2024 में गाँव में चलने वाले 10 अनोखे बिजनेस आईडिया | Top 10 Village Business ideas in Hindi

By bhumendrabisen

Published On:

Follow Us
2023 में गाँव में चलने वाले 10 अनोखे बिजनेस आईडिया | Top 10 Village Business ideas in Hindi

हेल्लो दोस्तों : अगर आप गाँव में रहते है और खुद का कोई कारोबार या बिजनेस सुरु करना चाहते है चुकी आज के समय में हर कोई बिजनेस करना चाहता है और करना भी चाहिए इसलिए आज हम लेकर आये है ( Village Business ideas in Hindi) 10 बिजनेस आइडियाज जो गाँव में रहकर बड़ी ही आसानी से कर सकते है और यह बिजनेस भविष्य में आपको अच्छा फायदा देंगे

गाँव में चलने वाले 10 अनोखे बिजनेस आईडिया

दोस्तों आज गाँव में कई येसे लोग है जो अपने गाँव को छोड़कर बाहर जाना नहीं चाहते अपने गाँव में रहकर अपने लोगो की मदत करना चाहते है और साथ ही पैसा कमाना चाहते है तो आज हम आपके लिए लेकर आये है ( Village Business ideas in Hindi ) गाँव में चलने वाले 10 अनोखे बिजनेस आईडिया जिससे अपने गाँव के लोगो की मदत भी करेंगे और साथ ही साथ अच्छा पैसा भी कमाएंगे.

Top 10 Village Business ideas in Hindi

दोस्तों हम जो बिजनेस आइडियाज बताने जा रहे है इन बिजनेस की डिमांड आज भी काफी ज्यादा है अगर आप इन बिजनेस में से किसी भी एक बिजनेस में एक्सपर्ट हो जाते है तो आप इन बिजनेस से महीने में लाखो की कमाई आसानी से कर सकते है जरुरत है तो किसी भी बिजनेस को पूरी लगन और मेहनत से करने की फिर निश्चित ही आप एक दिन जरुर सफल होंगे

1. mobile repair ,recharge & accessories shop

मोबाइल आज देश के हर घर में इस्तेमाल किया जाता है चाहे वो गाँव हो या फिर शहर हो मोबाइल आज हमारी ज़िन्दगी का अहम् हिस्सा बन चूका है आज लोग सुबह उठते ही टूथब्रश से पहले ही मोबाइल हाथ में पकड़ लेते है दोस्तों आपको जानकर हैरानी होगी की हमारे देश में तक़रीबन 62 करोड़ 60 लाख से ज्यादा मोबाइल यूजर 2019 में ही थे इनमे से 30 करोड़ यूजर गाँव के थे और ये आकड़ा हर दिन बड़ते ही जा रहा है और बताया जाता है की साल 2030 तक मोबाइल यूजर की संख्या पूर्ण हो जाएगी मतलब 100% मोबाइल यूजर हो जायेंगे हर किसी के पास मोबाइल उपलब्ध होगा

2023 में गाँव में चलने वाले 10 अनोखे बिजनेस आईडिया | Top 10 Village Business ideas in Hindi

लेकिन अभी के समय जब मोबाइल ख़राब हो जाता है तो आपको गाँव से शहर की ओर जाता पड़ता है लेकिन अगर आप अपने गाँव में ही मोबाइल repair की शॉप ओपन करते है तो गाँव वाले शहर जाने से बच सकते है और आप भी पैसे कमा सकते है|

आप मोबाइल रिपेयर के साथ साथ रिचार्ज और मोबाइल एक्सेसरीज भी रख सकते है क्योकि बहुत बार लोगो को मोबाइल चार्जर ,टेम्पर ग्लास या फिर मोबाइल कवर जैसे चीज की भी आवश्यकता होती है|

इन्हें भी पड़े :

2. आटा चक्की का बिजनेस :

आटा चक्की का बिजनेस गाँव हो या शहर हो हर जगह इस बिजनेस की मांग रहती है लेकिन अगर आप गाँव में रहते है तो आपको आटा चक्की का बिजनेस सुरु करना चाहिए अभी के समय में बहुत से येसे गाँव है जहा पर आटा चक्की नहीं है उस गाँव के लोगो को आता गेहू या अन्य कोई अनाज पिसवाने के लिए दुसरे गाँव जाना पड़ता है और उससे उनके आने जाने का खर्चा भी बड जाता है

2023 में गाँव में चलने वाले 10 अनोखे बिजनेस आईडिया | Top 10 Village Business ideas in Hindi

लेकिन अगर आप अपने ही गाँव में आटा चक्की का बिजनेस सुरु करते है तो आप लोगो के आने जाने की समस्या को दूर करते हुए अपने इस बिजनेस में अच्छा मुनाफा भी कमा पाएंगे

मानलो अगर आप एक दिन 500 किलो आटा पिसते है और per किलो 3 रूपए लेते है तो दिने के 1500 रूपए आसानी से कमा सकते है मतलब महीने के 45 हज़ार रूपए आसानी के छाप सकते है इसमें बिजली और मशीन का maintenance का खर्चा 5000 रूपए निकलकर भी 40 हज़ार रूपए महीने कमा रहे है |

3. CSC Center

दोस्तों हमारे गाँव में कई येसे लोग है जिनको गवर्नमेंट डाक्यूमेंट्स जैसे -पैन कार्ड ,आधार कार्ड ,वोटर कार्ड ,राशन कार्ड ,आयुष्मान कार्ड और कई सरकारी ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए उन्हें गाँव से शहर जाना पड़ता है और शहर जाकर उन्हें लाइन में खड़ा रहना पड़ता है और उसके बौजुद भी अपने डॉक्यूमेंट को नहीं निकलवा सकते इसकी वजह एक और भी है क्योकि इस विषय में उन्हें जानकारी नहीं होती है येसे में अगर आप अपने गाँव एक CSC center खोले तो आप लोगो की मदत के साथ अच्छा पैसा भी बना सकते है

2023 में गाँव में चलने वाले 10 अनोखे बिजनेस आईडिया | Top 10 Village Business ideas in Hindi

CSC सेण्टर एक गवर्नमेंट पोर्टल है इसमें गवर्नमेंट से जुडी बहुत सारी सर्विसेज आती है जैसे पैन कार्ड ,आधार कार्ड ,वोटर कार्ड ,राशन कार्ड ,आयुष्मान कार्ड और दूसरी कई सेवाओ का समावेश होता है CSC सेण्टर का सबसे बड़ा फायदा ये है की आप अपनी CSC ID गाँव में एक मिनी ब्रांच ओपन कर सकते है जिसे आप गाँव के लोगो का बैंक अकाउंट घर बैठे बनवा सकते है इसके अलावा आप उनको पैसे भी withdraw करके उनको दे सकते है जिसके बदले में बैंक आपको अच्छा खासा कमिसन भी देता है

निवेश  : सबसे पहले आपको CSC exam के लिए 1500 रूपए की आवश्यकता होगी बाद में आपको एक कंप्यूटर एक प्रिंटर और एक फिंगर प्रिंटर की जरुरत पड़ेगी ये काम आप अपने घर से भी कर सकते है या फिर गाँव में शॉप लेकर भी कर सकते है इसकी ज्यादा जानकारी के लिए आप CSC सेण्टर की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर प्राप्त कर सकते है|

4. बिल्डिंग मटेरियल और हार्डवेयर का बिजनेस :

2023 में गाँव में चलने वाले 10 अनोखे बिजनेस आईडिया | Top 10 Village Business ideas in Hindi

दोस्तों जब से PM आवास योजना आई है जब से इस बिजनेस की डिमांड और भी ज्यादा बड चुकी है और आज भी इस बिजनेस की डिमांड बहुत ज्यादा है और ये सही समय भी है क्योकि गाँव में भी पुराने मिटटी के बने माकन अब धीरे धीरे विलुप्त होते जा रहे है और उनकी जगह स्लेप के मकान बन रहे है हर बिल्डिंग owner को रॉ मटेरियल की आवश्यकता होती है तो यह बिजनेस भी काफी मुफाने वाला बिजनेस है येसे बहुत से example है जो इस बिजनेस को करके करोडपति बने है |

5. Stationary और साइबर कैफ़े 

आज के समय भारत में गाँव में स्कूल है लेकिन जब बच्चे को स्कूल की Stationary लेने की बात आती है तो उन बच्चे के पैरेंट को गाँव छोड़कर शहर जाना पड़ता है येसे में अगर आप स्कूल के नजदीक Stationary खोले तो आप लोगो की मदत भी कर सकते है और पैसा भी कमा सकते है दोस्तों एक्स्ट्रा कमाई के लिए आप Stationary के साथ साइबर कैफ़े का भी काम कर सकते हो क्योकि अब हमारा देश डिजिटल की ओर बड रहा है जिससे बच्चो के एड्मिसन और स्कालरशिप के फॉर्म ऑनलाइन भरे जाते है

2023 में गाँव में चलने वाले 10 अनोखे बिजनेस आईडिया | Top 10 Village Business ideas in Hindi

इसके अलावा फोटो कॉपी ,लेमिनेसन का काम भी कर सकते है आज के समय बहुत सारी नयी नयी गवर्नमेंट रिक्रूटमेंट ऑनलाइन ओपन होकर बंद होती है लेकिन गाँव के लोगो को पता नहीं होने कारण वो लोग ऑनलाइन आवेदन नहीं कर सकते इसलिए आप उनकी मदत के साथ अपनी आय का साधन बना सकते हो

निवेश : इन्वेस्टमेंट में आपको Stationary ,कंप्यूटर ,प्रिंटर ,लेमिनेसन मशीन की आवश्यकता होगी जिसमे आपको 30 हज़ार से लेकर 50 हज़ार तक का इन्वेस्टमेंट करना होगा

6. अगरबत्ती का बिजनेस :

2023 में गाँव में चलने वाले 10 अनोखे बिजनेस आईडिया | Top 10 Village Business ideas in Hindi

अगरबत्ती का बिजनेस एक सदाबाहर बिजनेस है जैसे की आप जानते है अगरबत्ती हर घर में जलाई जाती है इसके साथ मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारा ,चर्च इत्यादि में बड़ी संख्या में जलाई जाती है अगर आपको अगरबत्ती का बिजनेस कैसे सुरु करे इस बारे में सम्पूर्ण जानकारी चाहिए तो निचे दिए हुए लिंक पर क्लिक करके हमारे दुसरे आर्टिकल पर जा सकते है और अगरबत्ती से जुडी तमाम जानकारी प्राप्त कर सकते है और बिजनेस की सुरुआत कर सकते है |

इन्हें भी पड़े :

7. Computer Coaching Center

दोस्तों आने वाले समय को देखते हुए Computer Coaching Center का यह बिजनेस काफी शानदार चलने वाला है जैसे की आप जानते गाँव हो या शहर अब सब कुछ डिजिटल होने लगा है पहले लोह बिना कंप्यूटर के सारा काम करते थे और अभी कंप्यूटर के बिना कोई काम हो नहीं सकता दोस्तों Computer Coaching Center क्यों खोलना चाहिए एक उधारण से समझते है –

2023 में गाँव में चलने वाले 10 अनोखे बिजनेस आईडिया | Top 10 Village Business ideas in Hindi

मेरा एक गाँव का दोस्त था जब वो ड्राइविंग लाइसेंस के एग्जाम के लिए गया तो फ़ैल हो गया क्योकि ड्राइविंग लाइसेंस के लिए यूज़ कंप्यूटर में एग्जाम देनी पड़ी थी उसको कंप्यूटर की जानकारी ना होने की वजह से उसे एग्जाम में फ़ैल होना पड़ा लेकिन उसने बाद में कंप्यूटर की ट्रेनिंग ली फिर उसने बाद में फिर से ड्राइविंग लाइसेंस के लिए एग्जाम दिया तो पास हो गया

Computer Coaching Center खोलकर गाँव के बच्चो को कंप्यूटर सिखा सकते हो जो बच्चे कंप्यूटर सिखने में रूचि रखते है उन्हें शहर जाने की आवश्यकता नहीं होगी इसलिए दोस्तों अगर आप गाँव में Computer Coaching Center खोलते है तो गाँव के लोगो की मदत के साथ आप खुद के लिए पैसे भी कमा सकते है

8. Dairy Business

गाँव में ज्यादातर खेती और पशु से जुड़े हुए रहते है गाँव में हर किसान के पास एक न एक गाय एक भैस जरुर होती है डेरी फार्म एक अच्छा और मुनाफे वाला बिजनेस है डेरी फार्म में हमेशा दूध की मांग रहती है और इसकी आपूर्ति के लिए ग्रामीण दुध केंद्र से दुध एकत्र करते है डेरी का बिजनेस सुरु करने के लिए आपको अपने नजदीकी डेरी फार्म से संपर्क करना है

2023 में गाँव में चलने वाले 10 अनोखे बिजनेस आईडिया | Top 10 Village Business ideas in Hindi

और उनके साथ एक टायप करना होगा साथ ही आपके पास थोड़ी बहुत जगह होना चाहिए जहा आप दुध की गुणवत्ता और वजन मापने की मशीन रख सके और आपके पास एक कंप्यूटर या फिर रजिस्टर होना चाहिए जिसमे आप दुध और ग्राहकों की सारी डिटेल्स लिख सके.

9. Tuition Classes

दोस्तों अगर आपके पास ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री है और आप अपने गाँव को छोड़कर बाहर जाना नही चाहते और गाँव के लोगो और बच्चो की मदत करना चाहते है तो आपके लिए यह Tuition Classes का बिजनेस काफी अच्छा है अगर आपके पास इंग्लिश ,साइंस ,गणित जैसे विषय में अच्छा नालेज है तो Tuition Classes बहुत आसानी से सुरु कर सकते है

2023 में गाँव में चलने वाले 10 अनोखे बिजनेस आईडिया | Top 10 Village Business ideas in Hindi

बात करे इन्वेस्टमेंट की तो यह बिजनेस सबसे कम इन्वेस्टमेंट के साथ घर बैठे सुरु कर सकते हो इस बिजनेस में आपको 2 से 3 हज़ार रूपए का इन्वेस्टमेंट करना पड़ सकता है

10. Tyre Puncture & Garage Business

आज गाँव के हर घर में एक two wheeler या four wheeler जरुर होती है लेकिन जब उनके व्हीकल में कोई समस्या आती है तो उन्हें व्हीकल को रिपेयर करवाने के लिए शहर जाना पड़ता है जिससे ग्राहक का खर्चा और बड जाता है अगर कोई साइकिल , बाइक या कार का टायर पंचर होता है तब समस्या का सामना करना पड़ता है इसलिए अगर आप अपने गाँव में टायर पंचर का (Tyre Puncture & Garage Business) व्यवसाय सुरु करते है तो ग्राहक के ट्रांसपोर्ट का खर्चा बचा सकते हो और स्वयं भी अच्छा खासा मुनाफा कमा सकते हो

2023 में गाँव में चलने वाले 10 अनोखे बिजनेस आईडिया | Top 10 Village Business ideas in Hindi

इस बिजनेस को अगर आपके गाँव से कोई बस स्टैंड या हाईवे निकलता है तो वह पर Tyre Puncture & Garage का बिजनेस खड़ा कर सकते है क्योकि आप अगर रोड या बस स्टैंड के नजदीक अपना बिजनेस सुरु करेंगे तो वहा गाँव के लोगो के साथ साथ रोड से निकलने वाले लोगो को अपने व्हीकल में पंचर या अन्य समस्या आये तो आपकी शॉप पर आ सके

अंतिम शब्द :

दोस्तों आज आपने क्या सिखा आज आपने गाँव में चलने वाले 10 अनोखे बिजनेस आईडिया के बारे में जाना जिसे आप अपने घर से ही सुरु करके बढ़िया मुनाफा कमा सकते है हलाकि बिजनेस आइडियाज पुराने है लेकिन डिमांड अभी भी कम नहीं हुयी है जिस बिजनेस की डिमांड सबसे ज्यादा हो वो बिजनेस कभी पुँराना नहीं हो सकता है अगर आप इस बात से राजी है तो जल्दी से अपना पसंदीदा बिजनेस सुरु करे. दोतो हमारे द्वारा बताये गए बिजनेस आइडियाज आपको कैसे लगे आप अपनी राय कमेंट बॉक्स में बता सकते है.

इन्हें भी पड़े :

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

You Might Also Like

Leave a Comment