New Rental Business Ideas In Hindi : दोस्तों नए कांसेप्ट के साथ इस बिजनेस की सुरुआत कर सकते है यह एक यूनिक आईडिया है पुरे भारत में केवल कुछ कंपनी ही इस बिजनेस को कर रही है हम उन कंपनी के नाम बता देते है (Furlenco, gozefo, rentickle, nobroker) ये कंपनिया इस बिजनेस को कर रही है लेकिन ये सिर्फ भारत में ही कर रही है वो भी कुछ जगहों पर, और आने वाले समय में इस बिजनेस की काफी ज्यादा डिमांड होने वाली है तो आईये जानते है वो कौनसा बिजनेस आईडिया है जिसे करके एक नया स्टार्टअप सुरु कर सकते है और लाखो करोडो की कमाई कर सकते है
इस नए स्टार्टअप आईडिया के पीछे कुछ ही कंपनी काम कर रही है लेकिन वो कंपनी all over India को कवर नहीं कर रही है तो इस नए बिजनेस कांसेप्ट को आप उन लोकेशन में सुरु कर सकते है जहा वो कंपनिया सर्विस नहीं देती है तो वो स्टार्टअप बिजनेस क्या है कैसे सुरु कर सकते है किन किन चीजो की जरुरत होती है सारी चीजो के बारे में डिटेल में बात करने वाले है तो आईये जानते है –
नए कांसेप्ट के साथ इस बिजनेस की सुरुआत करे (न्यू रेंटल बिजनेस आईडिया) 2023
दोस्तों हाउसहोल्ड आइटम्स बिजनेस आईडिया बहुत सारे कस्टमर की प्रॉब्लम को दूर करता है जैसे की आप जानते है बहुत सारे लोग पैसे कमाने के लिए बड़े बड़े शहर जाते है तो उनके पास रहने के लिए जगह नहीं होती है या तो फिर उन्हें घर किराये पर लेना होता है लेकिन घर किराये पर लेने से आपकी समस्या दूर नहीं होती है आपको घर के अंदर का सामान भी इकठा करना पड़ता है या खरीदना पड़ता है लेकिन जो लोग किराये पर रहते है वो कोशिस करते है कम से कम सामान खरीदना पड़े ताकि जब भी जगह या घर बदलना पड़े तो शिफ्टिंग में ज्यादा प्रॉब्लम ना आये
क्योकि जो लोग किराये से रहते है वो ज्यादा से ज्यादा 2 से 5 साल या फिर सायद ही कुछ लोग एक ही जगह पर समय गुजारते होंगे लेकिन सबसे ज्यादा समस्या होती है एक घर से दुसरे घर में शिफ्ट होने में बहुत सारी सामान को पैक करना होता है फिर ट्रांसपोर्ट में खर्चा आता है और सामान इधर उधर करने से सामान भी ख़राब होने का डर रहता है
दोस्तों एक बात सोचिये जो लोग किराये पर रहते है उनके पास कुछ येसा आप्शन हो की उनको कोई भी सामान खरीदने की जरुरत ना पड़े जो सामान उनको चाहिए वो सामान किराये पर मिल जाये, अब तक तो आप समझ गए होंगे हम किस न्यु बिजनेस की बात कर रहे है अगर नहीं समझे है तो सीधे सब्दो में बोले तो-
जो घर के अन्दर सामान होता है जिसे हम हाउसहोल्ड आइटम्स भी कहते है उन सभी सामान को रेंट यानि किराये पर देना होता है उन सभी सामान की लिस्ट हमने आपको निचे दिए हुए है ये सभी सामानों का प्राइस अलग अलग मॉडल पर अलग अलग हो सकता है आपको सभी टाइप की प्राइस रेंज वाली सामान रखना है क्योकि कस्टमर कब कौनसी सामान की डिमांड कर सकते है |
न्यू रेंटल बिजनेस को कैसे सुरु करे
दोस्तों जैसे की हमने बताया की ये चार कंपनी all over India में अपने बिजनेस को कवर नहीं कर पा रही है इस बिच आप देख सकते है ये कंपनिया कौन कौन से एरिया में ये सर्विस दे रही है और कौन कौन से एरिया में सर्विस नहीं दे पा रही है वहा पर ये स्टार्टअप बिजनेस आईडिया सुरु कर सकते है इसके अलावा ये जो कंपनिया सर्विस देती है अगर आप उनसे अच्छी सर्विस देते है अलग अलग डील प्रोवाइड करते है तो आपको कस्टमर बहुत ज्यादा मिलने वाले है
दोस्तों जब भी कस्टमर से डील करते हो तो सबसे पहले आपको सिटी और कस्टमर्स या फिर जिसके साथ कम्पटीशन में हो उसके के हिसाब से डील कर सकते है जिससे आपको कस्टमर मिलने के चांस ज्यादा रहेंगे |
इन्हें भी पड़े :
customer booking कैसे करे : इस बिजनेस के लिए आपको प्लेटफार्म बिल्ड करना पड़ेगा मतलब आपको एक वेबसाइट बनानी पड़ेगी और एक एप्लीकेशन बनानी पड़ेगी जिससे कस्टमर आसानी से बुकिंग कर पाए
इसमें अलग अलग पैकेज बना सकते हो जैसे 1 BHK और 2 BHK ,3 BHK का अलग अलग पैकेज बना सकते हो उसके अलावा पैकेज के अन्दर सब पैकेज भी बना सकते हो मानलीजिये किसी कस्टमर को बेडरूम का पैकेज चाहिए तो आप वही चीजे प्रोवाइड कर सकते हो जो बेडरूम में काम आती है तो इसी प्रकार से सारी चीजो के साथ काम कर सकते है
टेम्पो (vehicle) : आपके पास एक गाड़ी यानि की टेम्पो भी होना चाहिए ताकि सामान को अपने जगह से कस्टमर की जगह तक पहुचाना और वापिस आपकी जगह पर लाने के लिए टेम्पो की आवश्यकता पड़ेगी आप चाहे तो सुरुआत में 1 टेम्पो भी रख सकते है
Employee : इस बिजनेस के लिए आपको कुछ एम्प्लोई की आवश्यकता पड़ेगी जो सामान को लोड और अनलोड करने के लिए साथ ही ड्राईवर की आवश्यकता पड़ेगी
न्यू रेंटल बिजनेस के लिए जगह
इस बिजनेस को सुरु करने के लिए आपको कुछ जगह की आवश्यकता पड़ेगी इसमें आपको 3000 sq ft से 4000 sq ft की जगह की जरुरत पड़ने वाली है क्योकि इसमें आपका सारा सामान रखेंगे जो आप रेंट पर देने वाले है अगर आपके पास खुद की जगह है तो बहुत अच्छा होगा क्योकि इसमें आपका इन्वेस्टमेंट बच जायेगा और अगर नहीं है तो आप जगह रेंट पर भी ले सकते है उसके बाद आपको एक गोडाउन सेटअप तैयार करना होगा जिससे की आप सामान सुरक्षित रख सकते है|
इन्हें भी पड़े :
न्यू रेंटल बिजनेस में सामान (products)
furniture
- sofas : (one seaters, two seaters, three seaters, sofa cum beds, all sofa)
- beds : (single beds, queen beds, king beds all beds)
- dining : (4 seaters, 6 seaters, dining table, all table)
- tables : (coffee table, study table, console table, dressing table, all table)
- chairs : (lounge chairs, dining chairs, office chairs, kids chairs)
- storage : (bookshelves, wardrobed, TV unit, clothes hanger, bar cabinets)
- office : (office chairs, office tables, office pedestals)
- mattresses : (single, queen, king, all mattresses)
- décor : (table, lamps, floor lamps, mirrors, carpet)
television
- LED : (full had LED, Sony, LG, BPL, MI, Panasonic all other)
- TV : (all company type of TV)
- laptop : (HP, DELL, Lenovo, Acer, Asus, Apple, Microsoft All other)
Appliances
- refrigerator : ( LG, Samsung, Borsch all company)
- washing machine : (fully automatic, semi automatic, front load, top load all machine)
- air conditioners : (All AC Type- Videocon, Voltas, Hitachi, LG, Samsung)
- microwave : (convection, grill, solo, OTG, All ovens- Bajaj, BPL)
- audio store : (headphone, earphone, speakers, all audio storage- BOSE, JBL)
न्यू रेंटल बिजनेस में इन्वेस्टमेंट
इस बिजनेस को सुरु करने के लिए आपको इन्वेस्टमेंट की जरुरत होगी अगर आपके पास 20 से 25 लाख का इन्वेस्टमेंट है तो आप इस बिजनेस को आसानी से सुरु कर सकते है अगर आप इस स्टार्टअप बिजनेस को सुरु करते है तो आपको एक बार ही इन्वेस्टमेंट करना होता है उसके बाद में आप कई सालो तक पैसे कमा सकते है अब आप सोच रहे होने की सालो साल तक पैसे कैसे कमा सकते है देखिये जो भी सामान आप खरीदने वाले है उसे एक ही बार खरीदना होगा क्योकि येसी सामान एक साल में ख़राब नहीं होती है एक बार खरीदने के बाद में वो सामान आसानी से 5 से 6 साल तक तो चलती ही है |
- space – 3000 से 5000 sq.ft = 2.5 लाख रूपए
- products – 10 से 12 लाख रूपए
- vehicle tempo – 5 से 10 लाख रूपए
- website & application – 1 से 1.5 लाख रूपए
- total investment – 20 से 25 लाख रूपए
न्यू रेंटल बिजनेस में मुनाफा
इस बिजनेस में मुनाफा जब आप किरायदारो को सामान प्रोवाइड करते है उसके बदले में आपको उस सामान की monthly रेंट देते है दोस्तों अलग अलग पैकेज पर कितने प्रोडक्ट आप सेट करके रखते है वो आपको decide करना होता है उसके behalf पर प्राइस सेट कर सकते है फिर भी हमने आपको निचे एक schedule price set बताया है इस बिजनेस में प्रीमियम प्रोडक्ट से लेकर सेकंड हैण्ड प्रोडक्ट भी अपने कस्टमर को प्रोवाइड कर सकते है|
मान लीजिये आपने एक बेडरूम का सेट खरीदा है जिसका कास्ट आपको पड़ा है 70 से 80 हज़ार रूपए अब उस पुरे सेटअप को अगर आप रेंट पर देते है मंथली 5 हज़ार रूपए के अन्दर ही, तो फिर भी 1.5 साल के अन्दर आपने जो पैसे इन्वेस्ट किये वो रिकवर हो जायेंगे और उसके बाद में आप सालो साल तक पैसे कमाने वाले है|
price of packages :
- 7000 – per month premium furniture
- 5000 – per month refurbished products
- 4000 – per month deluxe products
- 3000 – per month pre owned products
- 2500 – per month used items in working condition
न्यू रेंटल बिजनेस में सावधानी
दोस्तों अगर आप सोच रहे है की हम ये स्टार्टअप बिजनेस आईडिया सुरु करते है और उसके बाद में हमारा सामान किसी कस्टमर को रेंट पर देते है और उसके बाद में अगर वो कस्टमर उस सामान को चोरी कर लेता है या फिर तोड़ फोड़ कर देता है तो इसके लिए करना क्या होगा जब आप किसी भी कस्टमर को सामान देने से पहले उसके डाक्यूमेंट्स लेने पड़ेंगे जैसे की उसका पैन कार्ड ,आधार कार्ड, जहा पर वो रहता है उसका रेंट अग्रीमेंट ,पासपोट साइज़ फोटोज ये सारे डाक्यूमेंट्स लेने के बाद ही सामान रेंट पर देना चाहिए
इस बिजनेस में सामान उन लोगो को ही रेंट पर देना चाहिए जिनके पास रजिस्टर अग्रीमेंट है क्योकि जिनका रजिस्टर अग्रीमेंट होता है उनका वेरिफिकेशन भी हुआ होता है इससे फ़ायदा क्या होगा अगर आपका सामान कोई चोरी कर लेता है या फिर तोड़ फोड़ कर देता है तो आप सरलता से रिकवर कर पओगे, उसके बाद आप जो भी सामान रेंट पर देने वाले हो उसके लिए आपको deposit लेना होगा जिससे आप नुकशान से बच सकते है |
न्यू रेंटल बिजनेस कैसे काम करेगा
सबसे पहले कस्टमर आपके प्लेटफार्म पर आएगा मतलब आपकी वेबसाइट या एप्लीकेशन में आएगा फिर अपना प्रोफाइल क्रिएट करेगा और सारे डाक्यूमेंट्स को अपलोड करेगा उसके बाद में आप उसके प्रोफाइल को चेक करेंगे डाक्यूमेंट्स को चेक करेंगे सारी चीजे ठीक रहती है तो उसके प्रोफाइल को वेरीफाई कर देंगे और एक बार उसका प्रोफाइल verify हो गया उसके बाद में वो पैकेज सेलेक्ट कर सकता है
मान लीजिये कस्टमर जो भी पैकेज सेलेक्ट करेगा तो उसका उसको एक certain deposit pay करना पड़ेगा, मानलो उसने 5 हज़ार वाला पैकेज सेलेक्ट किया तो उसको 4 या 5 महीने का रेंट एडवांस में pay करना पड़ेगा तो 5 हज़ार वाला जो पैकेज है तो उसको 20 से 25 हज़ार रूपए डिपाजिट देना पड़ेगा उसके बाद में वो जो भी पैकेज सेलेक्ट करेगा उसमे जितने भी प्रोडक्ट्स होंगे वो सारे के सारे प्रोडक्ट्स आपके गोडाउन से टेम्पो में डालकर कस्टमर के प्लेस पर भेज दिया जायेगा और उसके बाद में आपको हर महीने रेंट मिलते रहेगा|
न्यू रेंटल बिजनेस के लिए मार्केटिंग
दोस्तों इसके लिए मार्केटिंग मतलब कस्टमर कहा से मिलंगे तो आपको बाते दे की आप डिजिटल मार्केटिंग की मदत ले सकते है और ऑफलाइन मार्केटिंग की मदत ले सकते है और बिजनेस की मार्केटिंग कर सकते है सिंपल है इन मार्केटिंग तकनीक के हिसाब से इस बिजनेस को कस्टमर के बिच awareness फैलानी है दोस्तों ज्यादा अच्छा रहेगा की इस बिजनेस को डिजिटल मार्केटिंग से इस बिजनेस को प्रोमोट कर सकते है अगर नहीं कर सकते तो किसी डिजिटल एक्सपर्ट से मार्केटिंग करवा सकते है और अपनी ब्रांडिंग को प्रोमोट कर सकते है
निष्कर्ष
इस नए बिजनेस आईडिया को सुरु कर सकते हालाकि इस बिजनेस इन्वेस्टमेंट बहुत ज्यादा है अगर आपके पास इससे थोड़ी कम इन्वेस्टमेंट है तब भी छोटे लेवल पर सुरुआत कर सकते है दोस्तों ये बिजनेस फ्यूचर में काफी डिमांड पर रहने वाला है जैसे की आप जानते है सारी चीजे लोग ऑनलाइन पसंद करते है और दिन प्रतिदिन ये ऑनलाइन ही होने वाला है |
दोस्तों आपको ये नया स्टार्टअप बिजनेस आईडिया कैसा लगा उम्मीद करते है आपको जरुर पसंद आया होगा क्योकि हर एक इन्सान एक नए कांसेप्ट से रूबरू होता है तो वह बहुत खुस भी होता है
इन्हें भी पड़े :
नमस्कार दोस्तों मेरा नाम भूमेन्द्र बिसेन है और मै एक ब्लॉगर हु berojgarhindi.com का फाउंडर हु और मै आपको ऑनलाइन, ऑफलाइन कमाई करने के टिप्स देता रहता हु साथ ही साथ कुछ रोचक जानकारी और इन्वेस्टमेंट से रिलेटेड जानकारी आपको इस ब्लॉग में मिलते रहेगी |
HDFC CREDIT CARD PIN KAISE BANAYE
iska idea nahi hai mujhe aap branch se jankari lijiye