E Rupee क्या है (Indian Digital Currency) | E Rupee Digital Currency Explained in Hindi 2022-2023

E Rupee क्या है (Indian Digital Currency) : क्या आपने बिटकॉइन और एथेरियम जैसे काउंस के नाम सुने है? इससे मुख्य तौर पर क्रिप्टोकरेंसी कहा जाता है। हाल के समय इन क्रिप्टोकरेंसी को लेकर बाजार में काफी सारी न्यूज आती रहती है जिसके चलते आज के समय में क्रिप्टोकरेंसी सबसे ट्रेडिंग टॉपिक बन कर ऊबर कर आया है। इसी को मध्य नजर रखते हुए भारत सरकार ने इस वर्ष के शुरुवात में देश का बजट जारी करते हुए यह ऐलान किया था कि भारत सरकार भी आरबीआई से रेगुलेटेड डिजिटल करेंसी की शुरुवात वर्ष 2022 से 2023 के बीच में करेगी।

तो हाल ही में 1 नवंबर को आरबीआई ने देश का डिजिटल करेंसी E Rupee को लॉन्च कर दिया है। अगर आप भी यह जानना चाहते है कि यह E Rupee क्या है? यह E Rupee किस प्रकार से काम करेगा इन सभी विषयो पर हमने इस आर्टिकल के द्वारा चर्चा करने का प्रयास किया है।

E Rupee (Indian Digital Currency) क्या है

E Rupee क्या है (Indian Digital Currency) : E Rupee एक प्रकार की डिजिटल करेंसी है जिसे सेंट्रल बैंक ऑफ डिजिटल करेंसी द्वारा जारी किया गया है। अगर हम इसे आसानी से आपको बताए तो E Rupee, उसी समान है जैसे नोटो को आरबीआई द्वारा छापा जाता है।

E Rupee को भी आरबीआई द्वारा ही रेगुलेट किया जाएगा। हमारे देश की केंद्र सरकार ने वर्ष 2022 में बजट को जारी करते समय इस बात की घोषणा की थी देश में डिजिटल करेंसी भी जारी होंगे। जिसे 1 नवंबर 2022 को जारी किया गया है।

इन्हें भी पड़े :

E Rupee किस तरह से काम करेगा

अब आप सोचते होंगे कि E Rupee का डाटा आरबीआई को कैसे मालूम चलेगा तो हम आपको बता दे कि यह E Rupee उन्ही सभी प्रिंसिपल और टेक्नोलॉजी पर काम करेगा जिस पर बिटकॉइन  और एथेरियम जैसे क्रिप्टो करेंसी काम करते है। यह E Rupee भी ब्लॉकचैन टेक्नोलोजी पर काम करता है।

आपको बता दे कि E Rupee को कुछ ऐसे इस्तेमाल करने से रेग्यूलेट किया जाएगा जिससे आपके बैंक पासबुक पर भी इसकी जानकारी रिफ्लेक्ट करेगी।

E Rupee कहा पर इस्तेमाल किया जाएगा

अभी के लिए E Rupee को केवल पायलट प्रोजेक्ट के लिए लाया जा रहा है। पायलट प्रोजेक्ट की बात करे तो इसमें होल सेल मार्केट जिस पर सरकार लेन देन करती है अभी केवल वही इस E Rupee का इस्तेमाल किया जा सकता है। इसे ही सेंट्रल बैंक ऑफ डिजिटल करेंसी पायलट टेस्टिंग का नाम से रही है।

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया पहले ही कह चुकी है कि इस डिजिटल करेंसी को भारत के बाजार में लाने का मकसद केवल भारत के बाजार में मौजूद लेन देन के तरीके को बदल कर अच्छा बनाना है। E Rupee के कारण आने वाले समय में लोगो को मौजूदा करेंसी के अलावा एक और भुगतान का तरीका मिल पायेगा जिससे वो लेन देन कर पाने में सक्षम हो पायेंगे।

E Rupee Digital Currency के  फायदे क्या है

E Rupee Digital Currency के ऐसे तो कई फायदे है जिसमे से कुछ के बारे में हमने विस्तार से बताने का प्रयास किया है। तो चलिए शुरू करते हैं।

  • डिजिटल करेंसी आने के बाद आपको अपने पास नोट रखने की चिंता खत्म करनी होगी। जिससे लोगो को अपने पैसे को लाने जाने में जो भी असुविधा होती है उससे भी गुजरना नही पड़ेगा।
  • E Rupee को सेंट्रल बैंक को डिजिटल करेंसी द्वारा जारी किया जा रहा है। तो आप सभी के मोबाइल में वॉलेट ऐप के तौर पर मौजूद होगी जिससे आप कुछ ही समय के अंदर ट्रांजेक्शन कर पाने में सक्षम हो जाएंगे।
  • E Rupee Digital Currency के आने के बाद आपको चेक, बैंक पासबुक की जरूरत ही नही होगी। आप इनके बिना भी लोगो के साथ ट्रांजेक्शन कर पाने में सक्षम हो पायेंगे।
  • E Rupee Digital Currency के आने के बाद बाजार में जो नकली नोट की समस्या आ जाती है लोगो को उससे भी राहत प्राप्त होगी।
  • E Rupee Digital Currency के आने के बाद से आरबीआई का जो करेंसी को छपवाने का जो खर्चा है वो भी नाममात्र ही होगा।
  • E Rupee Digital Currency ना कभी फट पाएगा न ही मिटाया जा सकेगा और इसी उम्र हमेशा के लिए होगी जो हमे अभी के समय में इस्तेमाल होने के नोट के साथ नही देख पाते।
  • E Rupee Digital Currency बिटकॉइन और एथेरियम जैसे क्रिप्टो करेंसी से बेहतर साबित होंगे और इसमें किसी भी प्रकार का झोखिम नही होगा।

Cryptocurrency और E Rupee Digital Currency में अंतर क्या है

ऐसे देखा जाए तो Cryptocurrency और E Rupee Digital Currency दोनो ही ब्लॉक चैन की टेक्नोलॉजी पर कार्य कर रही है।

क्रिप्टो करेंसी की बात करे तो इसे किसी एक कंपनी के द्वारा रेग्यूलेट किया जा रहा है और सरकार का इस पर कोई भी नियंत्रण नहीं है जिसके चलते क्रिप्टो करेंसी का प्राइस काफी ज्यादा ऊपर नीचे होता रहता है वो अगर आप क्रिप्टो करेंसी में अपना पैसा लगाते है तो यह ज्यादा रिस्की साबित होता है।

वही E Rupee Digital Currency की बात करे तो यह सरकार द्वारा नियंत्रित होती है। E Rupee Digital Currency को आप बाद में नोटो में भी तब्दील कर सकते है। E Rupee Digital Currency  के प्राइस की बात करे तो वो कोई घटता बढ़ता नही है।

सबसे मुख्य अंतर जो क्रिप्टो करेंसी और डिजिटल करेंसी में है वो यह है कि क्रिप्टो करेंसी को लोग इन्वेस्टमेंट के तौर पर इस्तेमाल करते है वही E Rupee Digital Currency को लोग मुख्य तौर पर लेन देन के लिए इस्तेमाल करेंगे।

निष्कर्ष

आज हमने इस आर्टिकल के माध्यम से आपको E Rupee Digital Currency क्या है?, E Rupee किस तरह से काम करता है?, E Rupee कहा पर इस्तेमाल किया जा सकता है?, E Rupee Digital Currency के  फायदे क्या है? और Cryptocurrency और E Rupee Digital Currency में अंतर क्या है?

इन सब विषयो पर विस्तार रूप से चर्चा की है। अगर आपको भी यह आर्टिकल पसंद आता है तो आप इसे अपने दोस्तो के साथ शेयर कर सकते हैं वही अगर आपको आर्टिकल को पढ़ने के बाद किसी भी प्रकार का कोई सवाल या सुझाव आपके मन में आता है तो आप हमसे नीचे दिए गए कॉमेंट सेक्शन में पूछ सकते हैं।

इन्हें भी पड़े :

ऑनलाइन घर बैठे पैसे कमाए जाते है जानिए

instagram से पैसे कैसे कमाए जाते है जानिए

facebook पेज से पैसे कमाए जाते है

Leave a Comment