नए जमाने का नया बिजनेस (Gaming Truck Business) कैसे सुरु करे 2024 | Gaming Truck Business In Hindi

दोस्तों हमने आपके लिए यूनिक बिजनेस आईडिया लेकर आये है जो पुरे भारत में 1 से 2 लोग ही इस बिजनेस को कर रहे है और इस बिजनेस का आने वाले समय में इसका ज्यादा स्कोप देखने को मिलेगा अभी यह बिजनेस विदेशो में बहुत जबरदस्त चल रहा है और जो लोग भी वहा पर इस बिजनेस को कर रहे है वो लाखो रूपए कमा रहे है और अगर आप भी इस बिजनेस को भारत में करेंगे तो आप भी लाखो रूपए कमा सकते है तो अब जानते है की वो बिजनेस आईडिया क्या है और कैसे सुरु कर सकते है ये समझने के लिए इस आर्टिकल को पूरा ध्यान से पढिये –

गेमिंग ट्रक बिजनेस क्या होता है -video gaming truck business

दोस्तों आपने सायद ही कभी विडियो गेमिंग ट्रक के बारे में सुना होगा दोस्तों आपने आइस क्रीम का ट्रक देखा होगा फ़ूड का ट्रक देखा होगा पिज़्ज़ा का ट्रक देखा होगा ठीक उसी तरीके से विडियो गेम का भी ट्रक होता है जिसके अन्दर बच्चे और youngster लोग गेम खेलने के लिए आ सकते है और एंजोयमेंट कर सकते है जो की उनके लिए बहुत ही exiting चीज होगी तो इसी को ही गेमिंग ट्रक कहा जाता है

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now
gaming 1561

गेमिंग ट्रक बिजनेस कैसे सुरु करे

देखिये दोस्तों किसी भी प्रकार का बिजनेस सुरु करने से पहले आपको अपने लेवल पर रिसर्च कर लेना चाहिए उसी प्रकार से अगर आप गेमिंग ट्रक का बिजनेस सुरु करना चाहते है तो आपको सबसे पहले रिसर्च कर लेनी चाहिए की आपके आसपास में रहने वाले लोग वो किस प्रकार के है क्या उनको गेम खेलना पसंद है अगर उनको गेम खेलना पसंद है तो क्या आपके चार्जेज पे कर पाएंगे,

इसके अलावा आपको ये भी देखना होगा की आप फाइनेंसियल और मैंटली केपेबल है या नही पूरा रिसर्च करने के बाद अगर आपको सारे जवाब पॉजिटिव लगते है तो उसके बाद यह बिजनेस सुरु कर सकते है और गेमिंग ट्रक बिजनेस को सुरु करने के लिए आपको किन किन चीजो की आवश्यकता होगी उसके बारे में बात कर लेते है –

गेमिंग ट्रक बिजनेस के लिए जरुरी चीजे

गेमिंग ट्रक सुरु करने के लिए सबसे पहले आपको एक सिंपल ट्रक को गेमिंग ट्रक में कन्वर्ट करना होगा उसके बाद सबसे पहले उसके बाहरी डिजाईन को डेकोरेट करना होगा डिजाईन के लिए गेमिंग का बड़ा सा पोस्टर चिपका सकते है जिसको 3 m rap कहते है इससे आपका ट्रक attractive दिखेगा दूर से ही लोगो को समझ में आ जायेगा की ये गेमिंग ट्रक है अगर किसी को भी गेम खेलना होगा तो आपके ट्रक में आके आसानी से गेम खेल सकता है

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

इसके अलावा ट्रक के interior और exterior में पोस्टर के साथ साथ LCD स्क्रीन लगानी होगी इसके बिना पूरा बिज़नेस अधुरा है तो आपको LCD स्क्रीन लगानी होगी और चेयर्स भी लगवाना होगा ताकि लोग बैठकर आराम से गेम खेल सके

इन्हें भी पड़े : सबसे ज्यादा कमाई वाला बिजनेस कौनसा है 

आप चाहे तो exterior में LED स्क्रीन लगा सकते है otherwise interior में LCD स्क्रीन लगवाना ही होगा वैसे गेमिंग का सेटअप बाहर की तरफ लगाना ये ऑप्शनल है आप चाहे तो करवा सकते है otherwise आपको इंटीरियर पर काम करना पड़ेगा और इंटीरियर में किन किन चीजो की आवश्यकता होगी उसके बारे में बात कर लेते है

दोस्तों गेमिंग ट्रक अन्दर से लोगो के लिए exiting,  attractive और comfortable होना चाहिए जिसके लिए आपको टेम्पररी वाल लगनी पड़ेगी जिसका फैयदा ये होगा की बहार की जो मौसम होगा उसका इफ़ेक्ट अन्दर नहीं आएगा और जो लोग अन्दर बैठे होंगे उनको comfortable एनवायरनमेंट  मिलेगा इसके अलावा गेमिंग ट्रक के अन्दर रंग बिरंगी वॉलपेपर चिपकाने पड़ेगे और 10 से 15 लोगो के बैठने का आरंग्मेंट करना पड़ेगा इसके अलावा 8 से 10 LED स्क्रीन लगनी पड़ेगी colorful lighting लगवानी पड़ेगी तो इस तरह का सेटअप आपको इंटीरियर के अन्दर करना पड़ेगा |

दोस्तों गेमिंग ट्रक को चलाने के लिए आपको इलेक्ट्रिक इक्विपमेंट की आवश्यकता होगी जैसे की कमर्शियल जनरेटर की जो ट्रक के आउटसाइड में फिट करना होगा उसके बाद में ट्रक की लाइट इस तरह की होनी चाहिए की लोगो को येसा फील आना चाहिए की वो गेम की दुनिया के अन्दर व्यस्त है और दोस्तों आपके ट्रक के अन्दर AC और Heating machine भी होना चाहिए ताकि अन्दर का जो temperature है उसको कण्ट्रोल किया जा सके बहार के temperature का आपके अन्दर के temperature पर कोई फर्क ना पड़े और जितने भी लोग अन्दर बैठे है उनको comfortable फील हो

इसे भी पड़े : भविष्य में चलने वाले 5 जबरदस्त बिजनेस सेक्टर 2024

इसके अलावा इन्वर्टर की आवश्यकता होगी क्योकि आपका जो जनरेटर होगा अगर उसका फ्यूल ख़तम हो जाता है तो आपके पास बैकअप प्लान होना चाहिए क्योकि जो लोग गेम खेल रहे है उनको disturb नहो होना चाहिए इसके अलावा ट्रक के अन्दर sound system भी होना चाहिए क्योकि गेमिंग का मजा और भी बड जाता है जब sound effect बहुत ही अच्छा हो इसके अलावा गेमिंग ट्रक के अन्दर ऑनलाइन गेमिंग की फैसिलिटी भी दे सकते है जिसके लिए एक स्ट्रोंग इन्टरनेट कनेक्शन होना चाहिए ताकि गेम में कोई भी बुफ्फ्रिंग का प्रॉब्लम ना आये

rsz byagt profile

इसके अलावा गेमिंग ट्रक में लोगो के सेफ्टी के लिए इमरजेंसी और सेफ्टी इक्विपमेंट भी लगवा सकते है इसके अलावा अगर संभव हो तो ट्रक के अन्दर एक छोटा सा वाशरूम भी बना सकते है ताकि एक बार कस्टमर अन्दर आये उसको बाहर जाने का कोई बहाना ही ना मिले और अगर आप चाहे तो वाटर और खाने पिने की चीज भी उपलब्ध करवा सकते है अगर किसी को भी चाहिए तो वो खरीद कर खा सकता है

दोस्तों आपको अपने गेमिंग ट्रक के अन्दर येसी फैसिलिटी देनी है ताकि कस्टमर जब भी एक बार अन्दर आये 4 से 5 घंटे तक बाहर ही ना निकले उसको अन्दर ही साड़ी सुविधा मिल जाए |

इसे भी पड़े : नए कांसेप्ट के साथ इस बिजनेस की सुरुआत करे (न्यू रेंटल बिजनेस आईडिया)

गेमिंग ट्रक बिजनेस में लाइसेंस

इस बिजनेस को सुरु करने के लिए आपको कुछ लीगल डॉक्यूमेंट की आवश्यकता होगी इसके लिए आपको अपने स्टेट और लोकल से बिजनेस लाइसेंस लेना होगा इसके अलावा अपने बिजनेस का बिमा करवाना होगा इसके अलावा कुछ और डाक्यूमेंट्स भी लग सकते है इसकी अधिक जानकारी के लिए अपने municipality के पास जा सकते है और उनको बोल सकते है हम इस तरह का बिजनेस स्टार्ट करने जा रहे है हमें कौन कौन से डाक्यूमेंट्स की जरुरत पड़ेगी ये जानकारी आप ले सकते है |

गेमिंग ट्रक बिजनेस के एम्प्लोई

दोस्तों इस बिजनेस को आप अकेले नहीं कर सकते है इसके लिये आपको कम से कम 2 से 3 एम्प्लोई की जरुरत पड़ने वाली है पहला ट्रक की अन्दर की चीजो को मैनेज करेगा और दूसरा साफ सफाई का काम करेगा और तीसरा अकाउंट और marketing का काम देखेगा तो आपको कम से कम 2 से 3 एम्प्लोई की आवश्यकता होगी इसके अलावा आपको ट्रक चलाना आता है तो खुद ड्राईवर का काम कर सकते है और अगर नहीं आता है तो एक और एम्प्लोई की जरुरत पड़ेगी जो ट्रक को चलने का काम करेगा

गेमिंग ट्रक बिजनेस में निवेश

दोस्तों इस बिजनेस में इन्वेस्टमेंट अच्छा खासा लगने वाला है क्योकि सबसे पहले आपको ट्रक की जरुरत पड़ेगी और ट्रक आप नया लेने जाते है तो कम से कम 30 से 40 लाख रूपए के बिच में इन्वेस्ट हो जायेगा और अगर आप second hand भी लेते है तो फिर भी 15 से 20 लाख रूपए का खर्चा तो आने वाला है तो सबसे बड़ा खर्चा आपका ट्रक में होने वाला है उसके बाद में ज्यादा खर्चा नहीं आने वाला है और ये जो खर्चा होगा ये एक बार ही होगा इसमें बार बार खर्चा करने की आवश्यकता नहीं होगी हम आपको खर्चे की पूरी जानकारी दे देते है

  • truck – 30 लाख
  • gaming truck exterior – 15  से 20 हज़ार (second hand truck)
  • gaming truck exterior – 2 से 3 लाख रूपए
  • TV or gaming setup – 4 से 5 लाख रूपए
  • legally documents – 30 से 40 हज़ार रूपए
  • total investment – 30 से 35 लाख रूपए 

गेमिंग ट्रक बिजनेस का फ्यूचर-gaming truck future

दोस्तों ये बिजनेस अभी विदेशों में ज्यादा चलन में है अभी ये भारत में ज्यादा पापुलर नहीं है चुकी अब कोरोना के बाद सारी चीजे बदल चुकी है लोग चाहते है सारी सुविधा उनको घर पर ही मिल जाए तो ये समय अब धीरे धीरे भारत में भी आने वाला है हो सकता है इसमें थोडा समय और लगे लेकिंग भविष्य में ये गेमिंग ट्रक बिजनेस आसानी से चलेगा और इसकी future में बहुत demand बड़ने वाली है |

दोस्तों हम आपको एक विडियो प्रोवाइड करते है जिसे देखकर आप और भी अच्छे से समझ सकते है ये विडियो रजनीकांत शर्मा सर ने बनाया है और काफी अच्छी जानकारी इस विडियो के माध्यम से दी है तो इस विडियो को जरुर देखे –

गेमिंग ट्रक बिजनेस के लिए पार्किंग जगह :

दोस्तों इस बिजनेस को सुरु करने से पहले पार्किंग के लिए जगह देखना होगा ताकि आपको ये समझ में आ जाये की आप अपने गेमिंग ट्रक को कहा कहा पर ले जा सकते है और कहा कहा पर पार्क करके लोगो को सर्विस दे सकते है

गेमिंग के लिए चार्जेज (ticket) :

गेमिंग के चार्जेज वो आपको decide करना होगा जैसे की आप हर एक घंटे का लेना चाहते है या गेम के हिसाब से लेना चाहते है वो आपको decide करना होगा इसके अलावा मानलो आपको पार्टी या फंक्शन में बुलाता है तो उसके लिए आप क्या चार्जेज रखेंगे वो भी आपको decide करना होगा इसका पता करने के लिए आप किसी शौपिंग माल के गेम वाले हाल में जाकर ये सारी इनफार्मेशन ले सकते है वह से ये सारी जानकारी ले सकते है |

गेमिंग ट्रक बिजनेस के लिए मार्केटिंग :

दोस्तों इस बिजनेस के लिए आपको मार्केटिंग करना होगा मार्केटिंग करने के लिए आप डिजिटल मार्केटिंग का सहारा ले सकते है एप्प फेसबुक के ऊपर गूगल के ऊपर और other सोशल मीडिया प्लेटफार्म के ऊपर विज्ञापन चला सकते है इसके अलावा पेम्पलेट बटवा सकते है बैनर लगवा कर मार्केटिंग कर सकते है इसके अलवा आपका अपना ट्रक सही विज्ञापन का जरिया है क्योकि ट्रक एक जगह से दुसरे जगह जाता रहेगा तो इससे आसानी से इस बिजनेस की मार्केटिंग हो जाएगी |

गेमिंग ट्रक बिजनेस में लाभ (benefit of gaming truck business) :

दोस्तों इस बिजनेस में आपको लाभ आपके गेमिंग चार्जेज (फीस) पर निर्भर करता है की आप लोगो से एक गेम का कितना चार्ज करते है दोस्तों चार्ज आप अपने location के हिसाब से decide कर सकते है और ये देख सकते है की आपके आसपास के लोगो की paying capacity क्या है तो उसके हिसाब से भी आप decide कर सकते है लेकिन हमें लगता है की इस तरह के सेटअप में आप हर एक घंटे का कम से कम 200 रूपए चार्ज तो करना चाहिए

तो मानलो आपके गेमिंग ट्रक में 10 से 12 लोग गेम खेल सकते है और एक समय में 10 लोग भी खेलते है और 200 रूपए एक व्यक्ति का है तो टोटल हो जाता है 2000 हज़ार रूपए वो भी 1 घंटे का तो 1 घंटे में आपने 2000 हज़ार रूपए कमाए और अगर आप पुरे दिन के अन्दर पुरे 10 घंटे भी काम करते है तो आप दिन का 20 हज़ार रूपए कमा सकते है और महीने में 6 लाख रूपए आप आराम से कमा सकते है

दोस्तों 6 लाख में से आपको एम्लोयी की सैलरी और other खर्चे में मानलो 2 लाख के आसपास खर्चा हो सकता है तो इसको घटा दे तो कम से कम आपके पास 4 लाख रूपए महीने का कमा सकते है |

इन्हें भी पड़े :

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Leave a Comment