Hero Electric Bike की डीलरशिप कैसे ले 2024 | Hero Electric Bike dealership in hindi

दोस्तों इस लेख को ध्यान से पूरा पड़े, इस लेख में आपको Hero Electric Bike की डीलरशिप कैसे ले 2024 में और डीलरशिप में कितना खर्चा (investment) आएगा और कितनी जगह लगेगी और क्या क्या डाक्यूमेंट्स लगेगे ये सारी जानकारी आपको इस लेख में मिलेगी |

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

दोस्तों जैसे की आप भी जानते है की पर्यावरण द्रष्टि से वातावरण कितना प्रदूषित हो चूका है चूँकि पेट्रोल बाइक चल रही और पेट्रोल भी 110 रूपए लीटर के लगभग हो चूका है तो आप समझ सकते है की पेट्रोल बाइक चलाना कितना महगा हो चूका है जिसके चलते कंपनी ने electric bike को मार्केट में उतारा है बात करे electric bike के फ्यूचर की तो बहुत तेजी से इसका ग्राफ बढेगा इसलिए आपको electric bike का डीलरशिप लेना चाहिए क्योकि आने वाला समय electric scooter का ही है इसलिए हमने आपको electric scooter agency कैसे ले बताया है.

अनुक्रम [ देखे ]

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Hero Electric Bike की डीलरशिप कैसे ले

दोस्तों hero electric की डीलरशिप आपको hero electric की ऑफिसियल साईट पर विजिट करना होगा और Become Our Partner के लिए फॉर्म भरना होगा और अप्लाई करना होगा जैसे की हमने आपको निचे बताया है और इनकी ऑफिसियल लिंक भी दिया है आप इनकी साईट पर जाते ही एक सिंपल फॉर्म फिल करके सबमिट कर सकते है.

hero electric dealership official site – click here

रजिस्ट्रेशन कैसे करे( how to apply hero electric bike agency )

अगर आप hero electric agency की डीलरशिप के लिए आवेदन अप्लाई करना चाहते है तो निचे दिए गए step by step  को फॉलो करे-

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

1 ) सबसे पहले आपको hero electric की आफिसिअल वेबसाइट  पर जाये फिरcontact us वाले option पर क्लिक करे

Hero Electric Bike की डीलरशिप कैसे ले 2023 | Hero Electric Bike dealership in hindi

2) उसके बाद become a dealer पर click करना है click करने के बाद कुछ इस प्रकार से फॉर्म ओपन हो जायेगा जैसे की आप निचे देख रहे है

3)  यहाँ पर सारी डिटेल भरकर फॉर्म submit करना है | सबमिट करने के बाद आपसे कंपनी वाले संपर्क करेंगे अगर संपर्क नहीं करते है तब आप संपर्क कर सकते है हमने कंपनी के सभी contact details निचे दिए है

Hero Electric Bike की डीलरशिप कैसे ले 2023 | Hero Electric Bike dealership in hindi

hero electric डीलरशिप के लिए जमीन (land area for hero electric dealership)

इसके लिए आपको जमीन तिन चीजो के लिए लगेगी जैसे शोरूम के लिए , सर्विस सेण्टर के लिए और पार्किंग के लिए जितना बड़ा बिजनेस उतनी ज्यादा जगह तो आप एक्स्ट्रा जगह भी लेना चाहिए जिससे आगे आपको बिजनेस बढाने के लिए जगह की कमी महसूस ना हो

• showroom area :- 1500 sq.ft. To 2000 sq.ft.

• service center & godown :- 1000 sq.ft. To 1500 sq.ft.

• in front of parking :- 1000 sq.ft. To 1500 sq.ft.

• total space :- 3500 sq.ft. To 5000 sq.ft.

hero electric के लिए document (documents in hero electric agency)

document की बात करे तो इसमें  कंपनी दो प्रकार के डॉक्यूमेंट चेक करेगी जैसे personal document और property documents –

  • personal document :- id proof – Aadhaar card ,pan card , voter id ,
  • address proof – ration card , electricity bill , bank account और passbook
  • photograph email id , phone number
  • other document :- GST no. ,
  • property document :- complete property document with Title & address
  • lease agreement
  • N.O.C.

इन्हें भी पड़े :

hero electric agency के लिए निवेश (hero electric agency investment)

  1. commercial space (1000sqft) = 40,000 से 30,000 (rent)
  2. interior and infrastructure = 5 Lac
  3. company deposit = bank guarantee (10 Lac)
  4. initial stock approx. (25 electric bikes) = 20 Lac
  5. working capital = 2 Lac
  6. spare part for service = 2 Lac approx.
  7. lightening and pipeline fitting = 2 Lac
  8. computer system ,printer, internet, connectivity, phones and staff dress = 2 Lac
  9. license fee. = 15,000

total investment = 40 से 50 लाख

hero electric bike की agency खोलने के लिए 40 से 50 लाख के बिच में खर्चा आने वाला है आपको बता दू की यहाँ पर इन्वेस्टमेंट निर्भर करता है की आप किस location पर hero electric की एजेंसी या डीलरशिप लेने वाले है फिर भी बता दे की कम से कम 30 लाख के इन्वेस्टमेंट में hero electric bike की डीलरशिप खोल सकते है.

hero electric एजेंसी में profit margined कितना है

दोस्तों profit की बात करे तो आपको कंपनी एक प्रॉफिट मार्जिन देती है और अभी इन्होने प्रॉफिट मार्जिन 5 % से 8 % तक कर दिया है उसके बाद आप जितनी bike sell out करोगे उतना आपको profit होगा सारा sell volume पर रहेगा की कितना सेल करते है आप daily bases पे या monthly bases पे इसका profit निकाल सकते है

जैसे जैसे कंपनी अपनी bike में अपग्रेड करेगी लोग उतना ही ज्यादा पसंद करेगे जिससे ज्यादा selling होगी और हर सेगमेंट bike पर अलग अलग प्रॉफिट मार्जिन रहता है, दोस्तों आपको बतादू कंपनी अलग अलग मॉडल पर अलग अलग मार्जिन देती है क्योकि कंपनी कई प्रकार के मॉडल का प्रोडक्शन करती है अगर आपको profit margin के बारे में ज्यादा जानकारी लेना चाहते है तो आपको कंपनी से कांटेक्ट करना पड़ेगा जिससे आपको ज्यादा जानकारी दी जाएगी |

Hero Electric Bike की डीलरशिप कैसे ले 2023 | Hero Electric Bike dealership in hindi

क्या फायदे है electric bike के :-

1 )  electric bike का सबसे बड़ा फायदा आपके पैसे ज्यादा सेव होगे अगर मै आपको कैलकुलेट करके बताऊ तो आप यक़ीनन कहेगे की ये बहुत सस्ता है चलो देख लेते है

hero electric bike :- power : 2 to 4 units of electricity ( 15 paise  )

  • 1 km price = 15 paisa
  • range : 100 km approx.

petrol bike :- fuel :l 1 liter. petrol (110 rs)

  • range : 50 km /Liter approx.
  • अगर आप 4 से 5 साल में 50 हज़ार km bike चलते हो तो आपको  electric bike में 5000 रूपए का खर्च आएगा और अगर petrol bike को यही समय अन्तराल में 1 लाख का difference देखने को मिलेगा मतलब की आपके 95000 रूपए बच रहे है

2 ) दूसरी बात यह है electric bike का maintenance nearly जीरो होता है

क्या नुकसान है electric bike के :-

1 )  इसका सबसे बड़ा नुकसान ये है की आपकी bike की बैटरी अगर discharge होती है तो आप कही भी अटक सकते है, लेकिन in future इसके सब स्टेशन बन जायेंगे जहा पर आप अपनी bike की बैटरी को आसानी से चार्ज कर सकते है और समय बचाने के लिए फ़ास्ट चार्जिंग सिस्टम भी लांच हो सकता है |

2 )  दूसरी बात ये की जीरो साउंड पे चलती है जिसके कारण दुसरो को इसकी आवाज़ का पता नहीं चलता जिससे वो सतर्क हो पाए |

electric bike का future :- 

दोस्तों जैसे की आप जानते है की पेट्रोल कितना महंगा हो चूका है और दूसरी ओर हमारा वातावरण कितना प्रदुसित हो चूका है जिससे हिमालय का ग्लेसिअर भी पिघल रहा है प्रदुषण को कण्ट्रोल करने के लिए न्यू टेक्नोलॉजी का यूज़ किया जाना है तो आप समझ सकते है की electric bike का मार्केट आ चूका है क्योकि ये bike बैटरी से चलती है और इसके बैटरी सब स्टेशन भी in future लगाये जायेगे|

hero electric agency के लिए contact करे-hero electric agency contact number

Hero Electric Bike की डीलरशिप कैसे ले 2023 | Hero Electric Bike dealership in hindi

निष्कर्ष :- 

आप जानते है की हमारे देश के प्रधान मंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी जब भी विदेश जाते है तो कुछ न कुछ योजना लाते ही रहते है उसी के मध्यनजर आज अमेरिका की कंपनी tesla ने भारत में electric car की फैक्ट्री खोलने जा रही है उसी तरह भारत में निर्मित hero कंपनी भी अपनी electric bike को मार्केट में उतारा है तो दोस्तों हमने आपको सारी जानकारी देने की कोशिस की है जैसे हीरो बाइक एजेंसी लेने का तरीका इत्यादि |

आपको मेरा ये लेख कैसा लगा उम्मीद है आपको सभी जानकारी मिल गयी होगी अगर समझने में कोई दिक्कत आई है तो आप हमे कमेंट कर सकते है

FAQ :- Hero Electric Bike dealership से जुड़े सवाल

Q – hero electric dealership enquiry ?

Ans :- hero electric डीलरशिप के लिए कांटेक्ट टोल फ्री नंबर -1860-2662-2662

Q – hero electric scooter price ?

Ans :- hero electric bike का प्राइस हर सिटी का अलग अलग हो सकता है फिर भी 61 हज़ार से 72 हज़ार के बिच में हो सकता है on road price

Q – hero electric bike agency kaise le ?

Ans :- electric bike agency लेने के लिए आपको hero electric की ऑफिसियल साईट पर जाये और रजिस्ट्रेशन कर सकते है उसके बाद agency के लिए अप्लाई कर सकते है हमने आपको इसके बारे में सम्पूर्ण जानकारी दी है |

Q : हीरो इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत क्या है?

ANS : हीरो इलेक्ट्रिक स्कूटर की प्राइस ₹ 46,640 से शुरू होती है। और सबसे महंगा है जिसकी प्राइस ₹ 80,790 है।

Q : हीरो इलेक्ट्रिक की सबसे सस्ती बाइक कौनसी है?

ANS : हीरो की सबसे सस्ती मॉडल Hero Optima LX (VRLA) है, जिसकी एक्स showroom प्राइस ₹ 51,440 के आसपास है इलेक्ट्रिक Scooter आपको 3 शानदार कलर ग्रे, ब्लू और वाइट देखने में मिल जाती है, इस बाइक के लिए किसी भी ड्राइविंग लाइसेंस की जरुरत नहीं पड़ेगी और न ही रजिस्ट्रेशन करवाने की जरूरत पड़ती है |

Q : इलेक्ट्रिक बाइक कितने किलोमीटर तक चल सकती है?

ANS : चुकी यह बाइक बैटरी से चलती है तो निर्भर करता की कंपनी कौनसी बैटरी कितने pickup वाली उपयोग करती है मतलब बैटरी कितने टाइम तक चलती है

Q : हीरो इलेक्ट्रिक स्कूटर पर कितनी सब्सिडी है?

ANS : भारी उद्योग मंत्रालय की ऑफिसियल वेबसाइट से पता चला है कि सरकार ने हीरो इलेक्ट्रिक और ओकिनावा के लिए फेम-II सब्सिडी को रोकने का फैसला किया है। ये दोनों एक महीने में लगभग 17,000 यूनिट बेचते हैं, Subsidy amount ( In Rs.)
< 3 kWh. 10,000.
< 4 kWh. 15,000.
< 5 kWh. 17,000.

इन्हें भी पड़े :-

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

9 thoughts on “Hero Electric Bike की डीलरशिप कैसे ले 2024 | Hero Electric Bike dealership in hindi”

Leave a Comment