दोस्तों आपने insurance के बारे में तो सुना ही होगा और सायद आपने कोई insurance policy भी ली होगी या लेने की सोच रहे होंगे लेकिन आपने कभी marine insurance (समुद्री बीमा) का नाम सुना है अगर नहीं सुना है तो आज इस आर्टिकल में हम आपको marine insurance meaning in Hindi समुद्री बीमा क्या है के बारे में बताने वाले है. इस आर्टिकल में हम जानेगे Marine क्या होता है और समुद्री बीमा क्या है, समुद्री बीमा कौन करवाता है और किसको करवाना चाहिए
Marine Insurance Meaning in Hindi
Marine का हिंदी में अर्थ होता है समुद्र और समुद्र के अन्दर चलने वाला जहाज़ जिसे हम submarine (पनडुब्बी) कहते है और इस समुद्र पर चलने वाले बड़े बड़े समुद्री जहाज़ जिनका समुद्री बीमा किया जाता है जिसे हम अंग्रेजी में Marine Insurance कहते है अब जानते है Marine Insurance क्या होता है
Marine Insurance क्या होता है
दोस्तों समुद्री बीमा यानी की Marine Insurance ज्यादातर बिजनेसमेन या फिर बड़ी बड़ी कंपनिया करवाती है जिन्हें अपना सामान एक देश से दुसरे देश तक लाना और पहुचना पड़ता है यह समुद्री जहाज़ import और export का काम करते है और जिनपर करोडो का सामान import और export होता है और ये काफी रिस्की होता है चुकी ये जहाज़ समुद्र में चलते है समुद्र की लहरों से अचानक आये समुद्री तुफान की वजह से या अन्य किसी वजह से जहाज़ और जहाज़ में रखा सामान नस्ट या चोरी हो सकता है इसलिए इन खतरों से बचने के लिए समुद्री बीमा करवाया जाता है
समुद्री बीमा कितने प्रकार के होते है
समुद्री बीमा (Marine Insurance) तिन प्रकार का होता है –
- जहाज़ का बीमा (ship Insurance) : जहाज़ का बीमा सिर्फ जहाज़ के मालिक ही करवाते है क्योकि जहाज़ का किसी भी प्रकार से कोई नुकसान हो जाये जैसे बर्फीले चट्टानों से जहाज़ टकरा जाये या फिर बड़ी लहरों में जहाज़ फस जाये या फिर जहाज़ के कप्तान की गलती से जहाज़ को कोई नुकसान हो जाये तो बीमा कंपनी पालिसी के term & condition के हिसाब से जहाज़ के मालिक को उसके हुए नुकसान की भरपाई करती है इस पालिसी में जहाज़ का बीमा ही करवाया जाता है जिसके अन्दर रखे सामान से कोई मतलब नहीं होता है
- सामान का बीमा (cargo Insurance) : इसमें जहाज़ के अन्दर रखे सामान का बीमा करवाया जाता है ताकि सामान को एक जगह से दूसरी जगह लेन लिजाने में कोई नुकसान हो जाये तो बीमा कंपनी term & condition के हिसाब से सामान के मालिक को ना की जहाज़ के मालिक को उसकी भरपाई करती है
- भाड़े का बीमा (freight Insurance) : इसमें सामान को लेन लिजाने मतलब import और export करने में जो खर्चा लगता है मतलब जो किराया देना होता है उसका बीमा करवाया जाता है अब आप सोच रहे होगे की भाड़े का कौनसा बीमा लगता है आपको पड़ने में थोडा अजीब लग रहा होगा चलिए जानते है क्यों लगता है भाड़े का बीमा
समुद्री जहाज़ में भाड़े का बीमा क्यों लगता है
जब आप किसी दुसरे व्यक्ति से या किसी कंपनी से सामान मंगवाते है और वो सामान आप तक आने के बाद टुटा हुआ निकले क्या आप वो सामान लोगे तो जाहिर सी बात वो सामान आप बिलकुल नहीं लेंगे लेकिन जिसने आपको सामान भेजा उस व्यक्ति का नुकसान तो हो ही गया भले ही उन्होंने सामान का बीमा करवाया होगा लेकिन सामान को आप तक पहुचने तक जो खर्चा लगा क्योकि सामान कोई ना कोई लेकर आता है
और जो लेकर आता है वो सैलरी भी लेता है तो जो किराया देना पड़ा उन पैसो का नुकसान जरुर हुआ है इसलिए हमेशा भाड़े का भी बीमा करवाया जाता है ताकि कंही पर भी सामान टूट फुट हो जाने पर सामान के मालिक को ज्यादा नुकसान उठाना ना पड़े.
Marine Insurance कौन करता है
दोस्तों समुद्री बीमा यानी की Marine Insurance ज्यादातर बिजनेसमेन या फिर बड़ी बड़ी कंपनिया करवाती है
इन्हें भी पड़े :
नमस्कार दोस्तों मेरा नाम भूमेन्द्र बिसेन है और मै एक ब्लॉगर हु berojgarhindi.com का फाउंडर हु और मै आपको ऑनलाइन, ऑफलाइन कमाई करने के टिप्स देता रहता हु साथ ही साथ कुछ रोचक जानकारी और इन्वेस्टमेंट से रिलेटेड जानकारी आपको इस ब्लॉग में मिलते रहेगी |