Diwali Business ideas: इस दिवाली में करें डेकोरेटिव लाइटिंग का बिजनेस और कमायें लाखो रूपए | Diwali Decorative Lighting Business In Hindi 2023

By bhumendrabisen

Published On:

Follow Us
दिवाली में डेकोरेटिव लाइटिंग का बिजनेस कैसे करे | Diwali Decorative Lighting Business In Hindi

Diwali Business ideas: दोस्तों जैसे की आप जानते है दिवाली आते ही डेकोरेटिव लाइटिंग और एलइडी लाइट की डिमांड बड जाती है इसके अलावा शादी और पार्टी समाहरो में भी इन लाइटिंग की आवश्यकता पड़ती है और सभी लोग दिवाली के इस सुभ अवसर पर इन डेकोरेटिव लाइटिंग का घर एवं अन्य जगहों को सजाने में खूब इस्तेमाल करते है

तो इस डेकोरेटिव लाइटिंग की डिमांड को देखते हुए हमने आपके लिए डेकोरेटिव लाइटिंग का बिजनेस कैसे करे आईडिया आप लोगो के लिए लेकर आये है और खासकर इस दिवाली समय में इस बिजनेस की सुरुआत करते है तो इस बिजनेस से आपको बहुत ज्यादा मुनाफा होने वाला है तो चलिए जानते है आखिर ये डेकोरेटिव लाइटिंग बिजनेस कैसे करे-

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

आप इस डेकोरेटिव लाइटिंग के बिजनेस में रॉ मटेरियल मंगवा कर खुद मैन्युफैक्चरिंग कर सकते है और मार्केट में सेल कर सकते है लेकिन इस आर्टिकल में हम आपको थोक विक्रेता से कम दाम में डेकोरेटिव लाइटिंग का मटेरियल बुलवाकर फिर उसे अधिक दाम में बेच सकते है-

दिवाली में डेकोरेटिव लाइटिंग का बिजनेस कैसे करे

दोस्तों दिवाली में डेकोरेटिव लाइटिंग का बिजनेस करने के लिए आपको थोड़ी इन्वेस्टमेंट की आवश्यकता होगी और आज के समय में सस्ते और अच्छे आइटम भी मार्किट में उपलब्ध हो जाते है उन सभी डेकोरेटिव लाइटिंग के सामान को होलसेल में मंगवा सकते है मतलब कम रेट में मंगवा सकते है और चाइनिस लाइटिंग बहुत ज्यादा चलती है क्योकि ये बहुत सस्ते दाम में मिल जाती है

Diwali Business ideas: इस दिवाली में करें डेकोरेटिव लाइटिंग का बिजनेस और कमायें लाखो रूपए | Diwali Decorative Lighting Business In Hindi

इस डेकोरेटिव लाइटिंग के बिजनेस को कंही भी सुरु कर सकते है कोशिश करे आप अपने शहर से ही इस बिजनेस की सुरुआत करे या फिर अपने घर पर ही इस बिजनेस की सुरुआत कर सकते है आप अपने लोकल मार्केट में छोटी सी दुकान लगा सकते है क्योकि डेकोरेटिव लाइटिंग की  डिमांड हर जगह पर होती है |

इसे भी पड़े : पूजा सामग्री का व्यवसाय कैसे शुरू करे

इसे भी पड़े : टॉप कमाई करने वाली best apps

दिवाली में डेकोरेटिव लाइटिंग का बिजनेस के लिए निवेश

Diwali Business ideas: इस बिजनेस में ज्यादा इन्वेस्टमेंट की आवश्यकता नहीं है अगर आपके पास 15 से 20 हज़ार रूपए है तो इस बिजनेस की सुरुआत आप आसानी से कर सकते है इस बिजनेस में थोड़ी जगह की आवश्यकता होगी अगर आपके पास खुद की जगह है तो बहुत बढ़िया है अगर नहीं है तो किराये से लेना होगा जिसके लिए आपको किराया देना होगा

अगर आप इस बिजनेस को केवल दिवाली समय के लिए सुरु कर रहे है तो आप अपने एरिया में एक महीने के लिए जगह किराये पर ले सकते है लेकिन इस बिजनेस को हमेशा के लिए करना चाहते है तो कोशिस करे आप अपना खुद का सेटअप तैयार करे ताकि ये खर्चा आपका कम हो जायेगा |

Diwali Business ideas: इस दिवाली में करें डेकोरेटिव लाइटिंग का बिजनेस और कमायें लाखो रूपए | Diwali Decorative Lighting Business In Hindi

दिवाली में डेकोरेटिव लाइटिंग का बिजनेस के लिए व्होलसेल सामान

डेकोरेटिव लाइटिंग के आइटम्स को आप दिल्ली के थोक सदर मार्केट में थोक कारोबारियों से चाइनिस लाइटिंग और भारतीय लाइटिंग खरीद सकते है और इन लाइटिंग पर 25 से 30 फीसदी का मार्जिन  मिल जाता है और इस मार्केट में लाइटिंग की सैकड़ो वेरिएटी मिल जाती है, अपने नजदीकी शहर के बड़े व्यापारी या विक्रेता से संपर्क कर सकते है या फिर इंडियामार्ट की वेबसाइट पर जाकर वहा पर आपको बड़े बड़े विक्रेता उपलब्ध हो जाते है आप उनकी डिटेल इंडियामार्ट की वेबसाइट से ही निकाल सकते है और उनसे सम्पर्क कर सकते है लेकिन कोशिस करे की अपने नजदीकी बड़े शहर के थोक विक्रेता जो दिवाली के समय में डेकोरेटिव लाइटिंग का व्होलसेल का बिजनेस करते है |

दिल्ली की स्पेशल मार्केट – gaffar market, nehru place, bhagirath place in chandni chowk, palika bazar in connaaught place

विभिन्न प्रकार के डेकोरेटिव लाइटिंग-

  • jhoomar light
  • LED china series
  • star light
  • Japanizes light
  • Rocket laari
  • meter plastic multi color LED light
  • Axel 25 LED rotating Diya light
  • decorative laari
  • multicolor pixel LED light
  • LED disco light
  • Kozon LED Diwali light

दिवाली में डेकोरेटिव लाइटिंग का बिजनेस के लिए लाइसेंस

  • इस डेकोरेटिव लाइटिंग का बिजनेस करने के लिए आपको किसी प्रकार की लाइसेंस की आवश्यकता नहीं होती है और ना ही अपने नजदीकी पुलिस स्टेशन में जाकर परमिसन लेना होता है आप बिना लाइसेंस के भी इस बिजनेस को आसानी से कर सकते है |
  • इस बिजनेस में आपको GST की आवश्यकता होगी

दिवाली में डेकोरेटिव लाइटिंग को कैसे और कहा सेल करे

डेकोरेटिव लाइटिंग या एलइडी लाइटिंग को अपने लोकल मार्केट में बेच सकते है इसके अलावा आप अपने शहर में खासकर दिवाली समय में छोटी दुकान के रूप में लगा सकते है चुकी ये बिजनेस ऐसा बिजनेस है जो की हर छोटी छोटी जगह पर चलता है अगर आप प्रोडक्ट की क्वालिटी और टिकाऊ प्रोडक्ट मंगवाते है तो आपका डेकोरेटिव लाइटिंग ज्यादा सेल होगा और कोशिस करे की नए नए प्रोडक्ट अपनी शॉप में रखे क्योकि लोग नयी चीज ज्यादा पसंद करते है |

दिवाली में डेकोरेटिव लाइटिंग के लिए मार्केटिंग

इस बिजनेस में आप अपने लोकल एरिया में मार्केटिंग कर सकते है आप अपने लोकल TV चैनल पर विज्ञापन दिखा सकते इसके अलावा न्यूज़ पेपर पर अपना ऐड दे सकते है यार फिर न्यूज़ पेपर के अंदर अपना विज्ञापन सिंगल पेपर सर्व करवा सकते है इससे आपके बिजनेस की बहुत अच्छी मार्केटिंग होगी |

डेकोरेटिव लाइटिंग का बिजनेस में लाभ

डेकोरेटिव लाइटिंग के बिजनेस में 25 से 30 प्रतिशत का लाभ मार्जिन होता है अगर आप दिवाली के इस 8 से 10 दिन में ही 1 लाख का डेकोरेटिव लाइटिंग सेल कर देते है तो आप 25 से 30 हज़ार रूपए आसानी से कमा सकते है निर्भर करता है आपका बिजनेस कितना बड़ा है और आप इसे किस प्रकार सेल करते है जितना ज्यादा सेल करोंगे उतना ज्यादा प्रॉफिट कमा सकते है अगर आपको ज्यादा प्रॉफिट कमाना है तो डेकोरेटिव लाइटिंग में नयी चीजे जो मार्केट में अभी अभी आई है जिससे की लोग ज्यादा पसंद करेगे और आपकी सेल बढेगी जिससे आपका प्रॉफिट भी बढेगा |

इन्हें भी पड़े :

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

You Might Also Like

Leave a Comment