Revolt Electric Bike Dealership कैसे ले | Revolt Electric Bike Franchise Apply Online in India

By bhumendrabisen

Published On:

Follow Us
Revolt Electric Bike Dealership कैसे ले | Revolt Electric Bike Franchise Apply Online in India

आज के समय में हर जगह इलेक्ट्रिक बाइक की धूम है। हर कोई अब इलेक्ट्रिक बाइक की और आकर्षित हो रहा है। बढ़ते पेट्रोल, डीजल के दाम ने लोगो को ऑल्टरनेटिव ढूंढने पे मजबूर कर दिया है। गवर्नमेंट ने भी अपनी कई योजनाओं में ईवी सेक्टर पे जोर दिया है। साफ कहा जा सकता है की आने वाला समय इलेक्ट्रिक व्हीकल का होगा।

और इलेक्ट्रिक व्हीकल के श्रेणी में सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक बाइक प्रसिद्ध है। अभी हाल ही में कई कंपनियों ने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर और अन्य Electric Bike मार्केट में उतारा है। लेकिन बात करे इलेक्ट्रिक बाइक की तो इस छेत्र में अभी कोई कंपनी ने दस्तक नही रखी है सिवाए Revolt Electric Bike के।

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

आज के इस आर्टिकल में हम आपको Revolt Electric Bike के बारे में बताएंगे। बताएंगे की कैसे आप Revolt Electric Bike Dealership कैसे ले, Revolt Electric Bike फॉर्म अप्लाई कैसे करे। आईये सबसे पहले रिवॉल्ट कंपनी के बारे में जान लेते है फिर इसकी डीलरशिप लेने की प्रक्रिया को जानेंगे। 

Revolt Electric bike के बारे में

Revolt Electric एक न्यू एज इलेक्ट्रिक बाइक कंपनी है। यह अपनी तरह का पहला AI बेस्ड इलेक्ट्रिक बाइक है। इसने अपना सबसे पहला मॉडल RV 400 मार्केट में उतारा था। इसके साथ ही कंपनी दो अन्य मॉडल भी बाजार में उतार रही है। इसके फाउंडर राहुल शर्मा है,। राहुल शर्मा जाने माने चेहरा है, ये माइक्रोमैक्स के co-founder भी है। कंपनी का कहना है की वे अपने प्रोडक्ट को जल्द ही पूरे भारत में बेचेंगे। कम्पनी का लक्ष्य सस्ता और अच्छा इलेक्ट्रिक बाइक बनाने का है। 

Revolt Electric Bike Dealership कैसे ले 2023 | Revolt Electric Bike Franchise Apply Online in India

इसके साथ में आपको आसान किस्त में बाइक लेने का मौका भी मिलता है। कंपनी का कहना है की वे हर तरह के ऑटोमोबाइल बनाएंगी जो इलेक्ट्रिसिटी से चल सके। कंपनी ने 20 से अधिक शहरो में अपने स्टोर को खोल लिया है और आगे इसे 70 से अधिक शहरो में खोलने का लक्ष्य है। Revolt के बाइक्स को मिला जुला रिस्पॉन्स मिल रहा है। क्युकी कंपनी एक्सपैंड हो रही है, तो आपके पास अच्छा मौका है इसकी डीलरशिप लेने का। 

Revolt Electric Bike Dealership कैसे ले

डीलरशिप का मतलब होता है की आपको किसी कंपनी के प्रोडक्ट को खरीदने या बेचना का अधिकार। यह अमूमन एक कंपनी जारी करती है। अगर आप भी Revolt Electric Bike का डीलरशिप लेना चाहते है, तो आईए आपको इसकी प्रक्रिया बता देते है। इस प्रक्रिया को फॉलो करके आप डीलरशिप ले पाएंगे। Revolt Electric Bike Dealership लेने के लिए कुछ शर्तो को पूरा करना होता है। जो कुछ इस प्रकार है। 

आपको सभी डॉक्यूमेंट अप टू डेट रखने है जैसे आधार, पैन बैंक पासबुक, जमीन के कागज, एनओसी इत्यादि।आपके पास उपयुक्त जमीन होनी चाहिए, या तो जमीन का मालिक आप स्वयं हो या यह लंबे समय के लिए लीज पर लिए हुआ होना चाहिए। जमीन कम से कम 3000-4000 स्क्वायर फीट होना चाहिए। इसके साथ ही पार्किंग एरिया और जमीन रोड फेसिंग होना चाहिए। 

सभी पेपर्स को अपने पास ही रखे क्युकी डीलरशिप की प्रक्रिया के दौरान, इसकी कई चरणों में वेरिफिकेशन किया जा सकता है। 

इसके साथ ही आपको इसमें कम से कम 40-50 लाख का निवेश करना पर सकता है। 

Revolt Electric Bike फॉर्म अप्लाई कैसे करे

आप डीलरशिप के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनो ही तरह से अप्लाई कर सकते है। हम आपको दोनो ही तरीका बताएंगे। आप अपने सहूलियत के अनुसार किसी तरीके से अप्लाई कर सकते है। 

Revolt Electric Bike Dealership कैसे ले 2023 | Revolt Electric Bike Franchise Apply Online in India

ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए सबसे पहले revolt electric dealer की वेबसाइट पे जाए। होम स्क्रीन पर ही आपको become a dealer का ऑप्शन मिल जाएगा। या फिर आप डायरेक्ट इस लिंक से become a dealer के पेज पर डायरेक्ट पहुंच जाएंगे।

link = revoltmotors.com/becomedealer

Revolt Electric Bike Dealership कैसे ले 2023 | Revolt Electric Bike Franchise Apply Online in India

इसके बाद next page ओपन होगा उसमे अपनी सभी डिटेल भर देना है जैसे की आप निचे देख रहे है जो वो बोल रहा है सभी details दे देनी है

Revolt Electric Bike Dealership कैसे ले 2023 | Revolt Electric Bike Franchise Apply Online in India
Revolt Electric Bike Dealership कैसे ले 2023 | Revolt Electric Bike Franchise Apply Online in India

इन्हें भी पड़े :

इसके बाद आप अपने डिटेल्स अच्छे से भर दे। जैसे सिटी ,जिला स्टेट और अपनी पर्सनल डिटेल इत्यादि। इसके बाद कुछ ही दिन में आपको Revolt की तरफ से आपको कॉन्टैक्ट किया जाएगा। उन्हे अपनी बाइक डीलरशिप लेने की बात बताए। आगे की प्रक्रिया कंपनी आपको स्वयं बताएंगी। ऑफलाइन आवेदन के लिए आपको Revolt के हेड ऑफिस में संपर्क करना होगा। इसके लिए हम आपको Revolt का डिटेल्स दे रहे हैं। जैसे की आप निचे देख सकते है

इसमें simple अपना contact फॉर्म भर सकते है

Revolt Electric Bike Dealership कैसे ले 2023 | Revolt Electric Bike Franchise Apply Online in India

उसके बाद अगर कंपनी से आपको कोई reapply नहीं मिलता तो आप खुद कंपनी से contact कर सकते है contact नंबर हमने आपको निचे दिया है

Revolt Electric Bike Dealership कैसे ले 2023 | Revolt Electric Bike Franchise Apply Online in India

Revolt Electric Bike Dealership पात्रता (एलेजिबिल्टी)

आवेदक की उम्र कमसे कम 26 साल होना चाहिए, इसके साथ ही इस फिल्ड में आपके पास पहले से कुछ अनुभव भी होना चाहिए। 

आपके पास उपयुक्त जमीन होनी चाहिए, या तो जमीन का मालिक आप स्वयं हो या यह लंबे समय के लिए लीज पर लिए हुआ होना चाहिए। जमीन कम से कम 3000-4000 स्क्वायर फीट होना चाहिए। इसके साथ ही पार्किंग एरिया और जमीन रोड फेसिंग होना चाहिए। 

Revolt Electric Bike Dealership जरुरी दस्तावेज (डॉक्युमेंट्स) 

  • आधार
  • पैन, 
  • बैंक पासबुक, 
  • जमीन के कागज, 
  • एनओसी बाई लोकल अथॉरिटीज इत्यादि। 

सभी पेपर्स को अपने पास ही रखे क्युकी डीलरशिप की प्रक्रिया के दौरान, इसकी कई चरणों में वेरिफिकेशन किया जा सकता है। 

स्टाफ रिक्वायरमेंट 

डीलरशिप लेने के बाद आपको अपने शोरूम को अच्छे तरह से फंक्शनल बनाने के लिए कम से 10 से 15 लोगो की आवश्यकता हो सकती है। इसमें स्टाफ, मैनेजर, सेल्स पर्सन इत्यादि शामिल है। 

Revolt Electric Bike Dealership कुल इन्वेस्टमेंट

इसमे आपको इसमें कम से कम 50 से 80 तक लाख का निवेश करना पर सकता है। अगर जमीन आपके पास पहले से न हो तो लीज पर लेने में या जमीन लेने पर आपका निवेश और बढ़ सकता है। 

Revolt Electric Bike Dealership प्रॉफिट मार्जिन

चुकी इलेक्ट्रिक बाइक बिजनेस अभी नया है और इसका क्रेज धीरे धीरे बढ़ रहा है। फिर भी आप इसमें अच्छा खासा प्रॉफिट बना सकते है। यह अमूमन 7 से 12% के रेंज में हो सकता है। 

यह तो थी कुछ जरूरी चीजें जो डीलरशिप लेने से पूर्व आपके पास होनी चाहिए। इसके साथ ही हमने आपको डीलरशिप लेने के बाद की जरूरत की चीजों के बारे में भी बताया है। आईए अब डीलरशिप के लिए फॉर्म अप्लाई करना सीखते है। 

Revolt company Contact details

Address : Plot No.4, Sector 8, Manesar, Gurugram, Haryana 122051.

Revolt Electric Bike Dealership कैसे ले 2023 | Revolt Electric Bike Franchise Apply Online in India

डीलरशिप स्टेटस कैसे चेक करे

डीलरशिप के स्टेट्स को भी आप आसानी से चेक कर सकते है। इसके लिए आपको Revolt Electric dealer वेबसाइट पर जाना है। इसके बाद होम स्क्रीन पर ही चेक स्टेटस आइकन पर क्लिक करना है। इसके बाद ईमेल और मोबाइल नंबर के माध्यम से लॉगिन करके आप डिटेल्स देख पाएंगे। आपको डीलरशिप मिला या नही मिला है, इसकी पुष्टि आप आसानी से कर पाएंगे।

नोट: Revolt Electric के अनुसार वे डेलरशिप सिर्फ अपनी वेबसाइट या फिर हेड ऑफिस के जरिए ही देती है। किसी भी तरह के थर्ड पार्टी और बिचौलिया के झांसे में न आए। आजकल डेलरशिप को लेकर ठगी बढ़ रही है, अत: हम अपने रीडर्स को सावधान करना अपना कर्तव समझते है। 

निष्कर्ष

दोस्तो, आज के समय में इलेक्ट्रिक बाइक का चलन बढ़ रहा है। इसके साथ ही इसमें पैसे कमाना के लिए लोग इसके डीलरशिप को लेने में दिलचस्पी दिखा रहे है। हमने इस आर्टिकल में Revolt Electric Bike Dealership kaise le, डीलरशिप स्टेटस कैसे चेक करे , Revolt Electric Bike फॉर्म अप्लाई कैसे करे को बताया है।

अगर आपको किसी तरह की सहायता की आवश्यकता हो तो आप कमेंट करके हमे बता सकते है। हम हरसंभव आपकी मदद करने की कोशिश करेंगे। इसके साथ ही इस आर्टिकल को अपने दोस्तो के साथ शेयर करे ताकि वे भी इस प्रक्रिया को जान सके। ऐसे ही अन्य जानकारी से भरे आर्टिकल पाने के लिए हमारे वेबसाइट को बुकमार्क करके रेगुलरली विजिट करे।

इन्हें भी पड़े :

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

You Might Also Like

Leave a Comment