net Worth:

जिया शंकर की कुल संपत्ति करोड़ों में है, जिसका कारण वह खुद हैं। वह अपने करियर को लेकर बहुत ही
possessive रहती हैं, इसलिए इन्होंने खुद ही एंटरटेनमेंट जगत में अपने आप को एस्टेब्लिश किया है।

इन्होंने इंडस्ट्री में अपनी जगह बनाने के लिए मेहनत और टैलेंट का भरपूर इस्तेमाल किया है। 2023
तक जिया शंकर की कुल संपत्ति 3 से 4 करोड़ रुपए है, जो लगभग $0.5 मिलियन के बराबर है।

अन्य पड़े :

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Leave a Comment