2024 में YouTube Short से पैसे कैसे कमाए (10 जबरदस्त तरीके) | YouTube Short se paise kaise kamaye | Berojgar Hindi

By bhumendrabisen

Published On:

Follow Us
2024 में YouTube Short से पैसे कैसे कमाए (10 जबरदस्त तरीके) | YouTube Short se paise kaise kamaye

दोस्तों जब से YouTube ने अपनी एप्लीकेशन में short feature लांच किया है तब से यही सवाल पूछा जाता है की YouTube Short से पैसे कैसे कमाए तो इस आर्टिकल में जानेगे की YouTube Short से पैसे कैसे कमाए और YouTube Short से पैसे कमाने के 10 जबरदस्त तरीके भी जानेगे तो इस आर्टिकल को ध्यानपूर्वक पड़े-

अनुक्रम [ देखे ]

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

YouTube short क्या है

YouTube ने YouTube short फीचर को अपने ही YouTube एप्लीकेशन में सामिल किया है YouTube एक विडियो शेयरिंग प्लेटफार्म है जहा हम जैसे ही लोग विडियो बनाकर अपलोड करते है यानी की शेयर करते है,  YouTube ने short video प्लेटफार्म को Sept. 14, 2020 को ही सबसे पहले भारत में लांच किया है YouTube short में vertical विडियो बनांये जाते है जो 60 सेकंड या उससे कम अवधि के बनाये जाते है चुकी भारत की जनसँख्या ज्यादा होने के कारण YouTube ने सबसे पहले भारत (India) में ही लांच किया था अब सभी देशो में YouTube short का उपयोग किया जाता है |

YouTube अपने इस short फीचर को प्रमोट भी करता है इसलिए YouTube short video वायरल होने का चांस ज्यादा रहता और चैनल को जल्दी ग्रोथ भी मिलती है इस चीज का आप अभी से फ़ायदा उठा सकते है और अपना YouTube short channel सुरु कर सकते और पैसे कमा सकते है तो अब जानते है की YouTube short से पैसे कैसे कमाए और YouTube Short से पैसे कमाने के 10 जबरदस्त तरीके क्या है |

2024 में YouTube Short से पैसे कैसे कमाए (10 जबरदस्त तरीके) | YouTube Short se paise kaise kamaye

YouTube Short से पैसे कैसे कमाए

YouTube Short से पैसे कमाने के अनेको तरीके है लेकिन सबसे पहले YouTube Short से पैसे कमाने के लिए आपको YouTube Short चैनल बनाना होता है उससे पहले आपको अपने इंटरेस्ट के समक्ष कोई टॉपिक निर्धारित करना चाहिए ताकि आप अपने काम को बेहतर ढंग से कर सकते है जिसमे आपकी रूचि हो  फिर जिस भी टॉपिक पर विडियो बनाना चाहते है उस विडियो को मोबाइल से ही किसी software या application की मदत से एडिट करके अपने YouTube Short channel पर अपलोड करना होता है आप अपने शौक के मुताबित कोई भी टॉपिक पर विडियो बना सकते है फिर प्रतिदिन विडियो बनाकर डालना होता है

ये विडियो ज्यादा बड़े नहीं होते है maximum 60 सेकंड या उससे कम समय का ही विडियो बनाना होता है इसलिए इसमें समय कम लगता है कोशिस करे आप दिन में 2 से 3 विडियो रोजाना डाले ताकि रैंकिंग के चांस बहुत ज्यादा रहेंगे जहा आपका चैनल ग्रो होने लगता है वहा फिर पैसे कमाने के तरीके सुरु होने लगते है अब जानते है की YouTube Short से पैसे कमाने के 10 तरीके कौनसे है.

इन्हें भी पड़े : घर बैठे ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए 2024 में

इन्हें भी पड़े : ऑनलाइन सर्वे करके पैसे कैसे कमाए

इन्हें भी पड़े : प्रिंटिंग प्रेस का बिजनेस कैसे सुरु करे 

YouTube Short से पैसे कमाने के 10 जबरदस्त तरीके

दोस्तों हमने YouTube Short से पैसे कैसे कमाए के लिए 10 तरीके बताये है आप हर एक तरीके को ध्यान से पड़े और जल्दी से अपना खुद का YouTube Short channel बनाये ताकि इन 10 तरीको से आप आसानी से पैसे कमा सकते है –

1 ) YouTube Short channel को monetize करके पैसे कैसे कमाए

YouTube channel को monetize करने के लिए YouTube की monetization policy को पूरा करना होता है तभी आप अपने channel को monetize कर पाएंगे

  • सबसे पहले आपके YouTube channel पर 1000 subscriber और 4000 घंटे का watch time होना अनिवार्य है
  • आपके channel पर किसी भी प्रकार का copy content नहीं होना चाहिए आप अपना खुद का content जेन्युइन content होना चाहिए इससे आपके channel को जल्दी रैंकिंग मिलेगी जिससे आपका channel भी जल्दी monetize हो जायेगा
  • आपके channel पर किसी प्रकार की strike नहीं होनी चाहिए अगर आप YouTube की policy को अच्छे से समझ जाते है तो आपको कभी कोई समस्या नहीं होगी

इन्हें भी पड़े : घर बैठे कमाई करने वाले 5 एप्प 

2 ) YouTube Short से sponsorship कैसे ले

जब आपका channel रैंक हो जाता है और एक अच्छे लेवल यानी की आप 10 हज़ार subscriber पूरा कर लेते है और यूजर को सही जानकारी देते है तो आपके टॉपिक से रिलेटेड ब्रांड आपको sponsor करते है और बदले में आप उनसे चार्ज ले सकते है अगर आपके channel पर जेन्युइन subscriber है और आपके पर ठीक ठाक view आ जाते है तो sponsorship आसानी से मिल जाती है

3 ) YouTube Short से affiliate marketing कैसे करे

YouTube channel से एफिलिएट marketing आसानी से कर सकते है सबसे पहले आप जिस भी प्रोडक्ट को प्रमोट कर करना चाहते है उस कंपनी का एफिलिएट प्रोग्राम ज्वाइन करे फिर आप अपने short video में किसी प्रोडक्ट या सर्विस का रिव्यु कर सकते है और उस प्रोडक्ट का एफिलिएट link अपने channel पर या विडियो के description देते है और अपने viewer से कहते है की ये प्रोडक्ट आपको खरीदना है तो description दिए हुए link पर क्लिक करके इस प्रोडक्ट को purchase कर सकते है

4 ) YouTube Short से other channel promote करके पैसे कैसे कमाए

आप अपने YouTube Short channel से किसी भी व्यक्ति के channel को प्रमोट कर सकते है और उनसे channel प्रमोट करने के पैसे ले सकते है निर्भर करता है आपके channel पर subscriber कितने है उस हिसाब से पैसे ले सकते है.

  • अपने YouTube video के description में किसी भी के channel का link दे सकते है जिसको आप प्रमोट करना चाहते है
  • किसी channel का नाम आप अपने किसी विडियो में ले सकते है और कह सकते है की इस channel को विजिट करे और जरुर सब्सक्राइब करे
  • अगर आपको community tab मिल गया है तो उस tab में किसी के channel के विडियो को एम्बेड करके प्रमोट कर सकते है
  • इसके अलावा अपने channel पर उस व्यक्ति को invite कर सकते है और उसके channel को प्रमोट कर सकते है

5 ) YouTube Short से merchandise sale करके पैसे कैसे कमाए

YouTube Short से merchandise sale करके पैसे कमाने के लिए आपके channel पर 1 लाख subscriber होने चाहिए तभी merchandise का आप्शन दिखाई देता है मतलब merchandise वाला आप्शन आपको मिल जाता है दरअसल YouTube पर merchandise एक store है इस merchandise store को tee spring कंपनी मैनेज करती है इसमें विभिन्न प्रकार के प्रोडक्ट सेल किये जाते है जैसे इलेक्ट्रिक प्रोडक्ट ,गारमेंट प्रोडक्ट ,मशीनरी प्रोडक्ट ,बुक्स और भी कस्टमाइज प्रोडक्ट सेल किये जाते है tee spring कंपनी इस प्रोडक्ट को बनाती है और अपने कस्टमर को डिलीवर करती है

अगर आपको 1 लाख subscriber पर merchandise आप्शन मिल जाता है उसके बाद monetization वाले आप्शन में जाने के बाद merchandise पर क्लिक करके और अपना कोई भी लोगो या डिजाईन tee spring कंपनी को देकर वह उसे कस्टमाइज करती है और अपलोड कर देती है जिससे आपके YouTube channel के निचे वह प्रोडक्ट show होता है और जो भी यूजर आपके विडियो देखकर उस प्रोडक्ट को खरीदता है तो उस प्रोडक्ट का कमिसन आपको भी मिलता है |

6 ) YouTube Short से brand promotion से पैसे कैसे कमाए

brand promotion में आप किसी भी प्रोडक्ट को प्रमोट करते है मतलब यह sponsorship की तरह ही होता है brand promotion का सीधा मतलब यहाँ होता है की आप किसी प्रोडक्ट की ब्रांडिंग कर रहे है कोई भी कंपनी अपने प्रोडक्ट का रिव्यु यानी brand promotion YouTube के जरिये भी करवाती है अगर आपका channel पर 40 से 50 हज़ार subscriber है तो कंपनी आपसे कांटेक्ट करती है और brand promotion के लिए कहती है मानलो आपका channel tech से रिलेटेड है तो  आपको मोबाइल ,न्यू एप्लीकेशन ,कोई वेबसाइट रिव्यु करने के लिए brand आपको अप्प्रोच करते है |

7 ) YouTube Short विडियो बनाकर YouTube fund कैसे ले

YouTube Short fund YouTube का ही एक नया feature है जिसे 2021 में लांच किया गया है  YouTube Short fund 100 मिलियन करोड़ का फण्ड है 2021 और 2022 के दैरान कुछ जरुरी सर्ते को पूरा करने वाले क्रिएटर्स में बाटा जायेगा इसमें हर महीने 100 डॉलर से लेकर 10,000 डॉलर बोनस पा सकते है यह आपके channel पर short video पर आने वाले view अगर लाखो या मिलियन में आते है तो आप इस YouTube fund के लिए एप्लीकेबल हो सकते है

अगर आप एप्लीकेबल हो जाते है तो आपको 100 डॉलर से 10,000 डॉलर के बिच में कोई भी अमाउंट मिल सकता है इसके लिए आपको अच्छे अच्छे short video बनाकर अपने short channel पर डालते रहना है अगर एक विडियो भी वायरल हो जाता है तो आप इस फण्ड के हक़दार बन सकते है |

8 ) YouTube Short से membership sale करके पैसे कैसे कमाए

YouTube Short से membership sale से किसी भी कंपनी की membership सेल करवाकर रेफ़रल के रूप कमाई कर सकते है यह एक रेफ़रल प्रोग्राम की तरह है जिसमे आप किसी सर्विस को प्रमोट करते है और आपके रेफ़रल से कोई भी membership लेता है तो आपको membership sale कमिसन मिलता है जैसे amazon का prime membership sale और hotstar का prime membership sale और भी कंपनिया है जिनकी membership sale करवा कर अपने YouTube short channel से प्रमोट करके कमाई कर सकते है

9 ) YouTube Short से खुद के प्रोडक्ट को sale कैसे करे

अगर आप एक मैन्युफैक्चरर है आपको लगता है की इस प्रोडक्ट की ऑनलाइन selling कर सकते है साथ ही order और delivery सर्विस दे सकते है तो आपना एक प्रोफेसनल वेबसाइट बनाईये और उस वेबसाइट पर प्रोडक्ट लिस्ट करके अपने YouTube short channel से प्रमोट कर सकते है जो भी यूजर इंट्रेस्टेड होगा उस प्रोडक्ट को आपकी वेबसाइट पर जाकर खरीद सकता है

लेकिन ये थोडा टेक्निकल हो जाता है इसके लिए आपको system को समझना होगा अगर आप ये system समझ है की वेबसाइट कैसे बनाये, प्रोडक्ट कैसे लिस्ट करे, marketing कैसे करे ,प्रोडक्ट डिलीवर कैसे करे , तो आप खुद का ब्रांड बिल्ड कर सकते है फिर आप YouTube के जरिये अपने ब्रांड या प्रोडक्ट को प्रमोट कर सकते है |

10 ) YouTube Short से अपनी वेबसाइट पर ट्रैफिक लाकर पैसे कैसे कमाए

YouTube Short channel से अपनी वेबसाइट पर ट्रैफिक लाकर डबल तरीके से कमाई कर सकते है आप जिस टॉपिक पर YouTube channel बनाये है उसी टॉपिक पर एक वेबसाइट/ब्लॉग बना सकते है और उस ब्लॉग को google AdSense से approval लेकर अपनी वेबसाइट पर विज्ञापन दिखा सकते है जिससे आपको वेबसाइट से भी कमाई होगी जितना ज्यादा traffic अपने YouTube channel से भेजेंगे उतनी ही ज्यादा कमाई होगी

अपने YouTube video के थ्रू वेबसाइट के बारे में बता सकते है और ये कह सकते है की ज्यादा जानकारी के लिए आप हमारे वेबसाइट/ब्लॉग को पड़ सकते है या विजिट कर सकते है लेकिन ध्यान रहे आपके YouTube channel का टॉपिक और ब्लॉग का टॉपिक एक जैसा होना चाहिए |

YouTube Short हमें कब पैसे देता है ?

YouTube Short आपको तभी पैसे देता है जब आपका कोई एक video वायरल हो जाता है या फिर सभी video वायरल होते रहते है जिस पर लाखो में view आते है तो इस बोनस फण्ड में आप सामिल हो जाते है अगर बोनस लिस्ट में सामिल हो जाते है तो YouTube आपको email के जरिये बताएगा की आप इस बोनस के हक़दार है फिर आप उनके द्वारा बताये गए step को फॉलो करते है और वह बोनस फण्ड आपके YouTube अकाउंट में add हो जाता है जिसे आप अपने बैंक अकाउंट में transfer कर सकते है ये बहुत सरल प्रक्रिया होती है |

FAQ : YouTube Short se paise kaise kamaye

Q : YouTube Short Fund कितना अधिक मिल सकता है ?

Ans : YouTube Short Fun 10,000 डॉलर तक मिल सकता है अगर आपका channel YouTube की पालिसी और eligibility criteria को fullfil करता है तो बिलकुल 10 हज़ार डॉलर YouTube की तरफ से बोनस मिल सकता है |

Q : YouTube Short कब लांच हुआ (YouTube Short launch date) ?

Ans : YouTube Short 14 सितम्बर 2020 को लांच किया गया है |

Q : YouTube Short किसका प्रोडक्ट है ?

Ans: YouTube Short YouTube का ही एक short video feature है |

Q : YouTube Short India में कब आया ?

Ans : YouTube Short India में 14 सितम्बर 2020 को आया है |

Q : YouTube Short video किसको बनाना चाहिए ?

Ans : YouTube Short video कोई भी बना सकता है अगर आप short video बनाने में शौक रखते है तो आप किसी भी टॉपिक पर video बना सकते है |

इन्हें भी पड़े :

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

You Might Also Like

3 thoughts on “2024 में YouTube Short से पैसे कैसे कमाए (10 जबरदस्त तरीके) | YouTube Short se paise kaise kamaye | Berojgar Hindi”

Leave a Comment