Hafed की Distributorship कैसे ले 2024 | Hafed Distributorship in Hindi

दोस्तों इस आर्टिकल में हम जानेंगे की Hafed क्या है और Hafed की Distributorship कैसे ले और hafed कितने प्रकार की Distributorship देती है और भी अन्य बाते जिस पर हम बात करने वाले है

Hafed क्या है

Hafed Distributorship in Hindi : दोस्तों hafed एक हरयाणा सरकार द्वारा चलायी गयी स्कीम और गवर्नमेंट कंपनी है जिसका फुल फॉर्म (Haryana State Co-operative Supply and Marketing Federation Limited (HAFED) है जिसे सहकारी संघ कहा जाता है जब हरयाणा 1 नवम्बर 1966 को एक अलग राज्य के रूप में गठित हुआ था तब Cooperative Federation की सुरुआत हुई थी |

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

दोस्तों hafed कंपनी में प्रोडक्ट fertilizer, pesticides, certified seeds ,Oil , wheat, barley, gram, sugar ,turmeric ,rice इसके अलावा अग्री प्रोडक्ट और फीड प्रोडक्ट भी उपलब्ध है यह हरयाणा राज्य की सबसे बड़ी खरीद कंपनी है |

hafed distributorship

इस कंपनी ने काफी ग्रोथ की है काफी समय से यह मार्केट में है इसमें हर तरह के प्रोडक्ट देखने को मिलते है और इस कंपनी का टर्न ओवर सालाना 10 हज़ार करोड़ रूपए का है इसी से अंदाजा लगा सकते है की यह कितनी बड़ी कंपनी है |

hafed कितने प्रकार की Distributorship देती है

1 consumer product – यह कंपनी consumer product में काफी सारे प्रोडक्ट देती है जैसे बासमती चावल ,आयल ,स्पाइस ,बिस्केट ,नमकीन और भी बहुत सारे प्रोडक्ट इस कंपनी में उपलब्ध है

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

2 cattle feed – गाँव मे पशु रहते है उनको कैटल फीड की जरुरत होती है ताकि हम अपने पशुओ को कैटल फीड खिला सके और उसका उत्पादन बड़ा सके तो इसकी भी डिमांड काफी ज्यादा है आप इसे रूरल एरिया मतलब की गाँव में इस बिजनेस को आसानी से कर सकते है आप चाहे तो सिटी एरिया में भी कर सकते है |

3 – pesticide business – दोस्तों pesticide का जो business है अभी इसे हरयाणा ,चंडीगड़ और दिल्ली में दिया जाना है दुसरे राज्य में अभी नहीं दिया जायेगा अगर आप इन राज्य से आते है तो इस केटेगरी वाले बिजनेस को कर सकते है बाकि दो बिजनेस हमने आपको बताये consumer product और cattle feed तो आप इसे all over India में कंही भी सुरु कर सकते है |

इन्हें भी पड़े :

Hafed की Distributorship कैसे ले

hafed के साथ बिजनेस करने के लिए आप दो तरह से कर सकते है पहला आप इसकी dealership ले सकते है और दूसरा इसकी distributorship ले सकते है अगर आप कम लागत में सुरु करना चाहते है तो इस कंपनी की dealership ले सकते है और अगर आप बड़े लेवल पर सुरु करना चाहते है तो distributorship ले सकते है आप जितना बड़ा distributorship लेंगे उतना ही इन्वेस्टमेंट करना होगा निर्भर करता है आपकी इन्वेस्टमेंट कितनी है |

hafed की dealership या distributorship लेना चाहते है तो इनकी ऑफिसियल साईट पर जाकर ऑनलाइन फॉर्म भर सकते है या फिर email या mobile no. से कांटेक्ट करके सीधे बात कर सकते है |

hafed distributorship के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे

hafed की distributorship लेने के लिए आपको hafed कंपनी की ऑफिसियल साईट पर जाना होगा निचे बताये गए स्टेप्स को फॉलो करे-

  • पहले आपको hafed की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है
  • जैसे ही होम पेज पर जाते है उसके बाद contact us वाले आप्शन पर क्लिक करना है
  • उसके बाद छोटा सा फॉर्म ओपन होकर आएगा उसे fill-up कर देना है और सबमिट कर देना है
  • उसके बाद कंपनी आपसे फ़ोन या email के माध्यम से आपको कांटेक्ट करेगी
  • फिर आप उनसे बात करेंगे हमने आपको कांटेक्ट डिटेल निचे दिया है आप भी कांटेक्ट कर सकते है

hafed distributorship के लिए इन्वेस्टमेंट :

hafed distributorship के लिए आपको चार तरह की इन्वेस्टमेंट करनी होगी पहली इन्वेस्टमेंट आपको hafed की शॉप बनाने में लगेगी और दूसरी इन्वेस्टमेंट मटेरियल को रखने के लिए गोडाउन को बनाने के लिए लगेगी और तीसरी इन्वेस्टमेंट में आपको कंपनी को सिक्यूरिटी फीस देने में लगेगी और चौथी इन्वेस्टमेंट जिसमे आपको कंपनी के प्रोडक्ट (सामान) खरीदना होता है और कंपनी के मुताबित यह प्रोडक्ट कम से कम 50 हज़ार का लेना है और अगर 50 हज़ार से कम के प्रोडक्ट लेते है तो एक्स्ट्रा 4% देना होगा |

इसमें जगह की जरुरत होगी अगर आपके पास खुद की जगह उपलब्ध है तो आपका ये खर्चा बच जायेगा अगर नहीं है तो ये इन्वेस्टमेंट भी आपको करनी पड़ेगी अब हम आपको इस बिजनेस में होने वाला टोटल इन्वेस्टमेंट आपको बताते है

  • प्रोडक्ट (सामान) का खर्चा = 50,000 रूपए
  • distributorship fees = 10 हज़ार रूपए (refundable)
  • shop/godown = 2 लाख से 5 लाख रूपए approx.
  • other खर्चे = 1 हज़ार से 2 लाख हो सकता है
  • Total investment = 8 लाख से 12 लाख रूपए |

इन्हें भी पड़े :

hafed distributorship के लिए जगह

hafed distributorship के लिए जगह की बात करे तो आप पर निर्भर करता है की बिजनेस को किस लेवल पर स्टार्ट कर चाहते है फिर भी आपको एक अंदाजा के रूप में बताते है –

  • office बनाने के लिए करीबन 500 Square Feet से 800 Square Feet तक
  • Godown बनाने के लिए करीबन 1000 Square Feet से 1500 Square Feet तक

total space area  = 1500 Square Feet से 2500 Square Feet के आसपास |

hafed distributorship के लिए डाक्यूमेंट्स

hafed distributorship लेने के लिए आपको कुछ डाक्यूमेंट्स की जरुरत पड़ेगी जैसे –

  • ID Proof = Aadhar Card, Pan Card, Voter Card
  • Address Proof = Ration Card, Electric Bill
  • Bank Account Detail = Passbook
  • Photography, Email ID, Phone Number
  • GST Number
  • FSSAI, GSTin No.
  • Other Documents

hafed distributorship में होने वाला प्रॉफिट

बात करे इस बिजनेस में होने वाला प्रॉफिट की तो अगर आप रिटेल में काम करते है और cattle feed industry में तो वहा पर अलग अलग प्रोडक्ट पर अलग अलग कमिसन मिलता है यानी की 10% से लेकर 20% तक आपको कमिसन दिया जाता है इसके साथ आप FMCG की डीलरशिप लेते है रिटेलिंग का बिजनेस करते है तो इसमें 8% से लेकर 18% तक आपको कमिसन दिया जाता है वो अलग अलग प्रोडक्ट पर अलग अलग कमिसन होता है इसी के साथ अगर आप इसकी distributorship लेते है तो यहाँ पर भी कमिसन अलग अलग दिया जाता है |

दोस्तों hafed distributorship में profit अलग अलग प्रोडक्ट पर अलग अलग profit मार्जिन होता है जब आप डीलरशिप लेते है तब उसी समय बता दिया जाता है की प्रॉफिट मार्जिन कितना मिलता है प्रॉफिट मार्जिन से जुडी जानकारी के लिए hafed distributorship से संपर्क कर सकते है सबसे अच्छी और सटीक जानकारी वही से मिलेगी |

hafed product list

  • rice
  • oil
  • wheat Atta
  • sugar
  • turmeric
  • pesticides
  • fertilizers
  • certified seeds
  • cattle feed pellet Rajasthan
  • cattle feed pellet ordinary
  • cattle feed pellet vita brand
  • cattle mash special
  • pusha mash special
  • pig feed
  • poultry feed
  • creep ration
  • layer mash
  • broiler finisher
  • broiler starter
  • sheep feed

hafed distributorship contact number

Visit site = www.hafed.gov.in

Email = [email protected], [email protected],

Company address = (Haryana) Hafed CFP, Rohtak & AFP Saktakhera, Sanaria Road, Dabwali, Sirsa

hafed distributorship all location in india

  • Central :- Madhya Pradesh, Chhattisgarh, Jharkhand, Bihar, |
  • North :- Delhi, Haryana, Uttar Pradesh, Punjab, Himachal Pradesh, and Uttaranchal |
  • South :- Kerala, Tamil Nadu, Karnataka, Andhra Pradesh |
  • West :-  Rajasthan, Gujarat, Maharashtra, Goa |
  • East :- Assam, Meghalaya, Mizoram,   Arunachal Pradesh, Tripura, Manipur, Nagaland, Sikkim, Odisha, West Bengal, |
  • Union Territories :- Chandigarh, Pondicherry, Daman and Diu , Lakshadweep, Jammu and Kashmir |

निष्कर्ष :

दोस्तों Hafed की distributorship आप आसानी से ले सकते है अगर आपके पास बजट है तो इस हरयाणा गवर्नमेंट बिज़नस के साथ जुड़कर एक अछा मुनाफा बना सकते है इसके आपको 37% तक का लाभ मिलता है और इसकी प्रोडक्ट कुइलिटी अच्छी होने के कारण इसे लोग ज्यादा पसंद करेंगे अभी इसकी distributorship पुरे इंडिया में धीरे धीरे बड रही है चुकी ये हरयाणा स्टेट द्वारा निकाली गयी बिजनेस opportunity है और हम इसकी distributorship आसानी से ले सकते है |

दोस्तों हमारे द्वारा बताई गयी जानकारी कैसी लगी उम्मीद करते है आपको ये बिजनेस opportunity पसंद आई होगी अगर आपके पास खुद की जगह है तो इस बिजनेस को कम लगत में भी सुरु कर सकते है फिर निर्भर करता है आप किस लेवल पर इस बिजनेस को सुरु करना चाहते है |

इन्हें भी पड़े :

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Leave a Comment