दोस्तों आपने Virtual Assistant का सायद ही सुना हो और सुना भी हो तो सायद इसके बारे में पता नही हो, दोस्तों इसी Virtual Assistant की job करके या घर बैठे ऑनलाइन काम करके पैसे कमा सकते है उससे पहले हम आपको बतादे की अगर आप मोबाइल इन्टरनेट चलाते है और आपको घर बैठे काम करना पसंद है तो इस आर्टिकल को ध्यान से पड़े क्योकि इसमें हम आपको वो काम बताने जा रहे है जिसको घर बैठे आसानी से कर सकते है |
दोस्तों आपके पास मोबाइल फ़ोन है तो आप आसानी से Virtual Assistant का काम करके पैसे कमा सकते है तो चलिए जानते है उस काम के बारे में जिसे आप अपने मोबाइल से घर बैठे कर सकते है दोस्तों वो काम है Virtual Assistant job का हम इसका मतलब बतायेंगे की Virtual Assistant job क्या है और Virtual Assistant बनकर महीने के लाखो रूपए कैसे कमाए एवं Virtual Assistant की job कैसे पाए सम्पूर्ण जानकारी हम इस आर्टिकल में बताने वाले है
अनुक्रम [ देखे ]
Virtual Assistant job क्या है
दोस्तों Virtual Assistant क्या होता है इसको हम उदाहरण के तौर पर समझते है दोस्तों अगर आप एक बहुत बड़ी पोस्ट पर पहुच चुके है और आपके पास इतना समय नहीं है की अपने सोशल मीडिया अकाउंट या फिर अपनी मीटिंग को मैनेज कर सके तो आप hire करते है Virtual Assistant को और Virtual Assistant आपकी सारी मीटिंग और सोशल मीडिया अकाउंट को मैनेज करता है
दोस्तों कुछ इसी तरीके से जो बड़े बड़े youtuber और creators या फिर आप कह सकते है जो leaders होते है एक Virtual Assistant को hire करते है और Virtual Assistant उनकी सारी मीटिंग्स उनके सोशल मीडिया अकाउंट को हैंडल करता है |
Virtual Assistant का काम आपको ऑनलाइन घर बैठे बैठे करना होता है जो इसी काम को ऑफलाइन भी करते है हम ऑनलाइन की भाषा में इसे personal Assistant कहते है और जो लोग इसी काम को ऑनलाइन घर बैठे किसी के लिए करते है, उसको Virtual Assistant job कहा जाता है |
Virtual Assistant कैसे बने
दोस्तो Virtual Assistant बनने के लिए आपके अंदर कोई एक स्किल होना जरुरी है अगर नही भी तो आप इन्टरनेट के मदत से सिख सकते है आपको जिस भी काम में रूचि दिखाई देती है उस काम को करे और उसमे एक्सपर्ट बनने की कोशिस करे, उदारण के तौर पर आप सोशल मीडिया हैंडल करना चाहते है तो इस फील्ड में आपको थोड़ी बहुत जानकारी होनी चाहिए जैसे सोशल मीडिया क्या होता है और कैसे काम किया जाता है दोस्तों काम किसी भी प्रकार का हो सकता है आपको ऑनलाइन अपडेट होना पड़ेगा और जो भी ऑनलाइन से रिलेटेड काम होते है सभी फील्ड में Virtual Assistant की जरुरत होती है |
इन्हें भी पड़े :
Virtual Assistant क्या काम करते है
किसी भी कंपनी या व्यक्तिगत कार्य को Virtual Assistant के द्वारा कम किया जाता है दुनिया में किसी भी काम में जब workload ज्यादा होता है तब Virtual Assistant या personal assistant रखते है काम किसी भी प्रकार का हो सकता है जैसे – किसी कंपनी में किसी लीडर के निचे काम करना, या फिर कोई डिजिटल एजेंसी जिसमे आपको काम दिया गया हो उनके लिए काम करना होता है |
दोस्तों जब बात आती है डिजिटल की तो किसी भी डिजिटल काम को घर बैठे किया जा सकता है जैसे – data entry , marketing analysis , contact management , travel planning , business blogging , create follow up , email handling , business outsourcing handling , virtual content writing , graphic design , voice over , scripting for other और भी बहुत सारे काम है जिसे आप अपने मोबाइल फ़ोन से आसानी से कर सकते है आप 2 से 3 स्किल सिख जाईये आपको काम की कोई कमी नहीं होगी आप रेगुलर काम करके रेगुलर कमाई कर सकते है |
इन्हें भी पड़े :
Virtual Assistant में कौन काम कर सकता है
Virtual Assistant में कोई भी काम कर सकता है जैसे हाउस वाइफ , रिटायर पर्सन , स्टूडेंट और अगर आपके पास कम नालेज है और डिग्री नहीं है तब भी आप काम कर सकते है आप थोडा बहुत काम इन्टरनेट की मदत से सिख सकते है |
अगर आप घर बैठे ऑनलाइन काम करना चाहते है तो आपके पास एक मोबाइल और इन्टरनेट कनेक्शन होना चाहिए जैसे की आप जानते है इसके बिना सारा ऑनलाइन काम नहीं चलता है |
दोस्तों आप कोई भी job या बिजनेस कर रहे है और आपके पास कुछ समय बचता है तो उस समय का उपयोग करना चाहते है तो ऑनलाइन Virtual Assistant बनकर काम ले सकते है आगे हम बतायेंगे काम कहा से मिलेगा जिसको आप घर बैठे कर सकते है |
Virtual Assistant बनकर पैसे कैसे कमाए
दोस्तों Virtual Assistant बनकर आप दो तरीके से पैसे कमा सकते है पहला खुद का agency खोलकर और दूसरा freelancing वेबसाइट पर as a Virtual Assistant के रूप में काम कर सकते है |
agency के लिए अलग अलग स्किल वाले एम्प्लोई hire कर सकते है और उनसे काम करवाकर एक अच्छी कमाई कर सकते है |
आप अकेले Virtual Assistant बनकर पैसे कमाने के लिए सबसे अच्छा तरीका आप किसी भी freelancing वेबसाइट पर जाकर रजिस्टर करे और अपने स्किल के लिए gigs बनाये आपको कुछ टाइम बाद project मिलने लग जायेंगे और सुरु में कम प्राइस में काम करे ताकि आपको काम ज्यादा मिले जैसे ही आपकी प्रोफाइल की रैंकिंग बढती है आप आपना प्राइस ज्यादा रख सकते है जैसे fiverr पर minimum price 5 डॉलर का होता है और maximum price 10 हज़ार डॉलर का होता है हम आपको कुछ पापुलर वेबसाइट के नाम बताने जा रहे है इनमे से किसी भी वेबसाइट पर क्लिक करके जा सकते है और काम सुरु कर सकते है |
इन वेबसाइट के जरिये आप प्रति घंटे का 100 डॉलर तक भी चार्ज कर सकते है आप सोच सकते है अगर आप पुरे महीने अच्छे से काम करते है तो महीने के 1 लाख से लेकर 5 लाख से भी ज्यादा कमाई कर सकते है बस आपको मेहनत करते रहना है |
- fiverr
- upwork
- guru
- freelancer
- peopleperhour
Virtual Assistant बनने के फायदे
आप अपने समय अनुसार काम को करते है इसमें किसी प्रकार का दबाव नहीं रहता है |
आप अपने हिसाब से जितना चाहो उतना काम कर सकते है और जब आप इस काम को करते है तो मजा भी बहुत आता है क्योकि आप अपने अनुसार काम करते है |
आज समय डिजिटल होते जा रहा है चुकी Virtual Assistant की demand बहुत तेजी से बड़ने वाली है और job opportunity बहुत ज्यादा होगी |
Virtual Assistant की job कैसे पाए
Virtual Assistant की job पाने के लिए या तो किसी कंपनी में जा सकते है या फिर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है ऑनलाइन काम करने के लिए आपको freelancing वेबसाइट पर फोकस करना चाहिए जैसे fiverr ,Upwork ,freelancer जैसी वेबसाइट बहुत पापुलर है जहा आपको आपना प्रोफाइल कम्पलीट करके फिर अपने work से रिलेटेड गिग्स (gigs) बंनानी है
उसके बाद अपनी gigs को पब्लिक करने के बाद आपको project मिलने लग जायेंगे जिन्हें आप job कह सकते है और उस काम करके उसके लिए एक amount चार्ज कर सकते है और अपना खुद का काम सुरु कर सकते है अब आप सोच रहे होंगे की ये freelancing क्या होता है अगर आपको freelancing के बारे में जानना है तो निचे दिए गए link पर क्लिक कर सकते है |
Virtual Assistant का बिजनेस कैसे सुरु करे
Virtual Assistant का बिजनेस सुरु करने के लिए आप अपना खुद का डिजिटल एजेंसी ओपन कर सकते है जहा आप एम्प्लोई रख सकते है ये तभी कर सकते जब आप इस काम को अच्छे से जानते है और इसके लिए थोड़ी इन्वेस्टमेंट भी लग सकती है आपको अलग से एक रूम लेना होगा और pc या लैपटॉप की जरुरत पड़ेगी साथ में 2 से 3 एम्प्लोई रखना होगा उसके बाद freelancing वेबसाइट से जितना भी काम मिलता है उसे अपने टीम के साथ कर सकते है
और धीरे धीरे इस बिजनेस को बड़ा भी सकते है जब आप freelancing में एक trusted Virtual Assistant बन जायेंगे आपकी रैंकिंग उतनी ही अच्छी होगी तो आपको काम ज्यादा मिलने लग जायेंगे जिससे एक बड़ा एम्पायर खड़ा कर सकते है |
Virtual Assistant में service & types कितने है
- admin support Virtual Assistant :- दोस्तों इनका बेसिक काम होता है schedule सेटिंग करना appointment सेट करना मीटिंग वैगरह फिक्स करना और सोशल मीडिया अकाउंट जैसे Gmail , Facebook , WhatsApp , Instagram , twitter वगरह को हैंडल करना और इनका देखभाल करना होता है |
- E-commerce Virtual Assistant :- E-कॉमर्स में क्या होता है किसी भी कंपनी जैसे amazon , shopify इनका बेसिक काम होता है प्रोडक्ट लिस्टिंग करना प्रोडक्ट hunting करना और प्रोसेसिंग के साथ साथ कभी कभी कस्टमर सपोर्ट का भी काम करना होता है |
- data entry and web research :- इसमें आप किसी भी प्रोडक्ट बेस कंपनी डाटा एंट्री करनी होती है लोगो की डाटा एंट्री करनी होती है या वेबसाइट रिसर्च करना होता है keyword वैगरह करना होता है |
बात करे किसी भी कंपनी के साथ आप काम कर रहे है तो Virtual Assistant का specific काम नहीं होता है आपको कभी भी कोई काम as a Virtual Assistant कंपनी के लिए करना पड़ सकता है ये निर्भर करता है आप किस इन्सान के लिए या किस कंपनी के लिए Virtual Assistant का काम करते है और जिस इन्सान के Virtual Assistant का काम कर रहे है उनका job क्या है उनका खुद का बिजनेस क्या है और क्या करते है जैसे आप किसी सेलेब्रेटी या किसी मॉडल के लिए काम करते है हो सकता है वहा पर कोई दूसरा काम मिले वो निर्भर करता है कंपनी पर की क्या काम करवाती है |
Virtual Assistant को कंपनी hire क्यों करती है
बात करे कंपनी की तो दोस्तों किसी भी कंपनी के workload को कम करने के लिए कंपनी Virtual Assistant hire करती है जिससे कंपनी का काम आसान हो जाता है और कंपनी अपने एम्प्लोई की other फैसिलिटी से बच जाती है जिससे कंपनी को कम खर्च लगता है जिसमे ऑफिस की जरुरत भी नहीं पड़ती है, और Virtual Assistant भी अपने घर से ही काम कर सकते है |
दोस्तों आप कोई ऑनलाइन work करते है और आप चाहते है आपके साथ कोई Virtual Assistant हो तो आप fiverr या Upwork जैसी साईट पर जा सकते है और वहा से किसी को भी काम दे सकते है चुकी कोई भी Virtual Assistant के रूप में आपके लिए काम करेगा जिसके लिए आपको उसे पेमेंट देना होगा |
top Virtual Assistant job site
दोस्तों freelancing के अलावा other Virtual Assistant job वेबसाइट है , top Virtual Assistant job साईट तो बहुत सारी है लेकिन हम आपको कुछ स्पेशल साईट के नाम दे रहे है आप किसी भी साईट पर जेक रजिस्टर हो सकते है और वहा से काम ले सकते है –
- Hubstaff Talent
- GetFriday
- Brickwork India
- WERVAS
- VA Talks
- Webcenture
- India Virtual Assistant
निष्कर्ष:
दोस्तों उम्मीद करता हु आपको Virtual Assistant के बारे में समझ आया होगा हमने आपको सम्पूर्ण जानकारी देने की कोशिस की है जैसे –Virtual Assistant job क्या है और Virtual Assistant बनकर पैसे कैसे कमाए
Virtual Assistant बनकर आपना खुद का काम करंगे तो ज्यादा सही रहेगा और freelancing जैसी वेबसाइट पर जाके Virtual Assistant वाले project आपके मिलते रहेंगे आप अपना खुद का job freelancing प्लेटफार्म से सुरु करे और एक बढ़िया इनकम कर सकते है |
fiverr , Upwork जैसी साईट पर लोग Virtual Assistant का काम करके लाखो में कमाई करते है और इसे फुल टाइम कैरिएर लेके चल रहे है |
FQA :- Virtual Assistant से जुड़े सवाल
Q : Virtual Assistant से कितना पैसा कमा सकते है ?
Ans : Virtual Assistant से आप लाखो और करोडो रूपए में भी कमाई कर सकते है वो निर्भर करता है आप जिस भी काम को कर रहे है उसको पूरा 100% करे ताकि कस्टमर खुस हो जाये, जब आप एक एडवांस लेवल पर काम करना सुरु कर देते है तब आपको काम भी ज्यादा मिलते है और कमाई भी जबरदस्त होती है |
Q : Virtual Assistant job online क्या होती है
Ans : Virtual Assistant job ऑनलाइन का मतलब ये होता है कोई भी लीडर अपने एम्प्लोई मतलब की Virtual Assistant को उसे ऑनलाइन काम करने को देता है और उसके बदले में उसे पैसे मिलते है |
Q : Virtual Assistant job में सैलरी कितनी होती है ?
Ans : निर्भर करता है आप कितना अच्छा काम करते है और कितने जल्दी करते है उस हिसाब से सैलरी decide होती है फिर भी एक Virtual Assistant की job में सैलरी 10 हज़ार से लाखो में होती है |
Q : Virtual Assistant job part time कर सकते है ?
Ans : जी बिलकुल Virtual Assistant का job पार्ट टाइम कर सकते है आप जो भी काम करते है अगर आपको लगता है की आपके पास थोडा समय बचता है उस समय का उपयोग करके Virtual Assistant का काम कर सकते है |
इन्हें भी पड़े :-