PM WANI WiFi Registration Online कैसे करे | Free WiFi Registration Form

भारत सरकार ने बहुत बड़ी योजना को लांच किया है इस योजना के तहत पुरे देश में PDO (Public Data Office) सेंटर खोले जा रहे है जिससे लोगो को फ्री wifi की सुविधा मिल सके ताकि कंही भी कोई भी व्यक्ति इन्टरनेट चला सकता है उस योजना का नाम है PM WANI WiFi योजना इस आर्टिकल में हम जानेगे की PM WANI WiFi योजना क्या है और PM WANI WiFi Registration Online कैसे करे एवं PM WANI WiFi योजना के लिए कौन कौन eligible है तो चलिए जानते है-

PM WANI WiFi योजना क्या है (What is PM WANI WiFi scheme in hindi)

PM WANI WiFi योजना एक येसी योजना है जिससे भारत को डिजिटल दुनिया में एक कदम आगे बढाने वाली है जो हमारे देश में Wi-Fi कल्चर में एक revaluation लाने वाली है इस योजना के तहत पुरे भारत में wifi कनेक्शन किये जायेगे जो की पूरा भारत wifi से लेस होगा और हर कोई wifi से इन्टरनेट एक्सेस कर सकेगा इस योजना को केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा मंजूरी मिल चुकी है इस योजना को देश के प्रधान मंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा अपने स्पीच ये बात कही है, इस योजना के तहत इन्टरनेट यूजर बिलकुल कम दामो में wifi एप्लीकेशन का उपयोग करके कंही भी इन्टरनेट को एक्सेस कर सकता है|

PM WANI Wi-Fi योजना के लिए कौन Eligibility है :

PM WANI Wi-Fi योजना के लिए देश का कोई भी व्यक्ति अप्लाई कर सकता है इसके लिए CSC सेंटर होना कोई जरुरी नही है आप किसी प्रकार की शॉप या दुकान चलाते है तो PM WANI Wi-Fi योजना का लाभ आसानी से उठा सकते है इसके लिए कोई limit criteria नहीं है कोई भी फॉर्म भर सकता है और अप्लाई कर सकता है फॉर्म भरने की प्रोसेस ज्यादा लम्बी नहीं है निचे दिए गए 2 step में फॉर्म को भरकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है

PM WANI WiFi Registration Online कैसे करे (Free WiFi Registration Form)

निचे बताये गए स्टेप को फालो करके PM WANI Wi-Fi Registration Online फॉर्म भर सकते है इस रजिस्ट्रेशन के लिए किसी भी प्रकार का कोई पैसा नहीं लगेगा ये बिलकुल फ्री है-

  • सबसे पहले PM WANI Wi-Fi की ऑफिसियल साईट पर जाना होगा
  • official site – pmwani.cdot.in
  • PDO Portal पर क्लिक कर देना है

PM WANI Wi-Fi Registration Online कैसे करे

  • PDO portal पर क्लिक करने के बाद आपके सामने कुछ इस प्रकार का इंटरफ़ेस ओपन होंगा
  • इसमें आपाप अपनी location के मुताबित अपनी डिटेल को fill-up कर सकते है
  • सबसे पहले अपने सेंटर का नाम या फिर अपना नाम भी डाल सकते है
  • फिर आपको मोबाइल नंबर डालना है जो नंबर चालू हो वही नंबर डाले
  • फिर पिनकोड डाले जो आपका पोस्टल कोड होता है यूज़ डाले
  • फिर अपना email address डाले
  • उसके बाद जिस भी जगह पर रहते है या जिस जगह सेंटर ओपन करना चाहते है उस जगह का पूरा एड्रेस fill-up करना होगा
  • फिर location of deployment में अगर आप किराना store हो या मॉल चलाते हो या स्कूल में काम करते हो या हॉस्पिटल हो या फिर घर में भी PDO सेंटर ओपन करना चाहते हो तो आप other वाले आप्शन पर क्लिक कर सकते है.
  • उसके बाद पुचा गया है आपकी location में हर रोज कितने लोग आते जाते रहते है जैसे 100 लोग है या 200 आते है या 500 लोग आते आपको अपने हिसाब से daily footfall आप्शन में डाल देना है
  • फिर captcha को इंटर कर देना है
  • फिर submit पर क्लिक कर देना

PM WANI Wi-Fi Registration Online कैसे करे

submit करने के बाद आपकी जो डिटेल्स है वो PDOA यानी की (Public Data Office Aggregator) के पास चले जाएगी वहा से वेरीफाई हो जाने के बाद आपका जो भी location है उसको मैप कर दिया जायेगा और आपका PDO सेंटर को वेरीफाई कर दिया जायेगा इसमें एक हफ्ता यानी 7 दिनों का समय लगता है तो इस तरीके से PDO ओपन करवा सकते हो

इन्हें भी पड़े :

Leave a Comment

{10 तरीके } Facebook से पैसे कैसे कमाए 2023 10 Lines On Christmas In Hindi Agnipath Scheme kya hai 2022 Alia Bhatt Gorgeous Look Badhaai Do Movie Download Best Bitcoin Earning Apps in India Best Insurance Companies in India 2022 bhumi pednekar gorgeous looks car insurance best quotes Chegg Website se Paise Kaise Kamaye 2022
{10 तरीके } Facebook से पैसे कैसे कमाए 2023 10 Lines On Christmas In Hindi Agnipath Scheme kya hai 2022 Alia Bhatt Gorgeous Look Badhaai Do Movie Download Best Bitcoin Earning Apps in India Best Insurance Companies in India 2022 bhumi pednekar gorgeous looks car insurance best quotes Chegg Website se Paise Kaise Kamaye 2022