EV charging station dealership kaise khole 2024 (full information) | इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन कैसे खोले

दोस्तों पर्यावरण को देखते हुए electric vehicle का आना बहुत जरुरी हो गया है क्योकि पर्यावरण में बड़ते प्रदुषण के कारण काफी मुश्किलात देखने को मिल रही है जैसे ग्लेसिएर का पिघलना और मनुष्य में स्वास्थ्य सम्बन्धी समस्या का उत्पन्न होना और अनेको कारण हो सकते है जिस पर हम काबू पा सकते है |

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

दूसरी बात ये भी है की पेट्रोल और डीसल काफी महंगा हो चूका है येसे में लोग electric vehicle चलाना ज्यादा पसंद करते जा रहे है कुल मिलकर आने वाले समय में electric vehicle ही दिखाई देने वाली है इस बात को मध्यनजर रखते हुए हमने आपके लिए एक न्यू बिजनेस आईडिया लेकर आये है जिसकी आने वाले समय में बहुत ज्यादा  डिमांड और आवश्यकता होने वाली है बताया जा रहा है की भारत को प्रदुषण पर नियंत्रण पाने के लिए 2022 तक इलेक्ट्रिक व्हीकल को अनिवार्य कर दिया जायेगा जो 2030 तक पूरी तरह प्रभावी होगा|

भविष्य में हर जगह पर EV charging station ही देखने को मिलेंगे जो डीलरशिप वक्ता के लिए बहुत अच्छा आय का साधन साबित होगा.  चुकी हर कंपनी अपनी EV charging station के लिए डीलरशिप ओपन करेगी जिससे डीलरशिप वक्ता के लिए एक अच्छा मौका साबित होगा |

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

दोस्तों हम बात कर रहे है EV charging station dealership की जिसे आप किसी भी कंपनी की डीलरशिप लेकर एक डिसेंट कमाई कर सकते है इस आर्टिकल में हम step by step जानेगे की EV charging station dealership kaise khole और EV charging station dealership लेने में कितना खर्चा आएगा साथ ही इस बिजनेस में हम कितना मुनाफा कमा सकते है तो चलिए जानते है क्या है EV charging station dealership kaise khole ?

अनुक्रम [ देखे ]

इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन क्या है

दोस्तों जैसे की आप जानते है अभी पेट्रोल और डीसल वाली बाइक और कार चल रही है इसके लिए जगह जगह पर पेट्रोल पंप उपलब्ध हो जाते है ठीक उसी प्रकार electric बाइक और कार को चार्जिंग करने के लिए जगह जगह पर EV charging station ओपन किये जायेंगे ताकि चार्जिंग की कोई समस्या ना आये अभी पेट्रोल पंप दिखाई दे रहे है लेकिन आने वाले समय में यह EV charging station दिखाई देंगे जैसे आप निचे देख रहे है |

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन कैसे खोले-EV charging station dealership kaise khole

इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन कोई भी ओपन कर सकता है इसके लिए कुछ minimum requirement और कुछ गवर्नमेंट के rules को फॉलो करना होगा तभी आप इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन (electric charging station EV) ओपन कर सकते है लेकिन बताया जाता है की अभी भारत सरकार ने कोई भी लाइसेंस का प्रावधान नही किया है इसके लिए कोई भी आवेदन कर सकते है |

दोस्तों अगर बिना सरकार अनुमति के इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन ओपन करना चाहते हो तो बहुत सारी कंपनिया इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन (electric charging station EV) की सुविधा देती है उन कंपनियों की ऑफिसियल साईट पर जाकर इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन डीलरशिप के लिए अप्लाई कर सकते है.

इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन के लिए लाइसेंस

दोस्तों इसमें सबसे अच्छी बात ये है की इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन को सुरु करने के लिए किसी प्रकार की कोई गवर्नमेंट लाइसेंस की जरुरत नहीं पड़ती है लेकिन आपको DISCOM में चार्जिंग स्टेशन का क्लीयरेंस लेना जरुरी है इसे operate करने के लिए DISCOM ये चेक करता है आपके सारे इक्विपमेंट काम कर रहे है की नहीं और सेफ्टी मानक सही है की नहीं इसलिए DISCOM एक electric इंस्पेक्टर या कोई representative को आपके यहाँ भेजता है सारी चीजो को चेक करने के लिए |

गवर्नमेंट के रूल्स और इंफ्रास्ट्रक्चर को देखने के लिए मिनिस्ट्री ऑफ़ पॉवर की वेबसाइट पर भी जाकर देख सकते है अगर आपको सारी डिटेल देखना है तो हमने आपको वेबसाइट का link दिया है इस पर क्लिक करके देख सकते है –

इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन की दुरी

दोस्तों गवर्नमेंट का रुल कहता है आपका चार्जिंग स्टेशन की दुरी किसी और चार्जिंग स्टेशन से कम से कम 3 km की होनी चाहिए दूसरी बात यहाँ पर कोई मिनिमम area की जरुरत नही है मतलब आप कितने भी area में ये बिजनेस स्टार्ट कर सकते है गवर्नमेंट ने सिर्फ ये कहा है की गाडियों का आवागमन होना चाहिए|

इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन के लिए जरुरी चीजे

  1.  दोस्तों इंफ्रास्ट्रक्चर की बात करे तो हर चार्जिंग स्टेशन पर मिनिमम 3 फ़ास्ट चार्जिंग और 2 स्लो चार्जर या मॉडरेट चार्जर होना चाहिए |
  2.  हर इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन में एक एक्सक्लूसिव ट्रांसफार्मर होना चाहिए |
  3.  सिविल वर्क सही होना चाहिये मतलब चार्जिंग स्टेशन फ्लोरिंग पेंटिंग ब्रांडिंग बोर्ड CCTV ये सबकुछ लगा हुआ होना चाहिए |

इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन कंहा कंहा खोल सकते है

  1.  EV चार्जिंग स्टेशन को आप किसी मॉल के पार्किंग जगह पर लगा सकते है
  2.  हाउसिंग सोसाइटी की पार्किंग में लगा सकते है
  3.  किसी IT पार्क या कारपेट ऑफिस के पास लगा सकते है
  4.  पेट्रोल पंप के पास
  5.  मार्किट पार्किंग के पास
  6.  इसके अलावा शहर के अन्य पार्किंग जगह पर इसे लगा सकते है

इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन कंपनिया कितनी है

electric चार्जिंग स्टेशन कंपनिया आपकी जानकारी के लिए बता देते है वैसे तो बहुत सारी electric चार्जिंग कंपनिया है कुछ नाम हम आपको बता देते है –

  • Delta Electronics India. EVSE Manufacturers (OEM)
  • Mass-Tech. EVSE Manufacturers (OEM)
  • Exicom. EVSE Manufacturers (OEM)
  • P2 Power Solutions. EVSE Manufacturers (OEM)
  • Magenta Group
  • ABB India. EVSE Manufacturers (OEM)
  • Fortum India
  • TATA Power

इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन में लागत

दोस्तों इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन (EV) ओपन करने के लिए हमने आपको कुछ पॉइंट के जरिये समझाने की कोशिस की है ध्यान से समझे –

इलेक्ट्रिक चार्जिंग के लिए 4 से 5 रेंज होती है जैसे आप निचे देख सकते है और ध्यान से समझ सकते है

1058375085 orig

total सेटअप करने में आपको 20 से 30 लाख का खर्च आ सकता है फिर निर्भर करता है की आप कितने पॉवर वाले स्टेशन और कितने नंबर ऑफ़ स्टेशन लगवाते है दूसरी बात अगर आपके पास खुद की जमीन है तो बहुत अच्छा है आपका खर्च बच जायेगा अगर जमीन नहीं है तो आपको किराये पर जगह लेना होगा या फिर आप जगह खरीद सकते है |

इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन (EV) के लिए सब्सिडी

सरकार ने कुछ फण्ड निर्धारित किया है बताया जाता है की इसके लिए 1,000 करोड़ रूपए की राशी निर्धारित की गई है जिसे डीलरशिप वक्ता को सब्सिडी के तौर पर दिया जायेगा आगे सायद इसके लिए सरकार कोई प्रावधान सामने ला सकती है ताकि बिजनेस में होने वाला कुछ खर्चा सब्सिडी के तौर पर मिले हमें लगता है सरकार इसके लिए कुछ न कुछ कदम जरुर उठाएगी जिससे इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन डीलरशिप वालो को फैयदा मिले |

इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे

दोस्तों इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन की फ्रैंचाइज़ी लेना चाहते है तो किसी भी कंपनी की ऑफिसियल साईट पर जाकर फॉर्म भर कर अप्लाई कर सकते है सभी कंपनिया अपनी electric चार्जिंग स्टेशन launch कर रही है और कुछ कंपनिया ने अपने चार्जिंग स्टेशन लांच कर दिए है |

यदि खुद का चार्जिंग स्टेशन ओपन करना चाहते है तो स्टेट के Ministry of Power Department से संपर्क करना होगा फिर वहा आवेदन कर सकते है |

इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन डीलरशिप में होने वाली कमाई

दोस्तों कोई भी बिजनेस एक सामान नहीं चलता इसलिए कमाई के आकलन के लिए तिन तरह से बताया है जैसी लागत वैसी कमाई करते है –

  1.  bad scenario – मानलो bad scenario में हमारी सेल 50% होती है तो साल भर की हमारी कैविसिटी है लगभग 12 लाख kw जिसमे हम 50% सेल करते है लगभग 6 लाख kw और हमारा मार्जिन 3 रुपया है तो हमारी साल भर की कमाई है 17 लाख के आसपास हो सकती है जिसमे आप other खर्चा निकलकर आप 5 से 6 लाख आराम से कमा सकते है |
  2.  moderate scenario –  कमाई – 13 लाख से उपर
  3.  good scenario – कमाई – 20 लाख से उपर

निष्कर्ष :

दोस्तों उम्मीद करता जानकारी आपको जरुर पसंद आई होगी हमने आपको सम्पूर्ण जानकारी देने की कोशिस की है और ये सवाल EV charging station dealership kaise khole कभी न कभी आपके मन में आया होगा आप थोडा समय ले और सम्पूर्ण जानकारी लेने के बाद ही EV charging station के लिए अप्लाई करे सारी जानकारी हमने आपको बता दिया है अगर फिर भी कुछ जानकारी मिस हो गयी तो आप कमेंट में बता सकते है हम उसे अपडेट कर देंगे |

FAQ : EV charging station dealership kaise khole

Q : ev charging station near me कैसे देखे ?

Ans : ev charging station देखने के लिए सिंपल गूगल पर सर्च कर सकते है |

Q : ev charging station franchise cost कितनी आएगी

Ans : ev charging station 20 से 30 और 50 लाख भी cost आ सकती है

Q : ev charging stations near me in hindi

Ans : अगर आपके आस पास में कोई करीब में ev charging stations उपलब्ध होगा तो गूगल में सर्च करते ही आपको top में बता देगा.

Q : इलेक्ट्रिक कार चार्जिंग स्टेशन भारत में खर्च

Ans : इलेक्ट्रिक कार चार्जिंग स्टेशन भारत में खर्च 50 हजार से लेकर 2 लाख रुपये के खर्च में ऐसे चार्जिंग स्टेशन खोल सकते हैं

इन्हें भी पड़े :

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

2 thoughts on “EV charging station dealership kaise khole 2024 (full information) | इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन कैसे खोले”

Leave a Comment

वाहन पार्किंग बिजनेस कैसे सुरु करे 2023 भविष्य में चलने वाले 5 जबरदस्त बिजनेस सेक्टर 2023 2023 में Telegram से पैसे कमाने के बेस्ट तरीके जानिए 2023 में Printing Press का Business शुरु करने के बेस्ट तरीके जानिए 2023 में Paytm से पैसे कमाने के बेस्ट तरीके जानिए
वाहन पार्किंग बिजनेस कैसे सुरु करे 2023 भविष्य में चलने वाले 5 जबरदस्त बिजनेस सेक्टर 2023 2023 में Telegram से पैसे कमाने के बेस्ट तरीके जानिए 2023 में Printing Press का Business शुरु करने के बेस्ट तरीके जानिए 2023 में Paytm से पैसे कमाने के बेस्ट तरीके जानिए