Bitcoin क्या है (Full Information) | बिटकॉइन कैसे ख़रीदे और बेचे

बिटकॉइन क्या है, कैसे काम करता है और कितना पैसा लगा सकते है और क्या इससे सच में पैसे कमाए जा सकते है और हमे क्या करना चाहिए ये सभी टॉपिक पे बात होगी आप इस आर्टिकल को पूरा ध्यान से पडियेगा सबसे पहले हम समझते है Bitcoin क्या है-

Bitcoin क्या है (What is Bitcoin in Hindi) :

दोस्तों आपने बिटकॉइन के बारे में सुना ही होगा, बिटकॉइन एक डिजिटल करेंसी है जिस पर सरकार का कोई कण्ट्रोल नहीं होता है 2009 में किसी अनजान ग्रुप ने जब इसे बनाया था तब उसकी वैल्यू इतनी कम थी की एक आदमी को पिज़्ज़ा लेने के लिए बहुत सारे bitcoin देने पड़ते थे लेकिन आज एक bitcoin का प्राइज 38 लाख से भी ज्यादा है अब इससे हजारो पिज़्ज़ा ख़रीदे जा सकते है जिसे हम वर्चुअल मुद्रा भी कहते है 

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

एक ऐसी करेंसी जिसे आप ना देख सकते है ना छु सकते है यह एक इलेक्ट्रॉनिक करेंसी है जिसे हम डिजिटल तरीके से खरीद और बेच सकते है इसे डिजिटल तरीके से यूज़ किया जाता है और अन्य मुद्रा की तरह  डोलर ,रूपए , पौंड ,जैसे मुद्रा में भी एक्सचेंज कर सकते है दुनियाभर में बड़ी से बड़ी कम्पनी भी बिटकॉइन यूज़ करती है बिटकॉइन को हम ऑनलाइन वॉलेट में स्टोर करके रख सकते है 

इन्हें भी पड़े :

बिटकॉइन का अविष्कार किसने किया :

बिटकॉइन का अविष्कार सतोसी नाकामोतो ने सन 2009 में किया गया ये पहला संस्करण था उसके बाद नया संस्करण 2017 में आया था अगर बात करे 2009 में इसका प्राइस वैल्यू जीरो था लेकिन अब इसकी लोकप्रियता बढती ही जा रही है और आज इसकी वैल्यू लगभग 38  लाख से भी उपर है  है मतलब एक बिटकॉइन का प्राइस 38 लाख है और ये प्राइस कम ज्यादा होते रहता है

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

दोस्तों बिटकॉइन एक decentralize करेंसी है जिसको कण्ट्रोल करने के लिए कोई बैंक या अथॉरिटी या सरकार नहीं है मतलब कोई भी इसका मालिक नहीं है जिस तरह इन्टरनेट का कोई मालिक नहीं होता है ठीक उसी तरह बिटकॉइन का भी कोई मालिक नहीं है , बिटकॉइन का इस्तेमाल कोई भी कर सकता है

बिटकॉइन का इस्तेमाल क्यों किया जाता है :

बिटकॉइन का उपयोग कही तरह से होता है जैसे पेमेंट करने के लिए या फिर किसी तरह की transaction के लिए करते है बिटकॉइन peer to peer based network पर काम करता करता है मतलब कोई भी डायरेक्ट transaction कर सकता है बिना bank या company के वो भी आसानी से बिटकॉइन को इस्तेमाल करने में सबसे तेज़ और कुसल माना जाता है 

बिटकॉइन में कितना पैसा लगा सकते है :

वैसे दोस्तों अगर आप नए है तो आप सुरु में थोड़े पैसे ही लगाये जैसे जैसे आप इसे समझने लगेगे तब आप ज्यादा पैसा भी लगा सकते है इसमें कोई लिमिट नहीं है आप जितना चाहे उतना लगा सकते है मैंने निचे पाच एप्प के link दिए है link पे जाये और play store से download करले और आप try bases में छोटा amount इन्वेस्ट करके देख सकते है जैसे की हमने आपको निचे बताया है की बिटकॉइन कैसे ख़रीदे-

भारत में बिटकॉइन का भविष्य (Future of Bitcoin in India in Hindi)

दोस्तों भारत में अभी पूरी तरह क्रिप्टो को रेगुलेट नहीं किया गया है जब तक सरकार क्रिप्टो को लेकर कोई बिल पास नहीं करेगी और क्रिप्टो को लेकर कोई कानून नहीं बनाएगी तब तक bitcoin जैसे अन्य क्रिप्टो करेंसी भारत में लागु नहीं हो सकती है ,भारत सरकार क्रिप्टो करेंसी को लेकर काफी समय से विचार विमर्श कर रही है विशेषज्ञ की माने तो क्रिप्टो निवेश की द्रष्टि से इन्वेस्टर को फ़ायदा का सौदा साबित हो सकता है लेकिन उम्मीद है की भारत में क्रिप्टो को लागु कर दिया जायेगा क्योकि भविष्य की द्रष्टि से क्रिप्टो करेंसी को सुरक्षित माना जा रहा है और अभी भारत में क्रिप्टो इन्वेस्टर की संख्या करोड़ो में है चुकी पूरी दुनिया में क्रिप्टो करेंसी यानि की bitcoin को Transaction और अन्य कामो के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है.

भारत में बिटकॉइन बैन होगा या नहीं :

देखिये दोस्तों भारत में बिटकॉइन का चलन बहुत तेजी से चल रहा है और इन्वेस्टमेंट भी तेजी से हो रहा है और सरकार तरफ से इसे बैन करने की बात चल रही है जबसे बजट सत्र में नया बिल पेश हुआ है भारत में नयी डिजिटल करेंसी बिल 2021 तैयार करने की बात चल रही है RBI के समक्ष डिजिटल करेंसी लाई जाएगी फ़िलहाल बिल फाइनल नहीं हुआ है अगर बैन हो भी गया तो आपको समय दिया जायेगा जिससे आपके द्वारा लगाया गया पैसा return मिल सके क्योकि भारत में इसे अब अपराध माना जा रहा है जिसके तहत माइनिंग और ट्रान्सफर भी दंडनीय अपराध माना जा रहा है 

बिटकॉइन कैसे ख़रीदे और बेचे (how to sell or buy bitcoin) :

बिटकॉइन को कैसे ख़रीदे और कैसे बेचे सभी एप्प में सेम प्रोसेस है आप किसी एप्प में रजिस्टर और KYC हो जाने के बाद आप पैसे deposit कर सकते है फिर बिटकॉइन purchase कर सकते है बिटकॉइन को सेल करके आप पैसे को अपने बैंक अकाउंट में withdraw भी कर सकते है

buy बिटकॉइन पर क्लिक करना है फिर प्राइस डाल देना है buy now पे क्लिक करना है आपके dashboard पर पोर्टफोलियो show होगा की अपने कितना बिटकॉइन purchase किया हुआ है और उसकी कितनी वैल्यू है आप deposit पे क्लिक करके पैसे add कर सकते है अपने vallate में, अब इसमें आपको NEFT , RTGS और IMPS ये जैसे आप्शन होगे पैसे deposit करने के लिए इसके अलावा UPI और net banking के through भी पैसे add कर सकते है जैसे आप UPI पे क्लिक करते है फिर पैसे add करते है आप कम से कम 100 रूपए add कर सकते है बाकि आपकी इक्छा आप कितने रूपए add करते है

पैसे add करने के बाद proceed to deposit पे क्लिक करने के बाद UPI सेलेक्ट करने के बाद आप की UPI id डालकर verify & pay पर क्लिक कर देना है आपकी उसी एप्प में एक notification send किया जायेगा फिर pay पर क्लिक करके पेमेंट करेगे आपको उसी बैंक से पेमेंट करना है जो आपने add किया है उसके बाद send पे क्लिक कर देना है फिर UPI pin डालकर ok करेगे आपका पेमेंट successful send हो चूका होगा |

दोस्तों उसके बाद बिटकॉइन पे क्लिक करके buy और sell आप्शन आएगा आप बिटकॉइन के कुछ पार्ट भी खरीद सकते है आप इसमें limit भी set कर सकते है की इससे ज्यादा पैसे के बिटकॉइन purchase नही करने है buy पर क्लिक करगे और purchase कर लेगे आपका order place हो चूका होगा फिर आप सेल में भी limit set कर सकते है की इससे कम प्राइस में मुझे सेल नहीं करना है

जब उसका प्राइस ज्यादा होगा तभी आपका order execute होगा आपके बिटकॉइन सेल होगे इससे कम प्राइस में सेल नही होगे |फिर सेल पे क्लिक करना है प्राइस inter करना है फिर confirm sell पे क्लिक कर देना है आपका order place हो जायेगा और आपके बिटकॉइन सेल हो जाएगे  

बिटकॉइन purchase करने के बाद अपने पोर्टफोलियो में देख सकते है उसका प्राइस कम ज्यादा होते रहता है red signal मतलब loss और green signal मतलब profit जब बिटकॉइन का प्राइस बढता है तब आप अपने बैंक में पैसे deposit भी कर सकते है deposit पे क्लिक करे पैसे inter करे और withdraw पे क्लिक करे आपका withdraw successful हो जायेगा  उस पैसे की request ले ली जाती है वो पैसा 12 से 24 घंटे में आपके वॉलेट अकाउंट में आ जाता है तो इस प्रकार से bitcoin खरीद और बेच सकते है.

बिटकॉइन फायदे और नुकसान (bitcoin loss and profit)

बिटकॉइन का प्राइस काफी तेजी से उपर निचे जाता रहता है ये सिर्फ एक ही रुल पर काम करता है demand एंड supply जितने ज्यादा लोग इसे purchase करेगे उतना ही इसका प्राइस बढता है और जितना ज्यादा लोग इसे बेचेगे उतना ही प्राइस गिरेगा बिटकॉइन का प्राइस काफी तेज़ी से बढता है और काफी तेजी से गिरता है इसलिए लोग काफी कम समय में लोग इससे लाखो रूपए कमा भी लेते है और गवा भी सकते है 2016 में  बिटकॉइन का प्राइस 4 लाख रूपए से लेकर 13 लाख पहुच गया था तो उस टाइम लोगो ने बिटकॉइन से बहुत पैसा कमाए थे.

बिटकॉइन से पैसे कमाने के पाच एप्प (Top 5 Best Bitcoin Earning App In Hindi)

किसी भी एप्प को ओपन करने के बाद इसमें mobile no.डालके OTP डाल देना है और फिर set pin आएगा उसमे 4 no. का pin set कर देना है या फिर फिंगर प्रिंट set कर सकते है उसके बाद गूगल से sing up कर लेना है और KYC कर लेना है सभी एप्प में लगभग एक जैसा प्रोसेस होता है ऊपर विडियो में देख सकते है उसमे zebpay एप्प कैसे यूज़ करते है वो बताया है-

1 )  zebpay

2 )  wazirx

3 ) coinswitch kuber

4 ) binance

5 ) unocoin

conclusion (निष्कर्स) :

सबसे पहले बताना चाहुगा की इसमें इन्वेस्ट करने से पहले पूरी तरह से समझ ले की bitcoin क्या होता है और ये कैसे काम करता है तभी आप इसमें इन्वेस्ट करे और सुरु में पैसे कम ही लगाये जब आपको practically समझ में आ जायेगा तब आप ज्यादा इन्वेस्ट कर सकते इसमें थोडा सा वक़्त लग सकता है आपको समझने में धीरे धीरे आपको समझ में आ जायेगा

दोस्तों मेरा ये लेख कैसा लगा आशा करता हु आपको मेरा ये लेख पसंद आया होगा और आप समझ पाए होगे अगर कुछ समझ में नहीं आया तो आप कमेंट कर सकते है हम आपको समझाने का फुल प्रयास करेगे| धन्यवाद् 

इन्हें भी पड़े :

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Leave a Comment