ऑपरेटिंग सिस्टम क्या है (Operating System in Hindi) | ऑपरेटिंग सिस्टम के प्रकार (Type of Operating System)

इस आधुनिक युग में कंप्यूटर की सम्पूर्ण भूमिका है हर जगह आधुनिक उपकरणों का इस्तेमाल किया जाता है जिसके लिए एक ऑपरेटिंग सिस्टम की आवश्यकता होती है तो आज इस आर्टिकल में हम आपको शोर्ट तरीके से ऑपरेटिंग सिस्टम क्या है (Operating System in Hindi) | ऑपरेटिंग सिस्टम के प्रकार (Type of Operating System) बताने वाले है|

ऑपरेटिंग सिस्टम क्या है (Operating System in Hindi) 

वे सॉफ्टवेयर जिनकी सहायता से कंप्यूटर कार्य कर सकने की स्थिति में आता है ऑपरेटिंग सिस्टम सॉफ्टवेयर कहलाते है ,यह कंप्यूटर हार्डवेयर एवं विभिन्न एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर के मध्य सम्बन्ध स्थापित करता है, इसके बिना कंप्यूटर अपूर्ण है इसको कंप्यूटर की आत्मा भी कहा जा सकता है

इन्हें भी पड़े :

ऑपरेटिंग सिस्टम के प्रकार (Type of Operating System) 

ऑपरेटिंग सिस्टम दो प्रकार के होते है – single user Operating System एवं multi user Operating System

single user Operating System (सिंगल यूजर ऑपरेटिंग सिस्टम) :

इस प्रकार के ऑपरेटिंग सिस्टम का प्रयोग एक समय में एक से अधिक कंप्यूटर पर नहीं किया जा सकता प्रत्येक कंप्यूटर के लिए प्रथक ऑपरेटिंग सिस्टम की आवश्यकता होती है ,MS-DOS ,WINDOWS ,95 WINDOWS ,PC-DOS आदि इसी प्रकार के ऑपरेटिंग सिस्टम है|

multi user Operating System (मल्टी यूजर ऑपरेटिंग सिस्टम) :

इस प्रकार के ऑपरेटिंग सिस्टम का प्रयोग एक समय में एक से अधिक कंप्यूटर पर किया जा सकता है, इस प्रकार के ऑपरेटिंग सिस्टम का प्रयोग नेटवर्किंग में किया जाता है इस ऑपरेटिंग सिस्टम पर कार्य करते समय एक से अधिक प्रयोगकर्ता सेंट्रल प्रोसेसर का प्रयोग कर सकते है UNIX ,WINDOWS ,95-NT ,WINDOWS 98-NT आदि इसी प्रकार के ऑपरेटिंग सिस्टम है

डॉस (DOS) क्या होता है :

डॉस का मुख्य कार्य कंप्यूटर हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर के मध्य सम्बन्ध स्थापित करना है ,यह कंप्यूटर ऑपरेटर द्वारा कंप्यूटर की इनपुट डिवाइस अर्थात कीबोर्ड की सहायता से दिए गए निर्देशों को कंप्यूटर के समझने योग्य भाषा में अनुवादित करके CPU में प्रेषित करता है निर्देश को CPU द्वारा विश्लेसन होने के पश्चात प्राप्त परिणामो को आउटपुट डिवाइस अर्थात मोनीटर और आवश्यकता पड़ने पर प्रिंटर पर प्रदर्शित करता है

इन्हें भी पड़े :

FAQ : in Operating System :

Q : ऑपरेटिंग सिस्टम कितने प्रकार के हैं?

Ans : ऑपरेटिंग सिस्टम दो प्रकार के होते है – single user Operating System एवं multi user Operating System

Q : पहला ऑपरेटिंग सिस्टम कौन सा था?

Ans : कंप्यूटर कापहला ऑपरेटिंग सिस्टम डिस्क ऑपरेटिंग सिस्टम है

Q : कौन सा कंप्यूटर ऑपरेटिंग सिस्टम है?

Ans : सबसे प्रसिद्ध ऑपरेटिंग सिस्टम Microsoft Windows और Apple के Mac OS है|

Leave a Comment