अनुक्रम [ देखे ]
हैण्ड सैनिटाइज़र का बिजनेस कैसे सुरु करे :
दोस्तों जब से कोरोना ने दस्तक दिया है तब से मास्क और सैनिटाइज़र की डिमांड बड़ी है अभी के समय और आगे भी इसकी डिमांड बहुत ज्यादा रहने वाली है येसे में तलास रहती है एक अच्छे बिजनेस आईडिया की जो प्रॉफिटेबल हो जिससे समय के साथ बढता चले जाये इसी सोच को देखते हुए हमने आपके लिए हैण्ड सैनिटाइज़र का बिजनेस आईडिया लेके आये है तो आज हम इसी के बारे मे बात करेंगे की Hand Sanitizer का बिजनेस कैसे सुरु करे और किन चीजो की जरुरत पड़ती है ये सारे टॉपिक को डिटेल में समझने वाले है |
दोस्तों हैण्ड सैनिटाइज़र का बिजनेस फ्यूचर में इसलिए चलने वाला है क्योकि सप्लाई कम है और डिमांड ज्यादा है येसे में आप अपने बिजनेस को आसानी से ग्रो कर सकते है और अपना खुद का एक ब्रांड बिल्डअप कर सकते है अगर इसे छोटे स्तर पर सुरु कर रहे है तो आप घर पर इस बिजनेस को सुरु कर सकते है और लोकल एरिया में इसकी सेल्लिंग कर सकते है या फिर बड़े स्तर पर सुरु कर रहे है तो आप बड़े लेवल पर इसकी मार्केटिंग कर सकते है तो चलिए जानते हैण्ड सैनिटाइज़र का बिजनेस कैसे सुरु करे.
हैण्ड सैनिटाइज़र क्या है
हैण्ड सैनिटाइज़र एक अंग्रेजी सब्द है इसका हिंदी में अर्थ प्रसालक होता है हैण्ड सैनिटाइज़र एक ऐसा साधन है जिससे अपने हाथ को अच्छे से साफ किया जाता है दोस्तों आपको बता दे की जहा हाथ साफ करने के लिए साबुन और पानी की जरुरत होती है वही हैण्ड सैनिटाइज़र से आप बिना पानी के आप हाथ को साफ कर सकते है इसके इस्तेमाल से हाथो में जमे कीटाणु या वायरस को हटाने में किया जाता है
अगर आप फेस मास्क मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस सुरु करना चाहते हो तो इस पर क्लिक करके जानकारी ले सकते हो :-
- face mask manufacturing business
- बेकरी एवं मिठाइयों का व्यापार कैसे शुरू करे
- रंगोली का व्यवसाय कैसे शुरू करें
Hand Sanitizer बनाने के लिए आवश्यक लाइसेंस
कुछ प्रमुख लाइसेंस एवं रजिस्ट्रेशन जो हैण्ड सैनिटाइज़र बिजनेस में अवश्यक है
दोस्तों लाइसेंस लेना इसलिए जरुरी है क्योकि इससे किसी की त्वचा पर कोई बुरा असर नहीं होना चाहिए और प्रमाण के लिए आपको बाजार में प्रवेश करने से पहले कुछ प्रमाण पत्रों की भी आवश्यकता हो सकती है जो आपके पास पहले से ही होना चाहिए .
- रजिस्टर ऑफ़ कंपनी के साथ कंपनी रजिस्टर
- फैक्ट्री एक्ट के तहत लाइसेंस
- ड्रग एवं कास्मेटिक लाइसेंस
- फायर लाइसेंस BIS सर्टिफिकेशन
- एमएसएमई एवं जीएसटी के तहत रजिस्ट्रेशन
- स्थानीय प्राधिकरण के तहत नगर निगम इत्यादि से ट्रेड लाइसेंस
Hand Sanitizer बनाने के लिए अवश्यक सामग्री
हैण्ड सैनिटाइजर बनाने के लिए अवश्यक सामग्री कुछ इस प्रकार है :
दोस्तों हैण्ड सैनिटाइजर बनाने से पहले आपको ये निश्चित करना होगा की आप हैण्ड सैनिटाइजर कोनसा बनाने वाले है इसमें दो प्रकार के हैण्ड सैनिटाइजर है पहला स्ट्रोंग हैण्ड सैनिटाइजर और दूसरा माइल्ड हैण्ड सैनिटाइजर हालांकि हम यहाँ आपको दोनों ही सैनिटाइजर में प्रयोग होने वाली सामग्री की जानकारी देने वाले है –
- स्ट्रोंग हैण्ड सैनिटाइजर के लिए आवश्यक सामग्री :- स्ट्रोंग हैण्ड सैनिटाइजर बनाने के लिए आपको आइसोप्रोपिल एल्कोहल या रबिंग एल्कोहल या वोडका, एलोवेरा जेल, वेजिटेबल ग्लीसरीन, एसेंशियल आयल (जैसे टी ट्री, नीम या लौंग), डिसटिल वाटर एवं सैनिटाइजर रखने के लिए आपको खली बोत्तल की आवश्यकता होगी ये सभी समग्री आपको मार्केट में उपलब्ध हो जाएगी जिसे आप थोक में सस्ते दामो में खरीद सकते है .
- माइल्ड हैण्ड सैनिटाइजर के लिए आवश्यक सामग्री :- माइल्ड हैण्ड सैनिटाइजर बनाने के लिए मात्र एलोवेरा जेल एवं बैक्टीरिया मारने वाले एसेंशियल आयल की आवश्यकता होती है ये दोनों चीज आपको मार्केट में उपलब्ध हो जाएगी
हैण्ड सैनिटाइज़र के प्रकार (type of hand sanitizer)
हैण्ड सैनिटाइज़र दो प्रकार के होते है पहला स्ट्रोंग हैण्ड सैनिटाइजर और दूसरा माइल्ड हैण्ड सैनिटाइजर ये दोनों की जानकारी कुछ इस प्रकार है –
- स्ट्रोंग हैण्ड सैनिटाइजर :- इस स्ट्रोंग हैण्ड सैनिटाइजर का उपयोग सबसे ज्यादा किया जाता है क्योकि इसमें अल्कोहल की मात्रा ज्यादा होती है और इसे ज्यादातर बड़े और बुजुर्क द्वारा ही उपयोग किया जाता है और यह बच्चो के लिए काफी स्ट्रोंग होता है इसलिए बच्चो के लिए कम अल्कोहल वाला माइल्ड हैण्ड सैनिटाइजर बनाया गया है ताकि उनको कोई साइड इफ़ेक्ट ना हो वैसे खतरनाक बीमारी से लड़ने के लिए स्ट्रोंग हैण्ड सैनिटाइजर बेस्ट है इस सैनिटाइजर का उत्पादन करके अच्छा मुनाफा कमा सकते है .
- माइल्ड हैण्ड सैनिटाइजर :- माइल्ड हैण्ड सैनिटाइजर का उपयोग कोई भी कर सकता है लेकिन खासकर बच्चो को देखते हुए ये सैनिटाइजर बनाया गया है इस माइल्ड हैण्ड सैनिटाइजर को घर पर बनाकर आसानी से अपना बिजनेस सुरु कर सकते है ,
हैण्ड सैनिटाइज़र व्यवसाय के लिए स्थान
दोस्तों हैण्ड सैनिटाइजर बनाने के लिए आप अपने घर से ही सुरु कर सकते है अगर आपके घर पर 800 से 1000 square meter खली जगह है तो आसानी से सुरु कर सकते है और आपको बाहर किराये पर कमरा लेने की कोई आवस्यकता नहीं है जिससे आपका खर्च भी बचेगा और इस बिजनेस को जितना जल्दी हो सके उतना जल्दी सुरु करे क्योकि इसकी डिमांड अभी बहुत ज्यादा है .
हैण्ड सैनिटाइज़र को बनाने का प्रोसेस
हैण्ड सैनिटाइज़र को बनाने का प्रोसेस बिलकुल सिंपल है आपको सभी सामग्री को मिक्स करना है और उसे खाली प्लास्टिक बोत्तल में भरना होता है कोशिस कीजिये की स्प्रे वाली बोत्तल का यूज़ करे जिससे की मार्केट में ज्यादा सेल होता है इसमें आपको मशीन की कोई जरुरत नहीं होती है
Hand Sanitizer व्यवसाय को सुरु करने में लगने वाली कुल लागत
अगर आप छोटे स्तर से सुरु कर रहे है तो हैण्ड सैनिटाइज़र बिजनेस को सुरु में लागत आपको 10 से 15 हज़ार तक आ सकती है फिर आप पर निर्भर करता है की आप किस लेवल पर सुरु करना चाहते है हो सकता है की आपका बजट ज्यादा हो तो बड़े लेवल पर स्टार्ट कर सकते है और दूसरी बात अगर आप बहार इस बिजनेस को सुरु कर रहे है तो हो सकता हो आपको जगह किराये पर लेना होगा उसका खर्च अलग है .
Hand Sanitizer को कहा कहा बेचे
हैण्ड सैनिटाइज़र को आप अपने लोकल एरिया में सेल कर सकते है आज कल हैण्ड सैनिटाइज़र आपको छोटी छोटी दुकानों में मिल जाते है उन दुकानों को टारगेट करे या फिर होलसेल में भी बेच सकते है या फिर रिटेल में बेच सकते है आज के समय में हैण्ड सैनिटाइज़र को आसानी से बेच सकते है अगर आप क्वालिटी को ध्यान में रखते है तो आसानी से मार्केट बेच सकते है |
Hand Sanitizer व्यवसाय में होने वाला लाभ
हैण्ड सैनिटाइज़र को बेचकर बहुत अच्छा लाभ कमा सकते है और आप 1 लीटर 2 लीटर 5 ,10 50 लीटर तक इसकी पैकिंग करके उस पर अपना मार्जिन जोड़कर एक अच्छा प्रोफिट बना सकते है मानलो 70 रूपए की सैनिटाइज़र बोत्तल आप मार्केट में 100 रूपए में सेल कर सकते है इसमें आप 250 ml ,500 ml की बोत्तल भी मार्केट में सेल करे क्योकि इस प्रकार की बोत्तल मार्केट में ज्यादा सेल होती है तो आप इस तरह से अपना प्रोफिट बना सकते है और लाखो की कमाई कर सकते है |
निष्कर्ष :
दोस्तों हमने आपको हैण्ड सैनिटाइज़र का बिजनेस कैसे सुरु करे और हैण्ड सैनिटाइज़र बिजनेस में कितनी लागत आएगी ये सारी जानकारी देने की कोशिस की है उम्मीद है आपको सारी जानकारी आप समझ गए होंगे.
FAQ : Hand Sanitizer का बिजनेस कैसे सुरु करे
Q : sanitizer meaning in hindi?
Ans : sanitizer को हिंदी में प्रक्षालक कहते है जिसका मतलब अच्छे से अपने हाथो को साफ करना.
Q : best sanitizer in india
Ans : Sterillium Hand Sanitizer.
Savlon Hand Sanitizer.
Dettol Instant Hand Sanitizer.
Lifebuoy Hand Sanitizer.
Godrej Protekt Hand Sanitizer.
Multani Hand Sanitizer.
Corvil Hand Sanitizer.
अन्य पड़े :-