आज के इस आर्टिकल में हम बात करेंगे कि Okinawa Electric Scooter Dealership कैसे ले। अगर आप इस कंपनी कि Dealership लेकर अपना खुद का बिजनेस शुरू करना चाहते है, तो यह आपके बिजनेस के लिए एक सुनहरा मौका है। आज के अपने इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि Okinawa Electric Scooter Dealership कैसे ले।
इसके अलावा बताएंगे कि क्या है Okinawa Electric Scooter साथ ही जानेगे Important Parts in Okinawa Electric Scooty Dealership और जानेगे Okinawa Electric Scooty Dealership हेतु पात्रता शर्ते व नियम। इसके साथ ही जानेंगे Investment for Okinawa Electric Scooty Dealership। इसलिए अगर आप Okinawa Electric Scooter Dealership लेना चाहते है, तो यह आर्टिकल आपके लिए काफी महत्वपूर्ण हो सकता है। इसलिए इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ना, तभी आप जान पाओगे कि आप कैसे Okinawa Electric Scooter Dealership ले सकते है।
अनुक्रम [ देखे ]
क्या है Okinawa Electric Scooter
यह एक 100% भारतीय Electric Two Wheeler Scooter कंपनी है। जिसे 2015 में Two Wheeler Vehicle बनाने के मिशन के साथ बनाया गया था। जो हमारे बिजनेस कों भविष्य कि ओर ले जा सकता है। कंपनी ने इस Electric Two Wheeler को पर्यावरण के अनुकूल बनया है। जों आपके बजट में भी आसानी से आ जाता है और आपके अनुकूल भी है।
Okinawa Electric Scooter के बहुत सारे मॉडल है जैसे की फोटो में देख सकते है कुछ new मॉडल भी आने वाले है जो Okinawa Electric Scooter की ऑफिसियल साईट पर जाकर देख सकते है
इन्हें भी पड़े :
Okinawa Electric Scooter Dealership कैसे ले
अगर कोई व्यक्ति Okinawa Electric Scooter Dealership लेना चाहता है, तो सबसे पहले उस व्यक्ति के पास एक अच्छी Location में खुद कि ज़मीन होनी चाहिए। तभी आपको कंपनी Okinawa Electric Scooter कि Dealership देती है। आपके पास कम से कम 1000 वर्ग फुट से लेकर 2000 वर्ग फुट तक कि ज़मीन होनी चाहिए। ताकि इसमें आपका ऑफिस से लेकर ग्राहकों के लिए बाइक पार्किंग के अलावा Work Space भी जरूरी होना चाहिए।
इसके अलावा Outlet के लिए भूतम Area में कम से कम 50 फीट से लेकर 60 फिट तक का Front Area होना चाहिए। इसके अलावा आपके पास Id proof से लेकर Residence Proof के साथ साथ जिस ज़मीन पर आप Okinawa Electric Scooter का Showroom खोलना चाहते है, उस जमीन के कागज भी आपके नाम होने चाहिए।
Okinawa Electric Scooty Dealership के लिये आवेदन कैसे करे
अगर आपने Okinawa Electric Scooty Dealership लेनी है, तो हम आपको बताते है कि इसके लिए आप कैसे Online के माध्यम से आवेदन कर सकते है। इसके बारे में हमने आपको विस्तार से बताने कि कोशिश कि है।
सबसे पहले आपको Okinawa कि आधिकारिक वेबसाइट https://okinawascooters.com/ पर जाना होगा।
इसके बाद आप Okinawa के होम पेज पर आ जाओगे। इसके बाद आपको manu का Option मिलेगा। उस पर click करना है click करने के बाद कुछ इस टाइप से दिखेगा
उसके बाद become a dealer पर Click करते ही आपके सामने एक Form खुलकर आ जायेगा।
इसके बाद आपको Form में पूछे गये सभी जानकारियों कों Fill करना होगा। Form को Fill करने के बाद आपको इसको Online के माध्यम से Submit कर देना है।
इन सब Process होने के बाद आपका Registration हो जायेगा और Company आपसे कुछ दिनो के अंदर सम्पर्क करेगी।
Important Parts in Okinawa Electric Scooty Dealership
Okinawa Electric Scooty Dealership लेने के लिये आपके पास कुछ Document कि जरुरत पडती है, जिसके बारे में हमने आपको निचे विस्तार से बताने कि कोशिश कि है।
- Document Required
- Investment Requirement
- Worker Required
- Space Requirement
Okinawa Electric Scooty Dealership हेतु पात्रता शर्ते व नियम
- अगर आप Okinawa Electric Scooty Dealership लेना चाहते है, तो कंपनी द्वारा आपको कुछ Document Submit करवाने पड़ते है साथ ही कंपनी द्वारा कुछ नियम व शर्त होते है, जिसे आपको Follow करने होते है।
- सबसे पहले आपकी उम्र 21 वर्ष से निचे नहीं होनी चाहिए।
- अगर आपके पास किसी भी प्रकार कि बिजनेस कि डिग्री है या फिर आपने बिजनेस के क्षेत्र में डिप्लोम किया है। तभी आपको Okinawa Electric Scooty Dealership मिल सकती है।
- जिस जमीन पर आप Okinawa Electric Scooty का Showroom खोलना चाहते है, उस जगह के मालिक और डीलरशिप के मालिक दोनो एक ही होने चाहिये।
Important Document for Okinawa Electric Scooty Dealership
अगर आपको Okinawa Electric Scooty Dealership लेनी है, तो इसके लिए आपको कुछ खास Document कि जरूरत होती है। जिसके बारे में हमने आपको निचे विस्तार से बताने कि कोशिश कि है।
- Phone Numbe
- Residences Proof
- 4 Passport Photo
- Financial Documents
- Bank Passbook
- Personal Email ID
- GST Number
okinawa dealership investment cost
अगर Okinawa Electric Scooty Dealership में Invest कि बात करे, तो इसके बारे में हमने आपको निचे विस्तार से बताने कि कोशिश कि है।
- Land Cost – 20 लाख रूपए से 30 लाख रूपए के बीच
- Agency Building Cost – 8 लाख रूपए से लेकर 12 लाख रूपए के बीच तक
- Security Fee – 4 लाख रूपए से लेकर 8 लाख रूपए के बीच तक l
- Stock – 20 लाख रूपए से लेकर 30 लाख रूपए के बीच
- Staff Salary – 50 हजार se लेकर 1 लाख रूपए के बीच तक
- Other Charges – 2 लाख रूपए से लेकर 5 लाख रूपए के बीच तक
Okinawa Electric Scooter Helpline Number
अगर आपको Okinawa Electric Scooter Dealership लेने में कोई भी समस्या आती है, तो इसके लोए हमने आपको निचे company का एक नंबर और Customer care कि Email-ID के साथ – साथ Corporate Office का एड्रेस भी दिया है। जिसकी मदद से आप Okinawa Company से सीधा Contact कर सकते है और अपनी समस्याओं से छुटकारा पा सकते है।
- Corporate Office – Unit No. 651-654, 6th Floor, JMD Megapolis, Sector 48, Sohna Road, Gurgaon (122018), Haryana, india
- Write to us on – General Enquiry – [email protected]
- Customer Care – [email protected]
- Call Us on – Customer Care – 044-61660460
निष्कर्ष
जैसा कि हमने आपको अपने इस आर्टिकल में Okinawa Electric Scooter Dealership कैसे ले के बारे में बताने कि कोशिश कि है। उम्मीद करते है आपको हमारी ये पोस्ट पसंद आयी होगी और आपको भी हमारे आर्टिकल द्वारा Okinawa Electric Scooter Dealership कैसे ले? इसके बारे में सम्पूर्ण जानकरी मिल गयी होंगी।
अगर आपके मन में भी “Okinawa Electric Scooter Dealership कैसे ले” से संबधित कोई भी सवाल है। तो हमें कमेंट करके जरूर बताये और यदि आप इसके अलावा कुछ और भी जानकारियां हमसे चाहते है, तो भी आप हमें कमेंट कर सकते है। हम आपके सवाल का जवाब देने कि कोशिश करेंगे।
इन्हें भी पड़े :
aapka naam ARUP GHOSH hai kya?
nhi neha ji
nahi ji