Top 10 Best Free Cloud Storage Apps in Hindi | डाटा स्टोर के लिए टॉप 10 फ्री क्लाउड स्टोरेज कौनसे है

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Top 10 Best Free Cloud Storage Apps in Hindi : दोस्तों आज इस लेख हम जानेगे की क्लाउड स्टोरेज क्या होता है क्लाउड स्टोरेज कितने टाइप के होते है और (Top 10 Best Free Cloud Storage Apps in Hindi) डाटा स्टोर के लिए टॉप 10 फ्री क्लाउड स्टोरेज कौनसे है तो आईये सबसे पहले जानते है क्लाउड स्टोरेज क्या होता है –

Cloud Storage क्या है

Cloud storage से यह अभिप्राय है कि हमारा सारा डाटा on line किसी server  में सुरक्षित रहेगा जिसे हम जब चाहे कहीं भी और कभी भी इस्तेमाल कर सकते हैं, यह पहले से चले आ रहे storage के मुकाबले बहुत ही फायदेमंद साबित हुआ है, अगर हम किसी भी डाटा को cloud storage system में रखते हैं तो हम इसे दुनिया के किसी भी कोने से access कर सकते हैं, और इसके लिए हमें किसी भी प्रकार की physical storage device जैसे कि pen drive वगैरा को ले जाने की जरूरत नहीं है,

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

पिछले समय के मुकाबले cloud storage आज बहुत लोकप्रिय है, cloud storage के कारण storage की दुनिया में क्रांति आ चुकी है, पहले storage के लिए floppy disc  का इस्तेमाल होता था इसके बाद CD और फिर DVD का इस्तेमाल हुआ  इसके बाद flash drive या pen drive  का इस्तेमाल हुआ और फिर इसके बाद भी external hard disc का दौर चला लेकिन इसके बावजूद ज्यादा से ज्यादा space  के लिए cloud storage  तकनीक का आविष्कार हुआ,

यह एक ऐसी सर्विस है जहां से डाटा को maintain , manage ,और backup इत्यादि remotely किया जा सकता है, वर्तमान समय में cloud storage का इस्तेमाल बहुत बढ़ चुका है, internet  के जरिए हम इसे कहीं से भी access  कर सकते हैं,अतः स्पष्ट है कि cloud स्टॉरिज का मतलब हम अपना डेटा अपनी डिवाइस पर रखने के बजाय  किसी और जगह server  पर store करके रखते हैं,

जब हमारे फोन में low storage का मैसेज आता है तो हम परेशान होने लगते हैं, क्योंकि जैसे-जैसे फोन की स्टॉरिज full  होती जाती है  फोन धीमा होना शुरू हो जाता है, इससे बचने का एक ही उपाय है कि अपनी फोटो, विडिओ,या डाकुमेंट्स के लिए किसी cloud storage का इस्तेमाल किया जाय,  मोबाईल, कंप्युटर,और पेन ड्राइव में हम जो डाटा store  करते हैः वह data storage का digital माध्यम है, तथा cloud storage  डाटा store करने का वर्चुअल माध्यम है, 

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

लोकल ड्राइव में उपलब्ध डाटा को access करने के लिए किसी application की जरूरत नहीं है, लेकिन cloud में उपलब्ध डाटा को किसी खास एप्लीकेशन के माध्यम से access किया जा सकता है, तथा क्लाउड स्टोरेज का उपयोग मोबाईल तथा कंप्युटर दोनों में हो जाता है,  इसके अलावा यह जानना भी अति आवश्यक है कि नजिस प्रकार E – Mail के लिए आई डी  और पासवर्ड की आवश्यकता होती है उसे प्रकार क्लाउड स्टोरेज के लिए भी आई डी और पासवॉर्ड आवश्यक है,

स्मार्ट फोन यदि एंड्रॉयड हो तो उसमें क्लाउड स्टोरेज  के लिए  गूगल ड्राइव पहले से  उपलब्ध होता है वहीं विंडो फोन में one drive तथा आई फोन में आई क्लाउड पहले से ही उपलब्ध रहता है

इन्हें भी पड़े :

क्लाउड स्टोरेज कितने प्रकार के होते है

क्लाउड स्टोरेज मुख्यतः चार प्रकार के होते हैं –

1 – पर्सनल क्लाउड स्टोरेज

2 – पब्लिक क्लाउड स्टोरेज

3 – प्राइवेट क्लाउड स्टोरेज

4 – हाई ब्रिड क्लाउड स्टोरेज

1. पर्सनल क्लाउड स्टोरेज

पर्सनल क्लाउड स्टोरेज एक स्थानीय नेटवर्क संलग्न स्टोरेज डिवाइस है, जो उपयोगकर्ताओं को डेटा, फ़ोटो,संगीत, विडिओ, और अन्य फ़ाइलों को स्टोर करने देता है,

2. पब्लिक क्लाउड स्टोरेज –

पब्लिक क्लाउड स्टोरेज व्यवसायों और अंतिम उपयोगकर्ताओं के लिए अपने डिजिटल डेटा को स्टोर करने के लिए तीसरे पक्ष से भंडारण क्षमता का लाइसेंस देने का एक आसान तरीका है, Microsoft, google ,IBM, और इनके जैसी अन्य कंपनियां व्यवसायों को आसानी से व्यावसायिक अनुप्रयोग के लिए अनुकूलित भंडारण क्षमता, और सॉफ्टवेयर विकास, डेटा विश्लेषण, का समर्थन करने लिए एक सेवा के रूप में भंडारण की पेशकश करती है,

यानी कि यह साधारण व्यक्ति के लिए नहीं होता इसमें सिर्फ बड़ी-बड़ी कंपनियां और एंटेरप्राइजेज ही अपना डेटा स्टोर करती हैं,

3 –प्राइवेट क्लाउड स्टोरेज

प्राइवेट क्लाउड स्टोरेज एक ऐसा स्टोरेज मेकेनिज़्म है जो क्लाउड कम्प्यूटिंग और स्टोरेज टेक्नोलॉजी को लागू करके किसी संगठन के डेटा को इन हाउस स्टोरेज सर्वर पर  स्टोर करता है, यह स्टोरेज सार्वजनिक रूप से सुलभ नहीं है, और इसका स्वामित्व एवं संगठन इसके अधिकृत बाहरी भागीदारों के पास है, प्राइवेट क्लाउड स्टोरेज में एक मल्टीटेनेन्ट आर्किटेक्चर होता है, जहां एक सिंगल स्टोरेज एरिया में स्टोरेज स्पेस को कई एप्लीकेशन नोड्स या विभागों में रखा जा सकता है,

4 –हाईब्रिड क्लाउड स्टोरेज

हाईब्रिड क्लाउड स्टोरेज एक प्रकार का क्लाउड स्टोरेज माडल है जो स्टोरेज सेवाएं प्रदान करने के लिए सार्वजनिक और निजी क्लाउड स्टोरेज मॉडल की कार्यक्षमताओं को प्राप्त करता है, और जोड़ता है, इन सेवाओं को वेब सेवा API ढांचे या क्लाउड एप्लीकेशन का उपयोग करके एक्सेस किया जा सकता है,

 आजकल लोगों के पास डिजिटल कंटेन्ट, फाइल्स, तथा फ़ोटो और विडिओ लगातार बढ़ते जा रहे हैं लेकिन इन कंटेन्ट को सुरक्षित और आसान तरीकों से स्टोर करना आज के समय में मुश्किल नहीं है, डाटा का ऑन लाइन बैक अप रखना हो तो आज के समय में free cloud storage एक अच्छा विकल्प बनकर उभरा है, यहाँ पर यूजर अपनी फ़ाइल,songs और video आदि को स्टोर करके रख सकते हैं,

इसमें फाइदा यह होता है कि एक तो आपका डाटा on line हो जाता है, और दूसरा आपको pen drive या hard disc में डाटा लेकर चलने की जरूरत नहीं रह जाती है, इसके लिए सिर्फ इंटरनेट कनैक्शन की जरूरत होती है, और आपका डाटा भी सिक्योर रहता है, कई बार pen drive या hard disc में वाइरस आने पर या फिर इसके क्रैश होने से डाटा खत्म होने की आशंका बनी रहती है, लेकिन यहाँ पर डाटा पूरी तरह से सुरक्षित रहता है,

Top 10 Best Free Cloud Storage Apps in Hindi

तो आइए जानते हैं फ्री क्लाउड के 10 बेहतरीन विकल्पों के बारे में जो कि निम्न प्रकार से हैं – Top 10 Best Free Cloud Storage Apps in Hindi

1.Google Drive

गूगल ड्राइव गूगल की क्लाउड स्टोरेज सेवा है, और यह आज के समय में सबसे अधिक लोकप्रिय है, इसे गूगल द्वारा 24 अप्रेल 2012 को लांच किया गया था, गूगल ड्राइव पर पर्सनल फ़ोटो, विडिओ,आडियो, डाक्यूमेंट्स , फ़ाइल आदि को स्टोर एवं एक्सेस कर सकते हैं इसे हम गूगल अकाउंट बनाकर मुफ़्त में इस्तेमाल कर सकते हैं, इसका सबसे अच्छा फीचर इसकी स्पीड है, यानी कि अपलोडिंग और डाउनलोडिंग की प्रक्रिया इसमें बहुत फास्ट है,

गूगल ड्राइव बहुत ही आसानी से गूगल के  दूसरे services और सिस्टम्स के साथ जुड़ जाती है,  ड्राइव में स्टोर करने से हमारी बहुत सी तकलीफें जैसे कि file Email करना और उन्हें किसी USB drive में सेव करना इत्यादि दूर हो जाती हैं, इसके अलावा drive आपको files को दूसरे लोगों के साथ आसानी से शेयर करने की भी सुविधा प्रदान करता है,

गूगल ड्राइव को log in कर किसी भी डिवाइस जैसे कि computer , laptop ,या smart phone सभी में files को आसानी से एक्सेस कर सकते हैं गूगल ड्राइव के क्लाउड स्टोरेज के होने से स्पेस की चिंता नहीं रहती इसलिए हम इसमें सभी महत्वपूर्ण दस्तावेजों को आसानी से save कर सकते हैं,

Google drive सभी यूजर्स को 15 GB तक का फ्री स्टोरेज प्रदान करता है, जो कि एक आम यूजर के लिए काफी होता है, और यदि और स्पेस चाहें तो जरूरत के अनुसार स्टोरेज को मासिक,तथा वार्षिक प्लान के आधार पर बढ़ाया जा सकता है,

2. Microsoft One Drive

Microsoft द्वारा विकसित one drive एक क्लाउड स्टोरेज सेवा है, इसे पहली बार अगस्त 2007 में launch  किया गया था, Microsoft one drive आपको व्यक्तिगत डेटा  और फ़ाइलों जैसे फ़ोटो दस्तावेज,आदि को संग्रहीत करने की अनुमति देता है,  यह सर्विस फ्री और पैड दोनों रूपों में उपलब्ध है,

यदि कोई यूजर इसकी फ्री में इस्तेमाल करना चाहता है तो उसको 2 GB का on line फ्री storage space मिलता है, जिसमें वह अपना डाटा अपलोड कर सकता है, यदि आपको 2 GB से सधिक स्पेस की आवश्यकता है तो आप इनके plans को खरीद कर स्पेस upgrade कर सकते हैं, इस सर्विस का इस्तेमाल करने के लिए आपके पास माइक्रोसॉफ्ट अकाउंट होना चाहिए इसमें on line डाटा स्टोर रखने के साथ इन सभी सर्विस का भी इस्तेमाल कर सकते हैं –

  • Word documents
  • Exel work book
  • Power point presentation
  • One note notebook
  • Exel survey
  • Plain text documents

इन सभी services का यूजर द्वारा आसानी से इस्तेमाल करने के कारण one drive cloud storage पूरी दुनियाँ में popular है, यह 100% सुरक्षित है,

3.Dropbox-Cloud Storage Photo Backup

इस क्लाउड स्टोरेज को अमेरिकन कंपनी Dropbox ने बनाया है, और इसे इंटरनेट यूजर के on line डाटा को स्टोर करने के लिए बनाया गया है, इस सर्विस में आप दुनियाँ के किसी भी कोने में बैठकर  इंटरनेट की मदद से अपने डाटा को एक्सेस कर पाओगे, dropboxका उपयोग करके आप एक ही डाटा पर और लोगों के साथ शेयर करके काम कर सकते हैं,

इसके लिए आपको अलग-अलग computers पर डाटा शेयर करने की जरूरत नहीं पड़ेगी, इसके लिए आपको dropboxपर आई डी और पासवॉर्ड बनाना होता है, और आप individual user के तौर पर इसे इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आपको 2 GB स्टोरेज फ्री में मिलता है, जिसका कि आपको कोई चार्ज भी नहीं देना होता है, लेकिन अगर आप इसमें ज्यादा स्टोरेज लेना चाहते हैं तो इसके लिए चार्ज देकर स्टोरेज लेना होता है,

4. Mega Cloud Storage

यह न्यूजीलैंड की एक कंपनी है जो डेटा स्टॉरिज और शेयरिंग समाधान प्रदान करती है, इसका सबसे अनोखा फीचर यह था कि यह शुरुआती दिनों में 50 GB तक स्टोरेज मुफ़्त देती थी लेकिन अब इसे घटाकर 15 GB कर दिया गया है, मग क्लाउड आपको डैश बोर्ड पर अलग-अलग फ़ोल्डर बनाने की अनुमति देता है,आप अपने computer को ब्राउज़ करने और फ़ाइलों और फ़ोल्डरों को डाउनलोड करने के लिए फ़ाइल अपलोड और फ़ोल्डर अपलोड करने का उपयोग कर सकते हैं,

5. JioCloud-Free Cloud Storage

यह एक नई techonologyहै, जिसकी मदद से आप कहीं से भी काभी भी अपने इमेज,विडिओ फाइल्स इत्यादि को एक्सेस कर सकते हैं, इसके लिए किसी स्टोरेज डिवाइस की आवश्यकता नहीं होती है, जिओ क्लाउड एक सेफ और सिक्योर प्लेटफॉर्म है, यह रिलायंस जिओ का प्रोडक्ट है इसलिए इसमें सिक्युरिटी अच्छी है,

जिओ क्लाउड हर उस इंसान के लिए बेस्ट है जो अपनी इमेज और विडिओ फाइल्स को एक ही जगह पर सिक्योरिली रखना चाहता है, और जिसको कहीं भी काभी भी जरूरत पड़ने पर आसानी से एक्सेस कर सकता हो, दूसरे क्लाउड स्टोरेज की तुलना में जिओ क्लाउड काफी सस्ता है, और यदि इसके स्टोरेज लिमिट की बात की जाए तो इसमें फ्री में 5 GB  डाटा मिलता है, 

इसके साथ ही इसमें एक जबरदस्त फीचर यह है कि इसमें बिना हर बार पूछे फाइल्स को ऑटो अपलोड कर सकते हैं  इस फीचर का सबसे बड़ा फायदा यह है कि हमें हर बार फोटो विडिओ को अपलोड नहीं करना पड़ता है, इसलिए फोन खराब हो जाने अथवा टूट जाने की अवस्था में हमें डाटा की चिंता करने की आवश्यकता नहीं होती, क्योंकि यह पहले से ही क्लाउड पर उपलब्ध है,

6.100 GB Free Degoo Cloud Storage

Degooसभी smart phones में photographers के लिए एक आसान प्लेटफॉर्म की पेशकश करता है,इसमें आपको 100 GB तक की मुफ़्त स्टोरेज मिलती है, अगर आप इसके Pro या Ultimate membership लेते हैं तो स्टोरेज बढ़कर 10 TB तक हो सकती है, इसे गूगल फोटो का विकल्प माना जा रहा है क्योंकि गूगल फोटो फ्री स्टोरेज को बंद करने का ऐलान हो चुका है,  हालांकि इसे इस्तेमाल करने से पहले इसकी कुछ बातों पर ध्यान देना अत्यंत आवश्यक है,

degooके साथ सबसे बड़ी समस्या यह है कि इस पर विज्ञापन बहुत आते हैं इसके साथ ही फाइल्स की सिक्योरिटी को लेकर भी यूजर्स सवाल उठा चुके हैं यूजर्स की यह भी शिकायत है कि इसमें स्टोरेज पूरी होने पर बिना जानकारी दिए फोटो और विडिओ फाइल्स को हटा दिया जाता है हालांकि इसका कारण कॉपी राइट वाले कंटेन्ट का यूजर्स के अकाउंट में स्टोर होना भी हो सकता है, इसलिए degooका चुनाव करने से पहले इन बातों को ध्यान में रखना अत्यंत आवश्यक है,

7. Mediafire Free Cloud Storage

Media fire एक file hosting और cloud storage सेवा है, जो कि एक प्लेटफ़ॉर्म प्रदान करती है, इस कंपनी की स्थापना 2006 में टेक्सास में हुयी थी, मीडिया फायर में मुफ़्त और स:शुल्क  दोनों ही प्रकार के विकल्प मौजूद हैं मुफ़्त खाते में यह 10 से 50 GB तक है, इस प्लेटफ़ॉर्म के जरिए किसी भी फ़ाइल को शेयर किया जा सकता है, इस फ़ाइल शेयरिंग प्लेटफ़ॉर्म के माध्यम से निजी और सार्वजनिक प्रकार की फ़ाइलों को साझा किया जा सकता है,

प्रत्येक उपयोगकर्ता फ़ाइलों के पढ़ने और लिखने की अनुमति को नियंत्रित कर सकता है,  वैसे तो मीडिया फायर दूसरे क्लाउड स्टोरेज की तरह ही है, लेकिन इसमें कुछ अलग फीचर हैं जैसे कि इसमें इनबिल्ट क्लाउड स्टोरेज security system है, इसके द्वारा किसी भी फ़ाइल को डाउनलोड करने के बाद उसे स्कैन किया जा सकता है, तथा उन्हें सुरक्षित किया जा सकता है,

8. Amazon drive cloud storage

amazon ड्राइव या अमेजन क्लाउड ड्राइव  अमेजन का cloud storage application है,यह सेवा सुरक्षित क्लाउड सरऑरेज फ़ाइल शेयरिंग,फोटो प्रिंटिंग, और फ़ाइल backup प्रदान करती है, यह आपको on line तस्वीरों को व्यवस्थित और संचालित करने में मदद करता है, अमेजन ड्राइव स्वचालित रूप से आपके फोन पर फोटो और विडिओ का bachupलेता है, इसे amazon . com द्वारा रिलीज किया गया है,

अमेजन क्लाउड ड्राइव उपयोगकर्ताओं के लिए 5 GB तक क्लाउड स्टोरेज मुफ़्त प्रदान करता है, इसमें अतिरिक्त स्टोरेज की लागत एक डालर प्रति GB प्रति वर्ष है, mp3 store से खरीदे गए गाने और एल्बम स्वचालित रूप से अमेजन क्लाउड द्वारा सहेजे जाते हैं और किसी भी computer से amazon cloud player के साथ सुने जा सकते हैं ।

9. pCloud Free Cloud Storage

क्लाउड आपका व्यक्तिगत क्लाउड sourseहै जहां आप अपनी सभी फ़ाइलों और फ़ोल्डरों को स्टोर कर सकते हैं इसमें एक उपयोगकर्ता के रूप में अनुकूल इंटरफेस है,जो स्पष्ट रूप से दिखाता है कि सबकुछ कहाँ स्थित है और यह क्या करता है,  सॉफ्टवेयर लगभग किसी भी डिवाइस और प्लेटफॉर्म के लिए उपलब्ध है, IOS और android डिवाइस  के सभी लिंक शेयर करता है, 

अपने कंप्युटर पर Pcloud स्थापित करने पर यह एक सुरक्षित वर्चुअल ड्राइव बनाता है जो आपके स्थानीय स्टोरेज स्पेस का विस्तार करता है,आपके द्वारा अपने Pcloud  में किए गए प्रत्येक परिवर्तन को आपके कंप्युटर, फोन या टेबलेट पर तुरंत देखा जा सकता है, आपके सभी डिवाइस तुरंत synchronize  हो जाते हैं और आपके द्वारा किए जाने वाले किसी भी अपडेट के लिए आपके पास सीधे फ़ाइल एक्सेस होती है,

10. Sync Cloud Storage and File Sharing

synkक्लाउड एक ऐसी सेवा है जो आपका क्लाउड स्टोरेज के माध्यम से कई उपकरणों पर फ़ाइलों को पहुँचने देती है, डिवाइस की स्क्रीन पर दिखाई देने वाला क्लाउड लिंक फ़ोल्डर क्लाउड स्टोरेज में संग्रहीत फ़ाइलों तक पहुँचने के लिए एक interface के रूप में कार्य करता  है, जब आप किसी फाइल में परिवर्तन करते हैं तो ये क्लाउड में फाइल के साथ synchronize हो जाती है, आमतौर पर क्लाउड सिंक फाइल की दो प्रतियां रखता है, एक क्लाउड में और दूसरी डिवाइस में ,

फ़ाइल को डाउनलोड करने, खोलने, देखने, और संपादित करने के लिए उस पर क्लिक करके परिवर्तन किए जाने के बाद ये क्लाउड में संग्रहीत फ़ाइल में दिखायी देते हैं, और आप इसे अपने डिस्क स्थान को खाली करने के लिए बना सकते हैं ताकि आप इसे केवल तभी एक्सेस कर सकें जब आपको इसकी आवश्यकता है,  सिंक गोपनीय और संवेदनशील डेटा को संग्रहीत और साझा करने के लिए एक आदर्श समाधान प्रस्तुत करता है,

निष्कर्ष :

इस प्रकार हमने यह जाना कि हम अपने सभी प्रकार के डॉक्युमेंट्स को cloud server पर store कर सकते हैं, और जरूरत के अनुसार कहीं भी इंटरनेट के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं,  क्लाउड स्टोरेज की उपयोगिता इसलिए भी बढ़ जाती है क्योंकि हम सभी जगह अपने सारे डॉक्युमेंट नहीं ले जा सकते हैं लेकिन क्लाउड स्टोरेज के द्वारा हम कहीं भी अपने डॉक्युमेंट्स को डाउनलोड करके प्रिन्ट निकाल सकते हैं  इस प्रकार क्लाउड स्टोरेज हमारे लिए बहुत ही लाभप्रद एवं आवश्यक है।

इन्हें भी पड़े :

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Leave a Comment