दोस्तों अगर आपको कंटेंट लिखना अच्छा लगता है और आप कंटेंट लिखना चाहते है तो एक ब्लॉग बना लेना चाहिए लेकिन बात करे किस टॉपिक पर अपने ब्लॉग पर कंटेंट लिखे जिससे लोग ज्यादा से ज्यादा सर्च करे और हमारी कमाई भी ज्यादा हो तो आज हमने आपके लिए कुछ Unique Blog Ideas लेकर आये है इन ब्लॉग टॉपिक में से किसी एक टॉपिक पर आप अपनी नालेज रखते है या रूचि रखते है तो ये Unique Blog Ideas आपके लिए है
Unique Blog Ideas Hindi
और खासकर future में इसकी डिमांड बड़ने वाली है डिमांड का मतलब इस टॉपिक को लोग आने वाले समय में और भी ज्यादा सर्च करेंगे जिससे आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक आएगा और आप एक अच्छी कमाई भी करेंगे तो आईये जानते है (Unique Blog Ideas Hindi) कौन कौन से है-
crypto currency blog ideas
भविष्य को देखते हुए क्रिप्टो करेंसी एक बेहतरीन ब्लॉग आईडिया हो सकता है क्योकि भारत सरकार ने अभी क्रिप्टो को लेकर कोई बिल लागु नहीं किया है जब तक भारत में क्रिप्टो करेंसी लागु नहीं होगी तब तक इसका क्रेज़ कम रहेगा लेकिन जैसे ही भारत सरकार क्रिप्टो करेंसी को पूरी तरह लागु कर देती है तो आप इस टॉपिक पर एक ब्लॉग बनाकर अच्छा खासा पैसा कमा सकते है क्योकि आप अपने क्रिप्टो ब्लॉग पर हर वो क्रिप्टो करेंसी सम्बंधित जानकारी देंगे जिसे लोग जानना चाहते है.
share market blog ideas :
शेयर मार्केट भी एक अच्छा टॉपिक है इस पर भी एक ब्लॉग बना सकते है और ब्लॉग के माध्यम से शेयर मार्केट से जुडी जानकारी दे सकते है जब से covid-19 आया है तब से शेयर मार्केट में काफी उछाल देखने मिला है और शेयर मार्केट में निवेशको की संख्या भी काफी तेजी से बड़ी है तो आप ये कह सकते है की शेयर मार्केट आने वाले समय में आपको अच्छा प्रॉफिट दे सकता है ये क्रिप्टो से थोडा अलग है और अपने ब्लॉग के माध्यम से शेयर मार्केट की हर एक छोटी से छोटी जानकारी लोगो को दे सकते है और आप पैसे कमा सकते है.
electric vehicle blog ideas :
ब्लॉग्गिंग फील्ड में इलेक्ट्रिकल व्हीकल पर ज्यादा ब्लॉग नहीं बने है और इस blog niche पर कम्पटीशन अभी बहुत कम है हमें लगता अगर आपको इस ब्लॉग टॉपिक पर थोडा सा भी इंटरेस्ट या ऑटोमोबाइल में रूचि रखते है इस टॉपिक पर आपको कार मोटर साइकिल के बारे में पूरी जानकारी दे सकते है तो इस पर एक ब्लॉग बनाना चाहिए जिससे आने वाले समय में ये blog niche आपको अच्छा मुनाफा कमा कर दे सकता है.
health & fitness blog ideas :
जब से covid-19 आया है तब से health और fitness की मांग बड़ी है हर कोई अपनी हेल्थ और फिटनेस का ख्याल रखता है लेकिन येसे में लोगो को सही सुझाव और जानकारी नहीं मिल पाती है और वह हमेशा गूगल पर सर्च करते रहते है तो इसी बात को ध्यान में रखते हुए आपको भी health & fitness पर एक ब्लॉग सुरु करना चाहिए इसमें आप 2 प्रकार से कमाई कर सकते है पहला google AdSense और दूसरा affiliate marketing से कमाई कर सकते है.
news blog ideas :
दोस्तों अगर आप कंटेंट लिखने में एक्सपर्ट है और आपको रिसर्च करना पसंद है इसके साथ ही मल्टीप्ल चीजो पर ध्यान रहता है तो हमें लगता है की न्यूज़ ब्लॉग टॉपिक पर एक ब्लॉग बना सकते है जिसमे आने वाले ट्रेंडिंग टॉपिक पर अपने ब्लॉग के माध्यम से सभी प्रकार की न्यूज़ को कवर कर सकते है
इसमें 200 से 500 वर्ड के आर्टिकल भी रैंक हो जाते है लेकिन आपको रोज कम से कम 8 से 10 आर्टिकल अपने ब्लॉग पर डालने होंगे तभी आप अपने ब्लॉग को रैंक में ला सकते है या फिर अगर आप 3 से 4 लोग एक साथ काम करते है तो न्यूज़ ब्लॉग आसानी से चला सकते है क्योकि इसमें कंटेंट डालते रहना चाहिए क्योकि ये ब्लॉग न्यूज़ ब्लॉग होगा.
travel blog ideas :
travel blog ideas एक येसा टॉपिक है जिसपर कम्पटीशन अभी बहुत कम है इस ब्लॉग टॉपिक पर जल्दी रैंक कर सकते है अगर आपको घूमना पसंद है या फिर इन्टरनेट पर किसी लोकेशन को सर्च करना और जानना पसंद है तो ट्रेवल ब्लॉग टॉपिक आपके लिए है इस टॉपिक पर आपको एक ब्लॉग बना लेना चाहिए है
अपने ब्लॉग पर हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी जगहों को पूरा विवरण दे सकते है और उस जगह के बारे में पूरी जानकारी दे सकते है क्योकि हर कोई व्यक्ति घूमना पसंद करता है और आने वाले समय में इसके सीर्चेस गूगल पर बड़ते रहेंगे जिससे आपकी ज्यादा कमाई होगी.
education & career blog ideas
भारत में करोड़ो युवा रोजगार की तलाश में रहते है किसी को गवर्नमेंट नौकरी की तलाश तो किसी को प्राइवेट नौकरी की तलाश रहती है तो इस टॉपिक पर अपना एक ब्लॉग बना सकते है और अपने इस ब्लॉग के माध्यम से लोगो को job और career के बारे में इनफार्मेशन दे सकते है जैसे upcoming job ,admit card ,result ,private job ,local job इत्यादि के बारे में जानकारी दे सकते है और इसके करियर के बारे में अपनी राय दे सकते है किसी व्यक्ति को अपना करियर निर्धारित करने में मदत कर सकते है.
ब्लॉग से कमाई कैसे होगी
ब्लॉग से कमाई करने के major 2 तरीके है पहला google AdSense और दूसरा affiliate marketing जिसके जरिये आप रेगुलर कमाई करेगे हलाकि ये time taking process है इसमें थोडा समय जरुर लगता है लेकिन आगे रिजल्ट बहुत अच्छा मिलता है इस काम को करे तो धर्य जरुर रखे तभी इस काम को यानी की blogging को करे.
इन्हें भी पड़े :