Hostinger Web Hosting Review In Hindi: दोस्तों अगर आप ब्लॉग्गिंग की फील्ड में आना चाहते है जिसके लिए एक डोमेन और एक वेब होस्टिंग की आवश्यकता होती है जिसके लिए आपको थोड़ी सी इन्वेस्टमेंट करनी होती है इन्वेस्टमेंट का नाम सुनते ही कुछ लोग ब्लॉग्गिंग सुरु नहीं करते है और भूल जाते है लेकिन आप थोड़ी इन्वेस्टमेंट करने के लिए तैयार है और ब्लॉग्गिंग सुरु करना चाहते है तो आर्टिकल में हम आपको (Hostinger Web Hosting Review in Hindi) बेस्ट वेब होस्टिंग (web hosting) के बारे में रिव्यु देने वाले है
दोस्तों ब्लॉग्गिंग करने के लिए वैसे तो बहुत सारी web hosting कंपनिया है जो अच्छी सर्विस प्रोवाइड करती है लेकिन आप सुरुआती दौर में है यानी की आप अभी beginner है और आप सबसे सस्ती और अच्छी web hosting लेना चाहते है जिसके लिए आपको कम पैसे देना पड़े और सर्विस भी अच्छी मिले तो हम आपको hostinger की web hosting लेने को कहेंगे जो बेहतरीन सर्विस देने में नंबर 1 है
बड़े ब्लॉगर भी इस hosting को ज्यादा इस्तेमाल और पसंद करते है तो आईये जानते है hostinger क्या है hostinger के share web hosting को कैसे purchase करे, hostinger के क्या फायदे है ,क्या नुकसान है ,हर beginner blogger को कौनसा plan लेना चाहिए और कौनसी सर्विस हम फ्री में पा सकते है. साथ ही हर beginner blogger को कोई भी hosting purchase करने से पहले कुछ एसी बाते है जिन्हें ध्यान में रखना चाहिए है अगर जानना चाहते है वो कौनसी बाते है तो इस आर्टिकल के लास्ट में हमने कुछ important point को कवर किया है उन्हें जरुर पड़े , इस आर्टिकल में आपको सम्पूर्ण जानकारी दी गयी है जिससे आपको hosting purchase करने में help मिलेगी-
Buy Hostinger Web Hosting And Free SSL
अनुक्रम [ देखे ]
Hostinger क्या है (about Hostinger company in hindi)
Hostinger एक web hosting है जो अन्य hosting की अपेक्षा लोग इसे ज्यादा पसंद करते है क्योकि सबसे कम किम्मत में domain और hosting प्रोवाइड करती है यह एक American company है जो 2004 में स्थापित हुयी थी सुरुआती दौर में इसका नाम hosting media रखा गया था जिसे 2011 में इस नाम को बदलकर hostinger रख दिया गया, अब जानते है Hostinger Web Hosting Review in Hindi 2023 के बारे में पूरी जानकारी –
Get Upto 70% Discount
Hostinger Web Hosting Review in Hindi
Hostinger Web Hosting Review In Hindi: अगर आप beginner blogger है और एक अच्छी hosting की तलास में है तो ये सबसे बेस्ट web hosting है इसमें आपको सभी प्लान पर अच्छा discount मिलते रहता है जो हर beginner के लिए affordable है क्योकि discount के बाद इसकी किम्मत other web hosting से बहुत कम हो जाती है.
इस hosting में 24/7 का customer support मिल जाता है जिनका responsible behavior बहुत अच्छा है इसके अलावा hostinger आपको 99.9% uptime guarantee भी देता है जो की इस web hosting का प्लस पॉइंट है.
hostinger में ही आपको H-panel देखने को मिल जाता है जो बहुत सारे काम इसके H-panel से हो जाते है मतलब अपनी सभी सर्विस को manage कर सकते है अगर आप beginner है और आप सच में hosting लेना चाहते है तो hostinger सबसे best है hostinger के 15 येसे बेहतरीन फीचर जो other web hosting में देखने को नहीं मिलते है
Hostinger Web Hosting Review In Hindi: दोस्तों मै भी hostinger की web hosting use करता हु और पिछले 2 साल से कर रहा हु मुझे जो सर्विस और सपोर्ट मिला है वो काफी बेहतरीन है मुझे कभी भी कोई समस्या नहीं हुयी है और जो भी समस्या होती थी मै hostinger के chat सपोर्ट से बात करता था और वो मेरी समस्या का हल बता देते है और अगर आपको कोई Additional discount चाहिए होता है तो आप उनसे बात करके कुछ एडिशनल डिस्काउंट भी पा सकते है
मानलो इसी प्रीमियम प्लान में कोई दूसरी वेबसाइट host करना चाहते और उस वेबसाइट को सिक्योर करने के लिए आपको SSL certificate लेना होता है जिसकी price लगभग 1000 रूपए हो सकती है लेकिन hostinger में आप अगर उनके chat support से बात करते है तो यह SSL आपको free provide कर देते है तो यहाँ पर आपके 1000 रूपए सेव हो जाते है.
दोस्तों वैसे तो हर Beginner Bloggers के लिए Premium Web Hosting Plan 149 Rs. Per Month वाला सही है लेकिन अगर आपका बजट थोडा ज्यादा है और अच्छी web hosting लेना चाहते है तो आप hostinger की share hosting के अलावा Cloud Hosting, VPS Hosting तथा WordPress Hosting में से किसी भी Hosting को खरीद सकते है.
Hostinger Web Hosting के 15 Feature
Hostinger Free Domain
Hostinger से अगर आप प्रीमियम वेब होस्टिंग खरीदते है तो साथ में फ्री डोमेन भी मिलता है जिससे की आपको godaddy या अन्य कोई होस्टिंग से डोमेन नहीं लेना होता है तो यह Hostinger की सबसे अच्छी बात है
Hostinger Free SSL certificate
इसमें आपको अपने वेबसाइट को सिक्योर करने के लिए फ्री में SSL सर्टिफिकेट भी मिल जाता है इसके लिए कोई चार्ज नहीं लगता है मतलब डोमेन के साथ साथ SSL भी फ्री दिया जाता है अगर आप SSL कंही से buy करते है तब यही SSL आपको 1000 रूपए तक मिलता है जो की यह फ्री है
Website Backup
आप Hostinger के अपने account में अपनी वेबसाइट का बैकअप ले सकते ये भी बिलकुल फ्री है इसमें अपनी वेबसाइट का data store कर सकते है अगर कल को आपकी वेबसाइट को कुछ हो जाये तो या डिलीट हो जाये इसलिए आप data का बैकअप ले सकते है
SSD Storage
अगर आप hostinger से Single Web Hosting Plan टेली है तो इसमें 10 GB का SSD Storage मिल जाता है और Premium प्लान व Business प्लान में 20 और 100 GB का SSD Storage मिलता है.
Unlimited Bandwidth
Bandwidth की बात करें तो Single Web Hosting Plan में 100 GB और Premium व Business प्लान में Unlimited Bandwidth मिलता है.
Email Accounts
इसमें आपको ईमेल सर्विस भी डी जाती है आप अपने बिजनेस के लिए बिजनेस ईमेल क्रिएट कर सकते है और वह ईमेल आपको हर जगह इस्तेमाल कर सकते है
Money Back Guarantee
दोस्तों अगर आपको hostinger की वेब होस्टिंग पसंद नहीं आती है तो 30 दिनों के भीतर अपना पैसा वापिस ले सकते हैं. Hostinger आपके पुरे पैसे आपको वापिस कर देती है.
Website Installation
hostinger में one click में वर्डप्रेस Installation की भी सर्विस देती है जो की बहुत आसान है जिससे आप अपनी Website Installation कर सकते है
- 99.9% Uptime Guarantee
- Google Workspace Email Hosting
- Titan Email Hosting
- WHOIS Database
- Domain Checker
- Domain Transfer
Customer Support :
Hostinger में आपको 24/7 hours Support मिल जाता है और आपकी Website में कोई Technical Issue आने पर Hostinger के द्वारा उसे जल्दी ही ठीक कर दिया जाता है
Hostinger Share Hosting Plan in Hindi
दोस्तों Hostinger review in hindi में Hostinger के Shared Hosting में 3 प्लान उपलब्ध है जो काफी cheap price में provide करती है जिसमे -1. Single Web Hosting, 2. Premium Web Hosting और 3 . Business Web Hosting plans है दोस्तों Hostinger बहुत सस्ती और अच्छी हम बार बार इसलिए कह रहे है की क्योकि other web hosting की सर्विस Hostinger के सामने पीछे हो जाती है चाहे तो आप other web hosting से compare करके देख सकते है
Hostinger में आपको विभिन्न प्रकार की hosting मिल जाती है जैसे -Shared Hosting, Cloud Hosting, WordPress Hosting तथा VPS Hosting आदि Provide करती है लेकिन Beginner Bloggers के लिए Shared Hosting सबसे बेस्ट है क्योकि ये सस्ती भी है जो affordable price में आपको मिल जाती है
Hostinger में आपको 3 प्लान मिल जाते है 1. Single Web Hosting Plan 69 Rs. Per Month, 2. Premium Web Hosting Plan 149 Rs. Per Month और 3. Business Web Hosting Plan 279 Rs. Per Month हैं हमने आपको टेबल के जरिये इस Share Hosting Plan से जुडी brief जानकारी दी है. निचे आप चार्ट के जरिये समझ सकते है –
Features | Single Web Hosting | Premium Web Hosting | Business Web Hosting |
Websites | 1 Website | 100 Websites | 100 Websites |
SSD Storage | 30 GB | 100 GB | 200 GB |
Visits Monthly | 10000 | 25000 | 100000 |
Free Email Accounts | 1 | 100 | 100 |
SSL Certificate | Free | Free | Free |
Free Domain | No | Yes | Yes |
Bandwidth | 100 GB | Unlimited | Unlimited |
Managed WordPress | Yes | Yes | Yes |
WordPress Acceleration | Yes | Yes | Yes |
Databases | 2 | Unlimited | Unlimited |
30 Days Money Back Guarantee | Yes | Yes | Yes |
Backups | Weekly | Weekly | Daily |
Free CDN | No | No | Yes |
24/7/365 Support | Yes | Yes | Yes |
99.9% Uptime Guarantee | Yes | Yes | Yes |
Subdomains | 2 | 100 | 100 |
FTP Account | 1 | Unlimited | Unlimited |
DNS Management | Yes | Yes | Yes |
Access Manager | Yes | Yes | Yes |
Cloudflare Protected Nameservers | Yes | Yes | Yes |
Hostinger for other Hosting plans
share hosting के अलावा Cloud Hosting, VPS Hosting तथा WordPress Hosting के बिच में हम आपको अंतर करके बताते है आप जो hosting लेना चाहते है वो ले सकते है निचे दिए हुए टेबल को ध्यान से समझे –
Get Upto 70% Discount
Features | Shared Hosting | Cloud Hosting | VPS Hosting | WordPress Hosting |
SSD Storage | 100 GB | 250 GB | 40 GB | 100 GB |
Bandwidth | 100 GB | Unlimited | 2 TB | Unlimited |
Free Email | Yes | Yes | No | Yes |
Free Domain | Yes | Yes | No | Yes |
30 Days Money Back Guarantee | Yes | Yes | Yes | Yes |
Unlimited Database | Yes | Yes | No | Yes |
24/7 Support | Yes | Yes | Yes | Yes |
Free SSL | Yes | Yes | No | Yes |
99.9% Uptime Guarantee | Yes | Yes | Yes | Yes |
Hostinger से Share Hosting कैसे ख़रीदे
अभी तक आपने जाना Hostinger के 15 फीचर और Hostinger के प्लान अब हम जानते है की Hostinger से share Hosting कैसे purchase करते है हमने आपको step by step बताया है बताये गए step को फॉलो करके एक बढ़िया Hosting ले सकते है –
सबसे पहले Hostinger की ऑफिसियल साईट पर जाना होगा दिए गए लिंक पर click करके Hostinger की ऑफिसियल साईट पर जा सकते है
Hostinger साईट पर जाए – hostinger.in
साईट open होने के बाद Hostinger का official डैशबोर्ड दिखेगा उस डैशबोर्ड में Hosting वाला option दिखाई देगा उस option पर click कीजिये उसके बाद एक list दिखाई देगी इसमें आप जिस टाइप की Hosting लेना चाहते है उस पर click कर सकते है लेकिन अगर आप एक beginner blogger है तो आपको share hosting ही purchase करना चाहिए.
Get Upto 70% Discount
इन्हें भी पड़े :
- Cloudways Hosting (Honest Review) जानिए
- 100+ best profitable niche ideas
- google adsense से पैसे कैसे कमाए
- google adsense की CPC कैसे बडाये
share web hosting सेलेक्ट करने के बाद पेज को ऊपर scroll करते ही आपको center में premium web hosting का प्लान दिखाई देगा जो 149/- month वाला है यह प्लान का प्राइस थोडा ऊपर निचे समय के अंतराल में होते रहता है फिर उस प्लान में add to cart वाला option है उस पर click करके आगे बड जाना है जो hosting हम recommended करते है उसके बारे में ही purchasing process बता रहे है
add to cart पर क्लिक करने के बाद आपके सामने new page open होगा इस new page में 1 month ,12 months ,24 months ,48 months के प्लान समय अवधि पर निर्धारित किये गये है जिसमे आपको just ऊपर discount % दिया हुआ है जो हर प्लान पर apply है
उसके बाद आप जितने month का प्लान लेना चाहते है उस पर क्लिक कर सकते है हम आपको recommended करते है आप कम से कम 12 months वाले प्लान को सेलेक्ट करियेगा-
Get Upto 70% Discount
12 months वाले प्लान को सेलेक्ट करने के बाद new page open होगा इसमें hosting का पुरे प्लान का price देख सकते है यहाँ पर आप coupon code apply कर सकते है जिससे आपको और भी discount मिल जाता है
इसके साथ आपको अपने मन पसंद का free domain नाम सेलेक्ट कर सकते है और साथ में free SSL certificate भी दिया जा रहा है जैसे की नचे इमेज में आप देख सकते है|
उसके बाद submit secure payment वाले option पर click करने के बाद आपको sign up के लिए बोला जायेगा इसके बाद अपनी email और password डालकर signup हो सकते है अगर आपने अकाउंट नहीं बनाया है तो आप new create वाले option पर click करके एक नया अकाउंट भी बना सकते है या फिर Facebook या google पर क्लिक करके direct signup हो सकते है
Get Upto 70% Discount
दोस्तों signup करते ही आपके सामने payment वाला option आएगा जिसमे आप ATM card ,PayPal ,cryptocurrency ,UPI ,paytm ,net banking ,google pay इत्यादि पेमेंट आप्शन मिल जाते है जो other web hosting company इतने पेमेंट आप्शन नहीं देती है और खासकर India के लिए ये पेमेंट आप्शन काफी बढ़िया है जिसमे आपको paytm और google pay जैसी सुविधा मिल जाती है जो other web hosting में नहीं मिलती
दोस्तों अपने अनुसार जो payment method suitable लगे उसे सेलेक्ट कर सकते है और इनफार्मेशन fill-up करके continue with payment पर क्लिक करे उसके बाद आपकी पेमेंट successful pay हो जाएगी –
दोस्तों इस प्रकार से Hostinger से share hosting Successfully purchase कर सकते है और वेबसाइट/ब्लॉग या कोई भी ऑनलाइन बिजनेस सुरु कर सकते है.
Hostinger Discount Offer -(up to 80% off)
Hostinger हर बार आपको Discount, Promo Code व Offers प्रदान करते रहता है और इस समय भी काफी Discount, Promo Code व Offers चल रहा है तो इस समय को गवाना नहीं चाहिए अगर आप hosting purchase करना चाहते है तो इस समय hosting आपको purchase कर लेना चाहिए अगर आपको discount और additional discount करके ही hosting लेना है तो निचे दिए हुए लिंक पर क्लिक करके hosting purchase कर सकते है और additional discount पा सकते है
Hostinger का ही Plan क्यों लेना चाहिए
Hostinger affordable price और best service के लिए जानी जाती है और अगर आप इसका प्रीमियम प्लान लेते है तो इस प्लान में 100 वेबसाइट होस्ट कर सकते है और Hostinger के server में कभी कोई समस्या नहीं आती है मतलब यहाँ पर आपको server की कोई समस्या देखने नहीं मिलती है अगर आपके ब्लॉग पर daily 25 हज़ार का ट्रैफिक आता है तब भी ये hosting आपकी साईट को कण्ट्रोल कर लेती है मतलब इतने ट्रैफिक को संभाल लेती है अब जानते है Hostinger hosting के फायदे और नुकसान क्या है.
Hostinger के फायदे क्या है
- इसमें आपको Cpanel की जगह Hpanel प्रोवाइड किया जाया है जो इस्तेमाल करने में काफी आसान है
- इसके Premium Web Hosting Plan और Business Web Hosting Plan में आपको Unlimited Bandwidth मिल जाती है.
- Hostinger से जब आप hosting का premium plan लेते है तो उसके साथ आपको एक free domain provide किया जाता है
- Hostinger में आपको Free SSL Certificate भी Provide किया जाता है जो आपकी Website को Secure बनाता है
- इसके साथ Cloudflare Protected Nameservers का Protection भी मिल जाता है जो एक क्लिक में setup हो जाता है इसमें अलग से Cloudflare Protected Nameservers change नहीं करना पड़ता.
- सबसे अच्छा Hostinger की Shared Hosting का Plan बहुत सस्ता है जो हर Beginner Bloggers के लिए बहुत बेहतरीन प्लान है
- Hostinger में आपको 24/7 hours Support मिल जाता है और आपकी Website में कोई Technical Issue आने पर Hostinger सपोर्ट के द्वारा उसे जल्दी ही ठीक भी कर दिया जाता है
Get Upto 70% Discount
Hostinger के नुकसान
Hostinger के नुकसान की बात करे तो हर Beginner Bloggers को इस नुकसान से कोई फर्क नहीं पड़ता-
- इसमें आप Hostinger का Single Web Hosting Plan लेते हो तो आपको Free Domain Provide नहीं किया जाता है
- इसमें Single और Premium Web Hosting Plan में आपको Free CDN नहीं मिलता है लेकिन अगर आप Business Web Hosting Plan लेते हो तब आपको Free CDN मिलता है
- अभी Hostinger में Dedicated Server Available नहीं है.
- इसमें आपको Daily Backup का Feature, Business Web Hosting Plan में ही देखने को मिलता है.
Hostinger vs Blue Host Compare & Review in Hindi
थोड़े समय पहले Blue Host और hostgator जैसे अन्य hosting को ज्यादा use करते थे और हर कोई यही बोलता था की Blue Host या hostgator से hosting लेनी चाहिए लेकिन अभी hostinger काफी affordable और chief price के साथ साथ अच्छी सर्विस के लिए जानी जाती है इस वजह से बाकि सारी hosting को पीछे छोड़ते हुए हर beginner blogger के लिए hostinger सबसे best है
दोस्तों एक बात आपसे कहना चाहते है की जब भी आप किसी कंपनी से hosting purchase करते है तो उसकी सर्विस सपोर्ट और फीचर को देखकर ही purchase करे अगर आप hostinger का प्रीमियम प्लान लेते है तो उसमे आप 100 वेबसाइट को host कर सकते है
Hostinger Hosting Speed & Migration in Hindi
जब से मै hostinger की hosting use करते आ रहा हु मुझे speed और performance में कभी कोई प्रॉब्लम नहीं हुई है और मै भी प्रीमियम प्लान use कर रहा हु जो 149/month वाला प्लान है और यकीन मानिये अभी के समय में हर beginner blogger hostinger की सर्विस लेना चाहता है अगर आपकी साईट पर daily 10 हज़ार का या उससे अधिक 20 से 25 हज़ार का भी daily ट्राफिक आता है तब भी आपकी साईट अच्छी स्पीड में काम करेगी
Migration: दोस्तों Website Migrate का मतलब यह होता है की एक Hosting से दूसरी Hosting पर अपनी Website को Host करना. अगर आपके साईट में लाखो में ट्रैफिक आता है और आपकी साईट take down हो जाती है तो इस कंडीशन में hostinger के ही बड़े प्लान में move हो सकते है या फिर अपनी साईट को किसी दुसरे hosting में migrate कर सकते है लेकिन अगर आप hostinger use करते हो तो घबराने की कोई आवश्यकता नहीं है क्योकि hostinger Blue Host और अन्य web hosting की अपेक्षा ज्यादा speed और performance देती है.
Get Upto 70% Discount
Hostinger Server Review in Hindi
आपने कभी देखा होगा जब आप किसी वेबसाइट को ओपन करते है तो वह साईट ओपन नहीं होती है और 502 & 503 & 303 & 404 का Error दिखाई देता है और सुरुआती दौर में अक्सर ये error देखने को मिलते है क्योकि आपकी साईट सही तरीके से ऑप्टिमाइज़ नही हुई होती है इसलिए उससे पहले hosting का uptime चेक कर लेना चाहिए ताकि आपको किसी भी प्रकार की समस्या का सामना ना करना पड़े.
अगर आप hostinger से hosting purchase करते है तो इस टाइप का समस्या कभी भी नहीं होगी और अगर होती भी है तो hostinger के सपोर्ट से बात करके वो तुरंत इस समस्या को दूर कर देते है और आपकी साईट में वो error हट जाते है क्योकि hostinger को पता है हर एक beginner blogger ज्यादा टेक्निकल नहीं होता है इसलिए वो हर समय आपकी हेल्प करने के लिए तैयार रहते है
Conclusion (निष्कर्ष)
उम्मीद करता हु आप Hostinger की सर्विस और प्लान को अच्छे से समझ लिए होंगे इस पुरे आर्टिकल को पड़ने के बाद आप क्या सोचते है आपके मन में क्या सवाल आ रहे है चलिए हम बताते है –
आप सोच रहे है की सच में Hostinger से hosting purchase करना चाहिए या नहीं, तो मै आपको बता दू की अगर आप beginner blogger और एक नयी WordPress वेबसाइट बनाना चाहते है तो हर सुरुआती ब्लॉगर को Hostinger web hosting purchase करना चाहिए हमें नहीं लगता इससे कोई अच्छी hosting मार्केट में होंगी.
Hostinger में आपको free domain और free SSL certificate और Lite Speed Server provide किया जाता है और यह आर्टिकल जिस वेबसाइट में पड़ रहे है वो भी Hostinger में host है.
Hostinger Web Hosting Review in Hindi को पूरा पड़ लिया है तो Hostinger से share hosting को खरीदने का पूरा प्रोसेस हमने आपको बता दिया है बहुत सिंपल है कुछ ही step में Hostinger की hosting purchase कर सकते है.
मै उम्मीद करता इस आर्टिकल को पड़ने के बाद आपका संदेह (confusion) दूर हो गया होगा | अगर ये आर्टिकल थोडा सा भी helpful लगा हो तो इस आर्टिकल को जरुरतमंद लोगो के साथ share जरुर कीजियेगा.
दोस्तों अगर आपको Hostinger से hosting purchase करते समय कोई problem होती है तो निचे comment box में comment करके अपनी समस्या लिख सकते है हम आपकी पूरी help करेंगे क्योकि हम आपकी पूरी help करने के लिए तैयार है|
Get Upto 70% Discount
Hostinger Related Question FAQ :
दोस्तों आपने समझ लिया की hostinger क्या है ,Hostinger Web Hosting Review in Hindi , hostinger review in hindi , hostinger का कौनसा प्लान लेना चाहिए . ये सारे Questions के answer हमने आपको दे दिए है लेकिन आपके मन में कुछ Important Questions चल रहे होंगे तो उन Questions के answer निचे आप पड़ सकते है –
Q : hostinger का कौनसा प्लान लेना चाहिए?
Ans : hostinger का premium share hosting प्लान लेना चाहिए जो अभी 149/month रूपए चल रहा है, दोस्तों इस प्लान में आप 100 वेबसाइट host कर सकते है और monthly 25 हज़ार से भी ज्यादा का ट्रैफिक कवर कर लेती है और 100 Free Email Accounts, Bandwidth, free domain जैसे और भी फीचर मिल जाते है
Q : क्या hostinger hosting के साथ free domain provide करता है?
Ans : जी हा hostinger hosting के साथ free domain provide करता है आपको अलग से domain purchase करने की कोई आवश्यकता नहीं है इसमें आपको single web hosting में free domain नहीं मिलता है आपको premium plan या फिर business plan लेना होता है और इसके साथ free में SSL certificate भी provide करते है.
Q : क्या hostinger free SSL provide करता है?
Ans : जी है hostinger free SSL provide करता है जिसके लिए आपको 1000 रूपए के आसपास देने होते है जो आपको यहाँ hostinger में free provide किया जा रहा है
Q : क्या hindi blogger को hostinger की hosting लेना चाहिए?
Ans : जी बिलकुल hindi blogger को hostinger की hosting लेना चाहिए इसमें hosting में आपको coupon code मिल जाते है जिसका use करके discount पा सकते है
Q : क्या hostinger लम्बे समय के लिए purchase करना चाहिए?
Ans : जी हा बिलकुल hostinger के web hosting के premium plan को purchase करे और इसे लम्बे समय के लिए purchase करे क्योकि इससे अच्छी और सस्ती hosting सायद ही होंगी तो आप इसे 48 months मतलब 4 साल के लिए भी purchase कर सकते है.
Buy Hostinger Web Hosting And Free SSL
इन्हें भी पड़े :